#TheKeralaStory : अभिनेत्री अदा शर्मा ने मूवी को लेकर उठे बवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा-

अगर "द केरला स्टोरी" से किसी की भावनाएं आहत हुई है 

तो उन्हें मूवी देखनी चाहिए

Thank you to all the crores of you who are going to watch our film,thank you for making it trend,thank you for loving my performance.This weekend the 12th #TheKeralaStory releases internationally in 37 countries (or more) ❤️❤️ #adahsharma

"द केरला स्टोरी" को लेकर दर्शक जिस तरह से उत्साहित हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई कर सकती है। 

धर्म नगरी / DN News 
W.app- 8109107075 (न्यूज़, कवरेज, Membership हेतु)

"द केरला स्टोरी" की अभिनेत्री अदा शर्मा ने मूवी को लेकर उठे बवाल पर अपनी चुप्पी तोड़  दिया।  उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- अगर द केरला स्टोरी ने किसी की भावनाएं आहत की हैं तो उन्हें मूवी देखनी चाहिए और

बॉलीवुड अदाकारा अदा शर्मा की नई फिल्म द केरला स्टोरी इन दिनों जमकर कमाई कर रही है। फिल्म द केरला स्टोरी सिनेमाघरों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब भी इसको लेकर दर्शकों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। 
 -----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
#Social_Media : "द केरला स्टोरी" देखकर लोग क्या कह रहे हैं, जिस फ़िल्म पर PM मोदी बोले- "आतंकी षड्यंत्र का किया खुलासा"
http://www.dharmnagari.com/2023/05/The-Kerala-Story-has-exposed-terrorism-Superhit-on-Box-Office-collection-day-1-say-film-viewers.html

धर्म को बचाते पाकिस्तान में सताये, भारत में भी प्रताड़ित ये पाकिस्तानी हिन्दू...
http://www.dharmnagari.com/2023/05/Dharm-ko-lekar-Pakistan-me-Sataye-India-me-bhi-pratadit-Hindu.html
-----------------------------------------------

कई जानकारों का मानना है, "द केरला स्टोरी" को लेकर दर्शक जिस तरह से उत्साहित हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई कर सकती है। जहां फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है, वहीं इसको लेकर लगातार विवाद भी हो रहा है। कई लोगों का मानना है कि द केरला स्टोरी एक प्रोपगेंडा मूवी है, जिसमें एक धर्म को गलत तरह से पेश किया गया है।

"द केरला स्टोरी" पर मचे बवाल के बारे में अभिनेत्री 
अदा शर्मा ने इंटरव्यू में आगे कहा-  "द केरला स्टोरी देखकर जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं, उनसे मैं कहना चाहूंगी कि वो लोग फिल्म को देखें और फिर फैसला बनाएं। हमने दुनियाभर में फैले एक नेक्सस के बारे में बात की है, जिसकी वजह से हमारे देश का ताना-बाना बिगड़ रहा है। यह हमारे देश की सच्चाई है, जिसे नकारा नहीं जा सकता है। मेरा मानना है कि देश में केवल एक ही विचारधारा हो सकती है, जो आतंकवाद के खिलाफ होनी चाहिए।"
----------------------------------------------

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और स्क्रीन शॉट  हमे भेजें वाट्सएप-8109107075-  
----------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News की प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु पार्टनर / जिला ब्यूरो प्रमुख की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। "धर्म नगरी" अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर  रहें है।  -प्रसार प्रबंधक  

No comments