अत्यंत पवित्र होते हैं नवरात्रि के दिन, इसलिए इनका रखें ध्यान...
कैसे करें कलश की स्थापना, माता की चौकी, अखंड ज्योति
- नवरात्रि में अपनी राशि अनुसार करें मंत्र का जप
माँ दुर्गा के नौ दिन नवरात्रि बहुत ही पवित्र होते हैं। पहले आप दुर्गा शब्द के अर्थ ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार जानें। दुर्गा में 'दुर्ग' शब्द दैत्य, महाविघ्न, संसार रुपी बंधन, संसार के कर्म, शोक, दुःख, नर्क, यमदण्ड, जन्म, महाभय और असाध्य रोग के अर्थ में प्रयुक्त होता है तथा 'आ' शब्द का अर्थ है 'हन्ता'। अतः इन सभी का जो हनन (नाश) करती हैं, उन्हें देवी दुर्गा कहा जाता है। इन्हें ही नारायणी, ईशाना, वैष्णवी, विष्णु माया, सनातनी, सती, शिवप्रिया, भगवती, शर्वाणि, सर्वमंगला, अम्बिका, गौरी, पार्वती कहा जाता है। इसीलिए इन आदिशक्ति जगदम्बा के नौ दिन तक साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। नवरात्रि से पहले ही पूरे घर की साफ-सफाई कर लें। नवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर की सफाई करें और स्नानादि करने के बाद ही चौकी आदि लगाने का कार्य प्रारंभ करें।
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
- रा.पाठक (अवैतनिक संपादक)
माँ दुर्गा के नौ दिन नवरात्रि बहुत ही पवित्र होते हैं। पहले आप दुर्गा शब्द के अर्थ ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार जानें। दुर्गा में 'दुर्ग' शब्द दैत्य, महाविघ्न, संसार रुपी बंधन, संसार के कर्म, शोक, दुःख, नर्क, यमदण्ड, जन्म, महाभय और असाध्य रोग के अर्थ में प्रयुक्त होता है तथा 'आ' शब्द का अर्थ है 'हन्ता'। अतः इन सभी का जो हनन (नाश) करती हैं, उन्हें देवी दुर्गा कहा जाता है। इन्हें ही नारायणी, ईशाना, वैष्णवी, विष्णु माया, सनातनी, सती, शिवप्रिया, भगवती, शर्वाणि, सर्वमंगला, अम्बिका, गौरी, पार्वती कहा जाता है। इसीलिए इन आदिशक्ति जगदम्बा के नौ दिन तक साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। नवरात्रि से पहले ही पूरे घर की साफ-सफाई कर लें। नवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर की सफाई करें और स्नानादि करने के बाद ही चौकी आदि लगाने का कार्य प्रारंभ करें।
घट या कलश स्थापना-
नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना की जाती है। इसके लिए पहले से ही तैयारियां करके रख लें। आप तांबे, चांदी या मिट्टी का कलश ले सकती हैं। कलश में डालने के लिए आवश्यक सामाग्री जैसे दूर्वा, अक्षत, सुपारी, सिक्का की आवश्यकता होगी। कलश के मुख पर बांधने के लिए कलावा, स्वास्तिक बनाने के लिए कुमकुम, गंगा जल आम के पत्ते नारियल और उस पर लेपेटने के लिए लाल रंग का कपड़ा, बोने के लिए जौं, साफ बालू या मिट्टी आदि पहले ही लाकर रख लें।
घट स्थापना का महत्व-
नवरात्रि में घटस्थापना, जिसे कलश स्थापना भी कहते हैं, का विशेष महत्व होता है. ये नवरात्रि का पहला दिन होता है और इसी दिन से नवरात्रि पर्व का प्रारंभ माना गया है. सनातन धर्म की मानें तो, किसी भी शुभ कार्य के लिए कलश स्थापना करना शुभ माना जाता है और इसी कलश को शास्त्रों में भगवान गणेश की संज्ञा दी गई है. इसी लिए हर पूजा या मंगल कार्य की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश जी की वंदना से की जाती है, जिसमें कलश की स्थापना पूरे विधि-विधान अनुसार करने के पश्चात ही कोई भी कार्य किया जाता है।
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता लेने, अपनी शुभकामना (फोटो, संदेश आदि के साथ) अपने नाम से "धर्म नगरी भिजवाने हेतु वाट्सएप-8109107075 पर सम्पर्क करें।
ट्वीटर- www.dharmnagari.com/DharmNagari
------------------------------------------------
घट स्थापना ऐसे करें-
घट स्थापना शुभ मुहूर्त अनुसार ही किया जाना चाहिए, तभी आप इस दस दिवसीय पर्व से फलदायी परिणाम प्राप्त कर सकते हैं-
- सर्वप्रथम एक मिट्टी के पात्र में जौ बो लें
- फिर एक मिट्टी का कलश लेकर, उस पर जल का छिड़काव करें.
- अब कलश पर स्वस्तिक बनाएं और कलश के गले में मौली बांधें.
- अब कलश में थोड़ा गंगाजल डाले और फिर शुद्ध जल से पूरा भर दें.
- कलश को भगवान गणेश का स्वरूप मानते हुए, उस पर साबुत सुपारी, फूल और दूर्वा चढ़ाएं.
- इसके साथ ही कलश में इत्र, पंचरत्न और एक सिक्का डालते हुए, उसमें पांचों प्रकार के पत्ते भी डालें.
- अब एक ढक्कन में अक्षत भरकर, उसे कलश के ऊपर रखें.
- साथ ही एक नारियल को किसी स्वच्छ लाल कपड़े में या माता रानी की लाल चुन्नी में लपेटकर, उसपर भी मौली बांधकर, उसे कलश पर रखें.
- नारियल रखते हुए, ध्यान रखें कि उसका मुंह आपकी ओर होना चाहिए.
- इस प्रकार कलश स्थापना करने के बाद, अब समस्त परिवार के साथ आप मां दुर्गा का ध्यान / आह्वान करते हुए, उनकी पूजा-अर्चना करें।
------------------------------------------------
घट स्थापना ऐसे करें-
घट स्थापना शुभ मुहूर्त अनुसार ही किया जाना चाहिए, तभी आप इस दस दिवसीय पर्व से फलदायी परिणाम प्राप्त कर सकते हैं-
- सर्वप्रथम एक मिट्टी के पात्र में जौ बो लें
- फिर एक मिट्टी का कलश लेकर, उस पर जल का छिड़काव करें.
- अब कलश पर स्वस्तिक बनाएं और कलश के गले में मौली बांधें.
- अब कलश में थोड़ा गंगाजल डाले और फिर शुद्ध जल से पूरा भर दें.
- कलश को भगवान गणेश का स्वरूप मानते हुए, उस पर साबुत सुपारी, फूल और दूर्वा चढ़ाएं.
- इसके साथ ही कलश में इत्र, पंचरत्न और एक सिक्का डालते हुए, उसमें पांचों प्रकार के पत्ते भी डालें.
- अब एक ढक्कन में अक्षत भरकर, उसे कलश के ऊपर रखें.
- साथ ही एक नारियल को किसी स्वच्छ लाल कपड़े में या माता रानी की लाल चुन्नी में लपेटकर, उसपर भी मौली बांधकर, उसे कलश पर रखें.
- नारियल रखते हुए, ध्यान रखें कि उसका मुंह आपकी ओर होना चाहिए.
- इस प्रकार कलश स्थापना करने के बाद, अब समस्त परिवार के साथ आप मां दुर्गा का ध्यान / आह्वान करते हुए, उनकी पूजा-अर्चना करें।
------------------------------------------------
माता का आसन या चौकी-
मां को विराजित करने के लिए एक लकड़ी की चौकी और आसन के लिए लाल रंग का कपड़ा लें। अब चौकी को गंगाजल से स्वच्छ करके उस पर आसन का कपड़ा बिछाएं, तत्पश्चात् मां दुर्गा की तस्वीर या प्रतिमा स्थापित करें। पूजा के आसन में सफेद या काले रंग के कपड़े का प्रयोग भूलकर भी न करें।
माता का आसन या चौकी इस तरह से लगाएं, जिससे पूजा करते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर रहे। इस दिशा की और पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। मां की पूजा के लिए आवश्यक सामाग्री जैसे कुमकुम, कलावा, लौंग-कपूर, पूजा में उपयोग होने वाली सुपारी, पान के डंडी वाले पत्ते, बताशे, देशी घी, धूपबत्ती, सूखी धूप, दीपक, बाती के लिए रुई आदि। मां के लिए लाल या पीले रंग की चुनरी।
अखंड ज्योति-
अगर आप अखंड ज्योति प्रज्वलित करना चाहते हैं, तो सबसे पहले विचार कर लें आप ज्योति को दिन रात देख सकते हैं. अर्थात ज्योत सदैव जलती रहे. अखंड ज्योति के लिए पीतल या मिट्टी का पात्र लें। मिट्टी के पात्र में ज्योति प्रज्वलित करना चाहते हैं तो पहले ही कुछ समय के लिए उसे पानी में भिगोकर रख दें। पानी से निकाल कर पात्र को कपड़े से पोंछ लें। पानी में भिगोकर रखने के बाद पात्र ज्यादा तेल नहीं सोखता है।
अखंड ज्योति के लिए गाय के शुद्ध देशी घी का उपयोग करें। आप सरसों के तेल या तिल के तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं, परंतु उसमें किसी प्रकार की मिलावट नहीं होनी चाहिए। अखंड ज्योति में रुई की बाती के स्थान पर कलावा (कच्चे सूत) की बाती का उपयोग करें। मां के पूजन में किसी प्रकार से प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग न करें।
मां को विराजित करने के लिए एक लकड़ी की चौकी और आसन के लिए लाल रंग का कपड़ा लें। अब चौकी को गंगाजल से स्वच्छ करके उस पर आसन का कपड़ा बिछाएं, तत्पश्चात् मां दुर्गा की तस्वीर या प्रतिमा स्थापित करें। पूजा के आसन में सफेद या काले रंग के कपड़े का प्रयोग भूलकर भी न करें।
माता का आसन या चौकी इस तरह से लगाएं, जिससे पूजा करते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर रहे। इस दिशा की और पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। मां की पूजा के लिए आवश्यक सामाग्री जैसे कुमकुम, कलावा, लौंग-कपूर, पूजा में उपयोग होने वाली सुपारी, पान के डंडी वाले पत्ते, बताशे, देशी घी, धूपबत्ती, सूखी धूप, दीपक, बाती के लिए रुई आदि। मां के लिए लाल या पीले रंग की चुनरी।
अखंड ज्योति-
अगर आप अखंड ज्योति प्रज्वलित करना चाहते हैं, तो सबसे पहले विचार कर लें आप ज्योति को दिन रात देख सकते हैं. अर्थात ज्योत सदैव जलती रहे. अखंड ज्योति के लिए पीतल या मिट्टी का पात्र लें। मिट्टी के पात्र में ज्योति प्रज्वलित करना चाहते हैं तो पहले ही कुछ समय के लिए उसे पानी में भिगोकर रख दें। पानी से निकाल कर पात्र को कपड़े से पोंछ लें। पानी में भिगोकर रखने के बाद पात्र ज्यादा तेल नहीं सोखता है।
अखंड ज्योति के लिए गाय के शुद्ध देशी घी का उपयोग करें। आप सरसों के तेल या तिल के तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं, परंतु उसमें किसी प्रकार की मिलावट नहीं होनी चाहिए। अखंड ज्योति में रुई की बाती के स्थान पर कलावा (कच्चे सूत) की बाती का उपयोग करें। मां के पूजन में किसी प्रकार से प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग न करें।
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और स्क्रीन शॉट हमे भेजें वाट्सएप-8109107075-
नवरात्रि में अपनी राशि अनुसार करें मंत्र का जप
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
नवरात्रि में श्रद्धालु, माता के भक्त अपनी राशि के अनुसार माँ नौ दुर्गा के अलग-अलग मंत्र हैं, जिनका जप करें तो माँ उनकी मनोकामना पूरी करती हैं, घर में आनंद, सुख-शांति बनी रहती हैं। आप भी अपनी राशि के अनुसार करें मंत्र जप-
मीन- ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं दुर्गा देव्यै नम:
वृषभ- ॐ क्रां क्रीं क्रूं कालिका देव्यै नम:
मिथुन- ॐ दुं दुर्गायै नम:
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
नवरात्रि में श्रद्धालु, माता के भक्त अपनी राशि के अनुसार माँ नौ दुर्गा के अलग-अलग मंत्र हैं, जिनका जप करें तो माँ उनकी मनोकामना पूरी करती हैं, घर में आनंद, सुख-शांति बनी रहती हैं। आप भी अपनी राशि के अनुसार करें मंत्र जप-
मीन- ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं दुर्गा देव्यै नम:
वृषभ- ॐ क्रां क्रीं क्रूं कालिका देव्यै नम:
मिथुन- ॐ दुं दुर्गायै नम:
कर्क- ॐ ललिता देव्यै नम:
सिंह- ॐ ऐं महासरस्वती देव्यै नम:
कन्या- ॐ शूल धारिणी देव्यै नम:
तुला- ॐ ह्रीं महालक्ष्म्यै नम:
वृश्चिक- ॐ शक्तिरूपायै नम: / ॐ क्लीं कामाख्यै नम:
धनु- ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे
मकर- ॐ पां पार्वती देव्यै नम:
कुंभ- ॐ पां पार्वती देव्यै नम:
मीन- ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं दुर्गा देव्यै नम:
Disclaimer- इस लेख में समस्त जानकारियां और तथ्य ज्योतिर्विदों एवं धर्मग्रंथों पुस्तकों से साभार लिया गया है। मंत्रों का जप या अनुष्ठान से पूर्व योग्य कर्मकांडी ब्राह्मण या विद्वान से संपर्क अवश्य करें, उनका मार्गदर्शन या मत अवश्य लें।
----------------------------------------------
संरक्षक / Patron चाहिए- राष्ट्रहित एवं सनातन हित में हम "धर्म नगरी" / DN News के प्रसार, डिजिटल चैनल के प्रसार कर रहे हैं। इसके साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन भी निकालने जा रहे हैं। चूँकि हमारे पास सीमित संसाधन हैं और धर्म से जुड़े प्रकाशन / चैनल / गतिविधि हेतु हम कोई लगत मार्ग या झूठी बात नहीं करते, इसलिए हमें पूंजी या निवेश की नितांत आवश्यकता है। इस हेतु सहयोग "संरक्षक" या इंवेस्टर या धर्मनिष्ठ उदार संत-धर्माचार्य चाहिए, क्योंकि हमारा प्रकाशन एवं सभी गतिविधियाँ अव्यावसायिक (non-commercial) हैं।
यदि आप चाहें तो निर्धारित अवधि हेतु ब्याज मुक्त धन निवेश कर सकते हैं, जानकारी हेतु संपर्क करें -प्रबंध संपादक 9752404020, 6261868110
----------------------------------------------
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि "धर्म नगरी" अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है। हमें TV पर दिखने वाले अनेक संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों ने सहयोग का आश्वासन दिया, जिसे पूरा नहीं किया, जिसका हमें दुःख भी है। -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
Post a Comment