Twitter : फ्री ट्वीटर चलाने पर लगे ने प्रतिबंध ! मस्क ने तय की डेली ट्वीट लिमिट, लोग दूसरे एप की तलाश में जुटे
प्रतिदिन इतने पोस्ट देख या पढ़ सकेंगे
वेरिफाइड यूजर 6,000 पोस्ट
अनवेरिफाइड यूजर 600 पोस्ट
नए अनवेरिफाइड अकाउंट वाले 300
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
क्या है नया बदलाव ?
ट्विटर के यूजर्स के लिए तीन नए नियम शुरू किए हैं। इन नियमों द्वारा मस्क ने यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर पोस्ट को पढ़ने की सीमा तय कर दी है। अब वेरिफाइड यूजर अपने अकाउंट से रोजाना 6000 पोस्ट देख या पढ़ पाएंगे। वहीं, अनवेरिफाइड यूजर मात्र 600 पोस्ट ही अपने अकाउंट से देख पाएंगे। जबकि, नए अनवेरिफाइड अकाउंट वाले यूजर एक दिन में 300 पोस्ट ही देख और पढ़ पाएंगे।
ट्विटर ने परिवर्तन क्यों किए ?
ट्विटर ने परिवर्तन क्यों किए ?
यूजर्स के एक वर्ग का मानना है, कि यह कदम ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को बढ़ावा देने का एक प्रयास है, जहां यूजर्स प्रतिदिन 6,000 ट्वीट देख सकते हैं। वहीं, अन्य लोगों का मानना है, कि ट्विटर पर आपूर्तिकर्ताओं द्वारा क्षमता संबंधी बाधाएं थोपी गई होंगी।
वहीं, मस्क ने एक ट्वीट में लिखा- यह अस्थायी व्यवस्था है, जिसे बड़े पैमाने पर डाटा स्क्रैपिंग और सिस्टम में हेरफर को रोकने के लिए लागू किया गया है। डेटा स्क्रैपिंग वह प्रक्रिया है जिसमें एआई जैसी स्वचालित सेवाएं किसी वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सभी डेटा को ले लेती हैं।
यूजर्स पर परिवर्तन का प्रभाव
वहीं, मस्क ने एक ट्वीट में लिखा- यह अस्थायी व्यवस्था है, जिसे बड़े पैमाने पर डाटा स्क्रैपिंग और सिस्टम में हेरफर को रोकने के लिए लागू किया गया है। डेटा स्क्रैपिंग वह प्रक्रिया है जिसमें एआई जैसी स्वचालित सेवाएं किसी वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सभी डेटा को ले लेती हैं।
यूजर्स पर परिवर्तन का प्रभाव
यूजर्स को उनके ट्वीट पढ़ने की लिमिट खत्म होने के बाद 'रेट लिमिट एक्ससीडेड' (ट्वीट पढ़ने की सीमा खत्म) जैसे संदेशों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग थोड़ी देर प्रतीक्षा करने और अपनी टाइमलाइन को रिफ्रेश करने में सक्षम थे, जबकि अन्य लोग दिन में अधिक ट्वीट नहीं देख या पढ़ सके। शुरू में ट्वीटडेक का उपयोग करके यूजर्स लिमिट खत्म होने के बाद भी ट्वीट पढ़ पा रहे थे। हालांकि, सोमवार तक यूजर्स ने ट्वीटडेक पर अपने फीड तक पहुंचने में समस्याओं की सूचना दी।
इन बदलावों से उन लोगों पर प्रभाव पड़ सकता है जो ब्रेकिंग न्यूज के लिए ट्विटर को एक प्लेटफॉर्म के रूप में उपयोग करते हैं।
इन बदलावों से उन लोगों पर प्रभाव पड़ सकता है जो ब्रेकिंग न्यूज के लिए ट्विटर को एक प्लेटफॉर्म के रूप में उपयोग करते हैं।
यूजर्स के लिए क्या कोई विकल्प हैं ?
नए नियम से यूजर्स के लिए ट्वीट देखना या पढ़ना कठिन हो गया है, इसलिए ट्विटर का विकल्प उभर सकता है। हलांकि, बीते कुछ दिनों तक लोगों की पसंद बना हुआ था और अनेक यूजर्स ने ट्विटर नहीं छोड़ा था। ट्विटर द्वारा किए जा रहे बदलावों के बीच बीते फरवरी में पूर्व ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी ने ब्लू स्काई नाम से सोशल साइट लॉन्च किया था। बीते सप्ताह साइट को नए साइन-अप बंद करने पड़े क्योंकि यूजर्स ट्विटर को छोड़ने लगे। नए साइन-अप सोमवार से वापस शुरू हो गए।
केवल अन्य यूजर्स के इनविटेशन कोड वाले लोग ही अभी साइन अप कर सकते हैं। ब्लूस्काई का कहना है, यह अभी भी विकास के दौर में है। इसका लुक और अनुभव ट्विटर और एक ऐप के समान है, लेकिन वर्तमान में यह डीएम भेजने की अनुमति नहीं देता है। इसके अलावा इसमें अभी लोगों को वीडियो अपलोड करने की अनुमति भी नहीं है।
ट्विटर के विकल्प के रूप में मास्टोडॉन को भी देखा गया था। मस्क के अधिग्रहण के बाद के कुछ ही महीनों में कई लोगों ने इसका प्रयोग करना शुरू कर दिया, लेकिन इसने अभी तक ट्विटर की जगह नहीं ली है।
केवल अन्य यूजर्स के इनविटेशन कोड वाले लोग ही अभी साइन अप कर सकते हैं। ब्लूस्काई का कहना है, यह अभी भी विकास के दौर में है। इसका लुक और अनुभव ट्विटर और एक ऐप के समान है, लेकिन वर्तमान में यह डीएम भेजने की अनुमति नहीं देता है। इसके अलावा इसमें अभी लोगों को वीडियो अपलोड करने की अनुमति भी नहीं है।
ट्विटर के विकल्प के रूप में मास्टोडॉन को भी देखा गया था। मस्क के अधिग्रहण के बाद के कुछ ही महीनों में कई लोगों ने इसका प्रयोग करना शुरू कर दिया, लेकिन इसने अभी तक ट्विटर की जगह नहीं ली है।
उधर मेटा (फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी) ट्विटर छोड़ रहे यूजर्स को अपनी ओर लाने के लिए कदम उठाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार टेक्स्ट-आधारित ऐप थ्रेड्स या 'प्रोजेक्ट 92' जल्द ही रिलीज होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐप बिल्कुल ट्विटर जैसा दिखेगा और यूजर्स को उन लोगों से जुड़ने की अनुमति देगा जिन्हें वे पहले से ही इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।
पहले हो चुके हैं ये बदलाव
ट्वीट लिमिट तय करने से पहले बीते शुक्रवार (30 जून) को ट्विटर ने एक नया परिवर्तन किया। परिवर्तन के अनुसार, अब बिना लॉग-इन किए ट्वीट नहीं देख सकते। इसका मतलब, अगर आप कोई ट्वीट देखना चाहते हैं तो आपको ट्विटर पर अपनी आईडी बनानी पड़ेगी। एलन मस्क ने इसे भी अस्थाई आपातकालीन उपाय कहा है।
एलन मस्क ने कहा, हमारा डेटा इतना लूटा जा रहा था, जो सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए अपमानजनक सेवा थी। इससे पहले भी मस्क ने कई बार ओपन एआई सहित अन्य प्लेटफॉर्म के प्रति नाराजगी व्यक्त की थी। उनका कहना था, कई प्लेटफॉर्म उनके डेटा से अपने भाषाई मॉडल को प्रशिक्षित करते थे। बता दें, ट्विटर ने थर्ड पार्टी ऐप्स और शोधकर्ताओं से एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस के लिए शुल्क लेना भी शुरू कर दिया है।
ट्विटर की नई सुविधा
इस बीच ट्विटर ने वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा जारी कर दी। इस सुविधा के तहत नया डाउनलोड वीडियो ऑप्शन को जोड़ा गया है। यानी ट्विटर यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी एप और साइट की मदद से सीधे प्लेटफॉर्म पर ही वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, इस फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। एप रिसर्चर और ट्विटर यूजर नीमा ओवजी ने इस फीचर की जानकारी देते हुए स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। यूजर का कहना है, ट्विटर वीडियो डाउनलोड बटन पर काम कर रहा है और क्रिएटर्स इसे इनेबल/डिसेबल भी कर सकेंगे। कहा जा रहा है, इस फीचर को जल्दी ही रोल आउट किया जा सकता है।
------------------------------ ------------------
गुरु पूर्णिमा : गुरु की विशेषता, गुरु पूर्णिमा व्रत, कुंडली में गुरु दोष हेतु गुरु पूर्णिमा को करें उपाय
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/07/Guru-Purnima-Puja-vidhi-Vrat-Guru-dosh-ke-upay-Guru-kaisa-ho.html
अमरनाथ यात्रा-2023 : हेलमेट पहनकर करेंगे श्रद्धालु यात्रा !
- 62-दिवसीय तीर्थयात्रा 31 अगस्त तक चलेगी, जो अब तक की सबसे लंबी यात्रा होगी
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/06/Amarnath-Yatra-2023-wearing-Helmate-become-compulsory-61-days-Yatra-began.html
Post a Comment