21 मार्च मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

   

शांति और स्थिरता के लिए भारत अपरिहार्य : PM जापान 

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा एवं PM नरेंद्र मोदी दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में।  
Japanese Prime Minister Fumio Kishida enjoys a taste of India while tasting delicious Golgappa 21 March 2023 @DharmNagari 
- 21 मार्च की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-

धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)

आज 21 मार्च, मंगलवार सुबह 12 बजे तक की हेडलाइन्स-

- जापान ने जी 7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन में भारत को आमंत्रित किया।
- जी-20 सतत वित्‍त कार्यसमूह की दूसरी बैठक आज से राजस्‍थान के उदयपुर में।
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से इस वर्ष जनवरी में 14 लाख 86 हजार नए अंशधारक जुड़े।
- अमरीका ने सान फ्रांसिस्कों में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की निंदा की है।
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने श्रीलंका के लिए बहुप्रतीक्षित आर्थिक सहायता पैकेज को मंजूरी दी।
- महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में, आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला मुंबई इंडियंस से और यूपी वारियर्स का सामना डेल्‍ही कैपिटल्स से होगा।

फतह सागर झील के किनारे 5 स्टार होटल में जी-20 देशों की बैठक आज 
जी-20 देशों की सतत् वित्‍त कार्य समूह की दूसरी बैठक आज (21 मार्च) राजस्‍थान के उदयपुर में आरंभ होगी। तीन-दिवसीय बैठक में वैश्विवक वृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित करने के उपायों पर विचार किया जाएगा। बैठक में पहली बार जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुदृों से आगे जाकर प्रकृति से संबंधित डेटा और रिपोर्टिंग तथा उसके सामाजिक प्रभाव पर चर्चा होगी।

        सतत वित्‍त कार्य समूह की बैठक फतह सागर झील के किनारे एक पांच सितारा होटल में शुरू हो रही है। लगभग सभी मेहमान उदयपुर पहुचं चुके हैं। बैठक में 90 से अधिक प्रतिनिधित्‍व 2023 के लिए कार्य योजना और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर सहमति पर विचार-विमर्श करने के लिए एक साथ मिल रहे हैं। इस वर्ष समूह की कुल चार बैठकें होंगी। पहली बैठक 2-3 फरवरी को गुवाहाटी में हुई। तीसरी बैठक तमिलनाडु के महाबलीपुरम में और चौथी बैठक वाराणसी में होगी। जी-20 की पहली बैठक के सफल और भव्‍य आयोजन के बाद एक बार फिर उदयपुर को आतिथ्य का अवसर मिला है।

छात्रों के साथ भेदभाव के प्रति जीरो टॉलरेंस
देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के साथ भेदभाव के प्रति जीरो टॉलरेंस और उनके मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अधिकारियों से एक प्रभावी शिकायत निवारण व्‍यवस्‍था स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा- शिक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक तनाव को कम करने के लिए समय-समय पर कई कदम उठाए हैं। इन उपायों में 13 क्षेत्रीय भाषाओं में तकनीकी शिक्षा की शुरुआत, 13 भाषाओं में प्रवेश परीक्षा, छात्रों को मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के लिए मनोदर्पण पहल और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्‍याओं की पहचान और उनके उपायों पर दिशा-निर्देश सम्मिलित हैं।

CUET-PG के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ 
केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा- 
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी-पीजी परीक्षा आयोजित करेगी। उम्मीदवार 19 अप्रैल तक  https://cuet.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्रता, परीक्षा की योजना और अन्य से संबंधित जानकारी राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।


श्रीलंका को तीन अरब डॉलर की वित्‍तीय सहायता स्‍वीकृति : IMF 
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कार्यकारी बोर्ड ने विस्तारित निधि सुविधा के अंतर्गत ऋण में डूबे श्रीलंका को आर्थिक संकट से तत्‍काल उबारने में सहायता हेतु लगभग तीन अरब डॉलर की वित्‍तीय सहायता को स्‍वीकृति दी है। बहुप्रतीक्षित आर्थिक राहत पैकेज की स्‍वीकृति के साथ, श्रीलंका वित्तीय स्थिरता की रक्षा करते हुए और अपनी विकास क्षमता को अनलॉक करने के लिए संरचनात्मक सुधारों को आगे बढ़ाते हुए व्यापक आर्थिक स्थिरता और ऋण स्थिरता को सुधार कर सकेगा।
        
IMF की स्वीकृति के साथ विदेशी मुद्रा की कमी से प्रभावित श्रीलंका अपनी अर्थव्यवस्था को बदलने की आशा है। श्रीलंका ने पिछले साल सितंबर में IMF के साथ एक स्‍टाफ स्तर का समझौता किया थ, जिसमें कुछ शर्तें जरूरी थी। आर्थिक संकट के दौरान भारत की उदार सहायता और वित्तीय आश्वासनों के रूप में सक्रिय प्रयास श्रीलंका की आर्थिक सुधार की राह में उल्‍लेखनीय रहे हैं। साथ ही, श्रीलंका ने सब्सिडी में कटौती और करों को बढ़ाने सहित कई कड़े कदम उठाए हैं।
        IMF कार्यक्रम को स्वीकृति के साथ, श्रीलंका अन्य अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के माध्यम से भी अनुदानों को खोलने का प्रयास करेगा। द्वीप राष्ट्र के इतिहास में IMF की ओर से राहत पैकेज 17वां होगा। IMF की स्वीकृति के बाद लेनदारों के साथ ऋण वार्ता अनुमोदन के बाद शुरू होगी।

विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

----------------------------------------------

धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर, उपयोगी, धर्म-हिन्दुत्व की जागृति सहित विस्तार देना चाहते हैं। प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर हो रहा है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से किसी प्रकार का सहयोग कर जुड़ सकते हैं। अपने जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि / रिपोर्टर बनकर आप भी समाजसेवा-धर्म-हिन्दुत्व जागृति का कार्य करते हुए नियमानुसार आय / वेतन पा सकते हैं।             यदि आप सक्षम/सम्पन्न हिन्दू हैं और आप भी किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। आर्थिक सहयोग आप "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे दें और उसके पश्चात अपने सहयोग की जानकारी भी लें। सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है। 
---------------------------------------------- 

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (21 मार्च)-  

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत यात्रा को समाचार पत्रों को प्रमुखता दी है। जनसत्‍ता ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के वक्तव्य को प्रमुखता दिया है- भारत-जापान में मजबूत साझेदारी अहम। जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने कहा- शांति और स्थिरता के लिए भारत अपरिहार्य।

उधर, मॉस्‍को यात्रा पर चीन के राष्‍ट्रपति षी चिनफिंग के पहुंचने के समाचार को कुछ 
समाचार पत्रों ने मुख पृष्‍ठ पर दी है। अमर उजाला लिखता है- युक्रेन शांति योजना लेकर पुतिन से मिलने मॉस्‍को पहुंचे चिनफिंग। रूसी राष्‍ट्रपति की जमकर तारीफ की, युक्रेन पर बोले कम।

सान फ्रांसिस्‍को में भारतीय वाणिज्‍य दूतावास पर खालिस्‍तानी समर्थकों के हमले के समाचार को 
समाचार पत्रों ने दी है। नवभारत टाइम्‍स की टिप्‍पणी है- ब्रिटेन के बाद अब अमरीका में भी भारतीय दूतावास पर हमला।

"विश्व डाउन सिंड्रोम" दिवस आज 
आज "विश्व डाउन सिंड्रोम" दिवस है। यह दिन प्रतिवर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है। यह दिवस वर्ष 2012 से संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जा रहा है। इस अनुवांशिक बीमारी से बच्चे का मानसिक विकास रूक जाता है। डाउन सिंड्रोम से ग्रसित बच्चों का जीवन आम नहीं होता है। उन्हें अपने जीवन में अनेक प्रकार की जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है। बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है। यह दिन दुनियाभर में लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक होने का संदेश देता है, जिससे इसके बारे में लोग 
अधिकाधिक जानकारी रखें और इससे ग्रस्त बच्चों को सही और सटीक सहायता मिल सके।

"डिग्री धारकों की बेरोज़गारी दर में गिरावट" 
स्नातक डिग्री धारकों की बेरोज़गारी दर में गिरावट आई है। नवीनतम श्रम सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, स्नातक व्यक्तियों के लिए अनुमानित बेरोज़गारी दर वर्ष 2019-20 में 17 प्रतिशत से अधिक थी। यह घटकर वर्ष 2021-22 में घटकर 14 प्रतिशत रह गई। -रामेश्वर तेली, श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (लोकसभा में 20 मार्च 2023 को)  
----------------------------------------------
चुनिंदा व उपयोगी कॉलम, राष्ट्रवादी समाचार हेतु फॉलो करें हमारे ट्वीटर/ Koo/ इंस्टाग्राम- @DharmNagari को
----------------------------------------------
21 मार्च को भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं- 
- जर्मनी के एयरपोर्ट शहर में 1349 में हुए ब्‍लैक डेथ दंगों में हजारों यहूदियों का कत्ल कर दिया गया।
- हेनरी पंचम 1413 में इंग्लैंड के राजा बने।
- टीपू सुल्तान को पराजित कर अंग्रेजों की सेना ने 1791 में आज ही के दिन बेंगलुरु पर कब्जा किया।
- नेपोलियन ने 1804 में आज ही के दिन फ्रांस की नागरिकता को अपनाया।
- कोलकाता में सार्वजनिक पुस्तकालय का शुभारम्भ, अब इसका नाम नेशनल लाईब्रेरी है।
- बहाई कैलेंडर की 1844 में शुरू हुआ।
- मुंबई में 1887 में प्रार्थना समाज की स्थापना हुई।
- 1858- British forces in India lift the siege of Lucknow, ending the Indian Mutiny
- The prominent Prussian politician OTTO VON BISMARK earned the title of being the ‘First Chancellor of Germany’ On This Day in 1871. He went on to serve in this esteemed position for almost two decades.
- 1956 the movie Rock Around The Clock, about a concert promoter (played by DJ Alan Freed) who brings Rock and Roll to the masses, opens in theaters. The film stars Bill Haley and His Comets and is named after their hit song. It is one of the first movies based on rock music and aimed at teenagers.

विश्व कठपुतली दिवस प्रत्येक वर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है। 
विश्व कविता दिवस "World Poetry Day" प्रत्येक वर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है।

Twitter' Anniversary today 
Happy birthday to TWEET TWEET TWITTER . it turns 17today… The world famous social networking platform took wings on March 21st 2006 and soon became a popular mode of online communication. Founded by Jack Dorsey, Biz Stone, Evan Williams and Noah Glass, this social media giant had garnered 1.4 billion US dollors by 2014. Dorsey s first public tweet read “just setting up my twitter.”


प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स सोमवार (20 मार्चरात 12 तक)-
- भारत और जापान ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्‍पीड रेल परियोजना के लिए ऋण और जापानी भाषा में सहयोग से जुड़े दो समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये।
- लोकतंत्र पर राहुल गांधी की टिप्‍पणी और अदाणी समूह के मुद्दें पर संसद में लगातार छठे दिन गतिरोध जारी।
- अमृतसर में श्रम-20 सहभागिता समूह की बैठक में वैश्विक श्रम शक्ति में लैंगिक असमानता खत्‍म करने का आह्वान।
- आबकारी नीति कथित घोटाला मामले में दिल्‍ली के पूर्व उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्‍यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई।
- प्रवर्तन निदेशालय, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की पुत्री के.कविता से दिल्ली आबकारी नीति में धन शोधन से संबंधित मामले में पूछताछ किया।
- PM  नरेन्‍द्र मोदी चीन में इंटरनेट उपयोग‍कर्ताओं के बीच मोदी लाओसियान के नाम से लोकप्रिय।
- नेपाल में रामसहाय प्रसाद यादव ने उपराष्‍ट्रपति पद की शपथ ली।
- नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्‍प कमल दहाल ने संसद में विश्‍वास मत प्राप्त किया।
- महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में मुंबई में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को तीन विकेट से हराया।

----------------------------------------------

चैत्र नवरात्रि  "नल" विक्रम संवत-2080 : माता नाव पर सवार होकर आएगी, होगी पर्याप्त वर्षा 
नवरात्रि पर संयोग व मुहूर्त, माँ के स्वरुप के अनुरूप पूजा-विधि व सामग्री
http://www.dharmnagari.com/2023/03/Navratri-Hindu-New-Year-2080-Muhurt-mantra-puja-vidhi-Scientific-significance-of-9-Durga.html

----------------------------------------------

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------
News Head lines Tuesday 21 March 2023- 
Headlines (till 12 AM, Tuesday) at a glance-
- India invited for G7 Hiroshima Summit in Japan.
- Second G20 Sustainable Finance Working Group meeting to begin today in Udaipur, Rajasthan.
- EPFO adds 14.86 lakh net members in January this year.
- United States condemns attack on Indian Consulate in San Francisco.
- IMF approves Sri Lanka’s much-awaited bailout package.

ISSF Shooting World Cup in Bhopal begins today
Bhopal is all set for a grand opening ceremony of ISSF Shooting World Cup today. Luciano Rossi, President, International Shooting Sport Federation and Raninder Singh, President, National Rifle Association of India will be present in the opening ceremony.

CM of Madhya Pradesh, Shivraj Singh Chouhan will be the Chief Guest at the opening ceremony. He will also virtually inaugurate the brand-new Finals Hall in the M.P. State Shooting Academy. Indian and China have fielded the largest contingents for the championship. The ISSF World Cup Rifle/Pistol championship will see a total of 10 finals over five consecutive competition days from tomorrow.

CUET-PG) for admission started
The application process for Common University Entrance Test (CUET-PG) for admission in Postgraduate Programmes in Central and other participating Universities has started. In a tweet, Chairman of UGC, M Jagadesh Kumar said the National Testing Agency (NTA) will conduct CUET-PG Test for admission to Postgraduate Programmes. The candidates may apply online at cuet.nta.nic.in till the 19th of next month. The UGC chairman said, Information related to eligibility, scheme of exam and other details are available on NTA's official website.

Now Headlines in Today's English Daily-     
The dailies have mentioned the Japanese Prime Minister's discussion on Ukraine issue, G-7 and G-20 agendas and bilateral ties with PM Modi during his visit to India to launch the 'New Plan for a free and open Indo-Pacific'. The Hindu headline says "Kishida calls for unified stand on global order." Indian Express quoting the Japan PM cites "India indispensable for free Indo-Pacific."

Curbs on internet services extended in Punjab as "Amritpal's uncle, driver surrender; NSA invoked" writes Hindustan Times. "Domestic Gold prices soar to a record 60 Thousand rupees" as uncertainty in global financial markets continued, notes Economic Times.

"UN warns of permanent 1.5 degree celsius warming in 20 years" writes ToI. "Then DGP, two other IPS officers face major penalty for PM's security breach" during his visit to Punjab in 2022, reports Tribune.

A top US research institute report says "Modi's push to make India energy atmanirbhar through clean technology by 2047" is achievable, is a story in Pioneer.

Headlines till 12 PM (Monday 20 Marchat a glance-  
- India and Japan sign two agreements regarding loan for Mumbai-Ahmedabad high speed railway project and cooperation in Japanese language.
- Impasse in Parliament continues for sixth consecutive day over Rahul Gandhi’s remarks on Indian democracy and Adani Group issue.
- Labour20 Engagement Group's meet in Amritsar calls for plugging gender gap in global work force.
- Former Delhi deputy CM Manish Sisodia's judicial custody extended by 14 days in alleged excise policy scam.
- Telangana CM K Chandrasekhar Rao's daughter K Kavitha being questioned by ED in Delhi excise policy linked money laundering case.
- Ram Sahaya Prasad Yadav sworn-in as Vice President of Nepal.
- Nepal Prime Minister Pushpa Kamal Dahal wins vote of confidence in Parliament.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु]  फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari   
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें / देखें-
संतान बाधा के कारण व करें उपाय…
http://www.dharmnagari.com/2023/03/Santan-Badha-aur-Upay-Reasons-and-remedies-for-Child-obstruction.html
----------------------------------------------
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अंत में, ज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
-
#WorldPoetryDay today 

-
कविता शब्दों का चित्रण ही नहीं, अपितु जीवन का दर्शन भी है। एक कवि अपनी रचनाओं से देश एवं समाज को ना सिर्फ जागरूक करता है बल्कि आईना भी दिखाता है। #विश्व_कविता_दिवस की समस्त कविजनों तथा काव्य प्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएं: CM -@CMMadhyaPradesh
-
Poetry is like wine 
Ripe fruit spluiced & crushed
Aged in cellars of the mind
The dark fermented reality 
Uncorking a script new & divine. -@sumitamisra (ACS Agriculture & FW Haryana Govt)

-
Ramanarayanam is constructed over 15 acres area & is designed like a Bow & arrow having a huge statue of Hanuman at center.
The temple, built in the form of Bhagwan Rama’s arrow in Ramanarayanam, Vizianagaram (Andhra Pradesh) 
-
संभाजी नगर की सड़कों पर उमड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज के मावलों का जन सैलाब... कार्यक्रम को सफल बनाने आए सभी हिन्दू वीरो का हृदय से धन्यवाद। धन्यवाद #संभाजीनगर
जय श्री राम 🚩 जय भवानी - जय शिवाजी - जय संभाजी। -@TigerRajaSingh
-
घर  में,समाज में जो भी बच्चों को सिखाया जाता  है, उनके दिमाग में वही रहता है, वही बोलते हैं... जैसे ये मुस्लिम लड़की। वहीं, हिन्दू तो अपने बच्चों को धर्म की शिक्षा भी नहीं देतें, अपने बच्चों को जागरूक भी नहीं बनाते। केवल कमाना, टैक्स भरना, अपने परिवार और सुख तक सीमित रहना। 99% हिन्दुओं को अपने आने वाली पीढ़ियों की कोई चिंता नहीं है।    
these are innocent kids in India, they openly praying for death for Modi and Yogi. 
and according to western media Muslims are in denger in India  -@gopalgiri_uk

-
अपना मत / प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स [POST A COMMENT] में अवश्य दें...   
 

No comments