3 अगस्त गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
"जुलाई 2023 पृथ्वी का अबतक का सबसे गर्म महीना रहा"
3 अगस्त की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
आज के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन देने व सदस्यता लेने हेतु)
-राजेशपाठक अवैतनिक संपादकआज 3 अगस्त, गुरुवार सुबह 12 बजे तक की हेडलाइन्स
- 200 देशों के 4,700 शहरों के विश्लेषण पर आधारित क्लाइमेट सेंट्रल की रिपोर्ट- दुनिया की 81% आबादी जुलाई में भीषण गर्मी से जूझी। जुलाई 2023 ने पृथ्वी के अब तक के सबसे गर्म महीना रहा। -हिन्दुस्तान
- सरकार ने 250 करोड़ रु से अधिक टर्नओवर वाली फार्मा कंपनियों को अच्छी विनिर्माण पद्धतियां अपनाने के लिए छह महीने का समय दिया।
- हरियाणा के CM मनोहर लाल ने कहा- हर व्यक्ति की सुरक्षा न पुलिस कर सकती है, न आर्मी कर सकती है। इसलिए अफवाहों से सावधान रहें।
लोकसभा में मणिपुर हिंसा मुद्दे पर गतिरोध जारी है। विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही कल दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने मणिपुर हिंसा और अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की अनुमति नहीं दी। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा कराने और प्रधानमंत्री के बयान की मांग की। असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया।
विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिल कर मणिपुर मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की। मणिपुर की स्थिति पर एक ज्ञापन भी सौंपा। नेताओं ने राज्य में शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए राष्ट्रपति मुर्मू से हस्तक्षेप का अनुरोध किया।
नूंह हिंसा में निजी संपत्तियों का नुकसान करने वालों से होगी भरपाई : CM
"...कोई भी जो लोस है चाहे वो पब्लिक प्रोपर्टी का होगा, चाहे किसी भी प्राईवेट प्रोपर्टी का होगा। जिन्होंने नुकसान किया है वो इस बात के लिए लाइबल है कि उनसे वो भरपाई कराई जाए। तब उसका पूरा अपना जो सरकारी प्रोपर्टी है उसका हम करेंगे, प्राईवेट प्रोपर्टी वालों को भी कहेंगे कि इसकी लाइबेलेटी जिनके ऊपर है उनसे उनकी भरपाई कराई जाए। अभी तक 116 लोगों को अरेस्ट किया गया हैं और 90 इसके अतिरिक्त और डिटेल किए गए हैं सारी प्रोसेस में कोई भी दोषी है उसको बक्शा नहीं जाएगा। यह सारी योजना हमारी इसमें बनी है आगे के लिए कुछ चीजे हमने जो और तय की है उसमें एक यह तय किया है आईआरबी की बटालियन नूंह जिले में ही स्थापित की जाएगी... -मनोहर लाल खटटर -CM हरियाणा (2 अगस्त, 2023 हरियाणा के नूंह हिंसा पर प्रेस कांफ्रेंस में)
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (3 अगस्त)-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एनडीए सांसदों के साथ हुई बैठक को कई समाचार पत्रों ने अपनी सुर्खी बनाया है। हिन्दुस्तान की खबर है- जनता में फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करें सांसद। ऑनलाइन गेमिंग पर एक अक्टूबर से 28% जीएसटी लागू होने की खबर नवभारत टाइम्स में है। पत्र लिखता है- जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया गया फैसला।
राजस्थान पत्रिका लिखता है- फैसले की छह माह बाद होगी समीक्षा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा बीस विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित करने की खबर कई अखबारों की सुर्खी बनी है। दिल्ली में सबसे ज्यादा आठ विश्वविद्यालय हैं, इस सूची में शामिल। लगान, जोधा अकबर और हम दिल दे चुके सनम जैसी कई हिट फिल्मों के सुप्रसिद्ध कला निर्देशक नितिन देसाई की संदिग्ध हालत में हुई मौत का समाचार सभी समाचार पत्रों ने सुर्खियों में दिया है। नवभारत टाइम्स लिखता है- नितिन देसाई को चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार और तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 2016 में हुए थे पद्मश्री से सम्मानित। लगभग तीन दशक का था शानदार फिल्मी सफर।
हिन्दुस्तान ने 200 देशों के 4,700 शहरों के विश्लेषण पर आधारित क्लाइमेट सेंट्रल की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है- दुनिया की 81% आबादी जुलाई में भीषण गर्मी से जूझी। रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2023 ने पृथ्वी के अब तक के सबसे गर्म महीना रहा। जलवायु परिवर्तन दुनियाभर में तापमान में अभूतपूर्व वृद्धि का मुख्य कारण। 10 जुलाई का दिन रहा, सबसे गर्म दिन। देश में मॉनसून के दूसरे चरण में एक बार फिर बारिश के अनुमान पर जनसत्ता की सुर्खी है- उत्तर-पश्चिम भारत में तीन-चार दिन झमाझम बारिश का अनुमान। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में येलो और ऑरेंज अर्लट जारी किया।
बंगाल की खाड़ी के आस-पास हवा के कम दबाव के कारण मध्य प्रदेश ओडिशा और झारखंड में तेज वर्षा का अनुमान है। मौसम विभाग ने MP सात जिलों- उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह और शिवपुरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
ओडिशा के कई भागों में हुई भारी वर्षा से बाढ़ का जोखिम बढ़ता जा रहा है। राज्य में दो दिन लगातार हुई वर्षा से कई नदियां उफान पर हैं, जबकि पानी के तेज बहाव के कारण मयूरभंज, कंधमाल, बौद्ध, देवगढ और क्योनझार जिले के कई गांवों से संपर्क टूट गया है।
झारखंड में पिछले दो दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। लगातार वर्षा से स्वर्णरेखा और खरखाई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जो खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में स्थानीय जिला प्रशासन निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित क्षेत्र में लाने में लगा हुआ है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य भर में तेज हवाओं और छिटपुट गरज के साथ भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर, उपयोगी, धर्म-हिन्दुत्व की जागृति सहित विस्तार देना चाहते हैं। प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर हो रहा है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। अपने जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि / रिपोर्टर बनकर आप भी समाजसेवा-धर्म-हिन्दुत्व जागृति का कार्य करते हुए नियमानुसार आय / वेतन पा सकते हैं।
यदि आप सक्षम/सम्पन्न हिन्दू हैं एवं किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। आर्थिक सहयोग आप "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे दें और उसके पश्चात अपने सहयोग की जानकारी भी लें। सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।
1664- संगीतज्ञ लुईस लुली का पेरिस में जन्म हुआ।
1666- नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच समुद्री लड़ाई हुई।
1805- आयरलैंड के गणितज्ञ विलियम रोवन हैमिल्टन का जन्म हुआ।
1875- बच्चों के लिए खूबसूरत कहानियां लिखने वाले हैन्स क्रिश्चियन एंडरसन का जन्म हुआ।
1870- ब्रिटिश रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना।
1886- कोलंबिया ने संविधान अंगीकार किया।
1929- अभिनेता, गायक, निर्देशक किशोर कुमार का जन्म।
1935- भारत शासन अधिनियम 1935 को महारानी की स्वीकृति मिली।
1947- जापान में सुप्रीम कोर्ट की स्थापना।
1956- भारत के पहले परमाणु अनुसंधान केंद्र अप्सरा ने काम करना शुरू किया।
1961- अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा का जन्म हुआ।
1964- अमेरिका ने उत्तरी वियतनाम के साथ युद्ध आरंभ किया।
1967- विश्व के सबसे लंबे चिनाई बांध नागार्जुनसागर का निर्माण हुआ।
1995- बाल्कन देश क्रोएशिया में स्टोर्म अभियान शुरू।
2007- नासा ने फिनिक्स अंतरिक्ष यान लांच किया।
- लोकसभा में मणिपुर हिंसा मुद्दे पर गतिरोध जारी, विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उनसे हस्तक्षेप की मांग की।
- संसद ने खान और खनिज (विकास और विनियमन) और वन (संरक्षण) विधेयक सहित तीन संशोधन विधेयक पारित किए।
- ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर 28% जीएसटी इस वर्ष 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा।
- गांधीनगर में महिला सशक्तिकरण पर जी-20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में PM नरेंद्र मोदी ने कहा- महिलाओं के नेतृत्व में विकास दृष्टिकोण महिला सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी तरीका।
- नूंह (हरियाणा) हिंसा मामले में 116 लोग गिरफ्तार।
- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर वर्ष 2020 की चुनावी हार पलटने की साजिश रचने का आरोप।
- ऑस्ट्रेलियाई ओपन बैडमिंटन में एचएस प्रणॉय, किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
- President Droupadi Murmu to inaugurate International Literature Festival, Unmesha and Festival of Folk and Tribal Performing Arts, Utkarsh at Bhopal (Madhya Pradesh) today.
- 28 percent GST on online gaming and casinos to be effective from 1st of October, this year.
- Government gives six months’ time to pharma companies with over 250 crore rupees turnover to adopt good manufacturing practices.
- Haryana Chief Minister Manohar Lal says, those indulging in violence will have to pay for damages to both government and private property.
- In Cricket, India to take on West Indies in first T20 International of five-match series in Trinidad and Tobago this evening.
"Nuh violence toll rises to 6, protest rallies in Delhi" leads Hindustan Times. "Gurgaon on edge: 116 held & 44 FIRs filed; CM vows crackdown" reports The Asian Age.
"28% GST on online gaming, casinos to kick in from October 1" informs Business Line.
Writing on the Uphaar fire tragedy, The Indian Express writes "26 years after deadly Uphaar blaze, court orders desealing of building".
President to inaugurate ‘Unmesha’ & ‘Utkarsh’ Festivals in Bhopal today
President Droupadi Murmu will inaugurate ‘Unmesha’ - International Literature Festival and ‘Utkarsh’ - Festival of Folk and Tribal Performing Arts, at Bhopal in Madhya Pradesh today. The events are being organised by the Ministry of Culture in association with Sahitya Akademi and Sangeet Natak Akademi. State Governor Mangubhai Patel and Chief Minister Shivraj Singh Chouhan among others will be present on the occasion.
About 800 artists from 36 states and union territories of the country will spread the hue of folk and tribal performing arts in Utkarsh Utsav. In this programme many folk dances will present. The International Literature festival, Unmesh is Asia's largest literary convention. Multilingual poetry recitation, Tribal poet's conference, Poetry recitation on Azadi Ka Amrit Mahotsav and discussions on literature will be the highlights of the programme . 575 participants representing more than 100 languages from 15 countries will participate in the Unmesh festival.
- Parliament passes three Amendment Bills including Mines & Minerals (Development and Regulation) and Forest (Conservation) Bill.
- Twenty eight per cent GST to be levied on casinos and online gaming.
- 116 people arrested in connection with violence in Haryana.
- G20 Ministerial Conference on Women’s Empowerment begins in Gandhinagar; Prime Minister Narendra Modi says, women-led development approach is the most effective way of women's empowerment.
- IMD issues red alert for rain in seven districts of Madhya Pradesh; Forecasts heavy to very heavy rainfall in Jharkhand and Odisha for next two days.
- Former US President Donald Trump indicted for conspiring to overturn his 2020 election defeat.
- In Australian Open Badminton, HS Prannoy, Kidambi Srikanth and PV Sindhu advance to singles pre-quarterfinals.
------------------------------------------------
- अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
Post a Comment