7 अगस्त सोमवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


नीले हरे रंग का दिखा चन्‍द्रमा, ISRO ने दिखाया चन्द्रयान-3
- 7 अगस्त की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं

धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
राजेश पाठक अवैतनिक संपादक

- PM नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आज 9वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में भाग लेंगे।
- राज्यसभा में आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2023 पर चर्चा होगी, भाजपा ने दोनों सदनों में अपने सांसदों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया।
- इसरो ने चंद्रयान-3 की कक्षा में कमी लाने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की।
- UP विधानमंडल का मानसून सत्र आज से, पहले दिन हंगामे के आसार, सत्र के पहले सीएम ने बाढ़ व सूखे पर चर्चा का आह्वान किया है साथ ही सपा की मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लाने की रणनीति है।
- चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में भारत, मलेशिया को 5-0 से हराकर तालिका में शीर्ष पर पहुंचा।
-

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (अगस्त)-  

आज प्रकाशित समाचार पत्रों ने चंद्रयान के चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश होने के बाद पहला विडियो भेजे जाने को प्रमुखता दी है। अमर उजाला ने लिखा हैं- चांद का शानदार नजारा देखने को मिला, चन्‍द्रमा नीले हरे रंग का दिखाई दिया। नवभारत टाइम्‍स ने तस्‍वीर के साथ लिखा है-कुछ इस तरह नजर आया चांद। हिन्‍दुस्‍तान ने चांद की सतह के चित्र के साथ लिखा है- पहली तस्‍वीर चांद के करीब से।

कल 508 रेलवे स्‍टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला के साथ रेलवे का कायाकल्‍प करने के आयोजनों की खबर बडे अक्षरों में कई अखबारों ने दी है। हिन्‍दुस्‍तान ने लिखा है- रेल मंत्री बोले किराये में बढोतरी नहीं होगी। 

जनसत्‍ता और दैनिक जागरण की बडी सुर्खी है-अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर बहस से पहले विपक्ष पर मोदी का प्रहार। अमर उजाला ने लिखा है- पीएम ने कहा- नकारात्‍मक राजनीति कर रहा है विपक्ष, न खुद कुछ करेगा, न करने देगा। राज्‍यसभा में आज गृहमंत्री पेश कर सकते हैं दिल्‍ली सेवा बिल, विपक्ष तैयार, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सदन में उपस्थित रहने का अपने सांसदों को व्हिप जारी किया, लिखा है देशबंधु और दैनिक ट्रिब्‍यून ने।

राष्‍ट्रीय सहारा ने आकलन दिया है-सरकार और विपक्ष में टकराव के आसार। राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल का विश्‍व समुदाय को ये आह्वान अधिकांश समाचार पत्रों ने पहले पन्‍ने पर दिया है कि सभी देश क्षेत्रीय अखण्‍डता और सम्‍प्रभुता का सम्‍मान करें। नवभारत टाइम्‍स के पहले पन्‍ने की खबर है-क्रांतिकारी गीतों के लिए जाने जाने वाले तेलंगाना के लोक गायक विट्ठल राव गदर का 74 वर्ष की आयु में निधन।


उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आज से

विधानमंडल के मानसून सत्र में पहले दिन प्रश्नकाल के बाद करीब 13 विधेयक सदन के पटल पर रखने की तैयारी है। इसमें विधानसभा की नई नियमावली भी प्रस्तुत की जाएगी। वहीं, समाजवादी पार्टी ने मणिपुर की घटना सहित प्रदेश से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। सत्ता पक्ष शायद ही ऐसा स्वीकार करे। सपा के सदस्य मणिपुर की घटना तथा महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर हंगामा और नारेबाजी कर सकते हैं। रविवार को आयोजित कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन की कार्यवाही फिलहाल शुक्रवार तक संचालित करने का निर्णय लिया गया।


दिल्‍ली NCR सहित उत्‍तर भारत में कंजक्टिवाइटिस "आई फ्लू" बढ़ा 
दिल्‍ली NCR सहित उत्‍तर भारत में कंजक्टिवाइटिस अर्थात आई फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIMS) - के वरिष्‍ठ चिकित्‍सकों ने उपचार के लिए स्‍टेरॉयड के प्रयोग को लेकर चेतावनी जारी की है। एम्‍स के प्रमुख डॉक्‍टर जे एस ति‍ति‍याल ने कहा कि स्‍टेरॉयड वाले आई ड्रॉप्‍स का इस्‍तेमाल करने के दो सप्‍ताह बाद कॉर्निया में धब्‍बे आ सकते हैं।

ये सीज़नल आई फ्लू कहते हैं। इसे कॉमन साधारण भाषा में कहा जाए तो आंख आना कहते हैं, जिसमें अचानक दोनों आंखें लाल हो जाती हैं। उसमें आंख से पानी आना होता है या फिर डिस्‍चार्ज आना होता है और आंखों में पलकों में सूजन हो जाती है। यह बीमारी वायरस के कारण होता है और यह काफी तेजी से फैलता है। किसी शेयर करने वाली 
चीजों-  टॉवल या बैडशीट हो गया, आपका पर्सनल यूज का सामान है लैपटॉप ऐसी चीजों से टेबल, मेज में वायरस काफी रहता है उसके कारण फैल सकता है। यदि हम अपने हाथों को धोकर रखेंगे और आंखों को साफ रखेंगे या चेहरा साफ रखेंगे तो इन्‍फेक्‍शन से बच जाएंगे। जिनको इन्‍फेक्‍शन है उनका इन्‍फेक्‍शन भी जल्‍द ठीक हो जाएगा। दूसरे में भी स्‍प्रेड होने के चांसेज कम रहेंगे। इसलिए लोगों को चाहिए, यदि परिवार में कई सदस्‍यों को आई फ्लू की समस्‍या हुई है, तो प्रत्‍येक को अलग-अलग आई ड्रॉप प्रयोग करें। साभार #आकाशवाणी     


चंद्रयान-3 

चंद्रमा पर तीन और प्रक्रिया के बाद लैंडर और रोवर लैंडिंग मॉड्यूल यान से अलग होंगे  

चंद्रयान-3 को चंद्रमा की कक्षा में स्थापित करने के एक दिन बाद कक्षा की दूसरी करने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। यह जानकारी देते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया, कि इस तरह की अगली प्रक्रिया बुधवार, 9 अगस्त को की जाएगी। 17 अगस्त तक चंद्रमा पर तीन और प्रक्रियाएं संपन्न होंगी, जिसके बाद लैंडर और रोवर लैंडिंग मॉड्यूल यान से अलग हो जाएंगे। इसके बाद, चंद्रमा पर अंतिम लैंडिंग से पहले लैंडर पर डी-ऑर्बिटिंग प्रक्रिया की जाएगी। इसरो ने कहा है कि 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग का प्रयास किया जाएगा।

लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना के साथ संसद में दिखेंगे राहुल गांधी
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद की सदस्यता पुनः मिल गई है। अब वह फिर से लोकसभा में दिखाई देंगे। संसद के दो सत्रों की कार्यवाही से दूर रहने के बाद अब राहुल गांधी लोकसभा में लौट सकेंगे।  
सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय ने राहुल गांधी की संसद में फिर से वापसी करा दी है। कोर्ट के निर्णय के बाद लोकसभा सचिवालय ने सोमवार (6 अगस्त) राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल कर दिया। इस नोटिफिकेशन में कोर्ट के निर्णय का उल्लेख करते हुए सदस्यता बहाल किए जाने की बात कही गई। उल्लेखनीय है, 24 मार्च 2023 को लोकसभा से राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया था। ऐसे में अब राहुल मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में पहुंचेंगे। 
लोकसभा का नोटिफिकेशन
----------------------------------------------

धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर, उपयोगी, धर्म-हिन्दुत्व की जागृति सहित विस्तार देना चाहते हैं। प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर हो रहा है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। 

      अपने जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि / रिपोर्टर बनकर आप भी समाजसेवा-धर्म-हिन्दुत्व जागृति का कार्य करते हुए नियमानुसार आय / वेतन पा सकते हैं। यदि आप सक्षम/सम्पन्न हिन्दू हैं और आप भी किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। आर्थिक सहयोग आप "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे दें और उसके पश्चात अपने सहयोग की जानकारी भी लें। सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है। 

----------------------------------------------

7 अगस्त की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं- 
1606- विलियम शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक मैकबेथ का पहली बार मंचन किया गया।
1871- प्रसिद्ध चित्रकार एवं लेखक अबनिंद्रनाथ टैगोर का जन्म।
1905- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्रिटिश सामानों के बहिष्कार की घोषणा की।
1925- प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन का जन्म ।
1941- नोबेल पुरस्कार से सम्मानित महान कवि एवं लेखक रवींद्रनाथ टैगोर का निधन।
1960- आइवरी कोस्ट ने फ्रांस से स्वतंत्रता हासिल की।
1966- अमेरिका में मिशिगन राज्य के लैंसिंग में नस्लभेदी दंगे भड़के।
1975- दक्षिण अफ्रीका की अभिनेत्री चार्लीज थेरोन का जन्म।
1985- गीत सेठी विश्व अमेचर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीतने वाले तीसरे भारतीय बने।
1986- लोकसभा ने मिजोरम को राज्य का दर्जा प्रदान करने वाला संविधान का 53वां संशोधन विधेयक पारित किया।
1990 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रसारण (कार्यक्रम) सेवा की स्थापना को स्वीकृति दी।
1990- अमेरिका ने सऊदी अरब में सेना तैनात कर ऑपरेशन डेजर्ट शील्ड की शुरुआत की।
1991 भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल पृथ्वी-III का श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
1999- पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न  स्व. अटल अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राज्य अमेरिका से पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश घोषित करने की अपील की। 
2012- नाइजीरिया के ओकेन में चर्च में तीन बंदूकधारियों ने हमला कर 19 लोगों की हत्या की।

स्‍वदेशी आंदोलन
आज के दिन 7 अगस्त 
1905 को स्‍वदेशी आंदोलन की शुरूआत हुई। कलकत्‍ता के टाउनहाल में लाखों लोगों की जनसभा में इसका प्रस्‍ताव पास किया गया। इसके अंतर्गत लोगों से आह्वान किया गया, कि वे सरकारी सेवाओं, स्‍कूलों, कोर्ट और विदेशी वस्‍तुओं का बहिष्‍कार करें। इसके बाद विदेशी कपड़ों की होली जलाई जाने लगी और चरखा स्‍वदेशी आंदोलन का प्रतीक बन गया।

पुण्यतिथि : रबीन्द्रनाथ टैगोर
भारतीय संस्कृति के सर्वश्रेष्ठ रूप से पश्चिमी देशों का परिचय और पश्चिमी देशों की संस्कृति से भारत का परिचय कराने में रबीन्द्रनाथ टैगोर की बड़ी भूमिका रही, जिनकी आज पुण्यतिथि। टैगोर को आधुनिक भारत का असाधारण सृजनशील कलाकार माना जाता है। बांग्ला साहित्य के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नयी जान फूँकने वाले युगदृष्टा वे ही थे। वे एकमात्र कवि हैं जिसकी दो रचनाएँ दो देशों का राष्ट्रगान बनीं - भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' और बाँग्लादेश का राष्ट्रीय गान 'आमार सोनार बांङ्ला' गुरुदेव की ही रचनाएँ हैं। 
यद्यपि, वन्दे मातरम... पहले राष्ट्रगान बनना था, क्योंकि यह सबसे अधिक लोकप्रिय था, जिसके गान से लाखों-लाख स्वतंत्रता प्रेमियों में उत्साह आ जाता। परन्तु, नेहरू व उनके जैसे कुछ नेताओं के जिद और मनमानी के कारण जन गण मन... अचानक गाया जाने लगा व अचानक राष्ट्रगान घोषित कर दिया  गया, बिना सर्वसम्मति के।  टैगोर बचपन से ही उनकी कविता, छन्द और भाषा में अद्भुत प्रतिभा का आभास लोगों को मिलने लगा था। उन्होंने पहली कविता आठ वर्ष की आयु में लिखी थी और केवल सोलह वर्ष की आयु में उनकी प्रथम लघुकथा प्रकाशित हुई थी।

टैगोर ने बांग्ला साहित्य में नए गद्य और छंद तथा लोकभाषा के उपयोग की शुरुआत की मानसी की रचना की। यह संग्रह उनकी प्रतिभा की परिपक्वता का परिचायक है। इसमें उनकी कुछ सर्वश्रेष्ठ कविताएँ शामिल हैं, साथ ही इसमें समसामयिक बंगालियों पर कुछ सामाजिक और राजनीतिक व्यंग्य भी हैं। टैगोर ने इतिहास, भाषाविज्ञान और आध्यात्मिकता से जुड़ी पुस्तकें भी लिखी थीं। टैगोर के यात्रावृन्त, निबंध, और व्याख्यान कई खंडों में संकलित किए गए थे।

जन्मदिन : पार्श्व गायक सुरेश वाडेकर
प्रसिद्ध पार्श्व गायक सुरेश वाडेकर का आज जन्मदिन है। मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों के गायक वाडेकर ने बहुत से हिट गानों में अपनी आवाज़ दी है। हिंदी के अलावा उन्होंने भोजपुरी, मराठी और कोंकणी भाषा में भी बहुत गाने गाये हैं। सुरेश वाडेकर का जन्म 7 अगस्त, 1955 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था। उन्हें बचपन से ही गायकी का शौक था। महज 10 साल की आयु से ही सुरेश वाडेकर ने संगीत की शिक्षा लेना शुरू कर दिया। इसके साथ उन्होंने कई भजनों के लिए भी अपनी आवाज दी है। रवींद्र जैन ने 'राजश्री प्रोडक्शन' की फिल्म 'पहेली' में पहला फिल्मी गीत 'वृष्टि पड़े टाकुर टुकुर' गवाया था और जयदेव ने उनसे फिल्म 'गमन' का 'सीने में जलन' गाने का अवसर दिया। लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने सुरेश वाडेकर को 1981 की फिल्म 'क्रोधी' में गाने का मौका दिया था। उन्होंने फिल्म 'प्यासा सावन' का मशहूर गीत 'मेघा रे मेघा रे' जैसे मधुर सुपरहिट गाने लता जी के साथ गाये। इसमें उन्होंने 'मेरी किस्मत में तू नहीं शायद', 'मैं हूं प्रेम रोगी' जैसे मधुर गीत गाए। गुलज़ार ने अपनी फिल्म 'माचिस' में गीत गवाए। विशाल भारद्वाज के साथ सुरेश वाडेकर ने फिल्म 'सत्या' और 'ओमकारा' में कुछ बेहद अनोखे गाने गाए।
आज #राष्ट्रीय_हथकरघा_दिवस पर #NationalHandloomDay today-
हथकरघा फैशन शो, देशभर के फैब्रिक्स का प्रदर्शन, रैंप पर दिखेंगी अनेक राज्यों के हैंडलूम के डिजायनर कपड़ें पहने मॉडल्स
पढ़ें/सुनें-
http://www.dharmnagari.com/2023/08/Handloom-Fashion-show-Felicitation-Function-demonstration-on-7-August-in-Bhopal.html

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स रविवार (6 अगस्तरात 12 तक)-
- PM नरेन्‍द्र मोदी ने अमृत भारत स्‍टेशन योजना के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से 27 राज्यों के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा, प्रत्येक अमृत स्टेशन शहर की आधुनिक आकांक्षा और पुरातन विरासत का प्रतीक होगा।
- गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पुणे में सहकारी समितियों के आवेदनों और सेवा अनुरोधों पर समयबद्ध कार्रवाई के लिए डिजिटल पोर्टल का उद्घाटन किया।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र की प्रगति का मार्ग प्रशस्‍त करने के लिए बालिका शिक्षा में निवेश पर जोर दिया है। शिक्षा व रोजगार में विशेषकर कमजोर जनजातीय समूहों के लिए आरक्षण पर बल दिया है।

- केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में निर्वाचन विभाग ने पांचवें लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनावों की घोषणा कर दी है। मतदान 9 सितम्‍बर को सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक होगा। 14 सितम्‍बर को मतगणना की जाएगी।
- महाराष्‍ट्र सरकार का पर्यटन निदेशालय 12 और 13 अगस्‍त को प्रभु श्रीराम महोत्‍सव आयोजित कर रहा है। दो दिन के महोत्‍सव में 12 अगस्‍त को पर्यटकों के लिए रामायण सर्किट भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- सिंध प्रांत (पाकिस्तानमें एक रेल दुर्घटना में तीस यात्रियों की मृत्यु, 80 से अधिक घायल।

- पाकिस्तान, भारत में आईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप 2023 में भाग लेगा।
- जेद्दा शांति वार्ता में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने बातचीत और कूटनीति के भारत के दृष्टिकोण को दोहराया है।
- मौसम विभाग ने हिमालय की तलहटी और पूर्वोत्तर भारत में बहुत तेज वर्षा का अनुमान व्यक्त किया।
----------------------------------------------

पढ़ें / सुनें / देखें-  
देशभर के 508 रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास, 25,000 करोड़ रु आवंटित होंगे
रेलमंत्री बोले- "स्टेशन के रिडेवलपमेंट के नाम पर रेल किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं"
http://www.dharmnagari.com/2023/08/508-station-to-be-redeveloped-no-increase-in-train-fare-Ashwini-Vaishnav.html

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक  
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए। -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------

News Head lines Monday 7 August 2023- 
Headlines (till 12 AM, Monday) at a glance-
- PM Narendra Modi to participate in 9th National Handloom Day celebration today at Bharat Mandapam, Pragati Maidan in New Delhi.
Rajya Sabha to take up Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Bill-2023 for discussion today; BJP issues whip to its MPs in both houses to be present.
ISRO successfully carries out orbit reduction manoeuvre of moon mission Chandrayaan-3.
In Hockey, Indian men's team reclaim top spot in ongoing Asian Champions Trophy competition defeating Malaysia by 5-0 in Chennai.

Now Headlines in Today's English Daily-     
Most newspapers today open with the address of PM Narender Modi at the laying of the foundation stone for the 508 Railway Stations across the country. The Statesman quoting PM leads with, "opposition indulges in negative politics" While the ToI headline reads, " People saying "quit India" to ills like graft, dynasties and appeasement: Modi.

"Delhi bill, Manipur set up stormy week in House", is another lead headline in the Hindustan times. The Hindu writes, "Gyanvapi survey continues amid boycott threat by mosque panel."

After vigorous and active phase of monsoon throughout July "Monsoon enters 'weak' phase, August rains to be below normal" informs the Hindustan Times. The Indian Express has a magnificent picture under the caption "Hello Moon" . It is the first image sent by Chandrayaan 3 since its ion into the lunar orbit.

Chandrayaan-3 as on 25 July 2023 at 02:30 Hrs. IST : #ISRO 
Chandrayaan-3 Mission : ISRO  
The orbit-raising maneuver (Earth-bound perigee firing) is performed successfully from ISTRAC/ISRO, Bengaluru. The spacecraft is expected to attain an orbit of 127609 km x 236 km. The achieved orbit will be confirmed after the observations.
The next firing, the TransLunar Injection (TLI), is planned for August 1, 2023, between 12 midnight and 1 am IST.
Chandrayaan-3 as on 1 August 2023 at 00:15 Hrs. IST : #ISRO
Chandrayaan-3 completes its orbits around the Earth and heads towards the Moon. A successful perigee-firing performed at ISTRAC, ISRO has injected the spacecraft into the translunar orbit.
Next stop: the Moon 🌖 
As it arrives at the moon, the Lunar-Orbit Insertion (LOI) is planned for Aug 5, 2023.
----------------------------------------------

Headlines till 12 PM (Sunday 6 Augustat a glance-  
- PM Narendra Modi says electrification, doubling of tracks and construction of new Railway lines on fast track; lays foundation stone for redevelopment of 508 railway stations under Amrit Bharat Station Scheme.
- President Droupadi Murmu advocates for reservation for Particularly Vulnerable Tribal Group communities in education and employment.
- At least 30 passengers killed and over 80 injured in a train accident in Pakistan's Sindh province.
- Minister of Cooperation Amit Shah, launches a digital portal to process applications and service requests of cooperative societies in a time-bound manner.
In Jeddah Peace Talks, National Security Advisor Ajit Doval reiterates India's approach to resolve Russia-Ukraine crisis through dialogue and diplomacy.
- In Cricket, Pakistan will participate in ICC World Cup 2023 in India.
IMD forecasts heavy to very heavy rainfall along foothills of Himalayas and over Northeast of the country.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु]  फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari   
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
हथकरघा फैशन शो, हाथ से बुने देशभर के फैब्रिक्स का प्रदर्शन भोपाल में, रैंप पर दिखेंगी विभिन्न राज्यों के हैंडलूम के डिजायनर कपड़ें पहने मॉडल्स 
http://www.dharmnagari.com/2023/08/Handloom-Fashion-show-Felicitation-Function-demonstration-on-7-August-in-Bhopal.html

सावन : सावन में झूले का लें आनंद, तनाव से मिलेगा छुटकारा
परंपरागत झूले से नहीं होता था शरीर के जोड़ों व कमर में पीड़ा  
http://www.dharmnagari.com/2023/07/Sawan-Swinging-in-Sawan-has-benefits-reduce-tension-increase-self-confidence.html
"हनुमानजी की शपथ, हमारे पास कोई सिद्धि, साधना, मंत्र-विधान नहीं, केवल राम नाम जप है" : पं.धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम पढ़ें / सुनें-
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Baleshwar-Maharaj-of-Baleshwar-Dham-bole-Siddhi-Sadhna-Mantra-nahi-hai-mere-paas.html
----------------------------------------------
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अंत में, ज के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
During his khadi and swadeshi movement, Gandhi Ji remarked, 'Assamese women weave fairy tales in their clothes.'
This #NationalHandloomDay, let’s embrace the rich tapestry of tradition, with a special kudos to Assam's timeless handcrafted wonders. 
Muga, the golden silk found nowhere else, alongside paat and eri, weave tales of tradition and warmth. The legacy offers world markets rich textures, unique designs, and extraordinary elegance. Let's honor the artisans who continue to weave Assam's magic into every handwoven masterpiece. -@himantabiswa (CM - Assam)
-
----

No comments