हरतालिका तीज : अखंड सुहाग के लिए तीज व्रत रखेंगी महिलाएं, करें विशेष उपाय, जाने...
पूजा विधि, पूजन सामग्री, व्रत के नियम, दान की वास्तु
- हरतालिका तीज कथा, जाने संभावित राशिफल
- देखें कुछ मेहँदी की डिजायन...
धर्म नगरी / DN News
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु)
धर्म नगरी / DN News
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन, कॉपी भिजवाने हेतु)
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को महिलाएं पति के दीर्घायु और अखंड सुहाग की कामना से हरितालिका तीज का व्रत रखेंगी। यह तिथि इस बार सोमवार (18 सितंबर) को पड़ रही है। इस दिन निर्जला व्रत रखकर महिलाएं पतियों के दीर्घायु के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करेंगी। मान्यतानुसार, इस व्रत को रखने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। कुछ महिलाएं तो करवाचौथ की तरह निर्जला व्रत रखकर मां गौरा और भोले भंडारी को खुश करती हैं। शास्त्रों में पूजा-पाठ के अलावा कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से वैवाहिक जीवन में चल रही खट-पट दूर हो जाती है और दूरियां भी कम होने लगती हैं।
हरतालिका तीज शुभ मुहूर्त, योग
हरतालिका तीज के दिन शुभ योग बन रहे हैं। इस दिन इंद्र योग का निर्माण होगा, जो पूरे दिन रहेगा। इस योग में किए गए हर पूजा-पाठ और काम सफल होते हैं। इसी के साथ रवि योग का भी निर्माण होगा, जो दोपहर 12:08 बजे से आरम्भ होकर पूरी रात्रि रहेगा।
पूजा-मुहूर्त
प्रातः 6.07 बजे से 8.34 तक (18 सितंबर 2023)
प्रदोष काल मुहूर्त- शाम 6.23 से 6.47 बजे तक
पौराणिक मान्यता के अनुसार कभी माता पार्वती ने इसी व्रत को धारण कर भगवान शिव को प्राप्त किया था। मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए बड़ी संख्या में कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को करेंगी। तीज व्रत की घर-घर में तैयारियां की गई हैं
दान की वस्तुएं-
हरतालिका तीज व्रत में सुहाग का सामान चढ़ाया जाता है। जिसमें बिछिया, पायल, कुमकुम, मेहंदी, सिंदूर, चूड़ी, माहौर, कलश, घी-तेल, दीपक, कंघी, कुमकुम और अबीर आदि शामिल है।
व्रत नियम-
हरतालिका तीज व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। कई जगहों पर महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती और श्रीगणेश की कच्ची मूर्ति से प्रतिमा बनाती हैं। ये व्रत निर्जला और निराहार रखा जाता है। इस व्रत में अन्न और जल ग्रहण करना मना होता है। व्रत का पारण अगले दिन यानी चतुर्थी तिथि में किया जाता है। व्रत रखने वाली महिलाओं को हरतालिका तीज व्रत कथा जरूर सुननी चाहिए।
आज (हरतालिका तीज) का संभावित राशिफल-
वृषभ, कर्क और सिंह राशि के जातकों लिए दिन अच्छा रहेगा। वहीं, कन्या राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है।
तीज पूजा विधि-
- मिट्टी की वेदियों पर शिव-पार्वती और गणपति की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठापना करें। फिर संकल्प लेकर ध्यान, पूजा करें।
- व्रत रखने वाली महिलाए भगवान शिव को फूल, बेलपत्र और शमि की पत्तियां अर्पित करें और माता पार्वती को शृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं।
- हरितालिका तीज व्रत कथा सुनने के बाद भगवान शिव और माता पार्वती की आरती उतारने के बाद भोग लगाएं।
पूजन सामग्री-
हरतालिका तीज व्रत पूजन सामग्री- सुहाग का पिटारा तैयार करने के लिए सिंदूर, चूड़ी, बिंदी, मेहंदी, काजल। इसके अलावा तुलसी, केला का पत्ता, आंक का फूल, मंजरी, शमी पत्र, जनैऊ, वस्त्र, फूल, अबीर, वस्त्र, फल, कुमकुम, चंदन, घी-तेल, दीपक, नारियल, माता की चुनरी, लकड़ी का पाटा, पीला कपड़ा, सुहाग पिटारा और तुलसी आदि।
- मिट्टी की वेदियों पर शिव-पार्वती और गणपति की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठापना करें। फिर संकल्प लेकर ध्यान, पूजा करें।
- व्रत रखने वाली महिलाए भगवान शिव को फूल, बेलपत्र और शमि की पत्तियां अर्पित करें और माता पार्वती को शृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं।
- हरितालिका तीज व्रत कथा सुनने के बाद भगवान शिव और माता पार्वती की आरती उतारने के बाद भोग लगाएं।
पूजन सामग्री-
हरतालिका तीज व्रत पूजन सामग्री- सुहाग का पिटारा तैयार करने के लिए सिंदूर, चूड़ी, बिंदी, मेहंदी, काजल। इसके अलावा तुलसी, केला का पत्ता, आंक का फूल, मंजरी, शमी पत्र, जनैऊ, वस्त्र, फूल, अबीर, वस्त्र, फल, कुमकुम, चंदन, घी-तेल, दीपक, नारियल, माता की चुनरी, लकड़ी का पाटा, पीला कपड़ा, सुहाग पिटारा और तुलसी आदि।
दान की वस्तुएं-
हरतालिका तीज व्रत में सुहाग का सामान चढ़ाया जाता है। जिसमें बिछिया, पायल, कुमकुम, मेहंदी, सिंदूर, चूड़ी, माहौर, कलश, घी-तेल, दीपक, कंघी, कुमकुम और अबीर आदि शामिल है।
व्रत नियम-
हरतालिका तीज व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। कई जगहों पर महिलाएं भगवान शिव, माता पार्वती और श्रीगणेश की कच्ची मूर्ति से प्रतिमा बनाती हैं। ये व्रत निर्जला और निराहार रखा जाता है। इस व्रत में अन्न और जल ग्रहण करना मना होता है। व्रत का पारण अगले दिन यानी चतुर्थी तिथि में किया जाता है। व्रत रखने वाली महिलाओं को हरतालिका तीज व्रत कथा जरूर सुननी चाहिए।
----------------------------------------------
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर, उपयोगी, धर्म-हिन्दुत्व की जागृति सहित विस्तार देना चाहते हैं। प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर हो रहा है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं।
----------------------------------------------
हरतालिका को करें विशेष उपाय-
पति-पत्नी में मधुर संबंध हेतु
पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता हो, तो आज के दिन भगवान शिव के मंदिर में चौमुखी दीपक जलाएं। इसी के साथ मां गौरा को सिंदूर और लाल चूड़ियां अर्पित करें। दीपक जलाते समय ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं।
शीघ्र विवाह हेतु
अगर किसी जातक को विवाह में विलंब हो रहा हो, है तो घर पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करें और शिवलिंग को 21 बेलपत्र चढ़ाएं। पूजा करने के बाद शिवलिंग को बेल के पेड़ के नीचे रख दें। फिर इस मंत्र का जाप करें-
कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी।
नन्द गोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः।
धन प्राप्ति के लिए
अखंड सौभाग्यवती के साथ धन का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मां गिरिजा को शहद का भोग लगाएं और फिर इस शहद को दान कर दें। ऐसा करने से जल्द ही धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
ससुराल में मान-सम्मान हेतु
ससुराल में मान-सम्मान की बढ़ोतरी एवं सास का प्यार प्राप्त करने के लिए आज तीज के दिन हरतालिका तीज की थाली अपनी सास को भेंट करें। इसके बाद इस थाली का कुछ समान निकालर माता पार्वती को अर्पित करें। समान लेते समय ध्यान रहें कि ये बात आपकी सास को पता न चले।
मनचाहे जीवनसाथी हेतु
मां गौरा ने भगवान शिव को पाने के लिए बहुत से उपाय और व्रत किए थे, तब जाकर उन्हें महादेव की अर्धांगिनी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अगर आप भी मनचाहा वर प्राप्त करना चाहती हैं, तो हरतालिका तीज के दिन शाम के समय मां गौरा और भगवान शिव के मंदिर में जाकर घी के 11 दीपक जलाएं। इस उपाय को करने से मनचाहा वर प्राप्त होता है।
----------------------------------------------
अपने जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि / रिपोर्टर बनकर आप भी समाजसेवा धर्म-हिन्दुत्व जागृति का कार्य कर सकते है, नियमानुसार आय / वेतन के साथ। यदि आप सक्षम/सम्पन्न हिन्दू हैं और आप भी किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। आर्थिक सहयोग आप "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे दें और उसके पश्चात अपने सहयोग की जानकारी भी लें। सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com
देखें "धर्म नगरी"
वृषभ, कर्क और सिंह राशि के जातकों लिए दिन अच्छा रहेगा। वहीं, कन्या राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है।
मेष (Aries)- आपके लिए आज का दिन मिश्रित फल देने वाला है। आपकी बौद्धिक शक्ति बढ़ेगी, प्रतिस्पर्धा में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मित्रों के संग सुखद समय बिताएंगे, कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप पूर्णरूप से सावधान रहें। किसी संपत्ति संबंधित मामले में आप बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ें।
वृष (Taurus)- आज आपके सुख-समृद्धि में वृद्धि के योग हैं। भावनात्मक दवाब, कामों में कुछ अड़चनें आ सकती हैं, परन्तु विवेकपूर्ण ढंग से उनका हल निकाल पाएंगे। परिवार का कोई सदस्य कोई उपहार दे सकता। किसी मकान, वाहन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। परिजनों के साथ सामंजस्य बनाए रखें। व्यक्तिगत विषयों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा। आज बड़ों की बातें सुने, समझें।
मिथुन (Gemini)- आज आलस्य से बचें। अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएं। व्यर्थ की चर्चाओं में पड़ने से बचना होगा। सामाजिक विषयों में आप पूरी रुचि दिखाएंगे। संभव है कोई महत्वपूर्ण काम आपके लिए सिरदर्द बन जाए, इसलिए उसे समय रहते पूरा करें। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। कारोबार कर रहे लोग छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।
कर्क (Cancer)- दिन अनुकूल एवं आनंदमय रहने वाला है। घरेलू मामलों में सकारात्मक परिणाम बनने, पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में विजय के पूर्ण योग हैं। अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतें। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। घर में किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। कुछ लोगों को कोई कानूनी मामला हो सकता है, जिसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करें।
सिंह (Leo)- आप का दिन अनुकूल व आशानुरूप फलदायक होगा। पारिवारिक आनंद लेंगे, कुछ नए कार्यों में आगे बढ़ेंगें, संस्कारों व परंपराओं पर आपका पूरा जोर रहेगा। आपके चारों ओर का वातावरण आनंदमय रहेगा। जीवन स्तर में सुधार आएगा, संतान को यदि कोई वचन दिया (वादा किया) है, तो उसे पूरा करें। विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।
कन्या (Virgo)- किसी भी वाद-विवाद में पड़ने से बचने के लिए रहेगा। आवश्यक कार्यों में गति बनाए रखें और सोच समझ से आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जिम्मेदारियां पर आप खरे उतरेंगे और किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। किसी कानूनी मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी और यदि किसी सरकारी काम में निवेश करने जा रहे हैं, तो उसके नीति में नियमों का पूरा ध्यान दें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आपका रुका हुआ धन आपको मिल सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा।
तुला (Libra)- दिन अनुकूल एवं महत्वपूर्ण रहेगा। मन की इच्छा की पूर्ति होने के पूरे योग है। कार्य विस्तार पर ध्यान देंगे,मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। विभिन्न उपलब्धियां का लाभ मिलेगा। आप अपने आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करने का प्रयास करें। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है, लेकिन उन्हें आज ऐसा नहीं करना है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)- आज आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होने, कुछ रुकी हुई योजनाएं पूरी होने के प्रबल योग हैं। एक से अधिक स्त्रोतों से आय संभव है। कुछ नए लोगों से सम्पर्क बढ़ाने का अवसर मिलेगा। लेनदेन के मामले में सावधानी रखे, किसी संपत्ति की खरीदारी करने जाएं, तो उसमें लिखा पढ़ी बहुत सतर्क होकर करें। प्राशासनिक क्षमता पर जोर बनाए रखेंगे और कार्य क्षेत्र में आपकी कुछ कमी लोगों के सामने आ सकती हैं।
धनु (Sagittarius)- आज भाग्य के दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। किसी शुभ सूचना को लेकर गोपनीयता रखें, अन्यथा दूसरे उसका लाभ उठाएंगे। धार्मिक आयोजन में आपके पूरी रुचि रहेगी और अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगा सकते हैं। किसी यात्रा पर जाने का योग है, यथासंभव अपने माता-पिता को साथ लेकर जाएं। जीवनसाथी से आप अपने मन की किसी बात को लेकर बातचीत करेंगे।
मकर (Capricorn)- आज आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। अपनी वाणी व व्यवहार में मिठास बनाए रखें। कामकाज के मामलों में आप स्पष्टता बनाएं रखें। लोगों की बातों में आने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है और अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। परिजनों को साथ लेकर चलने में आप कामयाब रहेंगे। अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें और अत्यधिक मिर्च मसाले वाले भोजन से परहेज रखें। नए लोगों से आपकी मुलाकात होगी।
कुंभ (Aquarius)- आज अपनों का सहयोग मिलने के पूर्ण योग हैं। आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और आवश्यक कामों में आप तेजी दिखाएं। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के योग बन रहे हैं। औद्योगिक प्रयासों को गति मिलेगी। आपकी मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपके कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप किसी भी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे।
मीन (Pisces)- आज कुछ नए लोगों से भेंट होने एवं किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का अवसर मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। आज आप परिश्रम से काम करें एवं किसी प्रकार की लापरवाही न करें। नौकरी से जुड़े लोग कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपकी आप अपनी आय और व्यय के लिए एक बजट बनाकर चले। लेनदेन के मामलों में आपको सावधान रहें, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और कोई समस्या हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। ---
(Disclaimer : उक्त लेख ज्योतिर्विदों, मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। मुहूर्त में अन्तर परस्पर विभिन्न पंचांगों में अलग-अलग होने के कारण सर्वदा ही रहता है। अपने जिले के अनुसार स्थानीय मुहूर्त हेतु कर्मकांडी या ज्योतिर्विद से पूंछें।)
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
96 वर्ष पश्चात देश को मिला नया संसद भवन
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/05/New-Parliament-Building-inaugurated-after-Puja-ceremony-Sengol-Installation.html
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। - प्रसार प्रबंधक
Post a Comment