देशभर के 508 रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास, 25,000 करोड़ रु आवंटित होंगे, रेलमंत्री बोले...


"स्टेशन के रिडेवलपमेंट के नाम पर रेल किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं"
- #Social_Media में चुनिंदा प्रतिक्रियाएं...
धर्म नगरी / DN News (Delhi Bureau) 

(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन देने व सदस्यता लेने हेतु)

देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन 508 "अमृत भारत स्टेशन" की आज (6 अगस्त) आधारशिला रखी, जिसके लिए वर्तमान बजट के माध्यम से 25,000 करोड़ रुपये आवंटित होंगे। पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाता सम्मेलन में आज रविवार (6 अगस्त) बोले- स्टेशन को पुनर्विकसित करने की परियोजना के नाम पर किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

उन्होंने कहा-  पुनर्विकास परियोजना के लिए आवश्यक लगभग 25,000 करोड़ रुपये वर्तमान बजट के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे। परियोजना का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा की सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा- ‘‘प्रधानमंत्री मोदी आम लोगों के जीवन को ऊपर उठाने के लिए काम कर रहे हैं। स्टेशन पुनर्विकास का उद्देश्य भी यही है। हम चाहते हैं कि उन पर कोई बोझ डाले बिना विश्वस्तरीय स्टेशन हों। हमने स्टेशन पुनर्विकास के नाम पर किराया नहीं बढ़ाया है या कोई शुल्क नहीं लगाया है।’’

उन्होंने कहा, रेलवे ने देश के लगभग 1,300 प्रमुख स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन’ के रूप में पुनर्विकसित करने की योजना बनाई है।  रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा बनने के लिए लगभग 9,000 इंजीनियरों को प्रशिक्षण दिया जा  रहा है, जिससे उन्हें परियोजना की बारीकियों से अवगत कराया जा सके, जिसमें अनुबंध दस्तावेजों, वास्तुकला, डिजाइन और सुरक्षा का विश्लेषण शामिल है। रेलमंत्री ने कहा-
‘‘इस परियोजना के लिए किसी भी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है। अगले दो वर्षों में हम कार्य में समुचित प्रगति देख सकेंगे। हम समतामूलक विकास में विश्वास रखते हैं। प्रधानमंत्री ने हमेशा कहा है कि हम परियोजना की आधारशिला रखेंगे और हम इसका उद्घाटन भी करेंगे, इससे पता चलता है कि हमें किस गति से परियोजना को पूरा करने की आवश्यकता है।’’

----------------------------------------------

धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। पेपर को और भी मुखर एवं उपयोगी बनाने के साथ धर्म-हिन्दुत्व की जागृति सहित विस्तार देना चाहते हैं। प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर हो रहा है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं।  सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है। 
---------------------------------------------- 

उत्तर प्रदेश व राजस्थान में 55-55 स्टेशन 
उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लगभग 4,000 करोड़ रु की लागत से ऐसे 55-55 स्टेशन विकसित किए जाएंगे, मध्य प्रदेश में लगभग 1,000 करोड़ रु की लागत से 34 स्टेशन तथा महाराष्ट्र में 1,500 करोड़ रु की लागत से 44 स्टेशन विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल सहित कई राज्यों के रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा।

केरल में सबरीमला रेल जैसी लंबित परियोजनाओं पर एक सवाल के संबंध में रेल मंत्री ने कहा कि यह एक विशेष मामला है, क्योंकि राज्य सरकार की विकास में ‘‘बहुत कम रुचि’’ है। उन्होंने कहा- ‘‘केरल सरकार की राज्य के विकास में उतनी दिलचस्पी नहीं है। यही कारण है कि सर्वेक्षण या विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए भी हमें इतना विरोध देखने को मिलता है कि कोई भी काम करना वाकई मुश्किल हो जाता है। फिर भी केंद्र केरल में रेल नेटवर्क के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।’’

‘‘...मैं आपको एक उदाहरण दूंगा...केरल के राजनीतिक वर्ग ने एक पूरी तरह से काल्पनिक कथा बनाई कि वंदे भारत ट्रेन राज्य को नहीं दी जाएगी। लेकिन आप देखिए, वंदे भारत हर उस राज्य को दी गई है, जहां ब्रॉडगेज नेटवर्क का विद्युतीकरण हुआ है। हमारा मानना है कि पूरे देश को एक साथ विकास करना चाहिए, लेकिन हमें राज्य सरकारों के सहयोग की आवश्यकता है...।’’

इससे पूर्व पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा-
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पिछले नौ वर्षों में, देश में बिछाई गई रेल पटरी की लंबाई दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन, पोलैंड, ब्रिटेन और स्वीडन में संयुक्त रेलवे नेटवर्क से अधिक है। पिछले साल ही भारत ने दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त रेलवे नेटवर्क से भी ज्यादा रेलवे ट्रैक बिछाए हैं
----------------------------------------------
#Social_Media में चुनिंदा प्रतिक्रियाएं...
अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का एक नया अध्याय शुरू हो गया है। -रेल मंत्रालय, भारत सरकार 
देखें-

-
छिंदवाड़ा से महाराष्ट्र के लिये ट्रेन कब शुरु होगी?? कितने समय से इस रूट के लिये कोई व्यवस्था नई हो पायी है। लोगो को नागपुर उतरकर प्राइवेट गाडी से छिंदवाड़ा पहुचना होता है,जिसमे अधिक पूंजी खर्च होती है। -@shanu1690
-
माननीय मंत्री जी मनोज सिन्हा जी के जाने के बाद से गाजीपुर को अनदेखा किया जा रहा है Purvanchal के सभी जिला को सुविधा मिल रही हैं लेकिन गाजीपुर वालो के साथ भेदभाव क्यू किया जा रहा है माननीय मंत्री जी आपसे अनुरोध है कि गाजीपुर में भी रेल के विकास कार्य का ध्यान दिया जाए धन्यवाद।। -@Shubham09672029
-
पत्रकारों को मिलने वाली छूट को आपकी सरकार ने खत्म कर दिया। रेलवे  टिकट में कन्सेशन पत्रकारों के लिए सम्मान की बात होती थी। इससे बहुत ज्यादा नुकशान दूसरे क्षेत्रों में हो रहा है जहां रेलवे की नजर पहुंच नहीं रही है। -@neerajjhareport
-
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आज आपके द्वारा भारत के 508 रेलवे स्टेशन को अमृत भारत रेल्वे स्टेशन का रूप देकर उनका शिलान्यास किया जा रहा है जिसमे मां शारदा का पावन धाम #मैहर भी शामिल है आग्रह है मैहर से अयोध्या जी के लिए एक ट्रेन का स्टॉपेज दीजिए -@DurgeshKhe59859
-
---
to be updated later  

----------------------------------------------

धर्म नगरी- अपने जिले से आप भी पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि या रिपोर्टर बनकर आप भी समाजसेवा-धर्म-हिन्दुत्व जागृति का कार्य करते हुए नियमानुसार आय / वेतन पा सकते हैं। यदि आप सक्षम/सम्पन्न हिन्दू हैं और आप भी किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। आर्थिक सहयोग आप "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे दें और उसके पश्चात अपने सहयोग की जानकारी भी लें। सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है। 
---------------------------------------------- 
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
सावन : सावन में झूले का लें आनंद, तनाव से मिलेगा छुटकारा
परंपरागत झूले से नहीं होता था शरीर के जोड़ों व कमर में पीड़ा  
http://www.dharmnagari.com/2023/07/Sawan-Swinging-in-Sawan-has-benefits-reduce-tension-increase-self-confidence.html
"हनुमानजी की शपथ, हमारे पास कोई सिद्धि, साधना, मंत्र-विधान नहीं, केवल राम नाम जप है" : पं.धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम पढ़ें / सुनें-
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Baleshwar-Maharaj-of-Baleshwar-Dham-bole-Siddhi-Sadhna-Mantra-nahi-hai-mere-paas.html
----------------------------------------------
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

No comments