126 साल पहले आज के दिन "रामकृष्ण मिशन" की हुई स्थापना, धर्म नगरी से...


- विद्या को क्यों कहा गया है महाधन
- राशिफल एवं मुहूर्त 
- केदारनाथ धाम से... ॐ जय
अपने धर्म, राष्ट्र, संस्कार-परम्परा-भाषा की रक्षा करें, 
सावधान ! भगवान के नाम पर कट्टर महजबी भी दे रहे हैं धोखा 
-
ॐ स न: पितेव सूनवेऽग्ने सूपायनो भव ।सचस्वा न: स्वस्तये। (ऋग्वेद १/१/९|)
अर्थात, हे ज्ञास्वरूप परमेश्वर ! जैसे पुत्र के लिए पिता, वैसे आप हमारे लिए उत्तम ज्ञान और सुख देने वाले हैं। आप हम लोगों को कल्याण के लिए सदा युक्त करें।

धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु) 

आज "रामकृष्ण मिशन" की स्थापना हुई    
एक मई, 1897 को ठाकुर के संन्यासी शिष्य और गृही भक्तों ने साथ बलराम बोस के घर में 'रामकृष्ण मिशन एसोसिएशन' की स्थापना की थी। स्वामीजी के स्वप्न संघ की स्थापना हुई।

आज बलराम मंदिर में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की 125वीं वर्षगांठ का समापन समारोह है।
आज रामकृष्ण मिशन का 125वां स्थापना दिवस है। आज से 125 साल पहले स्वामी विवेकानंद ने वर्तमान बलराम मंदिर में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी। साल था 1 मई, 1897। रामकृष्ण मिशन एक हिंदू धार्मिक और आध्यात्मिक संगठन है जो रामकृष्ण आंदोलन या वेदांत आंदोलन के रूप में जाने जाने वाले विश्वव्यापी आध्यात्मिक आंदोलन का मूल रूप है।
  What we need today is to know there is a God,
and that we can seen and feel Him here and now. - Swami Vivekanand

रामकृष्ण मिशन का मुख्य कार्यक्षेत्र बेलूर मठ है।
वर्तमान में शाखाओं की कुल संख्या: 269 (1 मई 2023 तक)।
स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के प्रकट प्रतीकों का अर्थ- चित्रित लहरदार सलिलराशी - कर्म, कमल - भक्ति और उगता हुआ सूर्य - ज्ञान का प्रकटीकरण। आकृति में कुंडलित सर्प योग और कुंडलिनी शक्ति के जागरण का सूचक है। और हंस का चित्र माना परमात्मा। इसलिए कर्म, भक्ति, ज्ञान और योग के योग से परमात्मा का दर्शन होता है - चित्र का यही अर्थ है।

इस शुभ दिन पर, हम प्रार्थना करते हैं, कि भगवान भगवान के चरणों में हमारी भक्ति ही हमारा उद्धार करेगी।
----------------------------------------------

धर्म नगरी से...
कनक भवन, अयोध्या से भगवान की आरती (1/52023) का दृश्य-
देखें- 

रामभक्त हनुमानजी, हनुमान गढ़ी, अयोध्या
हनुमान गढ़ी, अयोध्या से श्री हनुमानजी की आरती (1/52023) का दृश्य-
देखें- 

स्वयंभू दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर, उज्जैन


माँ शारदा देवी, मैहर (मध्य प्रदेश) के दर्शन
----------------------------------------------

विद्या को क्यों कहा गया है महाधन 
धार्मिक व्यक्ति वह है जो ' विद्यावान' अर्थात ज्ञानवान है, क्योंकि वही धर्म व अधर्म में भेद करके धर्म कृत्य करने में सफल हो सकता है। किसी ने बहुत ही सुन्दर कहा है- ' विद्याएं कभी नष्ट नहीं होती ' उन्हें कोई चोर नही चुरा सकता, शत्रु भी इसका तिरस्कार नहीं कर सकता, इनके ज्ञान से ही मनुष्य देव-यज्ञ करता है, विद्वानों का सत्कार और संगति करता है, विद्यावान व्यक्ति के साथ ही उसका जीवात्मा निरन्तर उसके साथ सम्बद्ध रहता है। अन्यत्र कहा गया है - विद्या कभी चोर की दृष्टि में नहीं आती और यह देने से भी बढती है। सृष्टि के नाश होने पर भी नष्ट नहीं होती। ऐसी वस्तु विद्या के समान संसार में और कौन सी वस्तु हो सकती है?

विद्या रूपी महाधन को सम्बन्धी लोग बाँट नही सकते, चोर इसे चुरा नहीं सकता, दान देने से भी यह नष्ट नहीं होती, इसे राजा छीन नहीं सकता भाई बाँट नहीं सकते, यह भार रहित है अर्थात इसको उठाने से भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कष्ट नहीं होता, व्यय करने पर भी यह नित्य बढती है अतः विद्याधन सब धनों में श्रेष्ठ है।

मुख्य रूप से विद्या दो प्रकार की होती है- भौतिक विद्या और आध्यात्मिक विद्या। एक विद्या वह है जिसके प्रयोग से हम भौतिक साधनों को एकत्रित कर सकते हैं और दूसरी वह है जिससे हम आध्यात्मिकता ग्रहण कर सकते हैं। आज अधिकतम लोग भौतिक विद्या को ही विद्या मानते हैं लेकिन जब हम आध्यात्मिक स्तर पर चिन्तन करते हैं तो यह भौतिक पदार्थ तथा इन्हें संग्रह करने के लिए जीवन खपा देना अविद्या के ही अन्तर्गत आता है। इसी को हमारे ऋषियों ने अज्ञानता कहा है।

यह एक ध्रुव सत्य है कि संसार में वही व्यक्ति सुखी है जो विद्यावान है - ज्ञानवान है। अज्ञानी तो किसी भी क्षेत्र में कार्य करे उसे कभी सफलता प्राप्त नही हो सकती, इसलिए विद्या को ही धर्म के अंग में रखा गया है। विद्या का आशय मात्र स्कूली शिक्षा से नही है, बल्कि वास्तव मैं विद्या वह है जो हमारे भीतर विवेक पैदा करती हैं विवेकी व्यक्ति ही संसार में श्रेष्ठ और सुखी होता है
----------------------------------------------

ॐ जय शिव ओंकारा, प्रभु हर शिव ओंकारा।
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव भोले भोलेनाथ महाशिव अर्द्धांगी धारा॥
बाबा काल भैरव के दरबार से दिव्य आरती दर्शन!
-

राशिफल एवं मुहूर्त
आज विक्रम सम्वत-2028 वैशाख मास की शुक्ल पक्ष, एकादशी (२२:०९ से द्वादशी) एक मई 2023 है। आज के शुभ मुहूर्त हैं-
अभिजित मुहूर्त  ११:४८ से १२:४१
अमृत काल  १०:५० से १२:३५
रवियोग  ०५:३४ से १७:५१
विजय मुहूर्त  १४:२७ से १५:२१
गोधूलि मुहूर्त  १८:५३ से १९:१४
सायाह्न सन्ध्या  १८:५४ से १९:५८
संभावित राशिफल (1 मई 2023)-
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आप अपनी विद्या बुद्धि के बल पर धन कमाएंगे। पारिवारिक प्रतिष्ठा भी आज आपके आधे काम आसान बनाएगी। व्यवसायी वर्ग आज निसंकोच होकर निवेश का जोखिम ले सकते है लाभ ही होगा। नौकरी पेशा जातक भी अधिकारियों की कृपादृष्टि रहने से ज्यादा बेहतर काम करेंगे अपना काम भी आसानी से निकाल सकेंगे। आज परिवार के लोग भी आपकी प्रसंशा करेंगे संताने आज्ञा का पालन करेंगी। परिवार के बुजुर्ग किसी बात पर नाराज होंगे लेकिन बाद में अपनी गलती भी मान लेंगे। महिलाये दाम्पत्य को खुशहाल बनाने का हरसंभव प्रयास करेंगी लेकिन थोड़ी मनमानी भी करेंगी।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज भी दिन के आरंभ में आपको प्रतिकूल वातावरण का सामना करना पड़ेगा। घर मे व्यर्थ की बातों पर बहस हो सकती है जिससे परिजनों के प्रति मन खराब होगा। कार्य क्षेत्र पर भी आरम्भ में मंदी रहने से निराश रहेंगे। सेहत भी खराब रहने से कार्य मे उत्साह नही रहेगा। मध्यान से स्थिति में सुधार आने लगेगा आपका विरोध करने वाले सांत्वना दिखाएंगे। व्यवसाय में मेहनत का फल मिलने लगेगा। फिर भी आज दिन भर किसी के साथ बहस में ना उतरे हानि ही होगी। संध्या का समय व्यवसायियों को खुशखबरी देगा। 

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज दिन का आरंभिक भाग धन लाभ कराएगा व्यापार में कही से आकस्मिक धन मिलने से प्रसन्नता रहेगी। परिजन भी लाभ दिलाने में सहयोगी बनेंगे अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य मध्यान से पहले कर लें इसके बाद स्थिति प्रतिकूल हो जाएगी। आप जो चाहेंगे उसका उल्टा ही होगा परिजनों खास कर स्त्री अथवा भाई-बंधुओ से किसी वजह से कलह होने की संभावना है। व्यवसाय में भी आपकी मेहनत का लाभ कोई अन्य ही ले जाएगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर उटपटांग बयानबाजी से बचना होगा मान भंग के प्रसंग बनेंगे। घर मे महिलाये उग्र माहौल बना सकती है।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन मिला जुला रहेगा। दिन के पहले भाग में मन इच्छित कार्य होने से संतोष रहेगा। धन भी मिलने की संभावना बनेगी। दूर रहने वाले स्नेहीजन से शुभ समाचार मिलेंगे। परिवार में भी सुख शांति रहेगी। परन्तु मध्यान के बाद का समय विपरीत फल देने लगेगा लाभ की जगह आकस्मिक हानि के योग बनेंगे बनते कामो में विघ्न आने से कार्यो में जोखिम लेने से डरेंगे धन की आमद भी अल्प रह जायेगी। परिवार में किसी के साथ कोई दुर्घटना घट सकती है यात्रा अथवा बिजली के उपकरणों में अत्यंत सावधानी बरतें। आकस्मिक खर्च भी बढ़ेंगे।
 
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपमे दिखावे की मनोवृत्ति रहेगी। दिनचार्य में भी आडम्बर अधिक रहेगा। आज जिस भी कार्य को करेंगे बेमन से ही लोक लाज के कारण ही करेंगे। धार्मिक कार्यो में भी सम्मिलित होंगे परन्तु मन कही और ही भटकेगा। धार्मिक क्षेत्र की यात्रा मंदिर में पूजा पाठ के अवसर मिलेंगे। सेहत में सुधार रहेगा लेकिन कार्यो के प्रति आलस्य दिखाएंगे। व्यवसायी वर्ग देर से निर्णय लेने के कारण हाथ आये लाभ के अवसर गंवा देंगे। फिर भी आज खर्च निकालने लायक धन कही ना कही से मिल ही जायेगा। परिवार की महिलाओं से सहायता मिलेगी साथ ही ताने भी सुनने पड़ेंगे। घर मे आवश्यकता पड़ने पर ही बोले शान्ति बनी रहेगी।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज दिन के आरंभिक भाग में उदासीनता छाई रहेगी। किसी भी कार्य के प्रति उत्साह नही रहेगा परिजन भी दैनिक कार्यो के लिए एक दूसरे का मुंह ताकते रहेंगे। घर एवं कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था पसरेगी। दोपहर के बाद स्थिति सुधरने लगेगी कार्य व्यवसाय में लाभ के सौदे मिलने से धन संबंधित उलझनों का समाधान होने से अन्य रुके कार्य भी गति पकड़ेंगे। नये कार्य का आरंभ भी कर सकते है निकट भविष्य में लाभ देगा। जोखिम वाले कार्य भी जल्द ही लाभ देने वाले रहेंगे। परिवार का वातावरण भी मुराद पूरी होने से प्रसन्न बनेगा।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज दिन के आरंभ में आप अपनी व्यवहार कुशलता एवं सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रयोग कर लाभ पाएंगे। व्यवसाय में आरम्भ में सुव्यवस्था रहेगी लाभ के अवसर मिलेंगे। रुके कार्यो में भी गति आएगी परन्तु दोपहर के बाद स्थिति एकदम उलट हो जाएगी जहां लाभ की संभावना थी वहां भी हानि होगी। आज किसी कारणवश महत्त्वपूर्ण कार्य को बीच मे ही छोड़ना पड़ेगा। हाथ आये अनुबंद निरस्त हो सकते है। महिलाये भी घरेलू कार्य मे नुकसान होने से दुखी होंगी। नौकरी व्यवसाय से जुड़ी महिलाये आज ज्यादा सतर्क होकर काम करें मामूली गलती विपत्ति ला सकती है। घर मे संध्या से उथलपुथल रहेगी।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन भी आपके लिए आनंद दायक रहेगा। कुछ छोटी मोटी बातो को छोड़ व्यवसाय एवं घरेलू कार्य निर्विघ्न चलते रहेंगे। शारीरिक रूप से भी आज स्फूर्ति रहेगी। आज आप जो भी कार्य करेंगे उसमे लाभ-हानि का विचार पहले ही कर लेंगे जिससे लाभ की उम्मीदें ज्यादा रहेंगी। व्यवसाय में जोखिम लेने से डरें नही आज आपके लिए निर्णय लाभ ही देंगें भले विलम्ब से ही क्यों ना हो। घरेलू वातावरण भी मंगलमय रहेगा परिवार के किसी अविवाहित के रिश्ते की बात चलेगी। रिश्तेदारों की आवभगत करनी पड़ेगी। महिला वर्ग का विशेष सहयोग रहने से  गृहस्थी में तालमेल बना रहेगा। 

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी छवि धनवानों जैसी बनेगी भले ही अंदर से कुछ और ही रहे। उच्चाधिकारियों अथवा उच्चप्रतिष्ठित लोगो से संपर्क बनेंगे इनका व्यक्तिगत लाभ भी आपको शीघ्र ही मिलने वाला है। मध्यान के बाद भाग्योदय की स्थिति रहेगी। जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे सफलता थोड़े विलम्ब से ही सही अवश्य मिलेगी। सहकर्मी आपकी बातों को विश्वास से मानेंगे जिससे कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे। परिवार की महिलाये भी आज काम पड़ने पर सहयोग करेंगी। स्त्री पक्ष से आर्थिक लाभ भी हो सकता है। परिवार के साथ पर्यटन की योजना बनेगी। खर्च भी आज बेहद रहेंगे।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपको मिश्रित फलदायी रहेगा। दिन के आरंभ में किसी शुभाशुभ समाचार मिलने से दुविधा में रहेंगे। व्यवसाय अथवा महत्त्वपूर्ण पारिवारिक निर्णय आज किसी की सलाह से ही लें स्वयं लिए निर्णय गलत होने की संभावना ज्यादा है। मध्यान बाद स्वभाव में चंचलता रहेगी गंभीर कार्यो में लापरवाही दिखाएंगे जिसके परिणाम निराशाजनक ही रहेंगे। आज आप आस आस के लोगो को हल्के में लेंगे इसका प्रतिकूल प्रभाव व्यक्तिगत संबंधों के साथ ही आय पर भी पड़ेगा। धन लाभ संध्या के आस-पास कामचलाऊ हों जायेगा। परिजन आपकी बातों को ज्यादा महत्त्व नही देंगे।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपकी आशाओ के अनुरूप आज का दिन भी खरा उतरेगा आज आप प्रत्येक कार्य को ज्यादा चौकन्ने होकर करेंगे फिर भी अगर आप किसी कार्य मे असफल होते है तो इसका कारण किसी अन्य व्यक्ति की कमी ही रहेगी। कार्य के साथ ही आज मनोरंजन भी करते रहने से स्वय के साथ ही सहकर्मियों को भी प्रसन्न रखेंगे पर्यटन की योजना अंत समय पर निरस्त हो सकती है जिससे कुछ समय के लिए मन खिन्न रहेगा। धन लाभ के लिए परिश्रम थोड़ा ज्यादा करना पड़ेगा लेकिन सफलता अवश्य मिलेगी। पारिवारिक वातावरण लगभग शांत ही रहेगा बुजुर्गो का सहयोग एव आशीर्वाद गृहशांति में उपयोगी बनेगा।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
दिन का पूर्वार्ध आपकी आशाओ के अनुरूप रहेगा। रुपये पैसे के प्रति विशेष गंभीर रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी पुराने अनुबंध से धन लाभ होगा नए अनुबंध (agreement) मिलने की संभावना भी है लेकिन इसमें व्यवधान भी आएंगे। मध्यान बाद प्रत्येक कार्य मे उलझने पड़ने से विलम्ब होगा। ज्यादा कमाने के चक्कर में अनैतिक कार्य भी करेंगे, जिससे हाथ आया धन भी नष्ट हो सकता है प्रलोभनों से बचें आज संध्या तक आपको पर्याप्त धन मिल जाएगा। व्यावसायिक अथवा अन्य कारणों से यात्रा हो सकती है। घरेलू माहौल सामान्य रहेगा महिलाओ की सलाह महत्त्वपूर्ण कार्यो में प्रभावी  रहेगी।
----------------------------------------------

अपने धर्म, राष्ट्र, संस्कार-परम्परा-भाषा की रक्षा करें, 
अपने धर्म की, राष्ट्र की, धर्मस्थलों की, संस्कार-परम्परा-भाषा की रक्षा करें, इसके लिए अपने परिवार, पड़ोसी, सगे-संबंधियों को जागरूक करें। शुभारंभ अपने घर-परिवार से करें और उन्हें ये भी बताएं समाज, देश-दुनिया में क्या हो रहा है। सुनें मातृ शक्ति की अपील- (link अपनों को, अपने वाट्सएप ग्रुप में, फेसबुक में शेयर करें, ट्वीट करें)- 
-
सावधान ! भगवान के नाम पर कट्टर महजबी भी दे रहे हैं धोखा 
ऑन लाइन पैमेंट करनें का एक फायदा यह हैं कि जाहिल जिहादी कठमुल्ले जो हिन्दू बनकर अपनी दुकानें होटलें चला रहे हैं वो पकड़े जा रहे हैं।
आखिर मुसलमानों को अपना उर्फ नाम हिन्दू रखने कि कहां जरूरत पड़ रही हैं...हिन्दू हरामी हैं हिन्दू काफिर हैं तो हिन्दूओं के नाम रखकर कमाई क्यों कि जा रही हैं.... सीधी सी बात हैं कि मुसलमान खानें पिनें कि चिजों सामान में जब खुल्लेआम टट्टी-पैशाब थूंक मिलाकर धोखे से हिन्दूओं को खिला पीला रहे हैं और हिन्दूओं का धर्म भ्रष्ट कर रहे हैं तो हिन्दू बहिष्कार तो करेगा ही....आज पुरी दुनिया के सामने मुस्लिम पुरी तरहा नंगें हो चुके हैं। धिरे धिरे ही सही मगर सभी इन जाहिल जिहादियों को पहचान रहें हैं और अच्छी बात यह हैं कि इनका बहिष्कार शुरू कर दिया हैं। 
अपना उर्फ नाम हिन्दू रखकर, दुकानों, होटलों के नाम देवी देवताओं के नाम पर रखकर आखिर कब तक हिन्दूओं कि आंखों में धुल झोकोगे।
दिल्ली से हरिद्वार के बीच शिव पंजाबी टूरिस्ट ढाबा हैं खतौली में
जो मुस्लिम चला रहे हैं इस ढाबे होटल में चाहे आइसक्रीम वाला हो चाहे चाय-काॅफी दुध लस्सी वाला हो, चाहे कचौरी समोसा पकौड़ी वाला हो चाहे होटलों ढाबों के मालिक हो... सभी के सभी मुस्लिम ही हैं। यहां तक कि अन्दर खाना बनानें वाले भी मुस्लिम हैं।
नाम शिव पंजाबी टूरिस्ट ढाबा
अगर मुस्लिम हैं तो मुस्लिम नाम रखकर अपना ढाबा क्यों नहीं चलाते।
एक जागरुक हिंदू शेरनी महिला ने सवाल किया तो सारा स्टाफ बचाव करने आ गया।
स्टाफ धमकी भी देने लगा के यहां से बच कर निकालना मुश्किल हो जायेगा।
ये विडियो ज्यादा से ज्यादा सभी सनातनी हिन्दूओं को वायरल करें ताकि ऐसे जिहादी होटलों ढाबों, दुकानों और फैरी वालों का बहिष्कार हो सके। #सोशल_मीडिया से 
देखें, सुनें और सनातनियों को करें सावधान)-  

-----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
#Social_Media : ED... मोदी की तरकश के तीर हैं ! ...अरे ! ये तो प्रलय हो गया...
http://www.dharmnagari.com/2023/04/Modi-ke-Tarkash-ke-Teer-hai-ED-Kerala-ke-Jain-ne-diya-Great-Message.html

दास्तां है तीन अम्माओं की...! एक निठल्ला चिंतन..., हिन्दू बच्चियों को बुर्का पहना
http://www.dharmnagari.com/2023/04/SocialMediaDasta-teen-Ammao-ki.html
-----------------------------------------------

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और स्क्रीन शॉट  हमे भेजें वाट्सएप-8109107075-  
----------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News की प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु पार्टनर / जिला ब्यूरो प्रमुख की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। "धर्म नगरी" अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है।  -प्रसार प्रबंधक  

 

No comments