13 जनवरी मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एम वी गंगा विलास शुरू
- 13 जनवरी की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
आज 13 जनवरी, मंगलवार सुबह 12 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एम वी गंगा विलास को वाराणसी से रवाना करेंगे। देखें-
- प्रधानमंत्री 1,000 करोड़ रु से अधिक की कई अर्न्तदेशीय जल मार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
- पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव का निधन। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया।
- देश के अलग-अलग भागों में लोहडी का पर्व मनाया जा रहा है।
- पुरुष हॉकी विश्व कप आज से भुवनेश्वर में शुरू। आरम्भिक मैच में अर्जेन्टीना और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने।
- कोलकाता में भारत ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की।
विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com
एमवी गंगा विलास : 51 दिन में 3,200 किमी. यात्रा कर बांग्लादेश के रास्ते असम पहुंचेगा
32 स्विस पर्यटक आज गंगा विलास क्रूज के पहले सफर के साथी बनेंगे। एमवी गंगा विलास में सभी लग्जरी सुविधाओं के साथ तीन डेक और 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं। विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार में पटना और झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की क्रूज की 51 दिनों की योजना बनाई गई है। PM ने आज क्रूज सहित वाराणसी में टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया। शहर के विभिन्न घाटों से नाव के माध्यम से पर्यटक इस टेंट सिटी पर पहुंच सकेंगे, जो हर साल बारिश के मौसम के तीन महीनों को छोड़कर अक्तूबर से जून के बीच पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेगी।
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (13 जनवरी)-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वैश्विक दक्षिण क्षेत्र के शिखर सम्मेलन में सस्ते और टिकाऊ विकास पर जोर दिए जाने को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से लिया है। हिन्दुस्तान ने उनके "खाद्य और ईंधन की कीमतें काबू करनी होंगी" कथन को महत्व दिया है। पत्र ने लिखा है चुनौतियों के बावजूद आएगा विकासशील देशों का समय। दैनिक जागरण में प्रधानमंत्री के इस आह्वान को दिया है- आइए सब मिलकर 21वीं सदी को भारत की सदी बनाएं।
खुदरा महंगाई घटकर एक साल के निचले स्तर पर, औद्योगिक उत्पादन पांच महीने में सबसे ज्यादा अमर उजाला ने इसे प्रमुखता से देते हुए बजट से पहले अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर राहत बताया है।
दिल्ली केन्द्र शासित प्रदेश इसकी सेवाएं केन्द्र सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में शीर्ष न्यायालय में केन्द्र सरकार की यह टिप्पणी दैनिक जागरण में हैं। पत्र आगे लिखता है दिल्ली में अधिकारों की लड़ाई से जुडे मामले में हो रही है सुनवाई।
देश में अगले साल तक अमरीका जैसा रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के इस बयान को राष्ट्रीय सहारा ने विस्तार से देते हुए लिखा है कि प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे हैं 26 ग्रीन हाइवे। ठंड अभी बाकी है पहाड़ पर बर्फबारी से उत्तर-पश्चिम भारत में टूटेगा रिकॉर्ड दै. भास्कर में यह समाचार है। पत्र के अनुसार मकर संक्राति पर सीजन की सर्दी पीक पर रहेगी।
सरकार ने इस वर्ष दाल की कमी को पूरा करने 10 लाख टन अरहर दाल के आयात की योजना बनाया है। कर्नाटक के गुलबर्ग इलाकों में मौसम और सूखे के प्रकोप के कारण अरहर दाल के उत्पादन में कमी आ सकती है। -रोहित कुमार सिंह, सचिव-उपभोक्ता कार्य मंत्रालय (12 जनवरी, दिल्ली में पत्रकार वार्ता में)
1607- स्पेन में राष्ट्रीय दिवालिएपन की घोषणा के बाद 'बैंक ऑफ जेनेवा' का पतन हुआ।
1709- मुग़ल शासक बहादुर शाह प्रथम ने सत्ता संघर्ष में अपने तीसरे भाई कमबख्श को हैदराबाद में पराजित किया।
1818- उदयपुर के राणा ने मेवाड़ प्रांत की रक्षा के लिये ब्रिटिश सेना के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1849- द्वितीय आंग्ल सिख युद्ध के दौरान चिलियांवाला की प्रसिद्ध लड़ाई शुरू हुई।
1910- न्यूयॉर्क शहर में दुनिया का पहला सार्वजनिक रेडियो प्रसारण प्रारम्भ हुआ।
1949- भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का जन्म हुआ।
1988- चीन के राष्ट्रपतिचिंग चियांग कुमो का निधन।
1993- अमेरिका और उसके सहयोगियों ने दक्षिणी इराक में 'नो फ्लाई जोन' की घोषणा की और इराक पर हवाई हमले भी किए।
1995- बेलारूस नाटो का 24वां सदस्य देश बना।
2007- महिलाओं के प्रति भेदभाव दूर करने संयुक्त राष्ट्र का 37वाँ अधिवेशन न्यूयार्क में शुरू।2010- अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के कारण जर्मनी की अर्थव्यवस्था में साल 2009 के दौरान 5% की गिरावट दर्ज की गई। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट है।
भारतीय सेना की 29वीं लांसर्स रेजिमेंट में रिसालदार बदलू सिंह का जन्म 13 जनवरी, 1876, पंजाब में हुआ था। प्रथम विश्व-युद्ध के समय उनको पहले फ्रांस भेजा गया था, लेकिन बाद में फिलिस्तीन भेजा गया। उनको मरणोपरांत "विक्टोरिया क्रॉस" से सम्मानित किया गया।
केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा, कि जो कौम अपना इतिहास भूला देती है उनका नामोनिशान मिट जाता है। हमारा इतिहास हमारें वीरों की शौर्य गाथाओं से भरा पड़ा है, जरूरी है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को इन शौर्य गाथाओं से अवगत कराएं। खिलाडियों और वीरों से हमारी पहचान है। वहीं, ले. जनरल आदित्य सिंह ने भारतीय सेना की ओर से नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन में रक्षा सलाहकार बिग्रेडियर गैविन थॉमसन ने देश की सेना की ओर से बदलू सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए सैल्यूट किया।
भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा
भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का का जन्म 13 जनवरी, 1949 पटियाला (पंजाब) में हुआ था। उन्हें अंतरिक्ष यान में उड़ने और पृथ्वी का चक्कर लगाने का अवसर 2 अप्रैल, 1984 में मिला था। वे विश्व के 138वें अंतरिक्ष यात्री हैं। स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा ने लो ऑर्बिट में स्थित सोवियत स्पेस स्टेशन की उड़ान भरी और 7 दिन स्पेस स्टेशन पर बिताए। भारत और सोवियत संघ की मित्रता के गवाह इस संयुक्त अंतरिक्ष मिशन के दौरान राकेश शर्मा ने भारत और हिमालय क्षेत्र की फ़ोटोग्राफी भी की। भारतवासियों के लिए लिए वह गर्व का क्षण था, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पूछने पर कि अंतरिक्ष से भारत कैसा लगता है, राकेश शर्मा ने कहा था- 'सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दुस्तान हमारा'।
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स सोमवार (12 जनवरी, रात 12 तक)-
- केन्द्र ने देशभर के 651 जिलों में नए जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए।
- वैश्विक निवेशक सम्मेलन में मध्य प्रदेश के लिए 15 लाख 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले, इससे लगभग 29 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
----------------------------------------------
http://www.dharmnagari.com/2023/01/2023-Calender-Parv-Tyohar-Jayanti-Day-Muhurt.html
----------------------------------------------
- Inland waterway projects worth over 1000 crore rupees to be launched by Prime Minister.
- Former Union Minister Sharad Yadav passes away, President and Prime Minister condole demise.
- Lohri, harvest festival being celebrated in different parts of the country today.
- Men's Hockey World Cup kicks off in Bhubaneshwar today; Argentina plays against South Africa in the opening match.
The Tribune quotes the Army Chief General Manoj Pande as saying" LAC situation stable but unpredictable." "Amid talk of Congress-Left alliance in Tripura, BJP considers impact of tie-up" informs The Hindu.
"Fighting Emergency to championing Mandal: Sharad Yadav dies at 75" reports The Indian Express. "Bureau Of Indian Standards (BIS) seizes 18k non-certified toys during raids on 44 big retailers" notes the ToI. "Rahul takes India to series win". Well, Hindustan Times reports that" Wicket keeper-batter anchors tricky chase."
- World’s Longest River Cruise-MV Ganga Vilas will be flagged off tomorrow by the Prime Minister via video conferencing.
- Government plans to import 10 lakh ton Tur-dal this year to tide over shortfall.
- Online applications invited by Government to open new Jan Aushadhi Kendras in 651 districts across the country.
- Madhya Pradesh attracts investment proposals of over 15.4 lakh crore rupee at Global Investor Summit providing nearly 29 lakh job opportunities.
World’s Longest River Cruise-MV Ganga Vilas and will inaugurate Tent City at Varanasi at 10.30 AM today by the PM via video conferencing. PMwill also inaugurate and lay the foundation stones for several other inland waterway projects worth more than 1000 crore rupees during the event. MV Ganga Vilas will begin its journey from Varanasi today and travel around 3,200 km in 51 days to reach Dibrugarh in Assam via Bangladesh, sailing across 27 river systems in India and Bangladesh.
------------------------------------------------
- अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
देशभर में लोहड़ी का पर्व आज पारंपरिक उत्साह और उल्लास से मनाया जा रहा है। यह उत्तर भारत, विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू और चंडीगढ़ में मनाया जाता है। पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा विशेष त्योहार है और मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है।
-
-
Post a Comment