हथकरघा फैशन शो, हाथ से बुने देशभर के फैब्रिक्स का प्रदर्शन भोपाल में
रैंप पर दिखेंगी विभिन्न राज्यों के हैंडलूम के डिजायनर कपड़ें पहने मॉडल्स
धर्म नगरी / DN News
भोपाल। भारत के टॉप 100 फैशन डिजाइनरों के फोरम- वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम रविवार 7 अगस्त हथकरघा फैशन शो और पुरस्कार आयोजित करेगा। कार्यक्रम शाम छह बजे से ई-8 स्थित सवाय कांप्लेक्स के निकट रेडिशन होटल में आयोजित होगा। "राष्ट्रीय हथकरघा दिवस" के अवसर पर हैंडलूम में कॉर्पोरेट वियर, रेगुलर वियर से वेडिंग वियर तक देखने को मिलेगी। इससे भी बढक़र फोरम द्वारा अपने देश की विरासत को प्रस्तुत किया जाएगा। यह हथकरघा फैशन शो एवं हाथ से बुने देशभर के फैब्रिक्स का देश का सबसे बड़ा शो होगा।
ये बात प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर एवं वल्र्ड डिजाइनिंग फोरम के सदस्य सब्यसाची, हरप्रीत, निशा कपिला आदि ने संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा। उन्होंने बताया, शो में देशभर से फैशन डिजाइनर विभिन्न प्रदेशों में बन रहे हस्तनिर्मित एवं हस्तकरघा से बने बेहद खूबसूरत डिजाइनर वस्त्रों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसे सामान्य दिनचर्या में भी पहना जा सकता है। इसके साथ मध्य प्रदेश के माहेश्वरी, चंदेरी बाघ प्रिंटिंग इत्यादि हस्तनिर्मित कपड़ों का निर्माण किया गया है, जिसका प्रदर्शन किया जाएगा।
सब्यसाची ने कहा, अगर आज हम चंद्रयान से चंद्रमा तक जा रहे हैं, सबकुछ बदल रहा है, तो हमारे पहनावे में भी बदलाव होना चाहिए। देश के सभी राज्यों की सरकारों को अपने-अपने राज्य के हैंडलूम को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले अपने-अपने राज्य के हैंडलूम का इस्तेमाल करें। सरकारी कार्यालयों में उपयोग के पर्दे आदि का हैंडलूम के लगवाने चाहिए।
धर्म नगरी / DN News
भोपाल। भारत के टॉप 100 फैशन डिजाइनरों के फोरम- वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम रविवार 7 अगस्त हथकरघा फैशन शो और पुरस्कार आयोजित करेगा। कार्यक्रम शाम छह बजे से ई-8 स्थित सवाय कांप्लेक्स के निकट रेडिशन होटल में आयोजित होगा। "राष्ट्रीय हथकरघा दिवस" के अवसर पर हैंडलूम में कॉर्पोरेट वियर, रेगुलर वियर से वेडिंग वियर तक देखने को मिलेगी। इससे भी बढक़र फोरम द्वारा अपने देश की विरासत को प्रस्तुत किया जाएगा। यह हथकरघा फैशन शो एवं हाथ से बुने देशभर के फैब्रिक्स का देश का सबसे बड़ा शो होगा।
ये बात प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर एवं वल्र्ड डिजाइनिंग फोरम के सदस्य सब्यसाची, हरप्रीत, निशा कपिला आदि ने संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा। उन्होंने बताया, शो में देशभर से फैशन डिजाइनर विभिन्न प्रदेशों में बन रहे हस्तनिर्मित एवं हस्तकरघा से बने बेहद खूबसूरत डिजाइनर वस्त्रों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसे सामान्य दिनचर्या में भी पहना जा सकता है। इसके साथ मध्य प्रदेश के माहेश्वरी, चंदेरी बाघ प्रिंटिंग इत्यादि हस्तनिर्मित कपड़ों का निर्माण किया गया है, जिसका प्रदर्शन किया जाएगा।
सब्यसाची ने कहा, अगर आज हम चंद्रयान से चंद्रमा तक जा रहे हैं, सबकुछ बदल रहा है, तो हमारे पहनावे में भी बदलाव होना चाहिए। देश के सभी राज्यों की सरकारों को अपने-अपने राज्य के हैंडलूम को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले अपने-अपने राज्य के हैंडलूम का इस्तेमाल करें। सरकारी कार्यालयों में उपयोग के पर्दे आदि का हैंडलूम के लगवाने चाहिए।
हमारे देश का परिधान हिस्ट्री में न रह जाए, इसलिए आधुनिकीकरण किया है। सुनें (सब्यसाची)-
हैंडलूम मॉडर्न गारमेंट्स को चुनौती दे सकते हैं...
देश के हरेक राज्य का हैंडलूम बढ़ सकता है... अपने-अपने राज्य के हथकरघा / हैंडलूम को बढ़ावा दें राज्य की सरकारें-
देश के हरेक राज्य का हैंडलूम बढ़ सकता है... अपने-अपने राज्य के हथकरघा / हैंडलूम को बढ़ावा दें राज्य की सरकारें-
-
----------------------------------------------
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। पेपर को और भी मुखर एवं उपयोगी बनाना चाहते हैं। प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर हो रहा है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, स्वदेशी को समर्थन करते हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
"हनुमानजी की शपथ, हमारे पास कोई सिद्धि, साधना, मंत्र-विधान नहीं, केवल राम नाम जप है" : पं.धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम पढ़ें / सुनें-
----------------------------------------------
- अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा।
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
Post a Comment