13 जनवरी मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

 

दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एम वी गंगा विलास शुरू  


- 13 जनवरी की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)


आज 13 जनवरी, मंगलवार सुबह 12 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एम वी गंगा विलास को वाराणसी से रवाना करेंगे। देखें-
- प्रधानमंत्री 1,000 करोड़ रु से अधिक की कई अर्न्‍तदेशीय जल मार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
- पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री शरद यादव का निधन। राष्‍ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया।
- देश के अलग-अलग भागों में लोहडी का पर्व मनाया जा रहा है।
- पुरुष हॉकी विश्‍व कप आज से भुवनेश्‍वर में शुरू। आरम्भिक मैच में अर्जेन्‍टीना और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने।
- कोलकाता में भारत ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की।

विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

एमवी गंगा विलास : 51 दिन में 3,200 किमी. यात्रा कर बांग्लादेश के रास्ते असम पहुंचेगा
32 स्विस पर्यटक आज गंगा विलास क्रूज के पहले सफर के साथी बनेंगे। एमवी गंगा विलास में सभी लग्जरी सुविधाओं के साथ तीन डेक और 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं। विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार में पटना और झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की क्रूज की 51 दिनों की योजना बनाई गई है। PM ने आज क्रूज सहित  वाराणसी में टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया। शहर के विभिन्न घाटों से नाव के माध्यम से पर्यटक इस टेंट सिटी पर पहुंच सकेंगे, जो हर साल बारिश के मौसम के तीन महीनों को छोड़कर अक्तूबर से जून के बीच पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेगी

----------------------------------------------

प्रयागराज माघ मेला-2023 में धर्म नगरी / DN News का "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन" सेवा शिविर- 
मेले में सूचना केंद्र हेल्प-लाइन का शिविर श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु अन्नपूर्णा मार्ग पर (अन्नपूर्णा-त्रिवेणी मार्ग चौराहे के निकट) शिविर लगाया गया है। शिविर के आयोजन / संचालन में यदि आप भी स्वेच्छापूर्वक किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं, अपने नाम से (अपनी शुभकामना, विज्ञापन के साथ) माघ मेला क्षेत्र में "धर्म नगरी" बटवाने का पुण्य कार्य करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। आर्थिक सहयोग आप "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे भेजे या QR कोड स्कैन करके भेजें। आप चाहे तो अपने सहयोग की जानकारी भी बाद में हमसे पूंछे। सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 मो. 6261868110, 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है। 
शिविर "प्रयागराज एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी भोपाल (पंजी।) के सहयोग से लगाया जा रहा है।   

---------------------------------------------- 

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (13 जनवरी)-  
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का वैश्विक दक्षिण क्षेत्र के शिखर सम्‍मेलन में सस्‍ते और टिकाऊ विकास पर जोर दिए जाने को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से लिया है। हिन्‍दुस्‍तान ने उनके "खाद्य और ईंधन की कीमतें काबू करनी होंगी" 
कथन को महत्व दिया है। पत्र ने लिखा है चुनौतियों के बावजूद आएगा विकासशील देशों का समय। दैनिक जागरण में प्रधानमंत्री के इस आह्वान को दिया है- आइए सब मिलकर 21वीं सदी को भारत की सदी बनाएं।


खुदरा महंगाई घटकर एक साल के निचले स्‍तर पर, औद्योगिक उत्‍पादन पांच महीने में सबसे ज्‍यादा अमर उजाला ने इसे प्रमुखता से देते हुए बजट से पहले अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर राहत बताया है।
दिल्‍ली केन्‍द्र शासित प्रदेश इसकी सेवाएं केन्‍द्र सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में शीर्ष न्‍यायालय में केन्‍द्र सरकार की यह टिप्‍पणी दैनिक जागरण में हैं। पत्र आगे लिखता है दिल्‍ली में अधिकारों की लड़ाई से जुडे मामले में हो रही है सुनवाई।

देश में अगले साल तक अमरीका जैसा रोड इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर होगा केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के इस बयान को राष्‍ट्रीय सहारा ने विस्‍तार से देते हुए लिखा है कि प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे हैं 26 ग्रीन हाइवे। ठंड अभी बाकी है पहाड़ पर बर्फबारी से उत्‍तर-पश्चिम भारत में टूटेगा रिकॉर्ड दै. भास्‍कर में  यह समाचार है। पत्र के अनुसार मकर संक्राति पर सीजन की सर्दी पीक पर रहेगी।


651 जिलों में नए "जन औषधि केंद्र" खोलने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित 
सरकार ने देश भर के 651 जिलों में नए जन औषधि केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरंभ की गई थी। वर्तमान में 9,000 से अधिक जन औषधि केंद्र हैं। रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अनुसार, सरकार ने मार्च 2024 तक जन औषधि केंद्रों की संख्या दस हजार करने का लक्ष्य रखा है।

10 लाख टन अरहर दाल आयात होगी
सरकार ने इस वर्ष दाल की कमी को पूरा करने 10 लाख टन अरहर दाल के आयात की योजना बनाया है। कर्नाटक के गुलबर्ग इलाकों में मौसम और सूखे के प्रकोप के कारण अरहर दाल के उत्‍पादन में कमी आ सकती है। -
रोहित कुमार सिंह, सचिव-उपभोक्‍ता कार्य मंत्रालय (12 जनवरी, दिल्‍ली में पत्रकार वार्ता में)  
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु फॉलो करें हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को
----------------------------------------------
13 जनवरी को भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं- 

1607- स्पेन में राष्ट्रीय दिवालिएपन की घोषणा के बाद 'बैंक ऑफ जेनेवा' का पतन हुआ।
1709- मुग़ल शासक बहादुर शाह प्रथम ने सत्ता संघर्ष में अपने तीसरे भाई कमबख्श को हैदराबाद में पराजित किया।
1818- उदयपुर के राणा ने मेवाड़ प्रांत की रक्षा के लिये ब्रिटिश सेना के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1849- द्वितीय आंग्ल सिख युद्ध के दौरान चिलियांवाला की प्रसिद्ध लड़ाई शुरू हुई।
1910- न्यूयॉर्क शहर में दुनिया का पहला सार्वजनिक रेडियो प्रसारण प्रारम्भ हुआ।

1915 - इटली के एवेज्जानो शहर में विनाशकारी भूकंप में 30 हजार से अधिक लोग मारे गए।
1926 - प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक शक्ति सामंत का जन्म हुआ।
1930- मिकी माउस कॉमिक स्ट्रिप पहली बार दिखाई गई।
1938- जाने-माने संतूर वादक पंडित शिवकुमार का जन्म हुआ।
1948- देश का बटवारा करवाने और मुसलमानों के लिए पाकिस्तान बनवाने के बाद मोहनदास करमचंद गांधी ने तथाकथित हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिये कोलकाता में अनशन शुरू किया।
1949- भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का जन्म हुआ।
1964- पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दो समुदायों में सांप्रदायिक दंगे में कम से कम 100 लोग मारे गए, 400 से ज्यादा लोग घायल हुए।
1988- चीन के राष्ट्रपतिचिंग चियांग कुमो का निधन।
1993- अमेरिका और उसके सहयोगियों ने दक्षिणी इराक में 'नो फ्लाई जोन' की घोषणा की और इराक पर हवाई हमले भी किए।
1995- बेलारूस नाटो का 24वां सदस्य देश बना।
2007- महिलाओं के प्रति भेदभाव दूर करने संयुक्त राष्ट्र का 37वाँ अधिवेशन न्यूयार्क में शुरू।
2010- अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के कारण जर्मनी की अर्थव्यवस्था में साल 2009 के दौरान 5% की गिरावट दर्ज की गई। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट है।

आज 13 जयंती...
रिसालदार 
बदलू सिंह 
भारतीय सेना की 29वीं लांसर्स रेजिमेंट में रिसालदार बदलू सिंह का जन्म 13 जनवरी, 1876, पंजाब में हुआ था। प्रथम विश्व-युद्ध के समय उनको पहले फ्रांस भेजा गया था, लेकिन बाद में फिलिस्तीन भेजा गया। उनको मरणोपरांत "विक्टोरिया क्रॉस" से सम्मानित किया गया।
LD Badlu Singh VC (P), 14 MURRAY'S JAT LANCERS
On 02 Sep 1918 on the West bank of the River Jordan, Palestine, when his squadron was charging a strong enemy position, Risaldar Badlu Singh realised that heavy casualties were being inflicted from a small hill occupied by machine guns and Infantry.
        Without any hesitation he collected six other ranks and with utter disregard of danger he charged and captured the position. He was mortally wounded on the very top of the hill. Badlu Singh died after all guns had been silenced and Infantry had surrendered. For this gallant act he was awarded the VC.
उल्लेखनीय है, विक्टोरिया क्रास विजेता रिसलदार बदलू सिंह की प्रतिमा का अनावरण उनके पश्चिम बंगाल स्थित पैतृक गांव ढाकला में (1 सितंबर, 2019) को हुआ था। इस अवसर पर तत्कालीन राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा था, 4,500 किलोमीटर दूर काहिरा से वीर योद्धा बदलू सिंह के स्मृति स्थल से मिट्टी लाना और तीन वर्ष के अंदर प्रतिमा बनवाकर शहादत को अमर बनाने जैसा कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र भक्त मित्र ही कर सकता है। ग्राम गौरव पट्ट को प्रदेश के हर गांव में स्थापित करना कोई आसान काम नहीं होता। इससे युवाओं को प्रेरणा मिलती है। जो कि यहां हुआ है।
केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा, कि जो कौम अपना इतिहास भूला देती है उनका नामोनिशान मिट जाता है। हमारा इतिहास हमारें वीरों की शौर्य गाथाओं से भरा पड़ा है, जरूरी है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को इन शौर्य गाथाओं से अवगत कराएं। खिलाडियों और वीरों से हमारी पहचान है। वहीं, ले. जनरल आदित्य सिंह ने भारतीय सेना की ओर से नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन में रक्षा सलाहकार बिग्रेडियर गैविन थॉमसन ने देश की सेना की ओर से बदलू सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए सैल्यूट किया।

भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा

भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का का जन्म 13 जनवरी, 1949 पटियाला (पंजाब) में हुआ था। उन्हें अंतरिक्ष यान में उड़ने और पृथ्वी का चक्कर लगाने का अवसर 2 अप्रैल, 1984 में मिला था। वे विश्व के 138वें अंतरिक्ष यात्री हैं। स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा ने लो ऑर्बिट में स्थित सोवियत स्पेस स्टेशन की उड़ान भरी और 7 दिन स्पेस स्टेशन पर बिताए। भारत और सोवियत संघ की मित्रता के गवाह इस संयुक्त अंतरिक्ष मिशन के दौरान राकेश शर्मा ने भारत और हिमालय क्षेत्र की फ़ोटोग्राफी भी की। भारतवासियों के लिए लिए वह गर्व का क्षण था, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पूछने पर कि अंतरिक्ष से भारत कैसा लगता है, राकेश शर्मा ने कहा था- 'सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दुस्तान हमारा'।

निर्माता एवं निर्देशक शक्ति सामंत 
प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक शक्ति सामंत का जन्म 13 जनवरी, 1926 को हुआ था। शक्ति सामंत ने हावड़ा ब्रिज, अमर प्रेम, आराधना, कटी पतंग, कश्मीर की कली, अमानुष जैसी यादगार फ़िल्में बनाईं।

Santoor player 
Pt Shivkumar Sharma 
Pandit Shivkumar Sharma (13 January 1938 - 10 May 2022) was an Indian classical musician and Santoor player, who is credited with adapting the santoor for Indian classical music. As a music composer, he collaborated with Indian flautist Hariprasad Chaurasia under the collaborative name Shiv-Hari and composed music for such hit Indian films as Faasle (1985), Chandni (1989), and Lamhe (1991). 
He was awarded the Sangeet Natak Akademi Award in 1986 and the Padma Shri and Padma Bhushan (India's fourth and third highest civilian awards) in 1991 and 2001. Pandit Sharma composed the background music for one of the scenes in V. Shantaram's film Jhanak Jhanak Payal Baje (1955) where Gopi Krishna performed a Kathak dance piece.


प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स सोमवार (12 जनवरीरात 12 तक)-

- PM नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के हुब्‍बली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा-युवा शक्ति देश के भविष्य की कुंजी है।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब तक 22 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी।
- विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा गंगा विलास शुरू होने की पूर्व संध्‍या पर वाराणसी में सांस्कृतिक कार्यक्रम सुर सरिता सिम्फनी ऑफ गंगा का आयोजन।
- सरकार ने इस वर्ष दाल की कमी को पूरा करने दस लाख टन अरहर दाल के आयात की योजना बनाई।
- केन्‍द्र ने देशभर के 651 जिलों में नए जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए।
- वैश्विक निवेशक सम्‍मेलन में मध्य प्रदेश के लिए 15 लाख 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले, इससे लगभग 29 लाख रोजगार के अवसर उपलब्‍ध होंगे।

----------------------------------------------

2023 के पर्व त्यौहार, जयंती, पुण्यतिथि, दिवस, योग-मुहूर्त

http://www.dharmnagari.com/2023/01/2023-Calender-Parv-Tyohar-Jayanti-Day-Muhurt.html 

----------------------------------------------

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
----------------------------------------------

पढ़ें / सुनें / देखें-  
आज 
http://www.dharmnagari.com

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------
 News Head lines Tuesday 13 Jan 2022- 
Headlines (till 12 AM, Tuesday) at a glance-
- PM Narendra Modi to flag off World’s Longest River Cruise-MV Ganga Vilas at Varanasi.
- Inland waterway projects worth over 1000 crore rupees to be launched by Prime Minister.
- Former Union Minister Sharad Yadav passes away, President and Prime Minister condole demise.
- Lohri, harvest festival being celebrated in different parts of the country today.
- Men's Hockey World Cup kicks off in Bhubaneshwar today; Argentina plays against South Africa in the opening match.

Now Headlines in Today's English Daily-     
"Global South must set global agenda, says Prime Minister" leads Hindustan Times. The Pioneer quotes the PM Narendra Modi as saying" World in crisis, need to redesign political -economic order." While The Asian Age quoting the Prime Minister writes " Yuva Shakti driving force of India's growth journey."

The Tribune quotes the Army Chief General Manoj Pande as saying" LAC situation stable but unpredictable." "Amid talk of Congress-Left alliance in Tripura, BJP considers impact of tie-up" informs The Hindu.

"Fighting Emergency to championing Mandal: Sharad Yadav dies at 75" reports The Indian Express. "Bureau Of Indian Standards (BIS) seizes 18k non-certified toys during raids on 44 big retailers" notes the ToI. "Rahul takes India to series win". Well, Hindustan Times reports that" Wicket keeper-batter anchors tricky chase."

Headlines till 12 PM (Thursday 12 Janat a glance-  
- PM Narendra Modi inaugurates National Youth Festival at Hubballi in Karnataka; Says Yuva Shakti holds the key to the future of the country.
- World’s Longest River Cruise-MV Ganga Vilas will be flagged off tomorrow by the Prime Minister via video conferencing.
- Government plans to import 10 lakh ton  Tur-dal this year to tide over shortfall.
- Online applications invited by Government to open new Jan Aushadhi Kendras in 651 districts across the country.
- Madhya Pradesh attracts investment proposals of over 15.4 lakh crore rupee at Global Investor Summit providing nearly 29 lakh job opportunities.
----

#SouthernCommand salutes the supreme valour of its Veer Yodha’s for their un-paralleled courage & dedication to duty. Watch the Southern Command #InvestitureCeremony live from 8 AM onwards on 13 Jan 2023. -@IaSouthern (Southern Command INDIAN ARMY). See-

World’s Longest River Cruise-MV Ganga 
World’s Longest River Cruise-MV Ganga Vilas and will inaugurate Tent City at Varanasi at 10.30 AM today by the PM via video conferencing. PMwill also inaugurate and lay the foundation stones for several other inland waterway projects worth more than 1000 crore rupees during the event. MV Ganga Vilas will begin its journey from Varanasi today and travel around 3,200 km in 51 days to reach Dibrugarh in Assam via Bangladesh, sailing across 27 river systems in India and Bangladesh.
"32 swiss tourists will be part of the maiden voyage of Ganga Vilas cruise today which has three decks, 18 suites on board with a capacity of 36 tourists, with all the luxury amenities. The 51 days cruise is planned with visits to 50 tourist spots including World Heritage Sites, National Parks, River Ghats, and major cities like Patna in Bihar, Sahibganj in Jharkhand, Kolkata in West Bengal, Dhaka in Bangladesh and Guwahati in Assam. PM will also inaugurate the Tent city at Varanasi today which has been conceptualised on the banks of River Ganga opposite to city ghats which will provide accommodation facilities and cater to the increased tourists influx in Varanasi, especially since the inauguration of Kashi Vishwanath Dham corridor.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
हमारा ट्वीटर तुरंत Link पाने हेतु  फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari   
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
कर्तव्य पथ पर पहली बार बिखरेगी गणतंत्र दिवस की छटा
http://www.dharmnagari.com/2023/01/Republic-day-Parade-will-be-spread-first-time-on-Kartavya-Path.html

----------------------------------------------
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------------

अंत में, 
ज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
देशभर में लोहड़ी का पर्व आज पारंपरिक उत्‍साह और उल्लास से मनाया जा रहा है। यह उत्तर भारत, विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्‍ली, जम्‍मू और चंडीगढ़ में मनाया जाता है। पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा विशेष त्योहार है और मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है।
-
1970s :: Sharad Yadav With Ramvilas Paswan and Lalu Prasad Yadav -@IndiaHistorypic
-
#Bihar का दुर्भाग्य है कि राज्य को झूठा शिक्षा मंत्री मिला है। जिस चौपाई पर मंत्री जी ने हाय तौबा की है वो जाति के लिए नहीं, गुरु का अपमान करके वालों ले लिए लिखी गई है। 
सुनिए कागभुसुंडी और गरुण का वो प्रसंग। -@awdheshkmishra
-
बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा हिन्दुओं को अपमानित करने का कार्य किया गया है -@SudarshanNewsTV
-
माफी की नौटंकी नहीं, कार्यवाही चाहिए
बिना ग्रंथों को समझे अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। यदि शिक्षा मंत्री ऐसे हैं तो बिहार की शिक्षा का भविष्य क्या होगा ये चिंतनीय है। इन्होंने करोड़ों हिंदुओं को आहत किया है... इनपर कार्यवाही कब।  -@OfficialTeamPs
@PMOIndia @HMOIndia 
-
बिहार के शिक्षा मंत्री का बयान अचानक दिया हुआ बयान नहीं ये सब सोचा समझा प्लान हैं जान बुझकर ऐसे बयान दिए जाते हैं!
राजनीति के खेत में वोटों की फसल काटने के लिए ऐसे बयान दिए जाते हैं ये बयान उनके ग्रंथ पर दिया होता तो 'सर तन से जुदा' के नारे लग रहें होते!
-
ये नीतीश कुमार की सरकार के शिक्षा मंत्री है। ये सनातन धर्म और हिंदुओं की आस्था पर प्रहार है।
बिहार के शिक्षा मंत्री गिरफ्तार होना चाहिए, समस्त हिंदू समाज की भावना आहत हुई है।
-
#WATCH ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक प्रदेश के शिक्षा मंत्री राम कथा को विद्वेष और जहर फैलाने वाला बताएं। CM नीतीश कुमार का मैं आदर करता हूं, तेजस्वी मेरे भाई जैसे हैं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि ऐसे व्यक्ति को संगठन और सरकार से बाहर करें, क्षमा मांगने के लिए कहें:कुमार विश्वास,कवि -@AHindinews

-
#RakhiSawant - Abdul, where will we go after marriage? #AdilKhanDurrani You will go to the suitcase and I will go to heaven😜 #SharadYadav Om Shanti -
@ILovMyIndia12
-
---
अपना मत / प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...   
 

No comments