आज के चुनिंदा भाषण, बयान : "भारत की पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त किया", "नो कर्फ्यू-नो दंगा, यूपी में सब ओर चंगा"
"2 लाख से ज्यादा पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर को ले गए"
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
"...हमारी सरकार देश की 2 लाख से ज्यादा पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर को ले गई है। हम पंचायतों की मदद से गांवों और शहरों के बीच की खाई को लगातार कम कर रहे हैं। डिजिटल क्रांति के इस युग में पंचायतों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है। आज ई-ग्राम स्वराज-जेम इंटीग्रेटेड पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इससे पंचायतों के माध्यम से होने वाली खरीद की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनेगी।
...बापू कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को अनसुना किया। आजादी के बाद की सरकारों ने भारत की पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त किया। जो व्यवस्था हजारों साल पहले से थी। उसी पंचायती राज व्यवस्था पर आजादी के बाद भरोसा ही नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हमने जनधन योजना के जरिए गांव के 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को बैंक अकाउंट खुलवाएं। हमने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से गांवो तक बैंकों की पहुंच बढ़ाई। डिजिटल क्रांति के दौर में अब पंचायतों को स्मार्ट बना रहे हैं...। "
- नरेंद्र मोदी : पीएम (रीवा में आयोजित कार्यक्रम में 2300 करोड़ रु से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के अवसर पर, पंचायती राज सम्मेलन में पर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए। सोमवार 24 अप्रैल 2023)
प्रधानमंत्री जी का मध्यप्रदेश की धरती पर बहुत-बहुत स्वागत है।
CM शिवराजसिंह चौहान-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा-इतवारी एवं छिंदवाड़ा-नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन सेवाओं का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए (24 अप्रैल 2023)-
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर PM नरेंद्र मोदी रीवा में आयोजित मप्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की उपलब्धियों, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि उत्पादन समेत विभिन्न विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए-
"नो कर्फ्यू-नो दंगा, यूपी में सब ओर चंगा"
...पिछली सरकारों ने प्रदेश को माफिआयों और अपराधियों के भरोसे छोड़ दिया था। उनके लिए प्रदेश की जनता नहीं बल्कि अपराधी प्राथमिकता हुआ करते थे, लेकिन अब समय बदल चुका है।
...उस समय जो गर्मी दिखाया करते थे, उनकी अब सारी गर्मी निकल गई होगी।
...पहले प्रदेश में गुंडा टैक्स वसूला जाता था अब गुंडा टैक्स वसूलने वाले कहां चले गए, कोई पता ही नहीं। अब उनके लिए कोई दो बूंद आंसू बहाने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि पहले कैराना में व्यापार करना बेहद ही मुश्किल होता था, लेकिन अब देखकर खुशी होती है कि कैराना में व्यापारी वर्ग वापस आ गया है और आजादी से अपना काम कर रहा है। ...पहले उत्तर प्रदेश को दंगो का प्रदेश कहा जाता था, लेकिन अब यूपी में में 'नो कर्फ्यू-नो दंगा, यूपी में सब ओर चंगा, यूपी में न रंगदारी और न फिरौती-यूपी अब नहीं है किसी की बपौती।
...किसान और नागरिक सुरक्षित इधर से उधर जाकर अपना व्यापार और अपना काम कर सकते हैं। हमारी सरकार ने करोना काल में 3 साल तक फ्री राशन देने का काम किया है। उत्तर प्रदेश कभी दंगों के लिए जाना जाता था, अब ये क्षेत्र अच्छे व्यापार और विकास के लिए जाना जाता है। हम लोग युवाओं के हाथों में तमंचे नहीं टेबलेट देना चाहते हैं। शोहदों का आतंक नहीं रहने दिया जाएगा।
...6 वर्ष पहले, दंगों की आग और कर्फ्यू का कफन, न बेटी सुरक्षित न माताओं का सम्मान। तुष्टीकरण की राजनीति और पलायन का दर्द, यही शामली की पहचान बन चुकी थी। अब मैं यहां की बेटियों को अपने मां-बाप के संरक्षण में अपने ही गांव के स्कूल में पढ़ते हुए देखता हूं, तो मुझे लगता है कि हमारा सत्ता में आना सार्थक हुआ। माफिया और गुंडों के उपचार के लिए हमारी पुलिस पर्याप्त है। माफियाओं की मौत पर अब रोने वाला कोई नहीं है। ...मैं आगे बोलना नहीं चाहता, कहीं कुछ और ना हो जाए।
...2017 से पहले सरकारों को दंगा कराने से फुर्सत नहीं मिलती थी। सिख भाइयों पर हमला करवाया गया था। कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब थी। आज प्रदेश विकास कर रहा है और यूपी की विकास यात्रा हर किसी को पता है। -योगी आदित्यनाथ : सीएम (-शामली जिले में नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में में जनसभा में बोलते हुए। 24 अप्रैल 2023)
-------------
"...ऊपर वाले की देन है। अरे कैसा ऊपरवाले की देन है ?"
"...ऊपर वाले की देन है। अरे कैसा ऊपरवाले की देन है ?"
दो से ज्यादा बच्चे वाले सांसद, विधायक के बंद हों सभी सरकारी सुविधाएं
...बढ़ती हुई जनसंख्या पर अब ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इसके लिए सरकार को एक कार्ययोजना बनानी चाहिए। ...जिनके दो से अधिक बच्चे हैं, उन्हें किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जानी चाहिए और ऐसे मामलों में विधायकों को भी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। जिस भी सांसद और विधायक के 2 से ज्यादा बच्चे हों, उन्हें कोई भी सरकार सुविधा नहीं दी जानी चाहिए और यह फैसला केंद्र सरकार ले सकती है और उसे यह फैसला जल्द ही ले लेना चाहिए।
...दुनिया पर अपना ज़ोर नही। अब हमने चीन को भी पीछे कर दिया है। ...मेरे दादाजी मुझसे कहा करते थे कि जब हमें आजादी मिली, तब हमारी आबादी 35 करोड़ थी और अब यह 142 करोड़ हो गई है और इसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं। ...सभी राजनीतिक पार्टियों को इस मुद्दे पर गंभीर होना होगा। किसी भी जाति, पंत, धर्म का सहारा लेकर बोलते है ऊपर वाले की देन है। अरे कैसा ऊपरवाले की देन है ? इसमें हमसे ही चूक हो रही है। इसलिए दो बच्चों पर ही रुकना है यह तय होना चाहिए। बगैर इसके अपने देश, शहर, राज्य की स्थिति नहीं सुधारने वाली। -अजित पवार (नेता विपक्ष-महाराष्ट्र विधानसभा एवं एनसीपी नेता)
--------------
-----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
#Social_Media : ED... मोदी की तरकश के तीर हैं ! ...अरे ! ये तो प्रलय हो गया...
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/04/Modi-ke-Tarkash-ke-Teer-hai-ED-Kerala-ke-Jain-ne-diya-Great-Message.html
दास्तां है तीन अम्माओं की...! एक निठल्ला चिंतन..., हिन्दू बच्चियों को बुर्का पहना
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/04/SocialMediaDasta-teen-Ammao-ki.html
-----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और स्क्रीन शॉट हमे भेजें वाट्सएप-8109107075-
"धर्म नगरी" व DN News की प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु पार्टनर / जिला ब्यूरो प्रमुख की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। सहयोग हेतु हम किसी झूठ या फर्जी बातों का सहारा नहीं लेते, क्योंकि "धर्म नगरी" अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है। हमें TV पर दिखने वाले अनेक संपन्न एवं भौतिकवादी संत-धर्माचार्य-कथावाचकों ने सहयोग का आश्वासन दिया, जिसे पूरा नहीं किया, जिसका हमें दुःख भी है। -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------
कथा हेतु- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
Post a Comment