अमरनाथ यात्रा-2023 : हेलमेट पहनकर करेंगे श्रद्धालु यात्रा ! पहला जत्थे ने किया प्रस्थान, श्राइन बोर्ड ने कहा...
- 62-दिवसीय तीर्थयात्रा 31 अगस्त तक चलेगी, जो अब तक की सबसे लंबी यात्रा होगी
- तीर्थयात्रियों को फर्जी पंजीकरण पर्चियां जारी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़
- #सोशल_मीडिया में चुनिंदा प्रतिक्रिया...
श्री अमरनाथ यात्रा-2023 निर्विध्न हो, इस कामना से J&K के उपराज्यपाल गणपति-पूजन करते |
धर्म नगरी / DN News (जम्मू ब्यूरो)
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
पवित्र अमरनाथ गुफा में महादेव (बर्फानी बाबा) के दर्शन हेतु वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई से आरम्भ हो रही है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने‘बम बम भोले'के जयकारों के बीच आज (30 जून) सुबह यहां जम्मू स्थित भगवती नगर (यात्री निवास) आधार शिविर से 3,488 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर विदा किया। यात्रा-मार्ग पर लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने की घटनाओं को ध्यान में रखकर कुछ हिस्सों को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने संवेदनशील माना है और यहां से गुजरने पर यात्रियों के लिए हेल्मेट पहनना अनिवार्य किया है।
अमरनाथ यात्रा-2023 के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारम्भ करते जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा @DharmNagari |
इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गुरुवार (29 जून) को अमरनाथ तीर्थयात्रियों को फर्जी पंजीकरण पर्चियां जारी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया। रैकेट का खुलासा उस समय हुआ, जब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से श्रद्धालुओं को लेकर दो बसें यहां पहुंचीं।
------------------------------ ------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है।साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110
------------------------------ ------------------
संबंधित समाचार / लेख (पढ़ें / देखें)-
अमरनाथ गुफा के निकट बादल फटने के बाद बचाव अभियान जारी, पहली बार हेलीकॉप्टर से.. पढ़ें / देखें-
☟
http://www.dharmnagari.com/2022/07/Amarnath-Cave-cloud-bust-Rescue-Operation-continue-see-Help-Line-No.html
अमरनाथ यात्रा 28 जून से, रेडियो फ्रीक्वेंसी से श्रद्धालुओं पर दृष्टि☟
http://www.dharmnagari.com/2021/03/Amarnath-Yatra-will-be-from-28-June-to-22-August-2021-Registration-from-1-April-2021.html
------------------------------ ------------------
हेलमेट पहनना आवश्यक क्यों
पहले जत्थे के रवाना होने से पहले यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे एसएएसबी के सीईओ मनदीप कुमार भंडारी ने बताया, कि इस बार श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान हेलमेट पहनने सुझाव दिया गया है। जो श्रद्धालु खच्चर का उपयोग करेंगे, उनके लिए भी हेल्मेट आवश्यक है। यात्रियों को श्राइन बोर्ड की तरफ से फ्री में यह हेलमेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। श्राइन बोर्ड और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन यात्रियों के स्वागत के लिए तैयारियाँ पूरी कर ली है।
10 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन बढ़ा
इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त तक चलेगी। एक जुलाई से 31 अगस्त तक 62 दिनों की यात्रा अब तक की सबसे लंबी होगी। अब तक तीन लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। अब तक रजिस्ट्रेशन की संख्या पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।
इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त तक चलेगी। एक जुलाई से 31 अगस्त तक 62 दिनों की यात्रा अब तक की सबसे लंबी होगी। अब तक तीन लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। अब तक रजिस्ट्रेशन की संख्या पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।
बालटाल के दो मार्गों से यात्रा की जा सकेगी, जिसमें 14.5 किमी की ट्रैकिंग और चंदनवारी से 13,000 फीट की ऊंचाई पर पवित्र गुफा मंदिर तक 32 किमी की ट्रेकिंग सम्मिलित है। इस साल दोनों मार्गों पर यात्रा ट्रैक को बेहतर बनाया गया है। पटरियों को चौड़ा कर दिया गया है और हैंड रेलिंग लगा दी गई है। तीर्थयात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए दोनों यात्रा मार्गों में प्रकाश की व्यवस्था किया है। गुफा मंदिर के रास्ते में पर्वतीय बचाव दल तैनात किए गए हैं।
रात में गुफा के पास नहीं रुक सकते
श्री अमरनाथ गुफा तीर्थयात्रा की पूरी अवधि में किसी भी तीर्थयात्री को रात के समय गुफा के निकट रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रियों को महत्वपूर्ण सूचनाओं से अवगत कराने सभी कैंप में सार्वजनिक संबोधन सिस्टम के साथ-साथ वीडियो वॉल भी लगाई गई हैं। इस साल यात्रा के लिए लगभग 5,100 अलग टॉयलेट तैयार करने की संयुक्त पहल की गई है।
रात में गुफा के पास नहीं रुक सकते
श्री अमरनाथ गुफा तीर्थयात्रा की पूरी अवधि में किसी भी तीर्थयात्री को रात के समय गुफा के निकट रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रियों को महत्वपूर्ण सूचनाओं से अवगत कराने सभी कैंप में सार्वजनिक संबोधन सिस्टम के साथ-साथ वीडियो वॉल भी लगाई गई हैं। इस साल यात्रा के लिए लगभग 5,100 अलग टॉयलेट तैयार करने की संयुक्त पहल की गई है।
कैसे पकड़ा फर्जी रजिस्ट्रेशन
यात्रा में नकली रजिस्ट्रेशन व कागज के माध्यम से आतंकियों के यात्रा में घुसने और हमले का खतरा है। इसे देखते हुए हर स्तर पर सुरक्षा व जांच बढ़ा दी गई है। गुरुवार को तीर्थयात्रियों के फर्जी पंजीयन का तब पता चला, जब 68 अमरनाथ तीर्थयात्रियों को लेकर बस ई-केवाईसी सत्यापन और आरएफआईडी कार्ड जारी करने के लिए श्री चीची माता मंदिर, सांबा पहुंची। सांबा जिले की सतर्क ई-केवाईसी टीम द्वारा सत्यापन करने पर पाया, कि अधिकांश तीर्थयात्रियों के यात्रा परमिट के साथ छेड़छाड़ की गई थी।
तीर्थयात्रियों और ड्राइवरों से आगे पूछताछ करने पर पता चला, कि इन यात्रियों को मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) से संचालित होने वाली विकास बस सेवा के एजेंट राहुल भारद्वाज से प्रति व्यक्ति 7,000 रुपये के बदले परमिट मिला था। फिर सांबा के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा और एसएसपी बेनाम तोश की देखरेख में प्रशासन सक्रिय हो गया। सांबा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा-420/468 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। जिला मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर से इन भोले-भाले तीर्थयात्रियों को धोखा देने के लिए जिम्मेदार राहुल भारद्वाज और अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का भी अनुरोध किया गया है, ताकि कोई भी निर्दोष तीर्थयात्री इस प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार न हो।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने खा, तीर्थयात्रियों को आरएफआईडी कार्ड प्राप्त करने में सहायता की जाएगी, जो नए पंजीकरण के बाद जारी किए जाएंगे। सभी यात्रियों से अनुरोध किया गया है, कि वे आरएफआईडी काउंटरों पर उचित ई-केवाईसी सत्यापन के लिए अपने आधार कार्ड के साथ-साथ अपने प्रामाणिक यात्रा परमिट भी रखें। यात्रियों से यात्रा के दौरान आरएफआईडी कार्ड अपने साथ रखने का अनुरोध किया गया है।
------------------------------ ------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
भगवान जगन्नाथ ने दिया तीनों स्वरूपों के "नवजौबन दर्शन", ...जगन्नाथ रथ यात्रा...
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/06/Puri-Jagannath-Rath-Yatra-2023-secretes-of-incomplete-Murti.html5 नई वंदे भारत ट्रेन, हरी झंडी दिखाकर PM...
"मेरा बूथ, सबसे मजबूत" : बूथ कार्यकर्ताओं से PM का संवाद
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/06/PM-Modi-flagged-off-5-Vande-Bharat-trains.html
मुस्लिम वसूलता है अपने वोट की पूरी कीमत, जातिवाद, निजी स्वार्थ और तुच्छ लालचों पर मरता आत्मघाती हिन्दू समाज !
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/05/Who-will-be-the-CM-of-Karnataka-CM-Basavaraj-submitted-his-resignation-to-governor.html
------------------------------ ------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और स्क्रीन शॉट हमे भेजें वाट्सएप-8109107075-
"धर्म नगरी" व DN News की प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु पार्टनर / जिला ब्यूरो प्रमुख की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। "धर्म नगरी" अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित कर रहें है। -प्रसार प्रबंधक - #सोशल_मीडिया में चुनिंदा प्रतिक्रिया... - जम्मू स्थित भगवती नगर (यात्री निवास) में पहुचें श्री अमरनाथजी यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों से शुक्रवार 30 जून को पहले जत्थे को रवाना करने के दौरान बातचीत करते / मिलते उपराज्यपाल मनोज सिन्हा। Interacted with pilgrims of Shri Amarnath Ji Yatra who have arrived at Yatri Niwas at Jammu. Extended my warm wishes to all for a pleasant stay and blissful pilgrimage. ------------ |
Post a Comment