#कामिका_एकादशी : चातुर्मास में पड़ने वाली एकादशी से पाएं देवता, गन्धर्वों, नागों व सूर्य की कृपा ; पितृ दोष से मुक्ति हेतु...


...योग निद्रा में विष्‍णुजी का ध्यान कर अवश्य चढ़ाएं तुलसी के पत्‍ते
धर्म नगरी
 / DN News 
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु)

कामिका एकादशी चातुर्मास में श्रावण कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को पड़ती है, जब चातुर्मास में भगवान विष्‍णु 4 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते है। ऐसे में कामिका एकादशी पर पूजा करके भगवान विष्‍णु को प्रसन्‍न करने के लिए भक्‍तजन यह व्रत करते हैं। 

वैसे सभी एकादशियों का सनातन हिन्दू धर्म में अपना-अपना महत्व है। श्रद्धालु व्रत रखते हैं। श्रावण कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी 13 जुलाई, गुरुवार को होगी। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने का विधान हैं।

शास्त्रों के अनुसार, भगवान विष्णु के अराध्य भगवान शिव हैं और भगवान शिव के अराध्य भगवान विष्णु हैं। ऐसे में सावन में आने वाली कामिका एकादशी की पूजा व व्रत करने से सभी देवता, गन्धर्वों, नागों और सूर्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

स्कंद पुराण के अनुसार, श्रावन मास का प्रथम एकादशी व्रत अर्थात कामिका एकादशी व्रत रखने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति प्राप्त होती है। भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसी मान्‍यता है, जो भी भक्‍त कामिका एकादशी पर व्रत करते हैं, उन्‍हें बुरे कर्मों से मुक्ति मिलती है। साथ ही व्यक्ति के जीवन में धन धान्य की कमी नहीं होती है। इस व्रत को करने से जाने-अनजाने में किए गए पापों से भी मुक्ति मिलती है। अश्‍वमेध यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है। कामिका एकादशी पर भगवान विष्‍णु को तुलसी के पत्‍ते अर्पित करने से व्‍यक्ति पितृ दोष से मुक्‍त होता है।  

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो, मठ, आश्रम, ट्रस्ट, धार्मिक-आध्यात्मिक-सामजिक संस्था, सरकारी एवं निजी उपक्रम आदि (जिनके हमारे पास पटे हैं) को भिजवाने के इच्छुक संपर्क करें। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
 ------------------------------------------------

पंचांग के अनुसार, श्रावण कृष्ण पक्ष की एकादशी 12 जुलाई शाम 5:59 से प्रारंभ होगी और 13 जुलाई शाम 6:24 पर समाप्त होगी। अतः व्रत 13 जुलाई (गुरुवार) के दिन रखा जाएगा। शास्त्रों के अनुसार, कामिका एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु की उपासना प्रातःकाल करना सर्वोत्तम होता है। अतः सुबह 5:32 से 7:23 बजे के मध्य किए गए पूजा-पाठ का साधकों को विशेष लाभ प्राप्त होगा।

निर्जला करते हैं व्रत
सावन महीने में आने वाली एकादशियों को पर्व भी कहा जाता है। सावन मास में भगवान नारायण की पूजा करने वालों से देवता, गंधर्व और सूर्य आदि सब पूजित हो जाते हैं। एकादशी के दिन स्नानादि से पवित्र होने के बाद पूजा का संकल्प लेना चाहिए। इसके बाद भगवान विष्णु की मूर्ति की पूजा करना चाहिए।

ब्रह्माजी ने नारद को बताया
कामिका एकादशी व्रत की कथा सुनना यज्ञ करने के समान है। इस व्रत के बारे में ब्रह्माजी ने देवर्षि नारद को बताया कि पाप से भयभीत मनुष्यों को कामिका एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए। एकादशी व्रत से बढ़कर पापों के नाशों का कोई उपाय नहीं है। स्वयं प्रभु ने कहा है कि कामिका व्रत से कोई भी जीव कुयोनि में जन्म नहीं लेता। जो इस एकादशी पर श्रद्धा-भक्ति से भगवान विष्णु को तुलसी पत्र अर्पण करते हैं, वे इस समस्त पापों से दूर रहते हैं।

कामिका एकादशी व्रत कथा
एक प्राचीन कथा अनुसार, बहुत समय पहले गांव के एक क्षत्रिय व्यक्ति का झगड़ा एक ब्राह्मण से हो गया और क्रोध में आ कर क्षत्रिय के हाथों ब्राह्मण की मृत्यु हो गई। जिस का उस को बहुत पछतावा होने लगा। उस व्यक्ति को पंडितों ने ब्राह्मण की क्रिया में भी शामिल नहीं होने दिया। ब्रह्म हत्या का प्रायश्चित हेतु व्यक्ति ने एक ऋषि से इस दोष से मुक्ति का रास्ता पूछा। जिस पर ऋषि ने उस व्यक्ति को कामिका एकादशी के व्रत करने की बात कहीं, जिसे करने से वह व्यक्ति ब्रह्म हत्या के दोष से मुक्त हो गया।

कामिका एकादशी पूजा विधि
- प्रातः काल जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें। सबसे पहले पूजा के मंदिर में दीपक जलाएं। व्रत का संकल्प लें और पूजा की तैयारी शुरू करें।
- एक चौकी में पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की मूर्ति प्रतिमा या चित्र स्थापित करें।
- भगवान विष्णु की मूर्ति / चित्र को फूल, फल, तिल, दूध, पंचामृतआदि सामग्री अर्पित कर के दिन भर निर्जल व्रत करना चाहिए। 
- तुलसी जरूर चढ़ाएं, क्योंकि तुलसी के बिना भगवान विष्णु की पूजा पूरी नहीं मानी जाती जाती है।
- भगवान विष्णु के मंत्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करने से विशेष लाभ प्राप्त होता हैं। 
- कामिका एकादशी की व्रत कथा पढ़ें या सुनें और अंत में आरती करें।
- इस दिन ब्राह्मण को भोजन करवाने एवं दक्षिणा देने का भी बहुत महत्व हैं। कामिका एकादशी की रात्रि को दीप दान करने का भी विधान है।

कामिका एकादशी का महत्व
व्रत करने से व्रती से प्रसन्न हो कर भगवान विष्णु जाने अनजाने किये गए सभी पापों से मुक्ति देते है और भूलोक में सभी प्रकार के सुखों को भोग कर व्रती अंत में विष्णु लोक की प्राप्ति करता है।

शास्त्रों में बताया गया है कि श्रावण मास में कामिका एकादशी व्रत रखने से जाने या अनजाने में हुए पापों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही यह मान्यता है कि इस व्रत को सफलतापूर्वक रखने से अश्वमेध यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु को तुलसी का पत्ता जरूर अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।

कामिका एकादशी व्रत पारण 
पंचांग के अनुसार,कामिका एकादशी व्रत का पारण 14 जुलाई प्रातः 5:32 से 8:18 के मध्य कर सकते हैं।
----------------------------------------------- 
ये भी पढ़ें-
क्यों सबसे पवित्र माना जाता है सावन का मास ? सावन में जपें  ये 108 नाम, मिलेगा मनोवांछित फल
http://www.dharmnagari.com/2023/07/Sawan-2023-Mahadev-Shiv-108-name-and-its-benefits.html

"हनुमानजी की शपथ, हमारे पास कोई सिद्धि, साधना, मंत्र-विधान नहीं, केवल राम नाम जप है" : पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम-
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Baleshwar-Maharaj-of-Baleshwar-Dham-bole-Siddhi-Sadhna-Mantra-nahi-hai-mere-paas.html 
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और स्क्रीन शॉट  हमे वाट्सएप-8109107075 पर भेजें। 

"धर्म नगरी" व DN News की प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु पार्टनर / जिला ब्यूरो प्रमुख की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। "धर्म नगरी" अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रही है।  -प्रसार प्रबंधक  
-
----------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-  
श्रावण या सावन : सावन में क्या करें क्या नहीं, किस वस्तु से अभिषेक का कैसा प्रभाव...
http://www.dharmnagari.com/2022/07/Savan-me-Kya-kare-Kya-nahi-Kis-vastu-se-Kyo-kare-Abhishek.html
महादेव को प्रसन्न करने भगवान श्रीराम द्वारा स्तुति की गई "शम्भु स्तुतिः"...सुने व पढ़ें 
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Shambhu-Stuti-recited-by-Sriram-to-please-Shiv-ji-Bhagwan-Ram-ne-Shankarji-ko-Prasanna-karane-Stuti-Gai.html
भगवान शिव के रहस्य, शिव के अस्त्र-शस्त्र, गण, शिष्य, द्वारपाल, पार्षद, पुत्र, शिष्य, चिन्ह, श्रीपद, अवतार...
http://www.dharmnagari.com/2022/02/Shivji-ke-Rahasya-Secretes-of-Devadhidev-Mahadev.html
----------------------------------------------------

No comments