#Israel : 50 साल बाद इजरायल की युद्ध की घोषणा, IDF का हमास के 426 ठिकानों पर हमला...

 
इजरायल में आर्टिकल-40 लागू 

- इजरायल कैबिनेट से मिली स्वीकृति, अब जरूरी सैन्य कदम उठाएंगे - PM नेतन्याहू 
- #सोशल_मीडिया में चुनिंदा प्रतिक्रिया  

धर्म नगरी / 
DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना व सदस्यता हेतु)

इजरायल ने हमास आतंकियों के खिलाफ किया युद्ध की घोषणा कर दिया है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने आज (8 अक्टूबर) सुबह हमास के 426 ठिकानों पर हमला किया। इसके अलावा रात में गाजापट्टी में घुसकर बंधकों को भी छुड़ाया। 

IDF ने रातों-रात हमास आतंकियों के गढ़ में घुसकर 50 से अधिक बंधक लोगों को आजाद कराया और करीब 10 आतंकियों को मार गिराया। इसके साथ IDF ने बीच रात में बॉर्डर के पास अपने ड्रोन और विमान भेजे, आतंकियों के करीब 5 ग्रुप को इजरायल में घुसने से भी रोका।

इजरायल में आर्टिकल- 40 लगा दिया गया है, जिसका मतलब बहुत भीषण युद्ध होने वाला है और जो भी आतंक फैलाने आएगा बेमौत मारा जाएगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- कैबिनेट से युद्ध की स्थिति की स्वीकृति मिल गई है और इजरायल में आर्टिकल 40 लागू कर दिया गया है। आर्टिकल- 40 लागू होने के साथ अब जरूरी सैन्य कदम उठाएंगे। 

इजराइल की सेना और फि‍लि‍स्तीनी आतंकी गुट हमास में संघर्ष 
इजराइल की सेना और फि‍लि‍स्तीनी आतंकी गुट हमास के बीच संघर्ष और भीषण हो गया है। लेबनान का आतंकी गुट हिजबुल्‍लाह हमास के साथ इजरायल पर हमले कर रहा है। अब तक दोनों पक्षों के लगभग एक हजार लोगों की जान जा चुकी है। लेबनान के ईरान समर्थित हिजबुल्‍लाह ने बताया- उसने विवादित सीमावर्ती इलाके में इजराइल के ठिकानों पर बड़ी संख्‍या में गोले दागे और मिसाइलों से हमला किया। उसने बताया कि वह हमास के साथ एकजुटता के तहत ये हमले कर रहा है। 

        हमास के हमलों के जवाब में, इजराइली सेना ने "ऑपरेशन स्वोर्ड ऑफ आइरन" शुरु किया है। इस्रायल में, हमास के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 300 से अधिक हो गई है और डेढ हज़ार लोग घायल हैं। इजराइल की सेना ने लेबनान के इलाकों पर गोलीबारी की और हिजबुल्‍लाह को इस संघर्ष में न कूदने की चेतावनी दी। इजराइल सरकार के प्रेस कार्यालय ने फेसबुक पर जानकारी दी, कि कल () से अब तक 600 से अधिक इजराइली मारे जा चुके हैं। 100 से ज्‍यादा लोगों का अपहरण किया गया और 2000 से ज्‍यादा लोग घायल हैं। वहीं, फि‍लि‍स्‍तीनी अधिकारियों ने बताया, कि इजरायल के विमान हमलों में गाजापट्टी में कम से कम 313 लोग मारे गए हैं और लगभग 2000 लोग घायल हुए हैं।
 
भारतीय नागरिकों हेतु हेल्पलाइन नंबर 
हमास के हमले के बाद, फिलिस्तीन में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने रामल्ला में रह रहे भारतीय नागरिकों से आपात स्थिति में संपर्क करने को कहा है। कार्यालय ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। नंबर है- 0592-916418. व्हाट्सऐप नंबर है- 970-59291641

जानकारों के अनुसार, अब तक हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायल ने जो एक्शन लिया था, वो केवल ट्रेलर था और आर्टिकल 40 का मतलब है, युद्ध बहुत भीषण होने वाला है। इजरायल में अब जो भी आतंक फैलाने आएगा, उसके हर एक एक्शन का हिसाब लिया जाएगा। इजरायल डिफेंस फोर्स हमास आतंकियों को ऐसी मौत देने वाली है, जहां से उनकी लाश भी गाजापट्टी तक नहीं पहुंच पाएगी।

----------------------------------------------
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर बनाते हुए विस्तार देने जिले स्तर पर नियमानुसार आय / वेतन पर पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि या रिपोर्टर नियुक्त करना  है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। यदि आप किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com  
----------------------------------------------

इजरायल पर हमले की निंदा 
विश्व के प्रमुख नेताओं ने हमास आतंकियों के इजरायल पर हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजरायल के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कहा है- संकट की इस घड़ी में भारत की संवेदना इजरायल के निर्दोष पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ है।

PM नेतन्याहू की आतंकियों को चेतावनी 
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा- अगर बंधक बनाए गए लोगों का बाल भी बांका हुआ, तो इजरायल उनकी सारी हेकड़ी निकाल देगा और हमास को उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं, दूसरी तरफ रात भर में ही इजरायली सुरक्षा बलों ने बंधक बनाए गए कई लोगों को बचाया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 50 लोग एक छोटे समुदाय के डाइनिंग एरिया में थे, जिन्हें निकालकर लाया गया है। इसके अलावा सडेरोट शहर में पुलिस स्टेशन पर कब्जा करने वाले कम से कम 10 आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया। IDF ने बताया- अभी भी आठ ऐसे पॉइंट्स हैं, जहां सुरक्षा बल घर-घर जाकर यह पुष्टि कर रही है, कि वहां आतंकवाद का कोई अस्तित्व है या नहीं। इसके अलावा सेडरोट और केफर अजा के किबुत्ज में भी कई सैनिक बंधकों को आजाद करने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। आईडीएफ ने कहा है कि अगले 24 घंटे में गाजा सीमा के पास स्थित क्षेत्र में बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ा लिया जाएगा।

हमास खुफिया प्रमुख के घर पर अटैक 
IDF के लड़ाकू विमानों ने गाजा में हमास के खुफिया विभाग के प्रमुख के घर पर हमला किया। IDF ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "कुछ समय पहले वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हमास आतंकी संगठन के खुफिया विभाग के प्रमुख के घर पर हमला किया था। भारतीय वायुसेना फिलहाल गाजा पट्टी में आतंकी ठिकानों पर हमले जारी रखे हुए है।" उल्लेखनीय है, कि IDF ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक हम घुसपैठ कर आए सभी आतंकियों को ढूंढ नहीं लेते और उन्हें जड़ से खत्म नहीं कर देते।

50 साल बाद घोषणा 
इजराइल में युद्ध के दौरान आर्टिकल-40 सरकार को महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई का आदेश देने की अनुमति देता है। इसके अंतर्गत प्रधान मंत्री केवल सुरक्षा कैबिनेट की स्वीकृति के साथ ही कुछ निर्णय लेने में सक्षम होंगे। उल्लेखनीय है, 50 सालों बाद इजरायल में युद्ध की घोषणा की गई है।

50 साल पहले भी 6 अक्टूबर को इजरायल ने युद्ध की घोषणा की था। इसे चौथा अरब-इजरायल युद्ध या अक्टूबर वॉर भी कहा जाता है, जो मिस्र और सीरिया के इजरायल पर सरप्राइज अटैक के बाद शुरू हुआ था। बताते हैं, कि वे गोलान हाइट्स और सिनाई प्रायद्वीप के क्षेत्र को फिर से हासिल करना चाहते थे, जिसे जून 1967 के छह-दिवसीय युद्ध में इजराइल ने जब्त कर लिया था
 
अभी तक जो भी था, ट्रेलर था
इजरायल ने हमास आतंकियों के खिलाफ अभी तक जो भी कार्रवाई की, वो केवल ट्रेलर था। पहले आईडीएफ ने बाहर से हमास आतंकियों का सामना किया। उसके बाद घर में घुसकर बंधक बनाए गए लोगों की छुड़ाया। इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने भी हमास आतंकियों को चेतावनी दी कि अगर बंधक बनाए गए लोगों का बाल भी बांका हुआ तो इजरायल उनकी सारी हेकड़ी निकाल देगा और हमास को उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

वहीं, 8 अक्टूबर को रिपोर्टर्स से बात करते हुए आईडीएफ ने बताया कि अभी भी आठ ऐसे पॉइंट्स हैं, जहां सुरक्षा बल घर-घर जाकर यह पुष्टि कर रही है, कि वहां आतंकवाद का कोई अस्तित्व है या नहीं। इसके अलावा सेडरोट और केफर अजा के किबुत्ज में भी कई सैनिक बंधकों को आजाद करने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। आईडीएफ ने कहा है कि अगले 24 घंटे में गाजा सीमा के पास स्थित क्षेत्र में बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ा लिया जाएगा। 
-------------------

इजराइल पर हमास (फिलिस्तीन के चरमपंथी समूह) ने 6 अक्टूबर को इजराइल पर 5,000 से अधिक रॉकेट बरसाए। इसके बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दिया। जिस दिन हमास ने हमला किया, उस दिन इजराइल में रहने वाले यहूदी धर्म वालों के लिए सबसे पवित्र दिन था, जिसे "योम किप्पुर" कहते हैं। हमास के रॉकेट लॉन्चरों से हमला होते ही इजरायल में सुबह 7 बजे से ही हवाई हमलों का सायरन बजने लगा। गाजा पट्टी से भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए और बंदूकधारी सीमा पार कर गए।  

हमास के हमले के उत्तर में इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में कई स्थानों पर हमास के ठिकानों पर हमले करने लगे। इजरायल ने दावा किया, कि 5,000 रॉकेट्स इजरायल पर दागे गए। इसके बाद आर्टिकल-40 लगने के साथ प्रधानमंत्री  बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी। 

चरमपंथी संगठन "हमास" का इतिहास
हमास की स्थापना शेख अहमद यासीन ने 1980 में की थी। साल 1987 ने इजरायल के खिलाफ पहले इंतिफादा की घोषणा की। इंतिफादा का अर्थ "बगावत" या "विद्रोह" माना जाता है। 1988 में हमास ने घोषणा की, कि इसकी स्थापना फिलिस्तीन को मुक्त करने के लिए हुई। इसके सशस्त्र विभाग का गठन 1992 में हुआ और 1993 से लेकर साल 2005 तक हमास ने इजरायल पर कई आत्मघाती हमले किए। 2005 में हमास ने खुद को हिंसा से अलग किया, लेकिन 2006 में गजा से इजरायल पर रॉकेट हमलों का सिलसिला जारी रखा। 2006 में हमास ने गाजा में तख्तापलट किया और 2007 में गाजा पट्टी पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया था। 
            2021 में हमास ने इजरायल रॉकेट हमले किए। हमास ने यरुशलम पर लंबी दूरी के रॉकेट दागे थे। तब गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 64 बच्चों और 38 महिलाओं समेत कम से कम 227 फलस्तीनी मारे गए और 1,620 लोग घायल हुए। हमास और इस्लामिक जिहाद ने कम से कम 20 लड़ाकों के मारे जाने की बात कही, जबकि इजराइल के अनुसार, कम से कम 130 लड़ाके मारे गए।  वहीं, लगभग 58,000 फलस्तीनी अपने घरों को छोड़कर चले गए।   
            फिलहाल गाजा पट्टी में हमास की सरकार है। कनाडा, यूरोपीय संघ, इज़राइल, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका हमास को आतंकवादी संगठन का दर्जा दिया है। जबकि, ब्राजील, चीन, मिस्र, ईरान, नॉर्वे, कतर, रूस, सीरिया और तुर्की द्वारा आतंकवादी संगठन नहीं माना जाता। 

इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्रों पर अरब देशों के गठबंधन ने मिलकर 6 अक्टूबर, 1973 हमला किया था, जिसके कारण "योम किप्पुर युद्ध: छिड़ गया। इस दिन युद्ध की नींव रखी गई और इजराइल अरब गठबंधन के खिलाफ आक्रामक हो गया। फिर ज्यों ही इजराइल और अरब देशों के गठबंधन के बीच युद्ध तेज हुआ, पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) के अरब सदस्यों ने इजराइल का समर्थन करने वाले सभी पश्चिमी देशों को तेल देने से मना कर दिया था। OPEC  में शामिल अरब देशों के तेल पाबंदी से वैश्विक ऊर्जा संकट पैदा हो गया। तब लगभग 2 सप्ताह तक युद्ध चला। लगभग 20 हजार लोग मारे गए। हालांकि, इस दौरान इजराइल युद्ध शुरू होने से पहले की तुलना में अधिक जमीनों पर कब्जा लिया और जीत गया

उसके ठीक 50 साल बाद 6 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर 5,000 से अधिक रॉकेट बरसा कर ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड शुरू कर दिया। हमास समूह ने वेस्ट बैंक में प्रतिरोध सेनानियों सहित अरब और इस्लामी देशों इजराइल के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील की। हमास समूह का आरोप है कि इजराइल ने उनकी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है.

वर्तमान हिंसा के लिए हमास ने इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव, विशेषकर अल-अक्सा मस्जिद परिसर पर विवाद को जिम्मेदार ठहराया। यह स्थल मुसलमानों और यहूदियों दोनों के लिए महत्वपूर्ण है और इसमें हिंसा का एक लंबा इतिहास है, जिसमें 2021 में इजराइल और हमास के बीच 11 दिनों का खूनी युद्ध भी शामिल है।  

---------------------------------------------

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
----------------------------------------------

#सोशल_मीडिया में चुनिंदा प्रतिक्रिया... (सभी फोटो, वीडियो साभार- #Social_Media)
हम भारत से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से, मुझे फोन करने वाले मंत्रियों, व्यापारियों के माध्यम से मिले समर्थन से उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर मिले समर्थन की भी हम सराहना करते हैं और यह समर्थन इसलिए है क्योंकि भारत दुनिया का एक महत्वपूर्ण देश है... इज़राइल को केवल नैतिक और राजनीतिक समर्थन की आवश्यकता है, ज़मीन पर काम करना हम जानते हैं लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने के लिए योजना को निष्पादित करने की क्षमता की आवश्यकता है ताकि हमास फिर से किसी और को धमकी न दे पाए - नोर गिलोन, भारत में इज़राइल के राजदूत, दिल्ली
-
We debated whether or not to share these horrific images, but the world needs to know what we are up against.
These aren’t “freedom fighters”.  They are Hamas terrorists, but no different than ISIS terrorists. Same tactics, different names. 
Butchering families, kidnapping grandmothers. Desecrating bodies. 
Help us get this message out. -@Israel (4:53 PM · Oct 8, 2023)
Reactions
Yes no hiding, The world should know the truth, I wish you also telecast live war footage from your fighter jets, people of world will get confidence when they see terrorists are being taken down. @WokePandemic 
(हाँ, छुपना नहीं, दुनिया को सच पता चलना चाहिए, मेरी इच्छा है कि आप भी अपने लड़ाकू विमानों से युद्ध के लाइव फुटेज प्रसारित करें, विश्व के लोग जब देखेंगे कि आतंकवादियों का सफाया हो रहा है तो उन्हें विश्वास हो जाएगा।)
-
Mosques in Jerusalem are using their loudspeakers to incite war against Israel.
The same happened in India in 1990. Mosques in Kashmir incited violence against Kashmiri Hindus.
-
Many Muslims in India continue to support Hamas terrorists, despite witnessing the destruction, murders, and rapes associated with their actions.
This recalls memories of Brigadier Rudra Pratap Singh once more.
-
#IStandWithIsrael #IsraelUnderAttack
उनके प्रचार जैसे "हम महिलाओं, बच्चों आदि को बख्श रहे हैं" के झांसे में न आएं, इन महिलाओं को #HamasTerrorists द्वारा अपहरण कर लिया गया है, जाहिर तौर पर पूजा करने के लिए नहीं।
इसलिए जो कोई भी #palastine का समर्थन कर रहा है, उसे उचित ठहरा रहा है, उन्हें आतंकवादी कहने में संकोच न करें।
Don't fall for their propaganda like "we are sparing women, kids etc", these women are abducted by #HamasTerrorists, obviously not to worship. So anyone who's supporting #palastine is justifying it, don't be shy to call them terrorists. -@DharmNagari
-
A short while ago, IAF fighter jets struck a compound belonging to the head of the intelligence department in the Hamas terrorist organization.
The IAF is currently continuing to strike terror targets in the Gaza Strip. -@IAFsite (11:58 AM · Oct 8, 2023) See- 
A short while ago, IAF fighter jets conducted an intensive aerial strike against targets used by the Hamas terrorist organizations to carry out attacks against Israel in areas adjacent to the security fence in Beit Hanoun in the Gaza strip. - @IAFsite (6:42 PM · Oct 8, 2023)
-
Breaking News Israel: Several high ranking #IDF Generals have been seen captured with #HamasTerrorists #Gaza #IsraelUnderAttack Their fate is currently unknown. -@JimFergusonUK 
( ब्रेकिंग न्यूज़ इज़राइल: कई उच्च रैंकिंग #IDF जनरलों को #HamasTerrorists #Gaza #IsraelUnderAttack के साथ पकड़ा गया देखा गया है. उनकी किस्मत में क्या है, नहीं पता।)  
-
--
इजरायल-हमास विवाद पर जमात-ए-इस्लामी हिंद की प्रतिक्रिया, कहा- भारत सरकार दे फिलिस्तीन का साथ - @indiatvnews
Reply 
इसराइल ने तीन तीन युद्धों में साथ दिया भारत का, तेरे औकात क्या है फटिस्टीन का साथ देने को बोल रहा... यहूदी बस्तियों को रोकने से पहले दुनिया में मुस्लिम बस्तियों के फैलने पे रोक लगनी चाहीए -@Sandeep16751548

-
इजरायल भारत का सच्चा दोस्त है आतंकवादियों का समर्थन करने वालों को भारत में नहीं रहना चाहिए। फिर वह कोई भी जमात का हो -@NaitikS54942180












-
Gaza destroyed -@kapil9994
-
Airstrike by Israeli Air Force (IAF) in Gaza strip- 
-
Terror boats eliminated by navy forces at Gaza port. -@TheMossadIL (8:59 PM · Oct 8, 2023)
(गाजा बंदरगाह पर नौसेना बलों ने आतंकी नौकाओं को नष्ट कर दिया -मोसाद) 
-
Dozens of fighter jets attacked about 120 targets around Beit Hanon in three rounds.
Dozens of tons of weapons were dropped in the attack.
The Beit Hanoun neighborhood serves as a terror nest for Hamas and from where many activities against Israel are carried out, also as part of the fighting in recent days. -@IAFsite (8:49 PM · Oct 8, 2023)
-
इजरायल की सेना गाजा पट्टी में घुस चुकी है और हमास के आतंकियों का खात्मा कर रही है। Hamas के Israel पर भयावह हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा की है। युद्ध की घड़ी में #I Stand With Israel 🇮🇱 -@DharmNagari 
----
to be updated later 
----------------------------------------------
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि चाहिए। -प्रबंध संपादक    

No comments