सावन संकष्टी चतुर्थी आज, पैसे की तंगी या कमी है तो करें विशेष उपाय


शिक्षा में बाधा आ रही हो या करियर में विघ्न, तो अवश्य करें व्रत  
- चंद्रोदय का समय और पूजा विधि
धर्म नगरी / 
DN News  
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)

संकष्टी चतुर्थी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण व्रत है, जो प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। सावन माह की संकष्टी चतुर्थी 06 जुलाई को है। सावन महीने में पड़ने वाली संकष्टी चतुर्थी को गजानन संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित मानी जाती है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। संकष्टी चतुर्थी के दिन भक्तगण सुख, शांति और समृद्धि के लिए भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं। 

चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान गणेश हैं और सावन मास के भगवान शिव। इस तरह आप संकष्टी चतुर्थी तिथि पर भगवान शिव और भगवान गणेश की पूजा और कुछ उपाय करने पर शिव परिवार का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। पूजन से आपके सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है। वाणी में निखार आता है। इस दिन उन लोगों को अवश्य व्रत करना चाहिए, जिन्हें शिक्षा प्राप्त करने में बाधाएं आ रही हो। इस व्रत के प्रभाव से करियर के सारे विघ्य दूर होते हैं.

भगवान गणेश भक्तों के लिए विघ्नहर्ता माने जाते हैं। कहते हैं, विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। विधि-विधान से संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने से ज्ञान और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। तो चलिए जानते हैं संकष्टी चतुर्थी की तिथि और पूजा विधि के बारे में...

शुभ मुहूर्त
संकष्टी चतुर्थी को "गजानन संकष्टी चतुर्थी" भी कहते हैं, जो 6 जुलाई प्रातः सुबह 10:08 बजे से अगले दिन 7 जुलाई को प्रातः 10:18 बजे तक रहेगी।  पूजा करने का शुभ मुहूर्त प्रातः 5:26 से 10:40 तक है। इस मुहूर्त में विधि-विधान पूर्वक भगवान गणेश की पूजा आराधना कर सकते हैं.

चंद्रोदय का समय
6 जुलाई को गजानन संकष्टी चतुर्थी के दिन रात 10 बजकर 12 मिनट पर चंद्रोदय का समय है। चंद्रोदय के बाद आप चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करें।
अर्घ्य देने के पश्चात संकष्टी चतुर्थी व्रत का पारण कर लें। मान्यता है, इस दिन चन्द्रमा को अर्घ्य देने से विशेषरूप से ऋण से मुक्ति मिलती है। मनोकामना पूर्ण होती है। 

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो, मठ, आश्रम, ट्रस्ट, धार्मिक-आध्यात्मिक-सामजिक संस्था, सरकारी एवं निजी उपक्रम आदि (जिनके हमारे पास पटे हैं) को भेजने हेतु दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर की खोज है। संपर्क- 06261868110 
 ------------------------------------------------

संकष्टी चतुर्थी पूजा-विधि
- सावन संकष्टी चतुर्थी के दिन प्रातः काल उठकर स्नानादि करने के पश्चात पूजा घर की साफ-सफाई करें और गंगाजल छिड़कें,
- भगवान गणेश को वस्त्र पहनाएं और मंदिर में दीप प्रज्वलित करें,
- गणेश जी का तिलक करें व पुष्प अर्पित करें,
- इसके बाद भगवान गणेश को 21 दूर्वा की गांठ अर्पित करें। गणेश जी को घी के मोतीचूर के लड्डू या मोदक का भोग लगाएं,
- पूजा समाप्त होने के बाद आरती करें और पूजन में हुई भूल-चूक के लिए क्षमा मांगे।

करें आज विशेष उपाय 
आक का फूल शिव संग गणपति दोनों को प्रिय है. अगर किसी व्यक्ति के पास धन की कमी रहती है तो उसे सावन की संकष्टी चतुर्थी पर घर के मुख्य दरवाजे पर आक की जड़ एक काले कपड़े में बांधकर लटका दें।  इससे धन आगमन का मार्ग सुलभ होता है। 

राहु-केतु जनित दोष 
सावन की गजानन संकष्टी चतुर्थी पर ॐ दुर्मुखाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। ज्योतिर्विदों के अनुसार, इससे राहु-केतु जनित दोष शांत होता है। हर कार्य में सफलता मिलती है। 

धन लाभ हेतु 
धन लाभ के लिए संकष्टी चतुर्थी पर श्री अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम पाठ करें। इस दिन यह पाठ करना धनदायक उपाय होता है, जिससे धन आने में हो रही बाधाओ का प्रभाव समाप्त होता है। फलस्वरूप घनागमन के मार्ग खुलते हैं।   

कार्यों में बाधा निवारण हेतु 
यदि आपके कार्य बनते-बनते बिगड़ रहे हैं, तो सावन की संकष्टी चतुर्थी पर गणपति की 11 दूर्वा गांठ अर्पित करें। गणेश अर्थवशीर्ष का जाप करें। इससे हर दुख दूर होते हैं। 

------------------------------------------------

इसे भी पढ़ें / देखें-
अमरनाथ यात्रा-2023 : हेलमेट पहनकर करेंगे श्रद्धालु यात्रा ! 
- 62-दिवसीय तीर्थयात्रा 31 अगस्त तक चलेगी, जो अब तक की सबसे लंबी यात्रा होगी 
http://www.dharmnagari.com/2023/06/Amarnath-Yatra-2023-wearing-Helmate-become-compulsory-61-days-Yatra-began.html
"हनुमानजी की शपथ, हमारे पास कोई सिद्धि, साधना, मंत्र-विधान नहीं, केवल राम नाम जप है" : पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम-
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Baleshwar-Maharaj-of-Baleshwar-Dham-bole-Siddhi-Sadhna-Mantra-nahi-hai-mere-paas.html
7 वर्षों तक औरंगजेब से लड़ाई लड़ने वाली महान वीरांगना महारानी ताराबाई भोंसले 
http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-18-Jan-2021.html
जब योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी छोड़ा !
http://www.dharmnagari.com/2021/04/When-Yogi-Adityanath-Tendered-Resignation-from-BJP-due-to-Mukhtar-Ansari.html
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि,  अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपनों को (अपने नाम से) प्रति भेजने के लिए Dharm Nagari के QR कोड को स्कैन कर सहयोग राशि भेजें और स्क्रीन शॉट  हमे वाट्सएप-8109107075 पर भेजें। 

"धर्म नगरी" व DN News की प्रतियों को नि:शुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु पार्टनर / जिला ब्यूरो प्रमुख की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक  email- dharm.nagari@gmail.com Twitter- @DharmNagari W.app- 8109107075 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। "धर्म नगरी" अव्यावसायिक रूप से जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रही है।  -प्रसार प्रबंधक  
-

No comments