1 अगस्त मंगलवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार



एक अगस्त की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
आज के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...

धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)

आज 1 अगस्त,
 मंगलवार सुबह 12 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेन्‍द्र मोदी को आज पुणे में लोकमान्‍य तिलक राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा।PM मोदी शहर में मेट्रो ट्रेन के पहले चरण के दो कॉरीडोर का उद्घाटन करेंगे।
- केंद्र का राजकोषीय घाटा 4.51 लाख करोड़ रु से बढ़कर 10.5 लाख करोड़ रु. हुआ। (अमर उजाला)
- गृहमंत्री अमित शाह आज लोकसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-(संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे।
- जी-20 महिला सशक्तिकरण सम्‍मेलन आज से गांधीनगर में शुरू होगा।
- आकलन वर्ष 2023-24 के लिए अब तक साढे छह करोड से अधिक आयकर रिटर्न भरे गए।
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच की श्रृंखला का अंतिम मैच आज त्रिनिदाद में होगा।

लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार
ये पुरस्‍कार तिलक स्‍मारक मंदिर ट्रस्‍ट द्वारा 1983 में स्‍थापित किया गया था। हर साल 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्य तिथि पर उन व्यक्तियों को यह पुरस्‍कार दिया जाता है जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए उल्लेखनीय और असाधारण योगदान दिया है। 
मेट्रो के गलियारों का लोकार्पण 
प्रधानमंत्री पुणे मेट्रो के दो गलियारों के पूर्ण हो चुके खंडों का लोकार्पण करेंगे। ये खंड फुगेवाड़ी स्टेशन से सिविल कोर्ट स्टेशन और गरवारे कॉलेज स्टेशन से रूबी हॉल क्लिनिक स्टेशन तक हैं। प्रधानमंत्री पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम के तहत वेस्‍ट टू एनर्जी संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे। लगभग 300 करोड़ रु की लागत से विकसित, यह संयंत्र बिजली का उत्पादन करने के लिए वर्ष भर में लगभग ढाई लाख मीट्रिक टन कचरे का उपयोग करेगा। PCMC तथा  पुणे नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत निर्मित 3,900 से अधिक घरों को प्रधानमंत्री सुपुर्द करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री PCMC और पीएमआरडीए द्वारा निर्मित किए जाने वाले PMAY घरों की आधारशिला भी रखेंगे।

विस्तार से पढ़ें - Link - http://www.dharmnagari.com 

----------------------------------------------

धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर, उपयोगी, धर्म-हिन्दुत्व की जागृति सहित विस्तार देना चाहते हैं। प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर हो रहा है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। अपने जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि / रिपोर्टर बनकर आप भी समाजसेवा-धर्म-हिन्दुत्व जागृति का कार्य करते हुए नियमानुसार आय / वेतन पा सकते हैं। यदि आप सक्षम/सम्पन्न हिन्दू हैं और आप भी किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। आर्थिक सहयोग आप "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे दें और उसके पश्चात अपने सहयोग की जानकारी भी लें। सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है। 
---------------------------------------------- 

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (1 अगस्त, 2023)-  

मणिपुर हिंसा पर उच्‍चतम न्‍यायालय की टिप्‍पणी और हरियाणा के नूं‍ह‍ में धार्मिक जुलूस पर पथराव को समाचार पत्रों  ने प्रमुखता दी है। पंजाब केसरी लिखता है- हरियाणा में हाईअलर्ट, नूंह, गुरूग्राम, फरीदाबाद और पलवल में शिक्षा संस्‍थान तथा इंटरनेट बंद। मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने शांति की अपील की।

जयपुर-मुंबई ट्रेन में आर.पी.एफ सिपाही की फायरिंग में चार लोगों की मौत राजस्‍थान पत्रिका की बडी खबर है। मृतकों में आर.पी.एफ.का सहायक सब-इंस्‍पेक्‍टर भी शामिल। जनसत्‍ता लिखता है- दिल्‍ली सेवा विधेयक आज लोकसभा में होगा पेश। विधेयक के माध्‍यम से केन्‍द्र सरकार दिल्‍ली के अधिकारियों के स्‍थानांतरण और नियुक्ति के अधिकार में संशोधन करने का प्रावधान लेकर आई है।

दैनिक जागरण में 
समाचार है- पूरी दुनिया में होगा भारत के यू पी आई का दबदबा, डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए स्‍थानीय करंसी में वैश्विक व्‍यापार की तैयारी कर रहा भारत। जी-20 देशों के जरिये दुनिया की 80 प्रतिशत अर्थव्‍यवस्‍था को डिजिटल भुगतान के लिए राजी कर चुका है भारत। मास्‍टर कार्ड और वीजा का दबदबा होगा खत्‍म।

दैनिक भास्‍कर झलकी समृद्धि‍ शीर्षक से लिखता है- देश में दस लाख रूपये से ज्‍यादा कमाने वाले साल भर में ही तिगुना हुए और पांच लाख रूपये से कम कमाने वाले भी हुए दुगुने। आई टी आर भरने वालों में सबसे ज्‍यादा बढोतरी आंध्रप्रदेश, बिहार, पंजाब, ओडिसा और उत्‍तर प्रदेश में।


पूर्वी और मध्य-पूर्व भारत में मूसलाधार वर्षा !  

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में पूर्वी और मध्यपूर्व भारत में मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिसा, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, कर्नाटक, झारखंड और सिक्किम में तेज वर्षा हो सकती है। मौसम कार्यालय के अनुसार, अगले पांच दिनों में कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में तेज बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।


लोकसभा में आज आएगा दिल्ली-(संशोधन) विधेयक-2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-(संशोधन) विधेयक-2023 प्रस्तुत करेंगे। यह विधेयक, सेवाओं से संबंधित केंद्र के अध्यादेश का स्‍थान लेगा और दिल्‍ली के प्रशासन में उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां प्रदान करेगा। इस वर्ष 19 मई को राष्ट्रपति ने अध्यादेश जारी किया था।
----------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को देशभर में धर्मनिष्ठ संतो, मठ, आश्रम, ट्रस्ट, धार्मिक-आध्यात्मिक-सामजिक संस्था, सरकारी एवं निजी उपक्रम आदि (जिनके हमारे पास पटे हैं) को नि:शुल्क भेजने हेतु दानदाताओं / विज्ञापनदाताओं आदि की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर भी चाहिएहै। संपर्क- 06261868110
----------------------------------------------
1 अगस्त को भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
1831- नए लंदन ब्रिज को यातायात के लिए खोला गया।
1834- Slavery abolished in British Empire. The Slavery Abolition Act-1833 came into force a year after it was passed by the British Parliament. The act was repealed in 1998.
1883- ग्रेट ब्रिटेन में अंतर्देशीय डाक सेवा शुरू।
1914- प्रथम विश्व युद्ध शुरू।
1916- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एनी बेसेंट ने होम रूल लीग की शुरुआत की।
1920- विद्वान, गणितज्ञ, दार्शनिक, उग्र भारतीय राष्ट्रवादी नेता लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का निधन।
1953- क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो को गिरफ्तार किया गया।
1953- देश में सभी एयरलाइंसों का हवाई निगम अधिनियम के तहत राष्ट्रीयकरण किया गया।
1957- नेशनल बुक ट्रस्ट NBT की स्थापना।
1960- पाकिस्तान की राजधानी कराची से बदलकर इस्लामाबाद कर दिया गया।
1975- दुर्बा बनर्जी वाणिज्यिक यात्री विमान का संचालन करने वाली विश्व की पहली पेशेवर महिला पायलट बनीं।
1995- हब्बल दूरबीन ने शनि के एक और चन्द्रमा की खोज की।
2000- ईरान में महिलाएं भी इमाम बनीं।
2006- जापान ने दुनिया की पहली भूकम्प पूर्व चेतावनी सेवा शुरू की।
2007- वियतनाम के हनोई शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में भारतीय दल के छह सदस्यों ने तीन रजत पदक जीते।
2008- अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के बोर्ड ने भारत के विशेष निगरानी समझौते को हरी झंडी दी।
2010- अनुषा रिजवी की किसानों की आत्महत्या, मीडिया तथा राजनीतिक ड्रामे पर आधारित ‘पीपली लाइव’ को 31वें डरबन अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया।
2017- अफगानिस्तान में एक मस्जिद पर आत्मघाती हमले में 20 लोग मारे गए।

लोकमान्य तिलक जी का जन्म गांव-चिखली रत्नागिरी जिले (महाराष्ट्र) स्थित इसी घर में हुआ। फोटो साभार- Wikimedia Commons  

उसी मांडले सेंट्रल जेल से नेताजी सुभाष ने 
लोकमान्य तिलक को पत्र लिखकर दी श्रद्धांजलि, 
जिसमें तिलकजी बंद थे, 
नेताजी के पत्र को भी सरकार ने बैन कर दिया  

जीवन के अंतिम मांडले जेल में  लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जी का 6 साल का कारावास बहुत कठिन था। (समझौतावादी एवं अंग्रेजों से सहयोगात्मक रुख के कारण ऐसा कारावास किसी नेहरू, गाँधी लिखने वाले लोगों और उनके जैसों को अंग्रेजों ने कभी नहीं दिया। इस हकीकत को हमारे भारतीय इतिहास से बिल्कुल से गायब कर दिया गया, क्योंकि 1947 तथाकथित आजादी या सत्ता के हस्तांतरण में सत्ता ऐसे लोगों के हाथ चली गई।) जेल से रिहा होने के बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया। (वैसे भी जब लोकमान्य ने मांडले जेल को अंतिम नमस्कार किया था, तो उनके जीवन के दिन गिने-चुने ही रह गये थे. निसंदेह ये एक गंभीर दुख का विषय है कि हमने अपने महानतम पुरुषों को इस प्रकार खोते रहे।) 

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की आज पुण्यतिथि हम सब उनको स्मरण करते श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मुंबई में तिलकजी का निधन (1 अगस्त 1920) हुआ था। कहते हैं, बर्मा (अब म्यांमार) की मांडले सेंट्रल जेल में बिताई 06 साल की कैद से उनकी उम्र घट गई. बाद में इसी जेल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को रखा गया. नेताजी ने उस जेल और तिलक को लेकर एक लंबा लेख इसी जेल में लिखकर प्रकाशन के लिए भेजा था. अंग्रेजों ने इस पत्र को बैन कर दिया था.
नेताजी संपूर्ण वांग्मय के खंड-3 में ये लेख बाद में पूरा प्रकाशित हुआ. इस पत्र को सेंसर द्वारा इस आधार पर रोक लिया गया था कि इसे सरकार के खिलाफ आलोचनात्मक माना गया था. इसके खास अंश इस तरह हैं. ये लेख उन्होंने नृसिंह चिंतामणि केलकर के नाम लिखकर भेजा था. इसमें उन्होंने लगातार याद किया कि मांडले जेल का तिलक का 06 साल का कारावास कितना कठिन रहा होगा.

                                            मांडले सेंट्रल जेल
                                            20 अगस्त 1925
प्रिय श्री केलकर,
मैं पिछले कुछ महीनों से आपको लगातार लिखने की सोचता रहा हूं. मैं नहीं जानता कि आपको मालूम है या नहीं कि मैं यहां गत जनवरी से कारावास में हूं. जब बरहमपुर जेल (बंगाल) से मुझे मांडले जेल के लिए स्थानांतरण का आदेश मिला था, तब मुझे ये स्मरण नहीं आया था कि लोकमान्य तिलक ने अपने कारावास काल का अधिकांश भाग मांडले जेल के लिए स्थानांतरण का आदेश मिला था तो मुझे स्मरण नहीं आया था, कि लोकमान्य तिलक ने अपने कारावास काल का अधिकांश भाग मांडले जेल में ही गुजारा था.
जब तक मैं यहां सशरीर आ ही नहीं गया, तब तक चहारदीवारी में यहां के बहुत ही हतोत्साहित कर देने वाले परिवेश में स्वर्गीय लोकमान्य ने अपने सुप्रसिद्ध गीता रहस्य ग्रंथ का प्रणयन किया था जिसने, मेरी नम्र राय में, उन्हें शंकर और रामानुज जैसे प्रकांड भाष्यकारों की श्रेणी में स्थापित कर दिया है.
सुभाष के पत्र को सेंसर द्वारा इस आधार पर रोक लिया, क्योंकि इसे सरकार के खिलाफ आलोचनात्मक माना गया 

लकड़ी का वार्ड और मौसम की मुश्किलें
वह लिखते हैं, जिस वार्ड में लोकमान्य रहते थे, वह आज तक सुरक्षित है, यद्यपि उसमें फेरबदल किया गया है और बड़ा बनाया गया है. हमारे अपने वार्ड की तरह ये लकड़ी के तख्तों से बना है, जिसमें गर्मी में लू और धूप से, वर्षा में पानी से और शीत ऋतु में सर्दी से और सभी ऋतुओं में धूलभरी हवाओं से बचाव नहीं हो पाता. मेरे यहां पहुुंचने के कुछ ही समय बाद मुझे उस वार्ड के बारे में बताया गया. ये जेल भी कुरूप, नीरस और अरुचिकर है लेकिन मेरे लिए ये एक ऐसा तीर्थस्थल है, जहां भारत का एक महानतम सपूत लगातार छह साल तक रहा था.

हम सभी जानते हैं कि लोकमान्य ने कारावास में छह साल बिताए लेकिन मुझे विश्वास है कि बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि उस अवधि में उन्हें किस हद तक शारीरिक और मानसिक यंत्रणाओं से गुजरना पड़ा था. वो यहां एकदम अकेले रहे औऱ उन्हें कोई बौद्धिक स्तर का साथी नहीं मिला. मुझे विश्वास है कि उन्हें किसी अन्य बंदी से मिलने-जुलने नहीं दिया जाता था. उनको सांत्वना देने वाली एकमात्र वस्तु किताबें थीं. वो कमरे में अकेले रहते थे. यहां रहते हुए उन्हें दो-तीन से ज्यादा भेटों का मौका भी नहीं दिया गया. ये मुलाकातें भी पुलिस और जेल अधिकारियों की मौजूदगी में हुई होंगी, जिसमें वो कभी खुलकर बात नहीं कर पाए होंगे.

कौन जान सकता है इस यंत्रणा को ?  
इसी पत्र में सुभाष ने लिखा, उन तक कोई भी अखबार नहीं पहुंचने दिया जाता था. उनकी जैसी प्रतिष्ठा औऱ स्थिति वाले नेता को बाहरी दुनिया के घटनाचक्रों से एकदम अलग कर देना एक तरह की यंत्रणा ही है.इस यंत्रणा को जिसने भुगता है, वही जान सकता है. इसके अलावा उनके कारावास की ज्यादातर अवधि में देश का राजनीतिक जीवन बहुत मंद गति से खिसक रहा था. इस विचार ने उन्हें कोई संतोष नहीं दिया होगा कि जिस उद्देश्य को उन्होंने अपनाया था, वह उनकी अनुपस्थिति में आगे बढ़ रहा है.

उनकी शारीरिक यंत्रणा के बारे में जितना ही कम कहा जाए, बेहतर होगा. वे दंड संहिता के तहत बंद थे. इस प्रकार आज के राज बंदियों की अपेक्षा कुछ मायनों में उनकी दिनचर्या कहीं अधिक कठोर रही होगी. इसके अलावा उन्हें डायबिटीज की बीमारी थी. जब लोकमान्य यहां थे,मांडले का मौसम तब भी अमूमन ऐसा ही रहा होगा, जैसा कि ये आजकल है. यहां की जलवायु शिथिल कर देने वाली, पेट रोगों तथा गठिया को जन्म देने वाली है और धीरे धीरे पक्के तौर पर ये व्यक्ति की जीवनी शक्ति को सोख लेती है, तो लोकमान्य ने, जो वयोवृद्ध थे, कितना अधिक कष्ट झेला होगा.

कारागार की चहारदीवारियों में उन्होंने क्या यातनाएं सहीं, इसके विषय में लोगों को बहुत कम जानकारी है। इस कारागार की चहारदीवारियों में उन्होंने क्या यातनाएं सहीं, इसके विषय में लोगों को बहुत कम जानकारी है. कितने लोगों को पता होता है, वो गीता की भावना में मग्न रहते थे और शायद इसलिए दुख और यंत्रणाओं से ऊपर रहते थे. यही कारण है, कि उन्होंने उन कष्टों के बारे में किसी से कभी एक शब्द नहीं कहा.

समय-समय पर मैं इस सोच में डूबता रहता हूं कि कैसे लोकमान्य को अपने बहुमूल्य जीवन के छह लंबे साल ऐसी स्थितियों में बिताने के लिए विवश होना पड़ा होगा. हर बार मैने अपने आपसे पूछा कि अगर नौजवानों को इतना कष्ट महसूस होता है तो महान लोकमान्य को अपने समय में कितनी पीड़ा सहनी पड़ी होगी. जिसके बारे में देशवासियों को कुछ भी पता नहीं रहा होगा.

अद्भुत इच्छाशक्ति  
सुभाष ने पत्र में आगे लिखा- ये दुनिया भगवान की बनाई हुई है लेकिन जेलें मनुष्य ने बनाई हैं. सभ्य समाज के विचार और संस्कार जेलों पर लागू नहीं होते. किसी को अगर ये वाकई अनुभव पाना है कि इतने ज्यादा प्रतिकूल, शक्तिहारी और दुर्बल बना लेने वाले वातावरण में लोकमान्य ने जिस तरह गीता रहस्य जैसे महान ग्रंथ की रचना करने के लिए उन्होंने वाकई जबरदस्त इच्छाशक्ति, साधना की गहराई और सहनशीलता दिखाई होगी. जिसे इन सबका अनुभव पाना है, उसे जेल में आकर रहना चाहिए.

आज तिलकजी के निधन को 103 साल हो गए। वास्तविक और फर्जी इतिहास की जैसे-जैसे हम देशवासियों को (विशेषकर सोशल मीडिया के माध्यम से) हो रही  है, वैसे-वैसे फर्जी देशभक्त और ढोंगी आजादी की लड़ाई लड़ने वाले, सत्ता के चापलूसों व सत्ता के लालची नेताओं के प्रति आक्रोश घृणा या घृणा भी बढ़ती है। देशवासी अब महान राष्ट्रवादी लोकमान्य तिलकजी के देश के प्रति योगदान को समझने लगे हैं, जो मधुमेह या डायबिटीज से पीड़ित होने के बाद भी इतने लंबे तक कारावास को सहन किया, अपनी बौद्धिक क्षमता और संघर्ष शक्ति को बनाए रखा।   

आदरपूर्वक
आपका स्नेहभाजन
सुभाष सी बोस
( सुभाष ने लोकमान्य को लेकर ये पत्र जिन नृसिंह केलकर को लिखा था, वो महाराष्ट्र के जाने माने साहित्यकार थे. साथ ही तिलक के केसरी अखबार के संपादक और ट्रस्टी भी थे. तिलक के जेल जाने पर वही अखबार का संपादन करते थे. बाद में वो केंद्रीय संविधान सभा में चुने गए।)

शनि ग्रह के 'चंद्रमा की परेड' 
धरती पर रहने वाले इंसानों के लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी- नासा (NASA) एक लेंस की तरह काम करती है। जिसके माध्यम से हम स्पेस की दुर्लभ और विचित्र तस्वीरों को देख पाते हैं। नासा अक्सर स्पेस की अद्भुत फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है। नासा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आपको अधिकांश हबल टेलीस्कोप से लिए चित्र दिखेंगे।
        अक्टूबर 2021 में स्पेस एजेंसी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शनि ग्रह के 'चंद्रमा की परेड' दिख रहे हैं। नासा ने शॉर्ट वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'टाइम फॉर अ मून परेड'। वीडियो में चार खगोलीय पिंडों को एक के बाद एक लाइन से शनि ग्रह के चारों ओर घूमते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो हबल ने रिकॉर्ड किया है और इसमें शनि के चारों चंद्रमा देखे जा सकते हैं। नासा ने कैप्शन में लिखा- 'हबल के अद्भुत दृश्यों में शनि के चारों चंद्रमा अपने ग्रह के सामने से गुजरते हुए देखे जा सकते हैं।' Four of Saturn’s moons move across the face of their planet in this spectacular Hubble visualization. Icy moons Enceladus and Dione are on the far left, while the large orange moon Titan and icy Mimas are on the right. Link-

बैकग्राउंड म्यूजिक 

कैप्शन में नासा ने लिखा- 'बर्फीले चांद Enceladus और Dione सबसे बाईं ओर हैं जबकि विशालकाय ऑरेंज चांद Titan और बर्फीला Mimas दाईं ओर है।' नासा की स्पेस पोस्ट में बैकग्राउंड म्यूजिक इसे और ज्यादा रोमांचक बना देता है। इस पोस्ट में भी जिस ऑडिया का प्रयोग हुआ है वह इस शॉर्ट वीडियो पर पूरी तरह से फिट बैठता है।  
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स सोमवार (31 जुलाईरात 12 तक)-
PM नरेंद्र मोदी ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों पर चर्चा के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखण्ड और बृज क्षेत्र के NDA सांसदों के साथ नई दिल्ली में बैठक की।
- राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने, सदन के सुचारू संचालन के लिए सर्वदलीय बैठक की।
- संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही मणिपुर मुद्दे को लेकर आज भी बाधित हुई।
- सरकार ने मणिपुर मुद्दे पर भय और भ्रम फैलाने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की।
- फिल्मों की अनधिकृत रिकॉर्डिंग और प्रदर्शन पर रोक लगाने वाला चलचित्र संशोधन विधेयक-2023 संसद में पारित।
- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने "रेलवे में भूमि के बदले नौकरी घोटाला" मामले में बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी की छह करोड़ रु से अधिक की अचल संपत्ति जब्‍त की।
- प्रमुख उद्योग क्षेत्र में इस वर्ष जून में 8.2 % की वृद्धि हुई।
- केरल तट पर मछली पकड़ने पर 52 दिनों का प्रतिबंध आज 31_जुलाई मध्‍य रात्रि से समाप्त हो जाएगा।
- भारत ने आज चीन में विश्व विश्वविद्यालय खेलों में चार स्वर्ण सहित छह पदक जीते।
- बांग्लादेश में संसदीय चुनाव इस साल दिसंबर में होने की संभावना।

प्रधानमंत्री - एनडीए सांसद बैठक

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखण्ड और बृज क्षेत्र के एनडीए सांसदों के साथ 
नई दिल्ली में  आज (31 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक किया। बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और उसकी तैयारी पर चर्चा हुई। बैठक में सांसदों के अलावा भाजपा प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी सम्मिलित थे। बैठक में इन सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों तक पहुंचने और उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराने के लिए कहा है। यह प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए सांसदों के समूहों के साथ होने वाली बैठकों की श्रृंखला की पहली बैठक थी।
आयकर रिटर्न
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अभी तक साढे छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न भरे गए है। 
आयकर विभाग के अनुसार, कल सोमवार (31 जुलाई) शाम 6 बजे तक 36 लाख 91 हजार रिटर्न भरे गए। आयकर विभाग के अनुसार, कल ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक करोड 78 लाख लॉगइन किए गए। विभाग ने एक ट्वीट करके छह करोड 50 लाख रिटर्न दाखिल करने की उपलब्‍धि प्राप्त करने पर करदाताओं और इससे जुड़े पेशेवर कर्मचारियों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने उन सभी लोगों से मूल्‍याकंन वर्ष 2023-24 के लिए रिटर्न भरने की अपील किया है, जिन्‍होंने अभी तक यह काम पूरा नही किया है।
 
----------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
----------------------------------------------

पढ़ें / सुनें / देखें-  
96 वर्ष पश्चात देश को मिला नया संसद भवन  
http://www.dharmnagari.com/2023/05/New-Parliament-Building-inaugurated-after-Puja-ceremony-Sengol-Installation.html

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------
News Head lines Tuesday 1 August 2023- 
Headlines (till 12 AM, Tuesday) at a glance-
- PM Narendra Modi to be conferred with Lokmanya Tilak National Award in Pune today; To also inaugurate two corridors of Phase-I of Metro trains in the city.
- Prime Minister holds meeting with NDA MPs from Western Uttar Pradesh, Bundelkhand and Brij region to discuss 2024 Lok Sabha elections.
- Union Home Minister Amit Shah to table National Capital Territory of Delhi (Amendment) Bill in Lok Sabha today.
- G-20 EMPOWER Summit to begin in Gandhinagar today.
- More than 6.5 crore Income Tax Returns filed this financial year so far.

Now Headlines in Today's English Daily-     
A top front page headline in Hindustan Times writes " Modi, Pawar to share dais at meeting in Pune Today."

"Parliament passes historic Bill to criminalise piracy of films" states The TribuneThe Indian Express headlines an IMD statement saying "August-Sept rainfall to be normal, but on 'negative side' ", as El-Nino intensifies.   

Financial Express says " US now biggest market for India-made smartphones" as exports zoom 775 percent. The Hindu notes " IIT- Bombay puts out anti-discrimination norms ahead of arrival of new batch" as the institute issues new guidelines.

ToI states "Delhi University sees 43 percent jump in applications for Extra Curricular Activity seats." Finally, A study reveals that over a Hundred million beauty goods were sold in past six months in top ten Indian cities and the sector may gain with more women joining the work force, writes The Economic Times under the headline "Indians deepen cosmetics connection."

Headlines till 12 PM (Monday 31 Julyat a glance-  
- PM Narendra Modi held a meeting with NDA MPs as part of preparations for Lok Sabha elections.
- Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar chairs an all-party meeting to ensure smooth conduct of business in the House.
- Parliament passes Cinematograph (Amendment) Bill-2023 prohibiting unauthorised recording and exhibition of films.- Both Houses of Parliament adjourned till 2 PM amid uproar on the Manipur issue.
- Government criticizes opposition parties for spreading fear and confusion on the Manipur issue.
- Enforcement Directorate attaches immovable assets of former Bihar Chief Minister Rabri Devi worth over six crore rupees in a Railway job for land scam.
- 52-days ban on trawling along Kerala coast ends at midnight tonight.
- Core sector grew by 8.2 per cent in June this year.
- India bags six medals including four Golds at the World University Games in Chengdu, China today.
- Parliamentary elections in Bangladesh are likely to be held in December this year.

Rainfall during 2nd half of this monsoon likely to be normal
The India Meteorological Department (IMD) has said, rainfall during second half of this year's monsoon is likely to be normal. Releasing its rainfall outlook for half of the monsoon, IMD said the rainfall in August-September is likely to be normal from 94% to 106%  of long period average - but in the lower end of the range. 
During August the rainfall is very likely 'normal to above normal' in many parts of east central India, and some parts of east and northeast India where the rain deficit is high. In south India, and central India, including regions in Maharashtra rainfall is likely to remain below-normal. July ended with 13 percent above normal rainfall in the country, while the overall monsoon performance in the season stood at 5 percent above normal.

Cinematograph Bill-2023   

Parliament has passed the Cinematograph (Amendment) Bill-2023 with the Lok Sabha approving it (on 31 July 2023) amid din. The Rajya Sabha has already passed the Bill. It seeks to amend the Cinematograph Act-1952 under which the certificate issued by the Central Board of Film Certification was valid for 10 years. Now, the certificate will be perpetually valid.
Replying to a brief discussion over the Bill, Information and Broadcasting Minister Anurag Singh Thakur said, the credibility of Indian films has increased immensely across the world and the country is producing the highest number of films. Talking about the merits of the Bill, he said, this legislation will benefit every person associated with the film industry.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु]  फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari   
 
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
सावन : सावन में झूले का लें आनंद, तनाव से मिलेगा छुटकारा
परंपरागत झूले से नहीं होता था शरीर के जोड़ों व कमर में पीड़ा  
http://www.dharmnagari.com/2023/07/Sawan-Swinging-in-Sawan-has-benefits-reduce-tension-increase-self-confidence.html
"हनुमानजी की शपथ, हमारे पास कोई सिद्धि, साधना, मंत्र-विधान नहीं, केवल राम नाम जप है" : पं.धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम पढ़ें / सुनें-
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Baleshwar-Maharaj-of-Baleshwar-Dham-bole-Siddhi-Sadhna-Mantra-nahi-hai-mere-paas.html
----------------------------------------------
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अंत में, ज के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
नूह मेवात में आज जिहादियों द्वारा निर्दोष हिंदू महिलाओं, बच्चों , निहत्थे भक्तों को घेर कर योजना पूर्वक जानलेवा हमला
पत्रकारों और पुलिस अधिकारियों की हत्या की कोशिश
मेवात में इस हमलें में हमलावर वही लोग है जो मेवात को मिनी पाकिस्तान बनाने में लगे हैं 
देश की सेकुलर राजनीति और पत्रकारिता के शाहीन बाग जिहादी गैंग ने मेवात में ऐसे हमलें कि वैचारिक भूमिका बनाने का काम किया है -@KapilMishra_IND
-
दिल्ली के बदरपुर के मैन मार्केट में वही  मुस्लिम समुदाय के कुछ लड़कों मोदी योगी ko गंदीगंदी  गाली देने लगे तो एक हिन्दू लड़का ने इसका विरोध किया तो उस लड़के के साथ एवं उसकी बहन के साथ गालीगलौज करने के साथ साथ मारपीट करनेलगे बहन के गले किसी तार से दबाने लगेये बहुत ही दुःखद घटना है -@hindavirashtra
-
 
to be updated later 

No comments