माघ मेला-2023 : दिनभर चली ट्रेन, मकर संक्रांति पर स्नान के लिए 16 घाट तैयार
ट्रैफिक प्रतिबंध लागू, अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से ट्रेन
प्रयागराज ब्यूरो / धर्म नगरी / DNNews
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
माघ मेला-2023 का प्रथम मुख्य स्नान पत्र- मकर संक्रांति शनिवार एवं रविवार को होगा। स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों का स्नान शनिवार (14 जनवरी) भोर से आरंभ हो जाएगा, जो दूसरे दिन रविवार तक चलेगा। उदयातिथि (सूर्योदय काल) के अनुसार मकर संक्रांति रविवार को होगी। यद्यपि, परंपरानुसार मकर संक्रांति पर्व शनिवार से आरंभ होगा।
मकर संक्रांति पर्व स्नान की तैयारियों को लेकर आज (13 जनवरी) का पूरे दिन मेला प्रशासन जुटा रहा। प्रशासन का अनुमान है, कि पहले दिन पांच लाख लोग, जबकि दूसरे दिन 10 लाख से अधिक लोगों के पवित्र डुबकी लगाने का अनुमान है।
दिनभर करते रहे घाटों को तैयार
श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन ने दिनभर कार्य करवाते हुए 16 स्नान घाट तैयार किए हैं। मेलाधिकार अरविंद सिंह चौहान स्वयं संगम, काली घाट, रामघाट, महावीर घाट का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को घाटों के किनारे पुआल बिछाने का निर्देश दिया, जिससे गंगाजी की मिट्टी के कारण फिसलन से सुरक्षा बनी रहे।
गोताखोरों की टीम
माघ मेले के सभी घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग कर दी गई है। स्नान पर्व पर गोताखोरों की टीम अलग से तैनात रहेगी। साथ ही, जल पुलिस की टीम संगम सहित सभी घाटों पर तैनात रहेगी। पूर्ण सुरक्षा की दृष्टिकोण से घाटों पर गोताखारों की विशेष टीम लगाई जा रही है।
पार्किंग की व्यवस्था
माघ मेला क्षेत्र में बाहर से एवं शहर व आसपास से दो-चार पहिया वाहन, बस, ट्रैक्टरों आदि से आने वाले श्रद्धालुओं की वाहनों की पार्किंग व्यवस्था है। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किंग स्थल हेलीपैड पार्किंग, प्लाट नंबर-17, काली सडक़ पर यातायात पुलिस लाइन के सामने एवं बगल में बनी पािर्कंग, पांटून पुल वर्कशॉप तथा गल्ला मंडी दारागंज में पार्क कराया जाएगा।
मकर संक्रांति पर्व स्नान की तैयारियों को लेकर आज (13 जनवरी) का पूरे दिन मेला प्रशासन जुटा रहा। प्रशासन का अनुमान है, कि पहले दिन पांच लाख लोग, जबकि दूसरे दिन 10 लाख से अधिक लोगों के पवित्र डुबकी लगाने का अनुमान है।
दिनभर करते रहे घाटों को तैयार
श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन ने दिनभर कार्य करवाते हुए 16 स्नान घाट तैयार किए हैं। मेलाधिकार अरविंद सिंह चौहान स्वयं संगम, काली घाट, रामघाट, महावीर घाट का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को घाटों के किनारे पुआल बिछाने का निर्देश दिया, जिससे गंगाजी की मिट्टी के कारण फिसलन से सुरक्षा बनी रहे।
गोताखोरों की टीम
माघ मेले के सभी घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग कर दी गई है। स्नान पर्व पर गोताखोरों की टीम अलग से तैनात रहेगी। साथ ही, जल पुलिस की टीम संगम सहित सभी घाटों पर तैनात रहेगी। पूर्ण सुरक्षा की दृष्टिकोण से घाटों पर गोताखारों की विशेष टीम लगाई जा रही है।
पार्किंग की व्यवस्था
माघ मेला क्षेत्र में बाहर से एवं शहर व आसपास से दो-चार पहिया वाहन, बस, ट्रैक्टरों आदि से आने वाले श्रद्धालुओं की वाहनों की पार्किंग व्यवस्था है। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किंग स्थल हेलीपैड पार्किंग, प्लाट नंबर-17, काली सडक़ पर यातायात पुलिस लाइन के सामने एवं बगल में बनी पािर्कंग, पांटून पुल वर्कशॉप तथा गल्ला मंडी दारागंज में पार्क कराया जाएगा।
- श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर मिर्जापुर, रीवा की ओर से आने वाले वाहनों को लेप्रोसी चौराहे के बगल में नवप्रयागम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
- जौनपुर वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहा से डायवर्ट कर कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
- कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सीएमपी डिग्री कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज, जीआईसी कॉलेज मैदान में बने पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क कराया जाएगा।
यहाँ से मिलेगी बसें
- झूंसी बस स्टेशन से गोरखपुर-देवरिया मार्ग, आजमगढ़-मऊ मार्ग, बदलापुर-टांडा मार्ग, वाराणसी जौनपुर मार्ग पर बसें चलेंगी।
- सिविल लाइंस पत्थर गिरजा के निकट से रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, कानपुर और सरायअकिल मार्ग पर बसें चलेंगी।
- नैनी लेप्रेसी मिशन चौराहे से बांदा- चित्रकूट मार्ग, रीवा-सीधी मार्ग, विंध्याचल-मिर्जापुर-शक्तिनगर मार्ग पर बसें चलाई जाएंगी।
रामबाग से चलेेंगी स्पेशन ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रामबाग रेलवे स्टेशन से ‘मेला स्पेशल ट्रेन’ चलाई जा रही हैं। इनमें ट्रेन नंबर 05109-05110 बनारस-प्रयागराज विशेष ट्रेन बनारस से 14 जनवरी को रात 10:30 बजे चलेगी। वापसी में रामबाग से 15 जनवरी सुबह 7:20 बजे रवाना होगी।
05111-05112 बनारस-प्रयागराज 15 जनवरी को बनारस से दोपहर 2:50 बजे चलेगी। वापसी में 15 जनवरी को रामबाग से सुबह 11 बजे रवाना होगी। इसके साथ उत्तर-मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे भी अतिरिक्त रैक की व्यवस्था रखेगी।
अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से ट्रेन
मेजा रोड, मांड रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करने वाले नैनी और छिवकी स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकेंगे।
- भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, कानपुर की ओर जाने वाले प्रयागराज जंक्शन से जाएंगे।
- मानकिपुर, शंकरगढ़, डभौरा, जैतवार, सतना, झांसी जाने वाले नैनी और छिवकी से जाएंगे।
- लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली को/ की ओर जाने वाले यात्री प्रयाग या फाफामऊ स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं।
ट्रकों पर 16 तक प्रतिबंध
मकर संक्रांति पर्व पर यातायात पुलिस जिले में गुरुवार (12 जनवरी) से ट्रैफिक प्रतिबंध लागू कर दिया है। इस प्रतिबंध के अंतर्गत सोमवार 16 जनवरी की रात 12 बजे तक भारी कामर्शियल वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित है। इन वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। कल्पवासियों के वाहनों को माघ मेला में पार्क कराया जाएगा। भारी वाहनों को नो-इंट्री प्वाइंट पुलिस चौकी बमरौली, टीपी नगर तिराहा, सहसों
चौराहा, फाफामऊ, नवाबगंज बाईपास, हबूसा मोड़, सोरांव बायपास, 40 नंबर गुमटी, रामपुर चौराहा, घूरपुर थाना गेट से डायवर्ट किया जा रहा है।
- जौनपुर वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहा से डायवर्ट कर कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
- कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सीएमपी डिग्री कॉलेज, केपी इंटर कॉलेज, जीआईसी कॉलेज मैदान में बने पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क कराया जाएगा।
----------------------------------------------
प्रयागराज माघ मेला-2023 में धर्म नगरी / DN News का "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" सेवा शिविर-
मेले में सूचना केंद्र हेल्प-लाइन का शिविर श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु अन्नपूर्णा मार्ग पर (अन्नपूर्णा-त्रिवेणी मार्ग चौराहे के निकट) शिविर लगाया गया है। शिविर के आयोजन / संचालन में यदि आप भी स्वेच्छापूर्वक किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं, अपने नाम से (अपनी शुभकामना, विज्ञापन के साथ) माघ मेला क्षेत्र में "धर्म नगरी" बटवाने का पुण्य कार्य करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें।
आर्थिक सहयोग आप "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे भेजे या QR कोड स्कैन करके भेजें। आप चाहे तो अपने सहयोग की जानकारी भी बाद में हमसे पूंछे। सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 मो. 6261868110, 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।
शिविर "प्रयागराज एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी भोपाल (पंजी।) के सहयोग से लगाया जा रहा है।
----------------------------------------------
- झूंसी बस स्टेशन से गोरखपुर-देवरिया मार्ग, आजमगढ़-मऊ मार्ग, बदलापुर-टांडा मार्ग, वाराणसी जौनपुर मार्ग पर बसें चलेंगी।
- सिविल लाइंस पत्थर गिरजा के निकट से रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, कानपुर और सरायअकिल मार्ग पर बसें चलेंगी।
- नैनी लेप्रेसी मिशन चौराहे से बांदा- चित्रकूट मार्ग, रीवा-सीधी मार्ग, विंध्याचल-मिर्जापुर-शक्तिनगर मार्ग पर बसें चलाई जाएंगी।
रामबाग से चलेेंगी स्पेशन ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रामबाग रेलवे स्टेशन से ‘मेला स्पेशल ट्रेन’ चलाई जा रही हैं। इनमें ट्रेन नंबर 05109-05110 बनारस-प्रयागराज विशेष ट्रेन बनारस से 14 जनवरी को रात 10:30 बजे चलेगी। वापसी में रामबाग से 15 जनवरी सुबह 7:20 बजे रवाना होगी।
05111-05112 बनारस-प्रयागराज 15 जनवरी को बनारस से दोपहर 2:50 बजे चलेगी। वापसी में 15 जनवरी को रामबाग से सुबह 11 बजे रवाना होगी। इसके साथ उत्तर-मध्य रेलवे एवं उत्तर रेलवे भी अतिरिक्त रैक की व्यवस्था रखेगी।
अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से ट्रेन
मेजा रोड, मांड रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करने वाले नैनी और छिवकी स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकेंगे।
- भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, कानपुर की ओर जाने वाले प्रयागराज जंक्शन से जाएंगे।
- मानकिपुर, शंकरगढ़, डभौरा, जैतवार, सतना, झांसी जाने वाले नैनी और छिवकी से जाएंगे।
- लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली को/ की ओर जाने वाले यात्री प्रयाग या फाफामऊ स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं।
ट्रकों पर 16 तक प्रतिबंध
मकर संक्रांति पर्व पर यातायात पुलिस जिले में गुरुवार (12 जनवरी) से ट्रैफिक प्रतिबंध लागू कर दिया है। इस प्रतिबंध के अंतर्गत सोमवार 16 जनवरी की रात 12 बजे तक भारी कामर्शियल वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित है। इन वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। कल्पवासियों के वाहनों को माघ मेला में पार्क कराया जाएगा। भारी वाहनों को नो-इंट्री प्वाइंट पुलिस चौकी बमरौली, टीपी नगर तिराहा, सहसों
चौराहा, फाफामऊ, नवाबगंज बाईपास, हबूसा मोड़, सोरांव बायपास, 40 नंबर गुमटी, रामपुर चौराहा, घूरपुर थाना गेट से डायवर्ट किया जा रहा है।
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
2023 के पर्व त्यौहार, जयंती, पुण्यतिथि, दिवस, योग-मुहूर्त
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/01/2023-Calender-Parv-Tyohar-Jayanti-Day-Muhurt.html
13 जनवरी मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
13 जनवरी की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/01/Todays-13-Jan-2023-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
कर्तव्य पथ पर पहली बार बिखरेगी गणतंत्र दिवस की छटा
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/01/Republic-day-Parade-will-be-spread-first-time-on-Kartavya-Path.html
----------------------------------------------
- अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
----
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए।
👉 विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि जहाँ नहीं हैं, चाहिए। नियमानुसार कमीशन / वेतन देय -प्रबंध संपादक
-------------------------
Post a Comment