9वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह का उद्घाटन, एक साथ दिखेंगे देशभर के...
हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, निगम, परिषद, आयोग व राज्यों के विभाग
- बिहार में कला प्रदर्शनी, भारत सहित 29 देशों का प्रदर्शन
नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 9वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह का उद्घाटन एवं भारतीय वस्त्र और शिल्प कोष के ई-पोर्टल का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (9 अगस्त ) करेंगे।
कार्यक्रम में 3,000 से अधिक हथकरघा और खादी बुनकर, कारीगर और कपड़ा और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्रों के हितधारक भाग लेंगे। यह आयोजन पूरे भारत में हथकरघा समूहों, राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों, बुनकर सेवा केंद्रों, भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों, राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम, हथकरघा निर्यात संवर्धन परिषद, खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग संस्थानों और विभिन्न राज्य हथकरघा विभागों को एक साथ लाएगा।
कार्यक्रम में 3,000 से अधिक हथकरघा और खादी बुनकर, कारीगर और कपड़ा और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्रों के हितधारक भाग लेंगे। यह आयोजन पूरे भारत में हथकरघा समूहों, राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों, बुनकर सेवा केंद्रों, भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों, राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम, हथकरघा निर्यात संवर्धन परिषद, खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग संस्थानों और विभिन्न राज्य हथकरघा विभागों को एक साथ लाएगा।
उल्लेखनीय है, प्रधानमंत्री देश की कलात्मकता और शिल्प कौशल की समृद्ध परंपरा को जीवित रखने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को सदैव से प्रोत्साहन और नीतिगत समर्थन देने के दृढ़ समर्थक रहे हैं। इसी दृष्टिकोण को लेकर सरकार ने "राष्ट्रीय हथकरघा दिवस" मनाना आरंभ किया। पहला उत्सव 7 अगस्त, 2015 को आयोजित किया गया। हथकरघा दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से "वोकल फॉर लोकल" पहल के अनुरूप स्वदेशी वस्त्रों और हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए देश की प्रतिबद्धता को मजबूत करने की अपील की।
गुजरात में "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" योजना
"नेशनल हैंडलूम डे"
स्वदेशी आंदोलन को समर्पित "नेशनल हैंडलूम डे" आज सात अगस्त को पूरा देश मनाएगा। इस तारीख को हर भारतीय के लिए "वोकल फॉर लोकल" होने के संकल्प को दोहराने का दिन है। कुछ ही दिनों बाद गणेश चतुर्थी का पवित्र पर्व भी आने वाला है। हमें अभी से इको फ्रैंडली गणेश चतुर्थी की तरफ जाना है। हम प्रयास करें की गणपति बप्पा की प्रतिमाएं इको फ्रैंडली मटीरियल्स की बनी हों। ये वर्ष हमारे स्थानीय कारीगरों, हमारे हस्तशिल्पियों और हमारे छोटे उद्यमियों के बनाए उत्पादों को खरीदने की प्रेरणा देता है।
गुजरात में "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" योजना
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर गुजरात सरकार ने "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" (ODOP) अर्थात एक जिला, एक उत्पाद के अंतर्गत हस्तशिल्प क्षेत्र को प्रोत्साहन देने की योजना बनाई है।
लंदन में साड़ी वॉकेथॉन
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर भारतीय मूल की महिलाओं ने बड़ी संख्या में कल लंदन में भारत के विभिन्न राज्यों की साड़ियां पहनकर साड़ी वॉकेथॉन किया। महिलाओं ने "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारे लगाए और राष्ट्रगान के साथ वॉकेथॉन सम्पन्न हुआ।
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर भारतीय मूल की महिलाओं ने बड़ी संख्या में कल लंदन में भारत के विभिन्न राज्यों की साड़ियां पहनकर साड़ी वॉकेथॉन किया। महिलाओं ने "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारे लगाए और राष्ट्रगान के साथ वॉकेथॉन सम्पन्न हुआ।
बिहार में कला प्रदर्शनी में भारत सहित 29 देश भाग का प्रदर्शन
बिहार में आज से जी-20 सदस्य देशों को समर्पित एक कला प्रदर्शनी बिहार संग्रहालय, पटना में आरंभ होगी। दो महीने तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का शीर्षक- "टुगेदर वी आर्ट" है। प्रदर्शनी का समापन 7 अक्टूबर को होगा। बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह के अनुसार, प्रदर्शनी का उद्घाटन CM नीतीश कुमार करेंगे। केंद्रीय कला और संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में भारत सहित 29 देश भाग ले रहे हैं। स्थापना दिवस के साथ ही पांच महीने तक चलने वाला बिहार म्यूजियम बिनाले -2023 भी शुरू हो जायेगा।
बिहार में आज से जी-20 सदस्य देशों को समर्पित एक कला प्रदर्शनी बिहार संग्रहालय, पटना में आरंभ होगी। दो महीने तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का शीर्षक- "टुगेदर वी आर्ट" है। प्रदर्शनी का समापन 7 अक्टूबर को होगा। बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह के अनुसार, प्रदर्शनी का उद्घाटन CM नीतीश कुमार करेंगे। केंद्रीय कला और संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में भारत सहित 29 देश भाग ले रहे हैं। स्थापना दिवस के साथ ही पांच महीने तक चलने वाला बिहार म्यूजियम बिनाले -2023 भी शुरू हो जायेगा।
----------------------------------------------
----------------------------------------------
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। पेपर को और भी अधिक मुखर एवं उपयोगी बनाने के साथ धर्म-राष्ट्रवाद की जागृति सहित विस्तार देना चाहते हैं। प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर हो रहा है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के समर्थक हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।
----------------------------------------------
#Social_Media में चुनिंदा प्रतिक्रियाएं...
Hon'ble Governor Shri Arif Mohammed Khan conveyed hearty greetings to weavers,entrepreneurs & others in Handloom Sector on #NationalHandloomDay, which commemorates #SwadeshiMovement. -PRO, KeralaRajBhavan -@KeralaGovernor
'राष्ट्रीय हथकरघा दिवस' का दिन सामाजिक-आर्थिक विकास में हथकरघा क्षेत्र के योगदान को चिह्नित करता है और इसका उद्देश्य देश की हथकरघा विरासत की रक्षा करना है। - प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो, भारत सरकार।
According to the 4th All-India Handloom Census (2019-20), the total number of handloom worker households in India is 31.44 lakhs indicating a growth over the third census
Total number of weavers enumerated in this census are 26.74 lakh and handloom workers are 35.22 lakh
#NationalHandloomDay2023
అందరికి చేనేత దినోత్సవ శుభాకాంక్షలు
#GunturKaaram #MaheshBabu
-
-
स्वदेशी से समृद्धि की संकल्पना को साकार करने वाले, देश के हर कोने में हमारी संस्कृति और विरासत को धागों के माध्यम से सहेजने वाले हथकरघा उद्योग से जुड़े सभी बुनकरों एवं व्यवसायियों को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की हार्दिक बधाई -@ankush9616
----
Coloum to be updated later
9th Handloom Day celebration, E-portal launching today
On the 9th National Handloom Day celebration today (7 August), at the Bharat Mandapam, Pragati Maidan (New Delhi) PM Narendra Modi will participate and launch e-portal of 'Bhartiya Vastra evam Shilp Kosh.' E-portal, a Repository of Textiles and Crafts that has been developed by the National Institute of Fashion Technology, NIFT.In his tweet, PM underlined the significance of the occasion in reinforcing the nation's dedication to promote indigenous textiles and handlooms in line with the 'Vocal For Local' initiative. Yesterday in a programme, the PM said, the Handloom Day for every Indian is to reiterate the resolution of being vocal for local.
The programme will be attended by over 3000 handloom and khadi weavers, artisans and stakeholders from the textile and MSME sectors. It will bring together handloom clusters across India, NIFT campuses, Weaver Service Centres, Indian Institute of Handloom Technology campuses, National Handloom Development Corporation, Handloom Export Promotion Council, KVIC institutions and various State Handloom Departments.
It may be mentioned here, PM has always been a firm proponent of giving encouragement and policy support to the artisans and craftsmen, who are keeping alive the country’s rich tradition of artistry and craftsmanship. Guided by this vision, the government started celebrating the National Handloom Day, with the first such celebration being held on 7th August, 2015. The date was specifically chosen as an ode to the Swadeshi Movement which was launched on 7th August, 1905 and had encouraged indigenous industries and in particular handloom weavers.
Art exhibition dedicated to G-20 member countries in Patna
In Bihar, a special art exhibition dedicated to G-20 member countries will commence at the Bihar Museum, Patna today. The title of the two-month long exhibition is 'Together We Art' and it will conclude on 7th of October. Director General of Bihar Museum Anjani Kumar Singh said that the exhibition will be inaugurated by Chief Minister Nitish Kumar. Mr Singh said 29 countries including India are participating in the exhibition which is organized by the Union Art and Culture Ministry as part of India’s presidency of G-20 countries.
Art exhibition dedicated to G-20 member countries in Patna
In Bihar, a special art exhibition dedicated to G-20 member countries will commence at the Bihar Museum, Patna today. The title of the two-month long exhibition is 'Together We Art' and it will conclude on 7th of October. Director General of Bihar Museum Anjani Kumar Singh said that the exhibition will be inaugurated by Chief Minister Nitish Kumar. Mr Singh said 29 countries including India are participating in the exhibition which is organized by the Union Art and Culture Ministry as part of India’s presidency of G-20 countries.
Post a Comment