22 फरवरी बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

  

"UPI प्रणाली जल्द नगद लेन-देन को पीछे छोड़ देगी" PM  

- 22 फरवरी की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-

खजुराहो नृत्य समारोह, मध्य प्रदेश 20-26 फरवरी, 2023
देखें-Link- https://www.youtube.com/watch?v=yev7
L7ZrA5Q 

धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु) 
-राजेश पाठक 

आज 22 फरवरी, बुधवार सुबह 12 बजे तक की हेडलाइन्स-
- जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की पहली बैठक का उद्धाटन आज बेंगलुरु में; खजुराहो में आज जी-20 संस्‍कृति कार्य समूह की बैठक का भी आयोजन। Link - खजुराहो समारोह की एक भव्य प्रस्तुति- https://www.youtube.com/watch?v=yev7L7ZrA5Q 

- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना प्रमुख घोषित किया।
- मेघालय और नागालैंड में चुनाव प्रचार तेज।
- भारतीय रेलवे इस वर्ष अप्रैल में भारत गौरव पर्यटक ट्रेन शुरू करेगा।
- अमरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का आज वारसा में नाटो के पूर्वी हिस्से के नौ देशों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम।
 

उत्‍तर प्रदेश का बजट आज 
उत्तर प्रदेश सरकार आज वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रस्तुत पेश करेगी। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सुबह 11 बजे विधानसभा में दूसरा वार्षिक बजट प्रस्तुत करेंगे। बजट.. विकास, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर केंद्रित रहने की संभावना है। बजट प्रस्तुत होने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा भी आरंभ होगी। राज्य सरकार ने पिछले वर्ष 26 मई को 6 लाख 15 हज़ार करोड़ रुपये का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया था। इसके पश्चात 5 दिसंबर 2022 को 33 हज़ार 770 करोड़ रु का पूरक बजट प्रस्तुत किया गया था। इससे उत्तर प्रदेश का 2022-2023 का कुल बजट 6 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपये पहुंच गया था।

----------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------


प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (22 फरवरी)-  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कहना- यूपीआई प्रणाली जल्द पीछे छोड़ देगी, नगद लेन-देन को, जनसत्ता सहित अधिकांश समाचार पत्रों में है। हिन्दुस्तान की सुर्खी है, यूपीआई और सिंगापुर के पे नाओ के बीच करार से भुगतान आसान हुआ।

आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ के खिलाफ 76 जगह छापे दैनिक जागरण ने इसे प्रमुखता से देते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत आठ राज्यों में एनआईए की बड़ी कार्रवाई।

दिल्ली और एनसीआर में सामान्य से अधिक तापमान रहने पर राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है पांच दिन में पसीना निकालेगी गरमी, पत्र ने मौसम विभाग के हवाले से लिखा है कि सामान्य से अधिक तापमान का गेंहू और अन्य फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। नवभारत टाइम्स के अनुसार, गरमी की वजह से सिमटा फूलों का मौसम पत्र को लगता है ज्यादा से ज्यादा दस दिन और देखने को मिलेगी फूलों की यह बहार।

अमर उजाला में पहला 
समाचार है- अमरीका के साथ परमाणु संधि से बाहर हुआ रूस पत्र आगे लिखता है- पुतिन ने न्‍यूर्स्‍टाट समझौता किया निलंब‍ित। कूनो में प्रोजेक्ट सफल रहा तो चार दूसरे राज्यों में दौड़ते दिखेंगे चीते राजस्थान पत्रिका की पहली खबर है पत्र के अनुसार राजस्थान, गुजरात आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के जंगलों में शिफ्ट होंगे चीते।


भूंकम्प त्रासदी से पीड़ित तुर्किए के लोग देवदूत बने भारतीय सेना की फुर्ती के कायल हो गए राजस्थान पत्रिका ने इसे प्रमुखता से देते हुए लिखा है कि सेना की मेडिकल टीम ने छह घंटे में तैयार कर दिया फील्ड हॉस्पिटल।

----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु फॉलो करें हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को
----------------------------------------------
22 फरवरी को भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं- 
1495-फ्रांस नरेश चार्ल्स आठवें के नेतृत्व में सेना नेपल्स, इटली पहुँची।
1724-स्वीडन और रूस ने आपसी सहायता सम्बन्धी समझौता किया।
1746-फ्रांसीसी सेनाओं ने बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पर अधिकार किया।
1784-चीन के साथ व्यापार के लिए अमेरिका का पहला व्यापारिक पोत न्यूयॉर्क से रवाना।
1845-ईस्ट इंडिया कम्पनी ने डच ईस्ट इंडिया कम्पनी से सेरामपोर और बालासोर को ख़रीदा।
1848-लुई फ़िलिप के शासन की असफलताओं के कारण पेरिस में विद्रोह हुआ।
1885-भारतीय स्वाधीनता संग्राम के प्रमुख नायकों में से एक यतीन्द्र मोहन सेन गुप्त जन्म।
1907-लंदन में टैक्सी मीटर वाली पहली कैब का संचालन।
1935-व्हाइट हाउस पर हवाई जहाज़ों की उड़ान को प्रतिबंधित किया गया।
1942-द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान फ़िलिपीन्स में जनजातियों ने बड़ी संख्या में जापानी सैनिकों का सफाया कर दिया।
1944-गांधी की पत्नी कस्तूरबा गाँधी 'बा' का निधन।
1964-घाना में एकदलीय शासन व्यवस्था लागू हुई।
1974-पाकिस्तान ने बंगलादेश को मान्यता प्रदान की।
1975-इथोपिया में सैनिकों के साथ संघर्ष में दो हज़ार से अधिक छापामार मारे गये।
1979-कैरेबियाई द्वीप सेंट लुसिया ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता हासिल की।
1980-अफ़ग़ानिस्तान ने मार्शल लॉ की घोषणा की।
1982-भारत और पाकिस्तान के प्रसिद्ध उर्दू कवि जोश मलीहाबादी का निधन।
1989-अमेरिका के राष्ट्रपति जार्ज बुश चीन, जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा के लिए रवाना हुए।
1990-मंगोलिया की राजधानी उलनबटोरा से स्टालिन की अंतिम मूर्ति भी हटा दी गई।
1992-खार्तूम में हज़ारों शरणार्थियों के घर तोड़ दिये गए।
1996-जर्मनी के एक शोध संस्थान में वैज्ञानिकों ने 112वें तत्त्व की खोज की।
1998-जापान के नगानो शहर में अठारहवें शीतकालीन ओलंपिक खेल का समापन।
1999-भारत के प्रख्यात अर्थशास्त्री जगदीश भगवती कोलंबिया विश्वविद्यालय में भारतीय राजनीति अर्थव्यवस्था केंद्र के प्रमुख पद पर नियुक्त।
2006-जापान ने भारत से मांस और अंडे सहित सभी कुक्कुट उत्पादों के आयात पर रोक लगायी।
2007-ब्रिटिश संसद में थैचर की कांस्य प्रतिमा स्थापित की गई।
2008-समकालीन भारतीय काला के संपादक एवं युवा आलोचक डॉ. ज्योतिष जोशी को देशीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान दिए जाने की घोषणा।

भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी उय्यलावडा नरसिम्हा रेड्डी 
भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी उय्यलावडा नरसिम्हा रेड्डी की जिनका निधन 22 फ़रवरी, 1847 को हुआ था। वह पहले देशभक्त थे, जिन्होंने ब्रिटिस शासन के ख़िलाफ़ विद्रोह किया। नरसिम्हा रेड्डी ने वर्ष 1847 में किसानों पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध आवाज़ उठाई और अंग्रेज़ों से लोहा लिया। उन्हें अल्लागड्डा क्षेत्र से अपने दादा से कर वसूलने की जिम्मेदारी मिली थी। किसानों पर अंग्रेज़ों के जुल्म बढ़ते जा रहे थे। इन्हीं जुल्मों और अत्याचारों के विरुद्ध नरसिम्हा रेड्डी उठ खड़े हुए थे। link- फिल्म की- https://www.facebook.com/100001310232245/videos/921439019303512/

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स मंगलवार (21 फरवरीरात 12 तक)-
- चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू।
- सरकार ने अनाज का मूल्य नियंत्रित करने के लिए भारतीय खाद्य निगम से 20 लाख टन गेंहू खुले बाजार में जारी करने की घोषणा की।
- PM नरेंद्र मोदी ने स्थानीय कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए देशवासियों से सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का आग्रह किया।
- आयात पर निर्भरता कम करने के लिए उच्च गुणवत्ता की औषधियों और आधुनिक चिकित्सा उपकरणों का उत्पादन बढ़ाया जाएगा -
मनसुख मांडविया, रसायन और उर्वरक मंत्री 
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- अरुणाचल प्रदेश में फलों के भंडार के रूप में उभरने की क्षमता है।
- मुंबई में दादासाहेब अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में "द कश्मीर फाइल्स" को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार; आर.आर.आर. अंतरराष्ट्रीय फिल्म ऑफ द ईयर घोषित। देखें Link- द कश्मीर फाइल्स-

-भारत और सिंगापुर के बीच तेजी और आसानी से लेनदेन की सुविधा के लिए संयुक्‍त डिजिटल भुगतान प्रणाली का शुभारंभ। PM मोदी ने कहा- भारत डिजिटल भुगतान क्षेत्र में विश्‍व के अग्रणी देशों में।
- लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील मैराथन गिनीज बुक में दुनिया की सबसे ऊंची फ्रोजन लेक मैराथन के रूप में दर्ज।
- रूस ने अमेरिका के साथ परमाणु हथियारों के नियंत्रण के लिए नया स्टार्ट समझौता स्थगित करने का निर्णय किया।
- युवा भारतीय निशानेबाज रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने मिस्र के काहिरा में ISSF निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता।
-
20 लाख टन गेंहू खुले बाजार में जारी की घोषणा
देश में अनाज के मूल्य नियंत्रित करने के लिए भारतीय खाद्य निगम से 20 लाख टन गेंहू खुले बाजार में जारी करने की केंद्र सरकार ने घोषणा की है। आरक्षित मूल्‍यों में कमी के साथ 20 लाख टन गेहूं की अतिरिक्‍त उपलब्‍धता से गेहूं और उससे बने उत्‍पादों के बाजार मूल्‍य को कम करने में सहायता मिलेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्‍यक्षता में मंत्रियों की समिति ने आटा मिलों, निजी व्‍यापारियों, खरीददारों और गेहूं से बने उत्‍पादों के निर्माताओं को ई-‍नीलामी के माध्यम 30 लाख टन गेहूं जारी करने का निर्णय लिया था। उपभोक्‍ता कार्य मंत्रालय ने कहा- अब तक खुला बाजार बिक्री योजना-2023 के अंतर्गत 50 लाख टन गेहूं जारी करने का निर्णय लिया था। खुला बाजार बिक्री योजना नीति-2023 की घोषणा के बाद गेहूं और आटे की कीमतों में कमी आई है।
धान की खरीद
खरीफ विपणन सत्र 2022-23 के लिए धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। अब तक 702 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है। इस अवधि में एक लाख 45,845 करोड़ रु के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य-एमएसपी के साथ 96 लाख किसानों को लाभ मिला है। उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा- देश की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए केन्‍द्रीय पूल में चावल का पर्याप्‍त भंडार उपलब्‍ध है।

भारत-सिंगापुर ने संयुक्‍त डिजिटल भुगतान प्रणाली का शुभारंभ
भारत और सिंगापुर ने संयुक्‍त डिजिटल भुगतान प्रणाली का (21 फरवरी को) शुभारंभ होने से दोनों देशों के नागरिकों को तेज और सुगम लेन-देन की सुविधा होगी । भारत के यूनिफाइड पेमेन्‍ट इन्‍टरफेस UPI और सिंगापुर के पे नाउ ने लेन-देन को सुगम बनाने के लिये एक समझौता‍ किया है। इससे दोनों देशों को तत्‍काल और कम खर्च में धनराशि भेजने में सहायता होगी। इस अवसर पर PM मोदी ने कहा- इससे दोनों देशों के लोगों को अपने मोबाइल से तत्‍काल कम खर्च में फंड ट्रांसफर करने में सहायता मिलेगी। इस सुविधा से रमिटन्स सस्‍ता और रियल टाइम विकल्‍प संभव हो पाएगा। आज भारत डिजिटल भुगतान क्षेत्र में विश्‍व के अग्रणी देशों में है और देश में यूपीआई लोकप्रिय भुगतान का लोकप्रिय विकल्‍प बन चुका है।

शिंदे बने शिवसेना प्रमुख
महाराष्‍ट्र में प्रमुख घटनाक्रम में मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को कल पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी का मुख्‍य नेता घोषित किया गया। एकनाथ शिंदे को पार्टी का नाम और चुनाव चिन्‍ह मिलने के बाद राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की यह पहली बैठक थी। 
बैठक के बाद राज्‍य के मंत्री और शिवसेना नेता उदय सामंत ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को पार्टी का मुख्‍य नेता चुना गया। उन्‍होंने बताया, बैठक में कई महत्‍वपूर्ण प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किए गए जिनमें वीर सावरकर को भारत रत्‍न दिये जाने का प्रस्‍ताव भी शामिल था। इसके अलावा राज्‍य में सभी परियोजनाओं में स्‍थानीय युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर देने के लिए प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किया गया और साथ ही मराठी भाषा को विशिष्‍ट भाषा का दर्जा देने का भी प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत किया गया। कई विधायकों, सांसदों और शिवसेना के उद्धव के नेतृत्‍व वाली पार्टी से अलग होने के समय से एकनाथ शिंदे के साथ काम कर रहे अन्‍य नेताओं ने भी बैठक में भाग लिया।
 
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
----------------------------------------------

पढ़ें / सुनें / देखें-  

देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने भगवान श्रीराम द्वारा स्तुति की गई "शम्भु स्तुतिः"...सुने व पढ़ें 

http://www.dharmnagari.com/2021/06/Shambhu-Stuti-recited-by-Sriram-to-please-Shiv-ji-Bhagwan-Ram-ne-Shankarji-ko-Prasanna-karane-Stuti-Gai.html
----------------------------------------------

News Head lines Wednesday 22 Feb 2023- 
Headlines (till 12 AM, Wednesday) at a glance-
- First meeting of G-20 Finance Ministers and Central Bank Governors to be inaugurated in Bengaluru today; G20 Working Group meeting of Culture also to kick start in Khajuraho. Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde named the Shiv Sena chief.
- Hectic election campaigning underway in Meghalaya and Nagaland.
- Indian Railways to launch Guru Kripa Yatra with Bharat Gaurav Tourist train on 5th April this year.
- US President Joe Biden to meet leaders of nine countries on NATO's eastern flank in Warsaw today.

Now Headlines in Today's English Daily-     
The dailies have cited the Prime Minister hailing the new era as UPI goes global. The Asian Age quotes the PM saying "Digital transactions to exceed cash in India soon." The Tribune reports the Reserve Bank of India's decision allowing access to UPI facility to travellers from G-20 nations.

"Women officers to head units in forward areas" to command roles for the first time, writes Hindustan Times. "In a first, the Supreme Court starts AI-aided live transcript of arguments" reports The Indian Express

"Russia suspends the last remaining major nuclear treaty with the US", suspending its participation in the new START treaty, notes The Hindu. 
Headline in The Economic Times quotes the International Monetary Fund saying "Over 50 percent global growth to be from India, China this year."

"106 schools certified green for best practices, 13 of them from Delhi" notes ToI. Finally, showcasing engineering marvel to bring Kashmir valley closer to rest of the nation, a headline in The Pioneer says "Railway begins laying tracks on Chenab bridge."

Headlines till 12 PM (Tuesday 21 Febat a glance-  
- Government announces release of 20 lakh tonnes of wheat from FCI for sale in the open market to ease prices of the grain.
- PM Narendra Modi urges citizens to participate in Best Tourism Village Competition to promote local art and culture.
- Production of high end pharmaceuticals and medical devices being stepped up to reduce import dependency, says Union Minister Mansukh Mandaviya.
- Russia decides to suspend participation in New START treaty for nuclear arms control with the United States.
- India's young shooter Rudrankksh Balasaheb Patil wins gold medal at ISSF Shooting World Cup in Egypt.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु]  फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari   
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
महाकाल लोक 
856 करोड़ रु की महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ 
http://www.dharmnagari.com/2022/10/Ujjain-Mahakal-Lok-PM-Modi-to-inaugurate-on-11-Oct-2022.html
----------------------------------------------
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अपना मत / प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...   
 

No comments