MP को मिली 5 नई वंदे भारत ट्रेन, हरी झंडी दिखाकर PM...
नरेंद्र मोदी ने किया शुभारंभ
- नई वंदे भारत ट्रेन अनेक रेलवे स्टेशनों को एक-दूसरे से जोड़ेगी
- "मेरा बूथ, सबसे मजबूत" : बूथ कार्यकर्ताओं से PM का संवाद
- #सोशल_मीडिया में प्रतिक्रिया...
धर्म नगरी / DN News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (27 जून) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलावती रेलवे स्टेशन पर 5 वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभांरभ किया। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम को हरि झंडी दी।
PM नरेंद्र मोदी का भोपाल आगमन पर स्वागत करते मप्र के CM |
(वाट्सएप- 6261868110 केवल न्यूज़ कवरेज शुभकामना, सदस्यता हेतु)
- राजेश पाठक (अवैतनिक संपादक)
इस अवसर पर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी, दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक संजीव किशोर और हुबली के मंडल रेलवे प्रबंधक हर्ष खरे भी उपस्थित थे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कि मध्यप्रदेश का सौभाग्य प्रधानमंत्री पधारें हैं।
भोपाल के कार्यक्रम के पूर्व कल प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था- भोपाल में सुबह 11:15 बजे ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में भाजपा के लाखों निष्ठावान कार्यकर्ताओं से संवाद का सौभाग्य मिलेगा। यह अवसर ‘विकसित भारत’ के लिए उनके संकल्प को और सशक्त करेगा।
देखें-
देखें-
कमलावती रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री जिन पांच ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, उनमें-रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस,खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस,मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस,धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस औरहटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सम्मिलित हैं।
इन पांच वंदे भारत ट्रेनों से आवाजाही सुलभ होगी, जो कई रेलवे स्टेशनों को एक-दूसरे से जोड़ेगी। रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को राज्य के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। इससे, भेड़ाघाट, पचमढ़ी, सतपुड़ा आदि पर्यटन स्थलों की ओर आवाजाही सुलभ होगी।
खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा क्षेत्र (इंदौर) और बुंदेलखंड क्षेत्र (खजुराहो) को मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी, जिससे दोनों क्षेत्रों के संपर्क में सुधार होगा। इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को लाभ मिलेगा।
मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी।
मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी।
बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहरों धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राज्य की राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी। इससे क्षेत्र में पर्यटकों, छात्रों, उद्योगपतियों आदि को बहुत लाभ होगा। बेंगलुरु और धारवाड़ के बीच चलने वाली कर्नाटक की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा का किराया एसी चेयर कार के लिए 1,165 रु और एक्जिक्यूटिव श्रेणी के लिए 2,210 रुपए होगा। वापसी की यात्रा का किराया थोड़ा अधिक होगा, क्योंकि इसमें यात्रियों को दोपहर का भोजन और नाश्ता भी दिया जाएगा।
हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत होगी। पीएमओ ने कहा कि पटना और रांची के बीच संपर्क बढ़ाने वाली यह ट्रेन पर्यटकों, छात्रों और व्यवसाइयों के लिए वरदान साबित होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ के दौरान विद्यार्थियों के साथ बातचीत की।
देखें / सुनें-
-
-----------------------------------------------
"मेरा बूथ, सबसे मजबूत" अभियान : बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद
"मेरा बूथ, सबसे मजबूत" अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-
"... भाजपा की बूथ कमेटी की पहचान सेवा से होनी चाहिए, सेवा भाव से होनी चाहिए। बूथ के अंदर संघर्ष की जरुरत नहीं होती है, सेवा ही एक मात्र माध्यम होता है। ...बूथ अपने आप में एक बहुत बड़ी इकाई है और हमें कभी भी बूथ की इस इकाई को छोटा नहीं समझना चाहिए। बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जहां जमीनी फीडबैक बहुत जरूरी होता है और जो बूथ के हमारे साथी हैं वो इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।
... आप सिर्फ बीजेपी ही नहीं देश के संकल्पों की सिद्धि के भी मजबूत सिपाही हैं। भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है। जहां दल से बड़ा देश हो... ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करना मेरे लिए भी एक मंगल उत्सव है... मैं भी बड़ा उत्सुक हूं। भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं। आज मैं एक साथ बूथ पर काम करने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहा हूं। शायद किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में ग्रास रूट लेवल पर Organised way में इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा जितना बड़ा आज यहां हो रहा है...।"
मेरे देशवासियों ! अगर आपको विपक्षी पार्टियों के परिवार का भला करना है तो आप उनको वोट दीजिए, लेकिन अगर आपको अपने परिवार का भला करना है तो आप भाजपा को वोट दीजिए-
-----
बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए CM शिवराजसिंह चौहान ने कहा-"...अपने परिश्रम के आधार पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद के लिए देशभर से चयनित सभी कार्यकर्ताओं का मध्यप्रदेश की धरती पर हृदय से स्वागत करता हूँ।
हम संकल्प लें कि आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में शानदार सफलता प्राप्त करेंगे।"
हम संकल्प लें कि आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में शानदार सफलता प्राप्त करेंगे।"
सुनें-
-
"When I was in the US and Egypt, I was informed about your efforts"
Prime Minister Narendra Modi, while interacting with BJP booth workers in Bhopal today (27 June) said- "I congratulate the people of Madhya Pradesh for getting two Vande Bharat Express trains today. The journey from Bhopal to Jabalpur will be faster and more comfortable now. Vande Bharat train will boost connectivity in the state..."
...When I was in the US and Egypt, I was informed about your (workers) efforts. As soon as I came back, I was happy to meet you... BJP's biggest power is its workers... I thank JP Nadda for organising this event today, through which, I am able to virtually address around 10 lakh booth workers of the BJP virtually. No such virtual programme has ever taken place in the history of any political party..."
"For every BJP worker nation is bigger than the party. 'Daal se bada desh hai'...I am very excited to interact with these BJP workers for whom, the country is bigger than the party. We BJP workers are not among those who sit in the air-conditioned booth and rooms and run the party, but are the ones who go to remote areas to work in sweltering heat, chilling winters and even during incessant rainfall..."
"...BJP's booth committee should be identified with service, it should be with service spirit. There is no need for struggle inside the booth, service is the only medium. Booth itself is a very big unit and we should never underestimate this unit of booth. There are many such things where ground feedback is very important and our booth mates play a big role in this. If the Prime Minister and the Chief Minister make a successful policy, then believe that there is a huge power of booth-level information in it..."
"...BJP workers are strong soldiers not only of BJP, but also of achieving the resolutions of the country. For every worker of BJP, the interest of the country is paramount, the country is bigger than the party. Where the country is bigger than the party... it is auspicious for me to talk to such hardworking workers..."
"...We want to make India a developed nation till 2047, when India will celebrate 100 years of Independence and our country will become a developed country only when our villages will develop... Every booth worker of BJP should work towards making their booth strong and developed. Our goal doesn't involve benefiting people with just one scheme of the govt. Saturation is our goal and we give 100% coverage. The genuine beneficiaries should get the benefits of all the schemes they are eligible for."
"...Those who are supporting the triple talaq are doing grave injustice to Muslim daughters..."
...Opposition is furious because BJP is going to win the 2024 elections, so they are doing meetings and coming together... Opposition is the guarantee of corruption and scams. Congress only has done cons of crore rupees. RJD, TMC, NCP all of them have a long list of scams. If they have the guarantee of scams and corruption, then I also have one guarantee for all of you. It is I will not spare any of those who are involved in the corruption... Today when action is being taken against them (Opposition), they are coming together and forming unity."
"...All the corrupts joined their hands in Patna's meeting. Opposition is trying to escape the anti-scam crackdown. The corrupt leaders are trying to save each other. My guarantee is I will not spare any of them and I will take every scamster to task...".
Pashmanda Muslims' lives have been made difficult by those who do vote bank politics in the country, they are not treated equally. They have been exploited by members of their own community..."
"...Today India is of those countries in the world, where development is happening fast and the inflation rate is under control. In spite of Covid, in spite of the war (Russia-Ukraine) that has been going on for so long, we in India have not allowed inflation to go out of control..."
- -----------------------------------------------
#सोशल_मीडिया में कुछ प्रतिक्रिया...
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल-जबलपुर व भोपाल-इंदौर सहित पांच वंदे भारत एक्सप्रेस रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।देश एवं प्रदेश को गति एवं कनेक्टिविटी के इस अनुपम उपहार के लिए माननीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार। -@drnarottammisra (गृह, कानून, जेल एवं संसदीय मामले के मंत्री, मप्र सरकार)
-
-
-----
यह ऐतिहासिक मौका है जहां पूरे देश से चुने गए कार्यकर्ताओं का मध्य प्रदेश में स्वागत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के संग अपने अभियानों के साथ एक संकल्प लें कि हम आने वाले विधानसभा चुनाव में महान सफलता को प्राप्त करेंगे। #मेरा_बूथ_सबसे_मजबूत -@ArunMat1753931
-
मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश वैभवशाली गौरवशाली और शक्तिशाली देश बना है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मोदी जी का बहुत-बहुत स्वागत है भारत माता एक बार फिर से अंगड़ाई लेकर उठ कर खड़ी हो रही है विश्व गुरु के पथ पर अग्रसर हो रही है यह मोदी जी के नेतृत्व में संभव हुआ है -@shivprajapati_j
-
आप सभी कार्यकर्ता का हार्दिक स्वागत है! मध्य प्रदेश में चुने गए कार्यकर्ता के लिए यह गर्व का पल है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सब मिलकर बड़ी सफलता को हासिल करेंगे। -@RajputDevsena
-
अपने परिश्रम के आधार पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी देश भर के चयनित कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे मध्यप्रदेश की धरती पर हृदय दिल से स्वागत है भारतमाता एक बार फिर से अंगड़ाई लेकर उठ कर खड़ी हो रही है विश्व गुरु के पथ पर अग्रसर हो रही है यह मोदी जी के नेतृत्व में संभव हुआ है -@YashMew2000
-
स्वामी विवेकानंद जी ने जो कहा आज मोदी जी के नेतृत्व में वह साकार हो रहा है हमें बहुत गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं जिन्होंने हमेशा भारत के हित जन कल्याण और लोक कल्याण के लिए कार्य किया है आज भारत विश्व गुरु बन गया है मोदी जी के नेतृत्व में धन्यवाद मोदी जी -@priyasingh84067
------
to be updated soon
-----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का आज अंतिम दिन : नवमी मनोकामना के अनुसार करें मंत्र जाप...
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/06/Gupt-Navaratri-Pratyaksh-Phal-dayak-hain-Ashadh-Navratri-19-June-2023.html
----------------------------------------------
Post a Comment