कर्तव्य पथ पर पहली बार बिखरेगी गणतंत्र दिवस की छटा


सुरक्षाकर्मियों के लिए टेंट नहीं, बहुमंजिला कंटेनर   
राजपथ जो अब कर्तव्य पथ, 2022 में परेड का एक दृश्य 
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु) 

राजपथ के कर्तव्य पथ बनने के बाद इस पर पहली बार गणतंत्र दिवस परेड का संचालन होगा। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने वालों को कर्तव्य पथ पूरी तरह से बदला हुआ दिखेगा। वर्ष 2023 का गणतंत्र दिवस कई प्रकार से ऐतिहासिक होगा। इसके साथ पुराने राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड अब स्मृतियों और चित्रों में ही रह जाएगी।

कर्तव्य पथ का हुआ कायाकल्प
कर्तव्य पथ के साथ-साथ 3.90 लाख वर्ग मीटर में फैले क्षेत्र को चारों ओर से हरियाली के साथ विकसित किया गया है। पूरे क्षेत्र में लाल ग्रेनाइट से पैदल मार्ग बनाए गए हैं, जो बजरी रेत की जगह ले रहे हैं। 1,125 वाहनों के लिए पार्किंग भी बनाई गई है। इंडिया गेट के पास भी 35 बसों के लिए पार्किंग की जगह है। कर्तव्य पथ पर 900 से अधिक नए लाइट पोल और 1000 से अधिक सफेद बलुआ पत्थर के बोल्डर लगाए गए हैं।

गणतंत्र दिवस को लेकर कर्तव्य पथ पर चल रही तैयारियां से आभास होने लगा है, कि इस बार का कार्यक्रम पहले से भव्य होगा। वीवीआइपी के साथ काफी संख्या में पहुंचने वाले आगुंतकों के बैठने का विशेष व्यवस्था होगी। कर्तव्य पथ के चारों ओर 60,000 से अधिक लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इनके लिए विशेष प्रकार की कुर्सियां लगाई जा रहीं हैं। कुर्सियों को इस तरह रखा जाएगा, कि लोग अपने स्थान पर बैठकर ही पूरे परेड का आनंद ले सकें। सुरक्षाकर्मियों के लिए पहली बार टेंट की जगह, सुविधाओं से लैस बहुमंजिला कंटेनर तैयार किए जा रहे हैं। इसी तरह वीवीआइपी स्टैंड में भी इस बार सुविधाएं और बैठने की बेहतर सुविधा होगी।

किंग्स-वे से कर्तव्य पथ तक की यात्रा 
इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक के मार्ग को राजपथ कहा जाता था। इसका निर्माण अंग्रेजी हुकूमत ने किया था। राजपथ का डिजाइन ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने किया था। राजपथ मार्ग को पहले किंग्स-वे कहा जाता था, जार्ज पंचम के सम्मान में इसे यह नाम दिया गया।
सेंट स्टीफेंस कालेज के इतिहास के प्रोफेसर पर्सिवल स्पियर के सुझाव पर किंग्स वे का नामकरण हुआ। आजादी के बाद किंग्स वे का नाम बदलकर राजपथ कर दिया गया। वर्ष 2022 में मोदी सरकार ने इसका नाम कर्तव्य पथ कर दिया था।

सेंट्रल विस्टा योजना के तहत पथ का कायाकल्प
केंद्र सरकार ने सेंट्रल विस्टा योजना के तहत इस पूरे कर्तव्य पथ का 2022 में कायाकल्प किया और इसका नाम कर्तव्य पथ कर दिया गया। वर्षों से राजपथ और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास के इलाकों में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ का दबाव देखा जा रहा था। इससे इसके बुनियादी ढांचे पर लगातार दबाव बढ़ रहा था। ऐसे में यहां पर लंबे समय से पुनर्विकास की आवश्यकता का अनुभव किया जा रहा था। केंद्र सरकार ने इसके मूल शिल्प को सुरक्षित रखते हुए इसका विकास किया है। इसके बाद यह बदला सा दिख रहा है।

बीते वर्ष राजपथ पर लगे थे 59 कैमरे-
उल्लेखनीय है, स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्‍य में बीते वर्ष 75 विमानों के एक बड़े बेड़े के विभिन्‍न आकारों की उड़ान और नई तरह का फ्लाई-पास्‍ट दिखाने के लिए दूरदर्शन ने वायुसेना के सहयोग से विशेष प्रबंध किये थे। दूरदर्शन ने गणतंत्र दिवस परेड का प्रसारण कुछ विशेष प्रबंधों के साथ बड़े पैमाने पर किया। गणतंत्र दिवस के सभी कार्यक्रमों के सभी पहलुओं का पूरी तरह कवरेज सुनिश्चित करने दूरदर्शन ने राष्‍ट्रपति भवन के गुम्‍बद से नेशनल स्‍टेडियम के गुम्‍बद तक राजपथ पर 59 कैमरे लगाये थे। इसमें 33 कैमरे राजपथ, 16 कैमरे राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक, इंडिया गेट, नेशनल स्‍टेडियम और दस कैमरे राष्‍ट्रपति भवन पर लगाये गए थे।

----------------------------------------------

संबंधित कवरेज पढ़ें, देखें-
राजपथ व इसके ऊपर आकाश में दिखा साहस, हिम्मत, जुनून...देश की आन, बान और शान का दृश्य...   
गणतंत्र दिवस-2022   
 
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Todays-25-January-Tuesday-Newspapers-Head-Lines-and
देशभर में तिरंगा फहराया, मार्च-पास्‍ट के हुए आयोजन, विदेशों में भी गणतंत्र दिवस का उल्लास
 
http://www.dharmnagari.com/2022/01/Republic-Day-in-India-and-abroad.html

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें-  
----------------------------------------------


बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------

2023 के पर्व त्यौहार, जयंती, पुण्यतिथि, दिवस, योग-मुहूर्त
 
http://www.dharmnagari.com/2023/01/2023-Calender-Parv-Tyohar-Jayanti-Day-Muhurt.html

No comments