दीपावली : ऐसे करें, करवाएं घर की सफाई, ये ट्रिक्स और टिप्स आएंगे आपके काम...


दीपावली की सफाई का प्लान ठीक से करें, तो आप पर लोड नहीं पड़ेगा 
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना, सदस्यता हेतु)
राजेश पाठक 

दीपावली पर घर की साफ-सफाई तो सभी करते हैं, लेकिन कई बार हम सफाई से प्रसन्न या संतुष्ट नहीं होते, क्योंकि घर का कोई कोना छूट जाता है या किसी चीज पर दाग-धब्बे रह जाते हैं। घर के किस हिस्से और किस चीज की सफाई कैसे करें, कि इस दीपावली आपका घर जगमगा उठे...

- घर की सफाई के समय अगर बहुत धूल और गंदगी निकलती है या उसकी संभावना है, तो अपने चेहरे एवं बालों को बचने के लिए चेहरे पर क्रीम और बालों को कपड़े से ढकते हुए बांध लें या अच्छी तरह से तेल लगा लें. 
- सामान्य सफाई करनी हो तो ठीक है, अन्यथा हाथों में रबड़ के दस्ताने पहन लें,
- मकड़ी के जाले, पंखे, छत साफ करते समय आंखों को धुल से बचने चश्मा लगाएं, 
- गंदगी अधिक हो, तो सारी सफाई एक दिन में न करके 2-3 दिन में करें। इससे आप बहुत अधिक नहीं थकेंगे,

सबसे पहले क्या करें-
- घर से व्यर्थ (फालतू) का सामान सबसे पहले निकाल दें। ऐसे कपड़ों / ड्रेस को छोड़कर जिन्हे अभी नहीं, लेकिन बाद में कभी पहन सकते हैं, उसे किसी ट्रंक / टांड पर या लॉफ्ट (दुछत्ती) में पैक करके रख दें। बाकी के पुराने कपड़ों को फेंक दें,  
- जिन कपड़ों को पैक करके रख रहें हों, उनमे नैप्थलिन की गोलियां अवश्य डालें। कपड़ें जिनमें जरी का काम हो, उसे कॉटन के दुपट्टे में बांध कर रखें,
- टूटे हुए सामान, पुरानी क्रॉकरी, पुराने शूज़ आदि को निकाल दें और रैक को साफ कर दें,
- जिन शूज़ या सैंडल को कम पहनते हैं या जो ज्यादा कीमती हैं, उन्हें शू-रैक में डिब्बे या बैग में रखें ताकि वे धूल से बचे रहें,
- अपनी अलमारी में रखे कपड़ों को कुछ घंटों के लिए धूप में रख दें, जिससे उनमें से सीलन की बदबू निकल जाए। फिर अलमारी को सेट करें। 

------------------------------------------------
संबंधित लेख/कॉलम- पढ़ें / देखें-  
Deepawali : धनतेरस और दीपावली से पहले करें ये तैयारी
धनतेरस से पहले क्या-क्या करें ?
http://www.dharmnagari.com/2023/10/Dhanteras-Deepawali-se-pahale-kya-kare.html
"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting) राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI या इंवेस्टर चाहिए। जिले स्तर पर पार्ट-टाइम स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) नियमानुसार वेतन या मानदेय के आधार पर चाहिए। -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------
ऐसे करें सफाई शुरू
- सफाई के लिए आप फलालैन कपड़े से बने डस्टरों का प्रयोग कर सकते हैं। ये नहीं हैं तो कॉटन के कपड़े भी यूज कर सकते हैं। 
- सफाई के लिए दो-तीन कपड़े रखें] ताकि वे ज्यादा गंदे न हों और सफाई ढंग से हो सके। साथ ही, गीले और सूखे कपड़े भी अलग-अलग रखें। इसके अलावा ब्रश, जूना, स्पॉन्ज, डिटर्जेंट, सिरका, बेकिंग सोडा आदि भी निकाल कर रखें।
- पर्दे, कुशन, कारपेट या रग्स को हटा दें, वरना सफाई के समय वे अधिक गंदे हो जाएंगे। इसके बाद घर की सफाई शुरू करें]
- सबसे पहले मकड़ी के जालों को हटाएं। इसके लिए आप जाले हटाने वाला ब्रश प्रयोग कर सकते हैं। छोटा पड़ रहा हो, तो इसे किसी लंबे डंडे में बांधकर जाले हटाएं ताकि सारे जाले अच्छी तरह साफ हो जाएं,
- जालों के बाद बारी आती है पंखों की। पंखों की सफाई करने से पहले फर्नीचर, बेड आदि पर पुरानी बेडशीट या पुराने अखबार डाल दें, जिससे पंखों की गंदगी उन पर न गिरे। फिर सूखे कपड़े से पंखा साफ करें। इसके बाद साबुन वाले पानी में कपड़ा भिगोकर पंखा साफ करें। अंत में सूखे कपड़े से पोंछ दें। 
- अच्छा होगा अगर सीढ़ी पर खड़े होकर पंखे साफ करें। ऐसा संभव न हो, तो एक लंबे रॉड में सूखा कपड़ा बांध लें और उससे पंखे साफ करें। फिर गीला कपड़ा बांधकर साफ करें,
- अब बारी आती है खिड़की और दरवाजों की सफाई की। पहले इन्हें एक सूखा कपड़ा लेकर जोर-जोर से झाड़ें, ताकि इन पर जमा धूल हट जाए। फिर इन्हें अच्छी तरह से साफ करें। अब डिटर्जेंट वाले पानी में कपड़ा भिगोएं और निचोड़कर उससे पोंछें,
- इसके बाद फर्नीचर की सफाई करें। अलग-अलग तरह के फर्नीचर की सफाई अलग-अलग तरीके से होती है, इस बात का ध्यान अवश्य रखें,
- डोरबेल और दूसरे स्विच बोर्ड भी साफ करें। इन्हें कई लोग छूते हैं। साथ ही, इन पर धूल-धब्बे भी जमते रहते हैं। इन्हें साफ करने के लिए सबसे पहले आप घर का मेन स्विच ऑफ कर दें। फिर कपड़े को डिटर्जेंट घोल में गीला करें और स्विच पर रगड़ें। जब ये अच्छी तरह सूख जाएं, तभी पावर ऑन करें,
- आर्टिफिशल फ्लार्स और लाइट्स को फेदर डस्टर की मदद से साफ करें। अगर फिर भी धूल न निकले तो इनपर 'कंप्रेस्ड एयर' स्प्रे करें। कंप्रेस्ड एयर कैन का इस्तेमाल टीवी, कंप्यूटर जैसे गैजेट्स को साफ करने में होता है। सिल्क के फूलों को डिटर्जेंट से भी साफ कर सकते हैं।
 
किचन की सफाई
- घर की सफाई में सबसे कठिन काम किचन की सफाई है। सबसे पहले बर्तन, डिब्बे और स्टैंड साफ करें। 5-6 चम्मच ब्लीच और थोड़े-से डिटर्जेंट को आधा बाल्टी गरम पानी में मिलाएं। फिर गंदे बर्तनों और जार को 15-20 मिनट के लिए उसमें भिगोएं और फिर साफ करें,

- गर्म पानी में थोड़ा-सा नमक और साबुन का छोटा टुकड़ा डालें, उस घोल से कांच के बर्तनों को साफ करें। ताँबे, चाँदी और काँसे की वस्तुओं / चीजों पर टमैटो कैचअप लगाएं और फिर कुछ देर बाद साफ कपड़े से रगड़ दें। आखिर में गीले कपड़े से पोंछ दें। चीजें चमक उठेंगी,

- चाँदी के बर्तनों की सफाई के लिए किसी बड़े बर्तन में थोड़ा पानी लेकर उसमें एल्यूमीनियम फॉइल का एक टुकड़ा, थोड़ा-सा खाने वाला सोडा और कपड़े धोने के साबुन का एक टुकड़ा मिलाएं और उबाल दें। इस पानी में चांदी के बर्तनों को कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें,

- इसके अलावा चाँदी के बर्तनों पर टूथपेस्ट लगाकर और कुछ देर बाद रगड़कर धोने से भी वे चमक उठते हैं। एक लीटर पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर चाँदी के बर्तनों को इसमें डाल दें। उसके बाद फॉइल पेपर से रगड़े। चाँदी के बर्तन चमक उठेंगे,

- पीतल के बर्तनों या दूसरी चीजों को साफ करने के लिए इमली, नमक, नीबू और सिरका का प्रयोग  कर सकते हैं। वैसे, पीतल के शो-पीस और पुराने बर्तनों को साफ करने के लिए मार्केट में खास लिक्विड भी मिलता है,

- लोहे के बर्तनों को साफ करने के लिए नमक में थोड़ा गरम पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर उस पेस्ट को बर्तन के ऊपर लगाकर रगड़ें। कालापन दूर हो जाएगा,

- जले हुए स्टील के बर्तन को साफ करने के लिए बर्तन में एक चुटकी बेकिंग सोडा और पैरॉक्साइड डालकर छोड़ दें। अगर बर्तन बाहर से जला है तो उसकी सतह पर बेकिंग सोडा डालकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर रगड़े और गर्म पानी से साफ कर दें,

- प्लास्टिक के डिब्बों या लंच बॉक्स की बदबू दूर करने के लिए एक बाल्टी में गर्म पानी भरें। इसमें तीन चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लें, फिर कंटेनर्स को उसमें डाल दें। आधे घंटे बाद उन्हें बाहर निकालकर साफ पानी से धो लें। इसके अलावा, एक तरीका यह भी है, कि एक बाल्टी गर्म पानी लेकर उसमें दो नीबू का रस और थोड़ा-सा सिरका मिला लें। अपने प्लास्टिक कंटेनर्स को इस घोल में डाल दें। 10 मिनट बाद कंटेनर्स को बाहर निकालकर सुखा लें,

- प्याज का रस और सिरका बराबर मात्रा में मिलाकर स्टील के बर्तनों को साफ करें, चमक जाएंगे।

- बर्तनों को साफ करके बाहर निकाल दें और स्लैब और अलमारी आदि की सफाई करें, 

- किचन के स्लैब और अलमारी पर तेल के छींटे और धूल जम जाते हैं। इन्हें साफ करने का सबसे आसान है, कि आप डिटर्जेंट वाला पानी एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इसे उन जगहों पर डालें जिनकी सफाई करनी है। फिर साफ वाइप्स से उन्हें रगड़कर साफ करें। घर के दरवाजे, खिड़की और अलमारियों को भी ऐसे ही साफ कर सकते हैं,

- अगर स्लैब पर तेल की पुरानी परतें जम गई हैं, तो एक पुराने टॉवल पर किसी भी तेल की कुछ बूंदें तेल डालें और पुरानी परतों पर रगड़ें। ये परतें आसानी से निकल जाएंगी। जिद्दी दागों के लिए सिरका, बेकिंग सोडा और नीबू का रस मिलाकर घोल तैयार करें और इससे तेल के दाग आसानी से छूट जाएंगे। मार्केट में ऑयल सोप भी मिलता है। उससे तेल के सारे धब्बे निकल जाते हैं,

- गैस चूल्हा, सिलेंडर, पाइपलाइन, चिमनी आदि की भी अच्छी तरह से सफाई करें। गर्म पानी में साबुन का छोटा टुकड़ा डालकर मिलाएं और उस पानी से चिमनी साफ करें। भीगी इमली के पानी या गूदे से भी चिमनी की अच्छी सफाई हो जाती है,

- किचन में लगे नल और सिंक की सफाई करना भी न भूलें। सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाकर इन पर रगड़ने से दाग छूट जाएंगे। अगर स्लैब या फर्श पर जंग के दाग हैं तो आलू और बेकिंग सोडा को मिलाकर लगाने से दाग कम हो जाते हैं,

- किचन के खिड़की और दरवाजों के शीशे को चमकाने के लिए पानी में प्याज उबालें और छान लें। उसमें साबुन मिलाकर स्पंज से साफ करें, फिर पानी से धोएं। खिड़की-दरवाजे चमक जाएंगे,

- किचन के डस्टबिन को साबुन के घोल से धोने के बाद पानी से साफ करें। फिर नीबू के छिलकों से साफ करें, इससे सफाई अच्छे से होगी और बदबू भी कम होगी।

- किचन के फर्श को डिटर्जेंट मिले पानी से धोएं। जब किचन सूख जाए तो सारे बर्तन और कंटेनर आदि वापस अपनी जगह लगा दें। लगाने से पहले अगर नीचे प्लास्टिक शीट बिछा लेंगे तो अच्छा रहेगा।

होम अप्लाइंसेज की सफाई 
घर को साफ करने के साथ सभी होम अप्लाइंसेज को भी गंदा न रखें, क्योंकि इनके गंदे होने से खाने की चीजों पर प्रभाव होता है और ये खराब भी जल्दी होते हैं। हर होम अप्लाइंसेज को साफ करने का एक अलग तरीका होता है, जिसे न भूलिए। अलग-अलग होम अप्लाइंसेज को कैसे करें साफ जान लीजिए-
माइक्रोवेव- रसोईघर या किचन में अप्लाइंस को साफ करना अत्यंत आवश्यक है। गंदे माइक्रोवेव में बार-बार खाना गरम होने से गंदगी का सीधा असर खाने पर होने लगता है। इसके लिए माइक्रोवेव सेव बर्तन में थोड़ा पानी और डिश वॉश लिक्विड लें। अब इसे माइक्रोवेव में रखकर चला दें। कुछ देर बार जब पानी से धुआं आता दिखने लगे, तो माइक्रोवेव बंद कर दें। अब बर्तन को बाहर निकाल कर माइक्रोवेव को साफ कर लें। ज्यादा गाढ़े दागों के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग लें। इसको पेस्ट बनाकर गंदे दागों पर लगाकर 5 मिनट ऐसे ही रहने दें। फिर इसे पोंछ दे। माइक्रोवेव अच्छे से साफ हो जाएगा।
फ्रिज-  फ्रिज को साफ करने के लिए इसके हर हिस्से को बाहर निकाल लें। उन-उन हिस्सों को जरूर बाहर निकालें, जो बाहर आ सकते हैं। ऐसा किए बिना फ्रिज की सफाई अच्छे से कभी नहीं हो पाएगी। अब एक हिस्सा बेकिंग पाउडर में 7 हिस्सा पानी मिला लें और इसे फ्रिज में छिड़क दें। इसे कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। अब साबुन लगे पैड से इसे साफ करें। अब पानी से इस धो दें। बेकिंग सोडा के कारण फ्रिज में दुर्गंध नहीं आएगी और फ्रिज साफ भी हो जाएगा।
कॉफी मेकर- घर में प्रायः कॉफी मेकर उपयोग होते हैं, लेकिन इसको भी साफ करना चाहिए।  कुछ 
कई लोग इस पर ध्यान ही नहीं देते हैं। कॉफी मेकर की सफाई करने के लिए क्रमशः ये करें- 
सबसे पहले 4 कप विनेगर को कॉफी मेकर में डाल दीजिए। अब इसे 30 मिनट ऐसे ही रहने दें।
अब विनेगर को ब्रू होने दीजिए। इसके बाद पानी को भी मेकर में डाल कर ब्रू करें। ऐसा कई बार करें और तब तक करें, जब तक विनेगर की महक न चली जाए। इसे गीले में ही बंद न करें बल्कि सूखने के लिए छोड़ दें।
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
प्रयागराज का दशहरा विश्व-प्रसिद्ध है अपनी श्रृंगार, लाइट व जड़ाऊ चौकियों एवं "रामदल" के कारण
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Dussehra-of-Prayagraj-Allahabad-is-world-famous-because-of-its-tremendously-decorated-Jadau-artistic-tableaus-Chauki.html
चमत्कारी है "सिद्ध कुंजिका स्तोत्र", इसके पाठ से दूर होती हैं समस्याएं... 
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Swayam-Siddh-aur-Chamatkari-hai-Siddh-Kunjika-Srotra-Sri-Durga-Saptsati.html  
"धर्म नगरी" के विस्तार, डिजिटल DN News के प्रसार एवं एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI या इंवेस्टर चाहिए। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्थानीय रिपोर्टर या स्थानीय प्रतिनिधि (जहाँ नहीं हैं) तुरंत चाहिए।  -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------

बाथरूम की सफाई
- सबसे पहले बाल्टी, मग, टूथपेस्ट होल्डर, शैंपू बॉटल, टॉवल, सोप केस आदि को गुनगुने पानी में डिटर्जेंट मिलाकर साफ करें। अगर दाग नहीं निकल रहे, तो दाग वाली जगह पर सोडा लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर लूफा या जूने से अच्छी तरह रगड़कर साफ करें और पानी से धो दें। साफ करने के बाद इन्हें बाथरूम से बाहर सूखने दें,

- बाथरूम में शावर, बाथटब, नल आदि पर सफेद-सी चीज दिखती है, जिसे लाइमस्केल कहते हैं। इसके लिए मार्केट में लाइमलाइट, फ्लैश, फॉर्च्युन आदि ब्रैंड नेम से लाइमस्केल रिमूवर आते हैं। इनका उपयोग कर सकते हैं। दूसरा उपाय- इन पर सिरका लगाकर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। उससे भी ये दाग काफी हद तक निकल जाते हैं,

- बाथटब को साफ करने के लिए सिरके में वॉशिंग पाउडर मिलाएं और जहां दाग हैं, वहां लगा दें। 10 मिनट के बाद रगड़कर धो दें। बाथरूम के पीले दाग-धब्बों को हटाने के लिए तारपीन तेल में नमक मिलाकर साफ करें। इससे बाथरूम चमक उठेगा।

- बाथरूम के प्लास्टिक पर्दे को साफ करने के लिए उसे तीन-चार टॉवल के बीच मशीन में डाल दें। फिर एक कप सफेद सिरका डालकर मशीन चला दें। याद रखें, इन्हें ड्रायर में न डालें

- शीशों को साफ करने कोलिन या स्टेन डेविल्स जैसे स्टेन रिमूवर का उपयोग कर सकते हैं। या पानी के कुछ छींटे मारकर अखबार या टिशू पेपर से रगड़ देने से भी शीशे साफ हो जाते हैं।

- टॉयलेट सीट को टॉयलेट क्लीनर से साफ करें। अगर टॉयलेट क्लीनर खत्म हो गया है तो टॉयलेट सीट के अंदर एक बॉटल सॉफ्ट ड्रिंक्स या सिरका डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर पानी से साफ कर दें।

- बाथरूम क्लीनर से दीवारों और फर्श की टाइल्स की सफाई करें। क्लीनिंग सलूशन हल्का, लेकिन हर कोने और पूरे फर्श पर डालें। किसी एक एरिया में ज्यादा न डालें, वरना वह जगह बाकी फर्श से कुछ ज्यादा ही साफ और अलग नजर आने लगेगी। इस सलूशन को 5-7 मिनट पड़ा रहने दें। फिर रगड़ें। फौरन डालकर रगड़ देंगे तो न बैक्टीरिया मर पाएंगे, ना ही सफाई ढंग से होगी।

- इसके अलावा एक जूने पर थोड़ा सोडा डालकर उससे भी फर्श को रगड़ सकते हैं। बाथरूम के कोनों में अगर हल्की-फुल्की काई है तो एक स्पॉन्ज पर थोड़ा ब्लीच डालकर साफ कर सकते हैं। इससे काई पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। परन्तु ध्यान रहे, इस दौरान ग्लव्स पहनना न भूलें, अन्यथा हाथों को हानि हो सकती है।
सफाई के बाद बाथरूम में खुशबू के लिए एयर फ्रेशनर ओडोनिल, एयरविक, एयर पॉकेट आदि लगाएं,
विशेष- बाथरूम या टॉयलेट क्लीनरों में आमतौर पर तेज केमिकल होते हैं। अच्छा हो, कि उन्हें नंगे हाथों से न छुएं। अगर गलती से यह आँख में चला जाए, तो तुरन्त साफ पानी से आंख धोकर डॉक्टर को दिखाएं।

ड्रॉइंग-रूम की सफाई
- सोफा और कुसियों को पहले एक ब्रश से झाड़ लें। लकड़ी की नक्काशी या कोनों में जमे धूल को बेकार टूथब्रश या पेंटिंग के छोटे ब्रश से साफ कर लें,

- सोफा के गद्दों और कारपेट को वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। अगर अधिक गंदे हैं, तो ड्राइक्लीन भी करा सकते हैं। सोफे की एक सीट के लिए प्रायः पर 350 से 500 रुपये चार्ज किए जाते हैं, जबकि 10 x 12 के कारपेट के लिए मोटे तौर पर 1500 से 2000 रुपये तक खर्च आता है।
- वैसे मार्केट में अब हर तरह के फर्नीचर की सफाई के लिए अलग-अलग क्लीनिंग सल्यूशन मिलते हैं। इनका प्रयोग करें। अगर इन्हें नहीं खरीदना चाहते, तो कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसे- लेदर फर्नीचर को पानी या तेल से नहीं, बल्कि सूखे कपड़े से साफ करें ताकि वह लंबे समय तक सही-सलामत रहे। 
- लेदर फर्नीचर को सूरज की रोशनी और एसी की सीधी हवा से भी दूर रखें। इससे फर्नीचर का रंग बना रहेगा और उस पर दरारें नहीं पड़ेंगी। केले के छिलके के अंदर वाले हिस्से को लेदर की चीजों पर रगड़ें। फिर गीले कपड़े से पोंछ दें। लेदर चमक उठेगा। लेदर के फर्नीचर पर वैसलीन लगाकर फलालीन के कपड़े से रगड़ने पर भी वह चमक उठता है,

- लकड़ी के फर्नीचर पर अगर पेन या मार्कर के ताजा निशान हैं तो उन पर टूथपेस्ट लगाकर रगड़ें। इसके अलावा मियोनीज़ या पेट्रोलियम जेली लगाकर साफ कपड़े से रगड़ने से भी लकड़ी का फर्नीचर चमक उठता है। जैतून का तेल भी हल्का-हल्का लगा सकते हैं।

- माइक्रोफाइबर फर्नीचर को पहले मुलायम ब्रश से साफ करें। उसके बाद साबुन के घोल से साफ करें। माइक्रोफाइबर फर्नीचर के लेबल पर W, S, S/W या X कोड लिखा होता है, जो बताता है कि उसे किस चीज से साफ करना चाहिए-
पानी आधारित सफाई के लिए W, बिना पानी वाले घोल के लिए S, 'दोनों में से कोई भी' के लिए S/W, 'दोनों में से कोई नहीं' यानी सिर्फ वैक्यूम करने के लिए X। कोड देखने के बाद इसी के अनुसार सफाई करें।
- प्लास्टिक के फर्नीचर को ब्लीच को पानी में मिक्स करके साफ करें।

- कारपेट पर कोई दाग है तो उस जगह की धूल को वैक्यूम क्लीनर से साफ कर दें। फिर उस एरिया पर कारपेट शैंपू या कारपेट स्टेन रिमूवर का घोल लगाकर ब्रश से रगड़ें। अगर कारपेट शैंपू नहीं है, तो नॉर्मल शैंपू को ही पानी में मिलाकर घोल बना लें, फिर साफ करें। इसके बाद साफ कपड़ा भिगोकर रगड़ दें और धूप में सुखा दें। एक बार फिर से वैक्यूम क्लीनर से साफ करें, ताकि कारपेट में शैंपू बिल्कुल न बचे,

- दीवारों को सूखे कपड़े से साफ कर सकते हैं। इससे पेंट खराब नहीं होता और धूल-मिट्टी झड़ जाती है। अगर घर में प्लास्टिक इमल्शन है, तो गीले कपड़े से भी साफ कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा गीला कपड़ा लगाने से चमक जल्दी खत्म हो सकती है।

- दीवारों पर क्रेयॉन के निशान हैं, तो एक स्पॉन्ज लेकर उस पर थोड़ा बेकिंग सोडा लगाएं और हल्के हाथों से दागों को छुड़ाएं। दाग गायब हो जाएंगे]  

अंत में करें फर्श की सफाई
पूरे घर की सफाई होने के बाद आखिर में घर के फर्श की सफाई करनी चाहिए। प्रयास करें, कि आप फर्श को धो दें, क्योंकि इतनी सफाई के बाद फर्श पर काफी धूल जमा हो जाती है, जो पानी से धोने पर ही साफ होती है। बाद में बाल्टी में पानी लेकर उसमें थोड़ा फिनाइल या फ्लोर क्लीनर डालकर पोंछा लगा दें। इससे फर्श पर पानी के दाग नहीं पड़ेंगे और साथ ही घर भी सुगंधित रहेगा।
      ------------------------------------------------
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

No comments