खजुराहो में जी-20 के संस्कृति कार्य दल पहली बैठक, प्रतिनिधियों को कराएंगे मंदिरों का भ्रमण
प्रदर्शनी- 'पुरा वैभव की वापसी' का उद्घाटन आज
धर्म नगरी / DN News
मध्य प्रदेश के खजुराहो में जी-20 के संस्कृति कार्य दल (CWG) की पहली बैठक आज (22 फरवरी) से शुरू होगी। यह बैठक 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। समारोह में 125 से भी अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में 'पुरा वैभव की वापसी' नामक प्रदर्शनी का आज केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी उद्घाटन करेंगे।
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
मंदिरों का भी भ्रमण
जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के लिए खजुराहो नृत्य महोत्सव सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। प्रतिनिधियों को पश्चिमी समूह के मंदिरों का भी भ्रमण कराया जाएगा। ये मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल हैं। उन्हें पन्ना टाइगर रिजर्व भी ले जाया जाएगा। बैठक के पहले दिन, पदमश्री नेक राम को मोटे अनाज का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष मनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्हें मिलेट मैन के रूप में जाना जाता है।
वित्त मंत्रियों व केंद्रीय बैंक गवर्नर्स की बैठक आज बेंगलुरु
जी-20 की भारत की अध्यक्षता के अंतर्गत पहली जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नर्स (FMCGB) की बैठक आज बेंगलुरु में शुरू होगी। बैठक का उद्घाटन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में जी-20 देशों के वित्त मंत्री और सेंट्रल बैंक गवर्नर के अलावा विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे।----
देखें-
खजुराहो नृत्य समारोह (20-26 फरवरी, 2023) के दूसरे दिन संत नामदेव की रचना पर आधारित प्रस्तुति, जिसमें श्रीराम के जीवन के तीन वृत्तांतों का वर्णन है। पहले भाग में राक्षसी त्रटिका का वध, अहिल्या -उद्धार और अंत में सीता स्वयंवर का चित्रण किया गया है। Link- https://www.youtube.com/watch?v=yev7L7ZrA5Q
----
बैठक में 21वीं सदी की साझा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने, 'भविष्य के शहरों' के लिए लचीले, समावेशी और निरंतर वित्त पोषण, वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) का लाभ उठाने जैसे विषयों (मुद्दों) को सम्मिलित किया जाएगा। बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और अंतर्राष्ट्रीय कराधान से संबंधित विषयों पर भी सत्र होंगे। बैठक में चर्चा का उद्देश्य 2023 में जी-20 वित्त ट्रैक के विभिन्न कार्यप्रवाहों के लिए एक स्पष्ट जनादेश प्रदान करना है।
The first G-20 Working Group meeting of Culture will kick start from today at Khajuraho (Madhya Pradesh). The four-day meeting will conclude on 25th this month. More than 125 delegates from G20 members will attend the meeting.
Union Minister for Culture and Tourism G.Kishan Reddy; MP Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, Union Minister for Social Justice and Empowerment Dr. Virendra Kumar and Union Minister of State for Culture Smt Meenakshi Lekhi will inaugurate an exhibition titled “Readdress: Return of Treasures” at the Maharaja Chhatrasal Convention Centre today. Cultural programs will be organised including the Khajuraho Dance Festival for the foreign delegates . The delegates will also visit the Western Group of Temples, which is a UNESCO World Heritage Site. They will also be taken to Panna Tiger Reserve. On the first day of the working group meeting of culture, Padam Shri Nek Ram known as the Millet man is invited to celebrate the International Year of Millets.
Finance Ministers & Governors meeting today
The First G-20 Finance Ministers and Central Bank Governors meeting under the G-20 Indian Presidency will begin in Bengaluru Today. Union Minister for Information & Broadcasting Anurag Thakur, will inaugurate the G20 FCBD meeting.This meeting on 24-25 February will see the participation of Finance Ministers and Central Bank Governors of the G-20 members, and heads of the International Organisations. The meeting will be covering issues such as strengthening multilateral development banks to address shared global challenges of the 21st century, financing for resilient, inclusive and sustainable ‘Cities of tomorrow’, leveraging Digital Public Infrastructure for advancing financial inclusion. The sessions will also cover issues related to global economy, global health, and international taxation. The discussions in the G-20 Finance Ministers and Central Bank Governors meeting are intended to provide a clear mandate for the various work streams of the G-20 Finance Track in 2023. On the sidelines of these meetings, a number of side events have been planned for the visiting delegates, on subjects such as Digital Public Infrastructure, Policy Perspectives on Crypto Assets and the role of National Payment Systems in Cross Border Payments.
Post a Comment