12 अक्टूबर गुरुवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
Todays-12-October-2023-Thursday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News
- आज 12 अक्टूबर के दिन भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
-राजेश पाठक
आज 12 अक्टूबर, गुरुवार सुबह 12 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के एक दिन को दौरे पर रहेंगे। श्री मोदी पिथौरागढ़ में 4,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
- बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेलगाडी की आठ बोगी पटरी से उतरी, चार लोगों की मृत्यु और सौ से अधिक घायल।
- विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा- स्थिर और मजबूत हिंद महासागर क्षेत्र विकसित करना भारत की प्राथमिकता।
- भारत ने इज़राइल-हमास संघर्ष क्षेत्र से अपने नागरिकों की वापसी के लिए "ऑपरेशन अजय" शुरू किया।
- बैडमिंटन में, किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु आज फिनलैंड में आर्कटिक ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे।
विस्तार से पढ़ें -Link - http://www.dharmnagari.com
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (12 अक्टूबर)-
राजस्थान में अब 25 नवम्बर को होगा मतदान, अनेक समाचार पत्रों में है। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा की तारीख बदली। राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है- अब नहीं रूठेंगे देव, बदली तारीख। पत्र लिखता है- देवउठनी एकादशी पर वोटिंग को लेकर उठ रहे थे विरोध के सुर।इस्राइल में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय चलाया जाएगा, हिन्दुस्तान में है। इस्राइल में लगभग 20 हजार भारतीय, आज पहला दल लौटने की उम्मीद। समाचार पत्रों ने गाजा पट्टी में इस्राइल के लगातार हवाई हमलों को भी दिया है। नवभारत टाइम्स का कहना है- गाजा पर जमीनी जंग को इस्राइल तैयार।
कोर्ट की हर बैंच का आदेश, सुप्रीमकोर्ट का आदेश, देशबंधु ने जस्टिस पी वी नागरत्ना के कथन को सुर्खी बनाया है। खंडपीठ द्वारा पारित आदेश को वापस लेने के लिए आवेदन का मौखिक रूप से उल्लेख करने के लिए केन्द्र सरकार को लगाई फटकार। पठानकोट का मास्टर माइंड पाकिस्तान में ढेर, राष्ट्रीय सहारा में समाचार है। जैशे मोहम्मद का प्रमुख सदस्य था मोस्ट वांटेड शहिद लतीफ। 2016 में पठानकोट में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हमले का था मुख्य षडयन्त्र कर्ता।
पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बीस ठिकानों पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के छापे। दैनिक जागरण के अनुसार बिहार के फुलवार शरीफ से जुडे गज्वा-ए-हिन्द मामले में NIA ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों में की कार्रवाई।
समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक के खिलाफ FCRA में भी मामला। जनसत्ता लिखता है- केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम के कथित उल्लंघन के लिए न्यूजक्लिक और इसके संस्थापक पर प्रवीर पुरकायस्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। देशभर के सभी कॉलेजों में अब लाइफ स्किल्स कोर्स शुरू होगा, दै.भास्कर में है। सभी छात्र होंगे पात्र, कॉलेजों में लीडरशिप, ए आई, मशीन लर्निंग,क्रिटिकल थिंकिंग जैसे विषय पढाये जाएंगे। सिलेबस में जॉब इंटरव्यू की भी तैयारी। धन्यवाद फरहत।
----------------------------------------------
----------------------------------------------
इज़राइल-फिलिस्तीन : नियंत्रण कक्ष व टोल फ्री / हेल्पलाइन का नंबर
भारत ने इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष पर दृष्टि रखने और अपने नागरिकों को सहायता करने के लिए नई दिल्ली में 24 x 7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष इजरायल के बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान के बाद क्षेत्र में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।
भारत ने इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष पर दृष्टि रखने और अपने नागरिकों को सहायता करने के लिए नई दिल्ली में 24 x 7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। नियंत्रण कक्ष इजरायल के बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान के बाद क्षेत्र में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।
विदेश मंत्रालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से टोल फ्री नंबर- 1 8 0 0 1 1 8 7 9 7 लैंडलाइन नंबर- 011- 23012113, 23014104, 23017905 मोबाइल नंबर- 9968291988 पर संपर्क कर सकते हैं। ईमेल- sceneroom@mea.gov.in के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता हैं। तेल अवीव में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन का नंबर 972-35226748, 972-543278392 और ईमेल cons1.telaviv@mea.gov.in है। रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर 970-592916418 और ईमेल- rep.ramallah@mea.gov.in है।
राजस्थान में चुनाव 25 नवंबर को होगा
राजस्थान चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। अब राजस्थान में चुनाव 23 नहीं, बल्कि 25 नवंबर को होगा। निर्वाचन आयोग ने 23 नवम्बर को बडे पैमाने पर विवाह और सामाजिक आयोजनों के कारण यह बदलाव किया है। आयोग को विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से इस संबंध में प्रस्ताव मिला था। आयोग ने अधिसूचना, नाम वापस लेने और मतगणना की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, तेलंगाना और मिजोरम के लिए मतगणना तीन दिसम्बर को होगी।
चुनाव / मतदान की तारीख (बीते 9 अक्टूबर को) पाँच राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा घोषित यथावत इस प्रकार हैं-
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में ही चुनाव होंगे,
राजस्थान में 25 नवंबर को एक चरण में ही चुनाव होंगे,
तेलंगाना में 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होंगे,
मिजोरम में एक ही चरण में 7 नवंबर को वोटिंग होगी।
राजस्थान में 25 नवंबर को एक चरण में ही चुनाव होंगे,
तेलंगाना में 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होंगे,
मिजोरम में एक ही चरण में 7 नवंबर को वोटिंग होगी।
किस विधानसभा का कब खत्म होगा कार्यकाल ?
मिजोरम: 17 दिसंबर 2023
छत्तीसगढ़: 3 जनवरी 2024
मध्य प्रदेश: 6 जनवरी 2024
राजस्थान: 14 जनवरी 2024
तेलंगाना: 16 जनवरी 2024
छत्तीसगढ़: 3 जनवरी 2024
मध्य प्रदेश: 6 जनवरी 2024
राजस्थान: 14 जनवरी 2024
तेलंगाना: 16 जनवरी 2024
पिछला चुनाव कब हुआ था ?
मध्य प्रदेश: 28 नवंबर 2018
मिजोरम: 28 नवंबर 2018
राजस्थान: 7 दिसंबर 2018
तेलंगाना: 7 दिसंबर 2018
छत्तीसगढ़: 12 नवंबर, 20 नवंबर 2018
- Four persons killed and over 100 injured after eight bogies of North East Express train derails at Buxar in Bihar.
- External Affairs Minister Dr. S Jaishankar says, India wants to develop a stable, strong and resilient Indian Ocean community.
- India launches Operation Ajay to facilitate the return of its nationals from the Israel-Hamas conflict zone.
- In Badminton, top Indian shuttlers Kidambi Srikanth and PV Sindhu will be in action in pre quarter finals of Arctic Open in Finland today.
- Election Commission revises poll schedule for assembly elections in Rajasthan; Polling to be held now on 25th November.
- In Sikkim, IAF deploys choppers to gear up rescue operations in the flood affected areas.
- CBI has registered an FIR into the alleged violation of the Foreign Contribution Regulation Act (FCRA) by news portal NewsClick.
- Government approves establishment of an autonomous body Mera Yuva Bharat for development of youth and youth-led development.
- Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur launches KTB-Bharat Hain Hum Animation Series to remember unsung warriors of Indian freedom struggle.
- India sets up 24-hour Control Room for assistance of its nationals amid Israel-Palestine conflict.
- Israel intensifies air raids on Gaza strip; strikes more than 2200 Hamas targets.
North East Express train derailed in Bihar
At least four persons were killed and over 100 others injured after eight bogies of the North East Express train derailed last evening near Raghunathpur railway station in Buxar district (Bihar). The train, which started from Anand Vihar Terminus in Delhi, was on its way to Kamakhya near Guwahati in Assam.
मध्य प्रदेश: 28 नवंबर 2018
मिजोरम: 28 नवंबर 2018
राजस्थान: 7 दिसंबर 2018
तेलंगाना: 7 दिसंबर 2018
छत्तीसगढ़: 12 नवंबर, 20 नवंबर 2018
इलेट्रॉनिक मीडिया से...
- निर्वाचन आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव तिथि में संशोधन किया, मतदान अब 23 नवंबर को होगा।
- सरकार ने युवाओं के विकास और उनके नेतृत्व में विकास पर बल देने के लिए एक स्वायत्त निकाय, मेरा युवा भारत की स्थापना को स्वीकृति दी।
- इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के दौरान भारत ने अपने नागरिकों की सहायता के लिए चौबीसों घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया।
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा पर आई राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मु का स्वागत किया और कहा- "...वर्तमान व्यवस्था में एकाडमिक इस्टीट्यूशन्स को कम्युनिटी से भी जोड़ने की एक नई चुनौती है। स्थानीय समस्याओं एवं जरूरतों के लिए नए टूल्स तथा जमीनी स्तर पर नई जरूरतों को पूरा करने के लिए यूर्निवसिटी सल्यूशन प्रोवाइड कर सकती है। आपकी शिक्षा, आपकी डिग्री, आपके मेडल्स समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाएं राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। इस ध्येय के साथ नए सफर पर आगे बढिए ऐसा मेरा अनुरोध है।"
----------------------------------------------
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर व उपयोगी बनाते हुए विस्तार देने हेतु जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि या रिपोर्टर नियुक्त करना है। इसके लिए नियमानुसार आय / वेतन चाहते है, सम्पर्क करें। प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर हो रहा है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं।
यदि आप किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com
----------------------------------------------
12 अक्टूबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
1492- क्रिस्टोफर कोलंबस अमेरिका के पास बहामास द्वीपसमूह में उतरा। उसे लगा कि वह भारत पहुंच गया है।
1711- कैरेल छठी हैब्सबर्ग रोमन कैथोलिक सम्राट का ताज पहनाया गया।
1792- अमेरिका की खोज करने वाले क्रिस्टोफर कोलंबस को मैरीलैंड के बाल्टीमोर में पहला स्मारक समर्पित किया गया। न्यू वर्ल्ड में आने के 300 साल बाद न्यूयॉर्क सिटी में संयुक्त राज्य में पहला कोलंबस दिवस समारोह आयोजित किया गया।
1799- जैनने गेनेविएवे लबरोस्से 900 मीटर की ऊंचाई से एक पैराशूट के साथ एक गुब्बारा से कूदने वाली पहली महिला बनी।
1815- नेपल्स के पूर्व राजा जोआचिम मूरत को मृत्यु की सजा सुनाई।
1822- ब्राजील के पेड्रो-प्रथम को ब्राजील का संवैधानिक सम्राट घोषित किया गया।
1847- जर्मन आविष्कारक और उद्योगपति वर्नर वॉन सीमेंस ने सीमेंस एजी और हल्स्के को की स्थापना की।
1850- पहली महिला चिकित्सा विद्यालय (महिला मेडिकल कॉलेज ऑफ पेन्स) खोला गया।
1854- लिंकन यूनिवर्सिटी की आश्मुन संस्थान के रूप में स्थापना की गयी।
1860- ब्रिटेन और फ्रांस की सेना ने चीन की राजधानी बीजिंग पर कब्जा जमाया।
1871- ब्रिटिश सरकार ने क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट लागू किया गया, जिसके तहत 160 स्थानीय समुदायों को अपराधी जाति घोषित कर दिया गया।
1879- ब्रिटिश सैनिकों ने काबुल और अफगानिस्तान पर कब्जा किया।
1898- मतीउर में पहली नगर परिषद की स्थापना की गयी।
1901- अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट ने राष्ट्रपति भवन का नाम एग्जीक्यूटिव मेनसन से बदल कर व्हाइट हाउस कर दिया।
1928- पहली बार अमेरिका के बोस्टन में चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एक बच्ची के लिए ‘आयरन लंग’ नाम की मशीन का प्रयोग किया गया।
1945- कम्युनिस्टों ने शांगडांग अभियान पर जीत हासिल की।
1964 – विश्व में पहली बार सोवियत संघ ने बिना स्पेस सूट पहनाए अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा।
1967 – भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानी, प्रखर चिन्तक तथा समाजवादी राजनेता डॉ. राममनोहर लोहिया का निधन हुआ।
1968 – मध्य अफ्रीका में स्थित देश इक्वाटोरियल गिनी को स्पेन से स्वतंत्रता मिली। यह दिन इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया।
1968 – स्पेन ने इक्वेटोरियल गिनी को इसकी स्वतंत्र घोषित किया।
1982 – थोरबर्न फ्लाल्डिन स्वीडन के प्रधानमंत्री बने।
1988 – भारत के त्रिपुरा में बिरचंद्र मनु नरसंहार हुआ।
1998 – अमेरिकी संसद ने ऑनलाइन कॉपीराइट विधेयक को पारित किया।
1999 – पाकिस्तान में सेना द्वारा तख्तापलट के बाद जनरल परवेज मुशर्रफ सत्ता पर काबिज
2000 – अंतरिक्ष यान ‘डिस्कवरी’ का फ्लोरिडा से प्रक्षेपण हुआ।
2001- संयुक्त राष्ट्र और उसके महासचिव कोफी अन्नान को संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई।
2002- बाली के एक नाइट क्लब में आतंकवादी हमले में 202 लोगों की मौत हुई।
2004- पाकिस्तान ने गौरी-1 मिसाइल का परीक्षण किया।
2005- चीन ने अपना दूसरा अंतरिक्ष यान शेन्जू-6 दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ पृथ्वी की कक्षा में भेजा था।
2007 – अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति अलगोर व संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय पैनल (आईपीसीसी) को संयुक्त रूप से वर्ष 2007 का नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया।
2008 – केरल की सिस्टर अल्फोंसा भारत की पहली महिला संत बनी।
2013 – फैलिन (चक्रवात) ने ओडिशा तट पर दस्तक दी।
2014 – एवो मोरालेस फिर से बोलीविया के राष्ट्रपति चुने गए।
1492- क्रिस्टोफर कोलंबस अमेरिका के पास बहामास द्वीपसमूह में उतरा। उसे लगा कि वह भारत पहुंच गया है।
1711- कैरेल छठी हैब्सबर्ग रोमन कैथोलिक सम्राट का ताज पहनाया गया।
1792- अमेरिका की खोज करने वाले क्रिस्टोफर कोलंबस को मैरीलैंड के बाल्टीमोर में पहला स्मारक समर्पित किया गया। न्यू वर्ल्ड में आने के 300 साल बाद न्यूयॉर्क सिटी में संयुक्त राज्य में पहला कोलंबस दिवस समारोह आयोजित किया गया।
1799- जैनने गेनेविएवे लबरोस्से 900 मीटर की ऊंचाई से एक पैराशूट के साथ एक गुब्बारा से कूदने वाली पहली महिला बनी।
1815- नेपल्स के पूर्व राजा जोआचिम मूरत को मृत्यु की सजा सुनाई।
1822- ब्राजील के पेड्रो-प्रथम को ब्राजील का संवैधानिक सम्राट घोषित किया गया।
1847- जर्मन आविष्कारक और उद्योगपति वर्नर वॉन सीमेंस ने सीमेंस एजी और हल्स्के को की स्थापना की।
1850- पहली महिला चिकित्सा विद्यालय (महिला मेडिकल कॉलेज ऑफ पेन्स) खोला गया।
1854- लिंकन यूनिवर्सिटी की आश्मुन संस्थान के रूप में स्थापना की गयी।
1860- ब्रिटेन और फ्रांस की सेना ने चीन की राजधानी बीजिंग पर कब्जा जमाया।
1871- ब्रिटिश सरकार ने क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट लागू किया गया, जिसके तहत 160 स्थानीय समुदायों को अपराधी जाति घोषित कर दिया गया।
1879- ब्रिटिश सैनिकों ने काबुल और अफगानिस्तान पर कब्जा किया।
1898- मतीउर में पहली नगर परिषद की स्थापना की गयी।
1901- अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट ने राष्ट्रपति भवन का नाम एग्जीक्यूटिव मेनसन से बदल कर व्हाइट हाउस कर दिया।
1928- पहली बार अमेरिका के बोस्टन में चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एक बच्ची के लिए ‘आयरन लंग’ नाम की मशीन का प्रयोग किया गया।
1945- कम्युनिस्टों ने शांगडांग अभियान पर जीत हासिल की।
1964 – विश्व में पहली बार सोवियत संघ ने बिना स्पेस सूट पहनाए अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा।
1967 – भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानी, प्रखर चिन्तक तथा समाजवादी राजनेता डॉ. राममनोहर लोहिया का निधन हुआ।
1968 – मध्य अफ्रीका में स्थित देश इक्वाटोरियल गिनी को स्पेन से स्वतंत्रता मिली। यह दिन इस देश का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया।
1968 – स्पेन ने इक्वेटोरियल गिनी को इसकी स्वतंत्र घोषित किया।
1982 – थोरबर्न फ्लाल्डिन स्वीडन के प्रधानमंत्री बने।
1988 – भारत के त्रिपुरा में बिरचंद्र मनु नरसंहार हुआ।
1998 – अमेरिकी संसद ने ऑनलाइन कॉपीराइट विधेयक को पारित किया।
1999 – पाकिस्तान में सेना द्वारा तख्तापलट के बाद जनरल परवेज मुशर्रफ सत्ता पर काबिज
2000 – अंतरिक्ष यान ‘डिस्कवरी’ का फ्लोरिडा से प्रक्षेपण हुआ।
2001- संयुक्त राष्ट्र और उसके महासचिव कोफी अन्नान को संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई।
2002- बाली के एक नाइट क्लब में आतंकवादी हमले में 202 लोगों की मौत हुई।
2004- पाकिस्तान ने गौरी-1 मिसाइल का परीक्षण किया।
2005- चीन ने अपना दूसरा अंतरिक्ष यान शेन्जू-6 दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ पृथ्वी की कक्षा में भेजा था।
2007 – अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति अलगोर व संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय पैनल (आईपीसीसी) को संयुक्त रूप से वर्ष 2007 का नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया।
2008 – केरल की सिस्टर अल्फोंसा भारत की पहली महिला संत बनी।
2013 – फैलिन (चक्रवात) ने ओडिशा तट पर दस्तक दी।
2014 – एवो मोरालेस फिर से बोलीविया के राष्ट्रपति चुने गए।
प्रखर चिन्तक तथा समाजवादी राजनेता राम मनोहर लोहिया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर चिन्तक तथा समाजवादी राजनेता राम मनोहर लोहिया को भारत एक अजेय योद्धा और महान विचारक के रूप में देखता है। देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें एक थे राममनोहर लोहिया। अपनी प्रखर देशभक्ति और बेलौस तेजस्वी समाजवादी विचारों के कारण अपने समर्थकों के साथ ही डॉ. लोहिया ने अपने विरोधियों के मध्य भी अपार सम्मान हासिल किया। डॉ. लोहिया सहज परन्तु निडर अवधूत राजनीतिज्ञ थे। डॉ. लोहिया मानव की स्थापना के पक्षधर समाजवादी थे। उनका जन्म 23 मार्च, 1910 कस्बा अकबरपुर, फैजाबाद में एवं मृत्यु 12 अक्टूबर, 1967 को नई दिल्ली में हुई थी।
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स बुधवार (11 अक्टूबर, रात 12 तक)-
- श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का युवाओं से राष्ट्र के समग्र विकास के लिए प्रगति और अनुशासन का मार्ग अपनाने का आग्रहकिया।- निर्वाचन आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव तिथि में संशोधन किया, मतदान अब 23 नवंबर को होगा।
- सरकार ने युवाओं के विकास और उनके नेतृत्व में विकास पर बल देने के लिए एक स्वायत्त निकाय, मेरा युवा भारत की स्थापना को स्वीकृति दी।
- इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के दौरान भारत ने अपने नागरिकों की सहायता के लिए चौबीसों घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया।
- सिक्किम में, बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बचाव अभियान तेज करने वायुसेना ने हेलीकॉप्टर तैनात किये।
- CBI ने समाचार पोर्टल न्यूज़ क्लिक के विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के कथित उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की।
- सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम योद्धाओं को याद करने के लिए केटीबी-भारत हैं हम एनीमेशन श्रृंखला का शुभारंभ किया।
- इजराइल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज किये। हमास के 2200 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया।
- CBI ने समाचार पोर्टल न्यूज़ क्लिक के विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के कथित उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की।
- सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम योद्धाओं को याद करने के लिए केटीबी-भारत हैं हम एनीमेशन श्रृंखला का शुभारंभ किया।
- इजराइल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज किये। हमास के 2200 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया।
कश्मीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू
"...चन्द्रयान मिशन के जरिए हाई साइंस एट लो कॉस्ट की शानदार मिसाल पेश करने वाले हमारे देश में साइंस और टेक्नोलॉजी में अच्छा काम करने के अवसर बढ़ते रहेंगे। मुझे यह जानकार बहुत खुशी हो रही है कि कश्मीर यूर्निवसिटी में गर्ल्स स्टूडेंट की संख्या 55 परसेंट है। गोल्ड मेडल्स और प्राइज जीतने वालों की कुल संख्या में लगभग 65 परसेंट लड़कियां हैं।"
"...हमारे देश की महिला और लड़कियां अपने काबलियत के दम पर यह साबित कर रही हैं कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम-2023 के जरिए भविष्य में देश की लीडरशिप में और बडी भादीगारी निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह अधिनियम वीमेन लीड डेवलल्पमेंट की ओर एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। कलहन की राजतरंगणी में खास अहमित पाने वाली जसवती, अम्रुतप्रभा और सुगंधा देवी जैसी आसाधारण महिलाओं की इस क्षेत्र की बेटियां वीमेन डेवलल्पमेंट को बहुत आगे बढ़ाएंगी यह मेरा विश्वास है...।"
ये बात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज (11 अक्टूबर) कश्मीर घाटी में कश्मीर विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह को संबोधित हुए कही।
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा पर आई राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मु का स्वागत किया और कहा- "...वर्तमान व्यवस्था में एकाडमिक इस्टीट्यूशन्स को कम्युनिटी से भी जोड़ने की एक नई चुनौती है। स्थानीय समस्याओं एवं जरूरतों के लिए नए टूल्स तथा जमीनी स्तर पर नई जरूरतों को पूरा करने के लिए यूर्निवसिटी सल्यूशन प्रोवाइड कर सकती है। आपकी शिक्षा, आपकी डिग्री, आपके मेडल्स समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाएं राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। इस ध्येय के साथ नए सफर पर आगे बढिए ऐसा मेरा अनुरोध है।"
12 भारतीय व 7 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में एनिमेशन श्रृंखला 15 से
"भारत हैं हम" 12 भारतीय भाषाओं और 7 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में एनिमेशन श्रृंखला 15 अक्टूबर से दूरदर्शन, एमेजोन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर शुरू की जायेगी। श्रृंखला में एनिमेशन पात्र- कृष, तृष और बॉटलिबॉय प्रस्तुत करेंगे स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा बताएंगे। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- यह अनूठा प्रयास किया गया है ताकि न केवल देश, बल्कि पूरा विश्व हमारे वीर नायको से अवगत हो सके। आजादी के बाद विद्यार्थियों को केवल कुछ गिने-चुने लोगों के बारे में ही बताया गया, लेकिन बिरसा मुंडा, रानी अब्बाक्का जैसे अनेक लोग हैं जिनकी स्वतंत्रता संग्राम में महत्व्पूर्ण भूमिका रही। सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि मंत्रालय के लिए यह महत्वपूर्ण अवसर है, जब पहली बार भारत के लोगों और विशेष रूप से देश के बच्चों को लक्षित एनिमेशन श्रंखला शुरू की जा रही है।
देखें-
पढ़ें / देखें-
#पितृ_पक्ष : न भूले अपने पितरों को, परिवार में...
पुत्र प्राप्ति में बाधा, निरंतर समस्या, व्यापार में लगातार हानि,
घर में अकाल मृत्यु आदि हो तो, पितृदोष निवारण की विधिवत पूजा करवाना चाहिए
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/09/Pitra-Paksh-Purkho-ko-na-bhule-ye-dosh-problems0hai-to-Pitra-dosh-shanti-karaye.html
---------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
पढ़ें / देखें-
इजराइल में 700 लोगों सहित अबतक 1,000 से अधिक मारे गए, दुनियाभर के नेताओं ने आतंकी गुट...
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/10/Israel-accuses-Palestinian-Islamist-group-Hamas-of-war-crimes.html
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि चाहिए। -प्रबंध संपादक
----------------------------------------------
News Head lines Thursday 12 October 2023-
Headlines (till 12 AM, Thursday) at a glance-
- PM Narendra Modi to be on a day-long visit to Uttarakhand today; To inaugurate and lay foundation stone of development projects worth 4200 crore rupees in Pithoragarh.- Four persons killed and over 100 injured after eight bogies of North East Express train derails at Buxar in Bihar.
- External Affairs Minister Dr. S Jaishankar says, India wants to develop a stable, strong and resilient Indian Ocean community.
- India launches Operation Ajay to facilitate the return of its nationals from the Israel-Hamas conflict zone.
- In Badminton, top Indian shuttlers Kidambi Srikanth and PV Sindhu will be in action in pre quarter finals of Arctic Open in Finland today.
Now Headlines in Today's English Daily-
On the ever growing uncertainty in West Asia, Hindustan Times writes "Black-out in gaza; follow 'law of war', urges Biden". "India launches Operation Ajay to bring home citizens from war zone; First flight likely today" cites The Indian Express.
An Economic Times headline says "Middle East war could push up the cost of 5G networking gear" as escalation may slow down next-gen networks roll-outs by Indian telcos. "Weddings put off Rajasthan election to November 25" in view of 'Dev Uthani Ekadasi', states The Pioneer.
"Split SC verdict on 26-week abortion; CJI to set up three-judge bench to take up the matter" is a front page headline in The Tribune. ToI reports "As India expands global footprint, Government creates 215 additional IFS posts." Another headline writes "Saarc women entrepreneurs in focus at India International Trade Fair".
Headlines till 12 PM (Wednesday 11 October) at a glance-
- President Droupdi Murmu urges the youth to adopt the path of development and discipline for holistic growth of the nation addressing 20th convocation of University of Kashmir in Srinagar.- Election Commission revises poll schedule for assembly elections in Rajasthan; Polling to be held now on 25th November.
- In Sikkim, IAF deploys choppers to gear up rescue operations in the flood affected areas.
- CBI has registered an FIR into the alleged violation of the Foreign Contribution Regulation Act (FCRA) by news portal NewsClick.
- Government approves establishment of an autonomous body Mera Yuva Bharat for development of youth and youth-led development.
- Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur launches KTB-Bharat Hain Hum Animation Series to remember unsung warriors of Indian freedom struggle.
- India sets up 24-hour Control Room for assistance of its nationals amid Israel-Palestine conflict.
- Israel intensifies air raids on Gaza strip; strikes more than 2200 Hamas targets.
At least four persons were killed and over 100 others injured after eight bogies of the North East Express train derailed last evening near Raghunathpur railway station in Buxar district (Bihar). The train, which started from Anand Vihar Terminus in Delhi, was on its way to Kamakhya near Guwahati in Assam.
Union Minister for Railways Ashwini Vaishnaw has said that evacuation and rescue operation has been completed at the accident site. In a social media post, he said, passengers were shifted to a special train for onward journeys. The Minister said, now Railways is focusing on restoration.
Israel-Palestine conflict : India sets up 24-hour Control Room for its nationals
India has set up a 24-hour Control Room in New Delhi to monitor the situation and provide information and assistance to its nationals. The move follows concerns about the safety of Indian nationals in the region following the launch of a massive military operation by Israel to retaliate against attacks by Hamas militants last weekend. Indian nationals can contact the control room set up in the Ministry of External Affairs on toll free number 1 8 0 0 1 1 8 7 9 7 and phone number 91-11 23012113. They can also seek assistance through email- situationroom@mea.gov.in.
In addition, Embassy of India in Tel Aviv has also set up a 24-hour emergency helpline, which can be accessed by contacting on 972-35226748. Further, Representative Office of India in Ramallah has also set up a 24-hour emergency helpline and can be accessed on contact number 970-592916418.
In addition, Embassy of India in Tel Aviv has also set up a 24-hour emergency helpline, which can be accessed by contacting on 972-35226748. Further, Representative Office of India in Ramallah has also set up a 24-hour emergency helpline and can be accessed on contact number 970-592916418.
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु] फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
#Social_Media : श्रीराम मंदिर खुलने से पूर्व की तैयारी, इजरायल Vs फिलस्तीन, छोटा परिवार दुःखी परिवार...
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-11-October-2023.html
"हनुमानजी की शपथ, हमारे पास कोई सिद्धि, साधना, मंत्र-विधान नहीं, केवल राम नाम जप है" : पं.धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम पढ़ें / सुनें-
----------------------------------------------
- अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा।
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
----------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...-
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की। -@narendramodi (Prime Minister)
इजराइल के युवा विदेश से नौकरिया छोड़ कर वापस इजराइल लौट रहे हैं सेना में भर्ती होकर युद्ध लड़ने के लिए -@yati_Official1
A flight departs from Peru carrying Jewish passengers en route to #Isarael to support the fight against Hamas.
Inspired by the citizens' dedication to sacrifice for their nation.
Embrace the spirit of an Israeli citizen. -@social_postman
--
Post a Comment