#Israel : इजराइल में 700 लोगों सहित अबतक 1,000 से अधिक मारे गए, दुनियाभर के नेताओं ने आतंकी गुट...


हमास के हमले की निन्‍दा की 
- PM मोदी ने इजराइल के साथ एकजुटता व्‍यक्‍त की
गाजा पर ताबड़तोड़ हमले में हमास आतंकी कमांडर अबू हिलाल मारा गया 
- हमास बंधक बनाए लोगों की कर रहा हत्या, अन्य देशों के लोगभी बंधक
धर्म नगरी / 
DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना व सदस्यता हेतु)

इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के कारण मृतकों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई है, जिनमें लगभग 700 लोग इजराइल में मारे गए, जबकि चार सौ गाजा में मारे गए हैं। इस संघर्ष में हजारों लोगों के घायल होने की आशंका है। कुछ क्षेत्रों में हमास के हमले के बाद मलबा हटाया जाना शेष है और कहीं-कहीं लड़ाई चल रही है। इसके कारण मृतकों की संख्‍या बढ सकती है। 

इजराइली सेना ने दावा किया, कि उसने अब तक 800 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है। इनमें पूर्वोत्‍तर के बेत हेनॉन शहर पर हवाई हमले भी शामिल हैं। वहीं, संयुक्‍त राष्‍ट्र ने कहा- कम से कम 70 हजार फिलिस्तिनियों ने स्‍कूलों में शरण ली हुई है। इस्राइल ने इस संघर्ष के लिए फिलिस्‍तीन के इस्‍लामिक समूह हमास को जिम्‍मेदार ठहराते हुए आतंकी ढांचे को ध्‍वस्‍त करने का संकल्‍प लिया है।

हमास के इस्लामिक आतंकियों ने सोते हुए, छुट्टी वाले दीन घूमने गए महिलाएं बच्चे बुजुर्ग को मारा, मैं वादा करता हुँ की गाज़ा पट्टी को खंडहर में बदल दूंगा -बेंजामीन नेतन्याहु PM Israel  

दुनियाभर में आतंकी गुट हमास के हमले की निन्‍दा 

विश्‍वभर के नेताओं ने आतंकी गुट हमास के हमले की निन्‍दा की है। अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल के प्रति समर्थन व्‍यक्‍त करते हुए चेतावनी दी है, कि इजराइल के किसी भी दुश्‍मन को इस स्थिति का लाभ उठाने नहीं दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इजराइल के साथ एकजुटता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि भारत की संवेदनाएं निर्दोष पीडितों और उनके परिवारों के साथ हैं। विदेश राज्‍य मंत्री वी.मुरलीधरन ने बताया, कि प्रधानमंत्री ने कहा वे इस आतंकी घटना से स्‍तब्‍ध है और संकट की इस घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

पेंटागन ने कहा- अमरीका, इजरायल को गोला-बारूद और उपकरण देगा और फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के हमलों के जवाब में मध्य पूर्व में अमरीकी सेना को बढ़ावा देगा। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने एक बयान में कहा कि अमरीकी सरकार इज़राइली रक्षा बलों को युद्ध सामग्री सहित अतिरिक्त उपकरण और संसाधन प्रदान करेगी।

इजरायल के प्रधान मंत्री बेंन्‍यामिन नेतन्याहू ने कल (9 अक्टूबर) अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन से बात की। इससे पहले, नेतन्याहू ने जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्‍ज, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमिर ज़ेलेंस्की, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित विश्व के कई नेताओं से भी बातचीत की और हमास के हमले के विरूद्ध समर्थन मांगा।

इजराइल-हमास संघर्ष के कारण एयर इंडिया ने तलअवीव आने-जाने वाली सभी उड़ानें शनिवार तक रद्द कर दी हैं। एयर लाइन ने बताया है कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को देखते हुए ये उड़ानें निलं‍बित की गई हैं। एयरलाइन ने यह भी कहा, कि वह यात्रियों की हर संभव सहायता देगी जिन्‍होंने इस दौरान किसी भी उड़ान से बुकिंग की है।

इसे भी पढ़ें /देखें (संबंधित न्यूज़ / रिपोर्ट)-
50 साल बाद इजरायल की युद्ध की घोषणा, IDF का हमास के 426 ठिकानों पर हमला...
http://www.dharmnagari.com/2023/10/Israel-Palestine-Conflict-Article-40-in-Israel-Announcement-of-war.html


अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 

----------------------------------------------

इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध में लगातार आम नागरिकों के मौत का समाचार आ रहा है। हमास के हमले में आम इजरायली नागरिकों और इजरायल के पलटवार में हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी के लोगों की मौत हो रही है। इजरायल और गाजा में अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

इजरायल पर हमास के हमले के बाद, यरुशलम ने भी पलटवार किया है। IDF (इजरायल डिफेंस फोर्सेस) ने जवाबी कार्रवाई में हमास के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके साथ ही, हमास के आतंकी इजरायल के कई इलाकों में फायरिंग कर आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। हमले के दौरान इजरायली सरकार और सेना एक्शन मोड में है। साउथ इजरायल में लगातार युद्ध के सायरन बज रहे हैं और इजरायल द्वारा रात भर गाजा पट्टी पर हमले किए गए। 

इजरायली सेना को बड़ी सफलता
इजरायली सेना ने हमास के आतंकी रफात अबू अल हिलाल को मार गिराया है। गाजा पर इजरायली सेना ताबड़तोड़ हमले में आतंकी कमांडर ढेर हुआ। हिलाल हमास आतंकी संगठन का मिलिट्री कमांडर था और इन आतंकियों को लीड कर रहा था।
IAF ने हमास के 800 ठिकानों पर बम गिराए। हमले में हमास का आतंकी कमांडर रफात अबू अल हिलाल को ढेर हो गया
इजरायली सेना हमास के खिलाफ एक्शन में गाजा पट्टी पर लगातार एयर स्ट्राइक कर रही है। हमास के खिलाफ गाजा शहर, खान यूनिस और राफाह में हवाई हमले किए। इजरायली सेना के अनुसार,के अनुसार, इजरायली एयर एयरफोर्स (IAF) ने हमास के 800 ठिकानों पर बम गिराए। हमले में हमास का आतंकी कमांडर रफात अबू अल हिलाल को ढेर हो गया। इसके साथ ही इजरायली सेना ने गाजा कि कई इलाकों को निशाना बनाया है। IAF के 
एयरस्ट्राइक में हमास के ठिकाने बर्बाद हो गए। साथ ही 450 से ज्यादा हमास आतंकी ढेर हो गए। वहीं, 2000 से ज्यादा आतंकी घायल बताए जा रहे हैं।  
    IAF ने हमास आतंकी संगठन के अल शती कैंप पर हमला बोला। साथ ही सेना ने निर ओज को भी निशाना बनाया। इन सभी हमलों का इजरायल ने वीडियो जारी किया है। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, हमास आतंकियों के हमलों में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं।

इजरायल म्यूजिक फेस्टिवल से 260 शव मिले  
हमास की ओर से शनिवार (7 अक्टूबर) को हुए हमले के बाद इजरायली म्यूजिक इवेंट से लगभग 260 लोगों के शव बरामद किए गए। इजरायल की रेस्क्यू टीम जका ने दावा किया, कि अभी रेस्क्यू का काम लगातार जारी है। म्यूजिक फेस्टिवल में सुरक्षित बच गए लोगों ने बताया, कि हमास के आतंकियों ने कई लोगों को बंधक भी बना लिया था।

बंधक बनाए गए लोगों की हमास कर रहा हत्या
हमास ने बंधक बनाए गए 4 नागरिकों की हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिणी इज़राइल में बेरी के किबुत्ज़ के एक वीडियो में पृष्ठभूमि में सशस्त्र लड़ाके, जली हुई कारें और एक बुलडोजर दिखाया गया। वीडियो के अंत में, जिसे हमास से जुड़े टेलीग्राम चैनल पर जारी किया गया था, जमीन पर चार शव देखे जा सकते हैं।

हमास आतंकवादी ग्रुप के एक प्रवक्ता ने (8 अक्टूबर को) दावा किया था, कि हमास लड़ाकों ने गाजा में 100 से अधिक इजरायली बंधकों को बंधक बना रखा है, जिनमें सेना के सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं। हमास के राजनीतिक ब्यूरो के मुख्य उपाध्यक्ष मौसा अबू मरजौक ने कहा, इजरायली बंधकों की संख्या अभी तक गिनी नहीं गई है, लेकिन वे 100 से अधिक हैं। उसने कहा- इन लोगों में इजरायली सेना के सीनियर अधिकारी भी हैं। वहीं, एक अन्य फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह, इस्लामिक जिहाद ने रविवार को कहा कि उसने गाजा में कम से कम 30 लोगों को बंधक बना रखा है।

मेक्सिको की विदेश मंत्री एलिसिया बार्सेना ने रविवार को कहा कि दो मैक्सिकन नागरिकों, एक महिला और एक पुरुष, को "संभवतः" हमास ने बंधक बना लिया है। ब्राजीलियाई अधिकारियों के अनुसार, कम से कम तीन ब्राजीलियाई नागरिक भी लापता हैं।

---------------------------------------------
पढ़ें / देखें-  
पितृ पक्ष : न भूले अपने पितरों को, परिवार में...
पुत्र प्राप्ति में बाधा, निरंतर समस्या, व्यापार में लगातार हानि, घर में अकाल मृत्यु आदि हो तो, पितृदोष निवारण की विधिवत पूजा करवाना चाहिए
http://www.dharmnagari.com/2023/09/Pitra-Paksh-Purkho-ko-na-bhule-ye-dosh-problems0hai-to-Pitra-dosh-shanti-karaye.html

धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर बनाते हुए विस्तार देने जिले स्तर पर नियमानुसार आय / वेतन पर पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि या रिपोर्टर नियुक्त करना  है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। यदि आप किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com  
----------------------------------------------

Israel accuses Palestinian Islamist group Hamas of war crimes
Israel's death toll in the ongoing conflict with Hamas has crossed over a thousand, with nearly 700 killed in Israel and 400 killed in Gaza. Thousands of people are feared injured. The death toll is expected to rise as some areas are yet to be cleared of Hamas attackers and battles are still ongoing. The fighting still continues between the Hamas and Israeli security personnel at multiple locations.

Israel military claimed to have hit more than 800 targets in Gaza so far, including airstrikes that levelled much of the town of Beit Hanoun in the enclave's northeast corner. The United Nations said at least 70,000 Palestinians in Gaza are seeking shelter in schools it runs. It appealed for the creation of humanitarian corridors to bring food into Gaza.


----------------------------------------------
#सोशल_मीडिया में चुनिंदा प्रतिक्रिया... (सभी फोटो, वीडियो साभार- #Social_Media)
-
इजराइली टैंक गाजा पट्टी की ओर जाते हुए 
इज़रायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- "युद्ध के नियम बदल गए हैं और गाजा पट्टी पर प्रतिक्रिया इतनी शक्तिशाली होगी कि इसे अगले 50 वर्षों तक याद रखा जाएगा।" -@ajaychauhan41
-
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
#हमास आतंकियों के समर्थन ने उतारे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र
- ये वही यूनिवर्सिटी है, जहां जिन्ना का पोस्टर लगा है
- ये वही यूनिवर्सिटी है 2018 में जहां के एक कार्यक्रम में भारत के नक्शे से कश्मीर काट दिया गया था और अरुणाचल को चीन का हिस्सा दिखाया गया
- ये वही यूनिवर्सिटी है 2019 में जहां के एक स्कॉलर ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ज्वाइन किया था।
- ये वही यूनिवर्सिटी है जिसने शरजील इमाम को तैयार किया जो असम को भारत से अलग करने के लिए चिकन नेक को अलग करने की योजना बना रहा था।
"मुस्लिम यूनिवर्सिटी"
याद रहे- आतंकवाद का किसी मजहब से कोई लेना देना नहीं -@AshokShrivasta6
Reply 
यूएपीए (UAPA) का फुल फॉर्म है Unlawful Activities (Prevention) Act यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम)
आतंकवादी या आतंकवादी संगठन की मदत करने वाला आतंकियों के समर्थन में भीड़ जमा करने वाला आतंकियों के जधन्य नरसंहार को सही बताने वालों के विरुद्ध UAPA  कानून की कठोर धाराओं में FIR रजिस्टर कर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए @aligarhpolice  @Uppolice  @rangealigarh  @myogiadityanath  @HMOIndia  @PIBHomeAffairs -@parshurRam
-
Unlawful Activities (Prevention) Act
Under the Act, the central government may designate an organisation as a terrorist organisation if it: (i) commits or participates in acts of terrorism, (ii) prepares for terrorism, (iii) promotes terrorism, or (iv) is otherwise involved in terrorism.  The Bill additionally empowers the government to designate individuals as terrorists on the same grounds.  
@ChiefSecyUP  @dgpup  @myogioffice  -@parshurRam
------------
"अल्लाहु अकबर" चिल्लाते हुए जान बचाने के लिए भाग रहे फलीस्तीनी।
गाज़ा पट्टी पर इजरायल की ताबड़तोड़ बमबारी।
-
Situation after airstrike by Isreal In Gaza. -@balochi5252
-
#I Stand With Israel 🇮🇱
----
to be updated later 
----------------------------------------------
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि चाहिए। -प्रबंध संपादक    

No comments