"कठोरता से नष्ट करना होगा आतंकी तंत्र"
- पढ़ें आज 6 अक्टूबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं
|
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित दो-दिवसीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह |
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
आज 6 अक्टूबर, शुक्रवार सुबह 12 बजे तक की हेडलाइन्स-
- गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य एजेंसियों को जांच में बेहतर समन्वय के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के अंतर्गत मॉडल आतंकवाद रोधी संरचना की स्थापना पर बल दिया।
- सरकार ने जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम फ्रंट को राष्ट्र-विरोधी और आतंकवादी गतिविधियों के लिए गैरकानूनी संगठन घोषित किया।
- सिक्किम में बाढ़ में मरने वालों की संख्या 19 हुई, 100 से ज्यादा लोग लापता।
- संयुक्त अरब अमीरात ने "रू पे कार्ड" पर आधारित घरेलू भुगतान कार्ड योजना लागू करने के लिए भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी समझौता किया।
- केंद्र ने कहा- अब आम नागरिक सरकार से जारी किसी भी पहचान और पते के प्रमाण के साथ ड्रोन पायलट बन सकते हैं।
- चीन में एशियाई खेलों में क्रिकेट, तीरंदाजी, बैडमिंटन और कुश्ती में प्रदर्शन के साथ भारत की पदक संख्या बढ़ने की आशा।आप पढ़ रहे है - http://www.dharmnagari.com
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (6 अक्टूबर)-
एशियाई खेलों में भारतीय खिलाडि़यों के शानदार प्रदर्शन के समाचार आज भी समाचार पत्रों में हैं। अमर उजाला की सुर्खी है, तीरंदाजी में दोहरा स्वर्णिम निशाना, स्क्वॉश में भी स्वर्ण। नवभारत टाइम्स के शब्द है गोल्ड, गोल्ड, गोल्ड पदकों की संख्या 86 हुई। क्रिकेट विश्व कप को भी राजस्थान पत्रिका सहित विभिन्न समाचार पत्रों ने प्रमुखता दिया है।
"कठोरता से नष्ट करना होगा आतंकी तंत्र" गृहमंत्री अमित शाह के इस कथन को राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है - केंद्रीय एजेंसियों के लिए प्रशिक्षण प्रणाली होनी चाहिए। साहित्य का नोबल पुरस्कार नार्वे के लेखक जॉन फोसे को देने की घोषणा नवभारत टाइम्स सहित सभी समाचार पत्रों में हैं। पत्र कहता है, कि शब्दों में बांधी कष्टप्रद भावनाएं, अनकही को आवाज देने वाले फोसे ने नाटक और गद्य में अलग-अलग तरह के प्रयोग किए है ।
सेवा क्षेत्र में आया बूम सितंबर में इस क्षेत्र की गतिविधियां 13 साल के ऊंच स्तर पर। राष्ट्रीय सहारा में प्रमुखता से है। पत्र के अनुसार समग्र व्यापार में सुधार की वजह से इस क्षेत्र में तेजी से बढ रही है नौकरियां। सितंबर की गर्मी ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़े। देशबंधु सहित अधिकतर समाचार पत्रों में हैं। पत्र ने यूरोपीय संघ और जापान के वैज्ञानिकों की ओर से जारी आंकड़ों में चौंकाने वाली जानकारी दी है। जनसत्ता ने इसे चिंताजनक बताते हुए लिखा है- जनवरी से सितंबर के बीच वैश्विक तापमान औसत से शून्य दशमलव पांच-दो डिग्री ज्यादा रहा।
सिक्किम में प्राकृतिक आपदा से संबंधित समाचार भी समाचार पत्रों में हैं। राजस्थान पत्रिका का आकलन है कि सिक्किम में 320 खतरनाक झीलें बन सकती हैं तबाही का मंजर। पत्र को लगता है, कि ग्लेशियर पिघलने की दर में वृद्धि के कारण झीलें बढ़ रही हैं। दैनिक भास्कर में विशेष समाचार है, आर्टिफिशियल इंटेलिजैंस, ब्लडप्रेशर की तरह नापेगा डिप्रेशन, बताएगा आप कितने तनाव में हैं। पत्र के अनुसार, एआई मरीजों को डिप्रशेन से उबारने के तरीके भी बताएगा।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से... #साभार
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कभी भी हो सकती है घोषणा...
NCP में सिंबल की लड़ाई पर बड़ी खबर, आज चुनाव आयोग करेगा सुनवाई...शरद और अजित पवार गुट रखेंगे अपना पक्ष...
--देवरिया नृशंस हत्याकांड : SDM, CO और SO सहित 15 हुए सस्पेंड
देवरिया (उप्र) के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला में प्रेमचंद यादव और सत्यप्रकाश दुबे के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। दो अक्टूबर 2023 (सोमवार) को फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोला में प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई। जिसके बाद भारी संख्या में लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर धावा बोल दिया। घर पर जो भी मिला, बड़ा हो या छोटा, सबको मार डाला। दोनों तरफ से कुल 6 लोगों की जान गई। इसमें सत्यप्रकाश का 8 साल का बेटा अनमोल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (JKDFP)को गैरकानूनी घोषित
सरकार ने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी (JKDFP)को गैरकानूनी घोषित किया है। यह संगठन 1998 से ही देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। गृह मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा- इसके सदस्य हमेशा भारत में अलगाववाद और आतंकवादी हरकतों को बढ़ावा देने में शामिल रहे हैं। संगठन के सदस्य लोगों को भड़काकर कश्मीर को अलग इस्लामिक राज्य बनाना चाहते हैं, जो भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा है।
इस संगठन के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम ,भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर की मुख्य आपराधिक रणबीर पर दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
-
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : 7 लाख, 19 हजार मतदाता बढ़े राज्य में 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार से अधिक मतदाता हो गए
छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में 18 लाख से अधिक मतदाता पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची प्रकाशित करते हुए राज्य के सभी मतदान केंद्रों में प्रदर्शित कर दिया है।
छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के बाद राज्य में मतदाताओं की संख्या में 7 लाख, 19 हजार से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई। इसके साथ राज्य में 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार से अधिक मतदाता हो गए हैं। छत्तीसगढ़ देश के उन कुछ राज्यों में है, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों की तुलना में अधिक है। राज्य में वर्तमान में 18 से 20 आयु वर्ग के ऐसे करीब 18 लाख 68 हजार मतदाता हैं, जो इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे।
राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासोहब कंगाले ने बताया, मतदाता सूची में नये नाम जोड़ने की कार्यवाही अभी जारी रहेगी और चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के 10 दिन पहले तक नए नाम जोडने संबंधी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
----------------------------------------------
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर, उपयोगी बनाने जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि / रिपोर्टर की नियुक्ति हो रही है। यदि आप समाज सेवा के साथ धर्म-हिन्दुत्व जागृति का कार्य करते हुए नियमानुसार आय / वेतन चाहते है, सम्पर्क करें। प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर हो रहा है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं।
यदि आप सक्षम/सम्पन्न हिन्दू हैं और किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। आर्थिक सहयोग आप "धर्म नगरी" के बैंक खाते में सीधे दें और उसके पश्चात अपने सहयोग की जानकारी भी लें। सम्पर्क- वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com
----------------------------------------------
6 अक्टूबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
1903- ऑस्ट्रेलिया के उच्च न्यायालय में पहली बार कामकाज आरंभ हुआ।
1912- अमेरिकी सेना ने निकारागुआन शहर लेओन पर कब्जा किया।
1927- डॉयलॉग और बैकग्राउंड संगीत से सजी पहली फीचर फिल्म 'द जैज सिंगर' रिलीज हुई।
1946- प्रसिद्ध अभिनेता एवं राजनीतिज्ञ विनोद खन्ना का जन्म।
1957- सोवियत संघ ने नोवाया जेमल्या में परमाणु परीक्षण किया।
1977- रूसी युद्धक विमान मैक्वियान मिग-29 ने पहली उड़ान भरी। इसे सोवियत संघ ने तैयार किया।
1983- पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाया गया।
1987- फिजी एक गणराज्य घोषित हुआ।
2000- यूगोस्लाविया में रक्तहीन जनक्रान्ति के बीच राष्ट्रपति मिलोसेविच देश छोड़कर भागे, विपक्षी नेता कोस्तुनिका ने स्वयं को राष्ट्रपति घोषित किया।
2002- नेपाल के नरेश ज्ञानेन्द्र वीर विक्रम शाह देव ने सत्ता नहीं संभालने की घोषणा की।
2004- इजरायल सैन्य अभियान को रोकने का प्रस्ताव अमेरिका ने वीटो किया।
2005- न्यूयॉर्क सिटी एक आतंकी धमकी मिलने के बाद न्यूयॉर्क सिटी सबवे सिस्टम में पुलिस गश्त बढ़ाता है।
2006- नासा मंगल ग्रह की क्लोज़-अप चित्रों को जारी किया, जो उसके छिपे हुए समुद्र के अतीत को प्रकट करता है। चित्र मार्स टोही ऑर्बिटर द्वारा ली गई थीं।
2007- भारतीय विद्वान, न्यायविद और नेता लक्ष्मीमल सिंघवी का निधन।
2007- जेसन लुईस ने अपने बूते पूरी दुनिया की परिक्रमा पूरी की। इस परिक्रमा को पूरा होने में 13 वर्ष का समय लगा, जिसे उन्होंने जुलाई 1994 से लंदन के ग्रीनविच से आरंभ किया था।
2021- प्रसिद्ध अभिनेता, "रामायण" के लंकापति रावण अरविंद त्रिवेदी का निधन।
-
अरविंद त्रिवेदी : "रामायण" के लंकापति रावण
भारतीय सिनेमा में छोटे परदे के प्रसिद्ध कलाकार थे अरविंद त्रिवेदी। दूरदर्शन पर आने वाले प्रसिद्ध धारावाहिक 'रामायण' में उन्होंने लंकापति रावण की भूमिका निभाई। रामायण में लंकेश का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी की आवाज़ जब गूंजती थी, तो देखने वालों के भी रोंगटे खड़े हो जाते थे। इस सीरियल से अगर राम के रूप में अरुण गोविल को अमर पहचान मिली तो अभिनेता अरविंद त्रिवेदी की रावण की भूमिका भी अविस्मरणीय बन गई।
अगर अभिनय की दृष्टि से देखें, तो उन्होंने रावण की भूमिका में उन्होंने लंकापति के चरित्र को जीवंत कर दिया था। बाद में रामायण पर जितने भी सीरियल बने, सबमें रावण की भूमिका को अरविंद त्रिवेदी की तरह कॉपी करने का प्रयास किया गया। स्वर्गीय अरविंद त्रिवेदी ने करीब 300 हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया था। उनका निधन आज से ठीक दो वर्ष पूर्व 6 अक्टूबर, 2021 को हुआ। विस्तार से पढ़ें-
रामायण के "रावण" एवं पूर्व सांसद, जिन्होंने 40 वर्षों से अधिक अभिनय किया, अनेक पुरस्कारों से सम्मानित हुए ☟
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aarvind-Trivedi-died-82-years-old-actor-Rawan-in-Ramayan-serial-died.html
लक्ष्मी मल्ल सिंघवी : कवि, लेखक, भाषाविद, संविधान विशेषज्ञ व प्रसिद्ध न्यायविद
कवि, लेखक, भाषाविद के साथ डॉ. लक्ष्मी मल्ल सिंघवी प्रसिद्ध संविधान विशेषज्ञ और प्रसिद्ध न्यायविद भी थे। उन्होंने हिन्दी के वैश्वीकरण और हिन्दी के उन्नयन की दिशा में सजग, सक्रिय और ईमानदार प्रयास किए।
भारतीय संस्कृति के राजदूत, ब्रिटेन में हिन्दी के प्रणेता और हिन्दी-भाषियों के लिए प्रेरणा स्रोत थे। जैन धर्म के इतिहास और संस्कृति के जानकार के रूप में प्रसिद्ध लक्ष्मी मल्ल सिंघवी ने कई पुस्तकें भी लिखीं, जिनमें से अनेक हिन्दी में हैं। भारत सरकार उन्हें 'पद्म भूषण' से सम्मानित किया गया था। उनकी मृत्यु 6 अक्टूबर, 2007 को नई दिल्ली हुई। ---
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स गुरुवार (5 अक्टूबर, रात 12 तक)-
- PM नरेन्द्र मोदी ने जबलपुर (मध्य प्रदेश) में 12 हजार 600 करोड़ रु से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
- प्रधानमंत्री ने राजस्थान के जोधपुर में 5000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। कहा- इन परियोजनाओं से प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और पर्यटन क्षेत्र को बल मिलेगा।
- मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण की घोषणा की।
- सिक्किम के मुख्यमंत्री पी. एस. तमांग ने राज्य में आपदा स्थिति की समीक्षा की। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी।
- भारत ने कनाडा से राजनयिकों की संख्या कम करने के लिए फिर कहा। भारत ने कहा- दोनों देशों में राजनयिकों की संख्या समान होनी चाहिए।
- इस वर्ष साहित्य का नोबेल पुरस्कार नॉर्वे के लेखक जॉन फॉस को दिया जाएगा।
- चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों के 12वें दिन पदक तालिका में भारत 21 स्वर्ण, 32 रजत और 33 कांस्य सहित कुल 86 पदकों के साथ चौथे स्थान पर। भारत ने स्क्वॉश के मिक्स्ड डबल्स और महिलाओं की तीरंदाजी कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारत के पदकों की संख्या 83 हुई।
---------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
----------------------------------------------
पढ़ें / देखें-
"क्रिप्टो, हवाला, आतंकी-फंडिंग, संगठित अपराध सिंडिकेट और नार्को-टेरर लिंक जैसी सभी चुनौतियों पर सख्त रुख अपनाया"
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/10/Terrorism-in-the-country-have-firmly-curbed-by-the-agencies-in-last-9-years-Amit-Shah.html
96 वर्ष पश्चात देश को मिला नया संसद भवन
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/05/New-Parliament-Building-inaugurated-after-Puja-ceremony-Sengol-Installation.html
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि चाहिए। -प्रबंध संपादक
----------------------------------------------
News Head lines Friday 6 October 2023-
Headlines (till 12 AM, Friday) at a glance-
- Home Minister Amit Shah calls for establishment of Model Anti-terrorism structure under NIA for uniform investigation across all agencies in states.
- Government declares Jammu and Kashmir Democratic Freedom Party unlawful association for anti-national and terrorist activities.
- Death toll in Sikkim flash floods rises to 19; Over 100 people are missing.
- India and UAE sign strategic partnership agreement for developing and launching of UAE’s domestic payment card scheme based on RuPay card.
- Citizens can now become drone pilots with any government issued identity and address proof, says Centre.
- At Asian Games, Indian contingent in action in Men's Cricket, Archery, Badminton and Wrestling on Day 13 in Hangzhou.
News Headlines in Today's English Daily-
The 2023 Asian Games in Hangzhou in China is covered prominently by the papers. "Team India aims for century at Asian Games" leads The Pioneer."Sanjay Singh sent to 5 days custody, huge stir in Delhi" reports The Asian Age, about the AAP MP, who was arrested by the ED, in connection with the excise policy case.
"Need common anti-terror training module, says Amit Shah" reports The Tribune."India reiterates Canada interfering in its affairs" says the Statesman. ToI quoting the government of India writes" will engage Maldives on all issues."
"Flyovers, underground sewerage lines hit, Kolkata battles rat menace" reports The Indian Express. "Norwegian dramatist author Jon Fosse wins Literature Nobel" informs Hindustan Times.
Headlines till 12 PM (Thursday 5 October) at a glance-
- PM Narendra Modi launches several development projects worth 5,000 crore rupees at Jodhpur in Rajasthan. He said these projects will strengthen the regional economy, create new employment opportunities and give new energy to the tourism sector.
- PM Narendra Modi lays foundation stone and inaugurates several development projects worth over 12,600 crore rupees at Jabalpur in Madhya Pradesh.
- Madhya Pradesh BJP government announces 35% reservation for women in government jobs.
- Sikkim Chief Minister PS Tamang chairs a meeting to assess disaster situation in the State; Relief and rescue operation in full swing.
- New Delhi reiterates call for reduction in Canadian diplomats in India to achieve parity in terms of diplomatic presence.
- Nobel Prize in Literature awarded to Norwegian author Jon Fosse for innovative plays and prose.
- At the Hangzhou Asian Games in China, India's medals tally reaches 86 including 21 Gold, 32 Silver and 33 Bronze.
India won 5 medals, taking its tally to record 86 medals
The Indian contingent is having a historic run at the Asian Games. India won five medals including 3 gold, one silver, and one bronze taking its tally to record 86 medals. In archery, the Indian men's compound team beat South Korea by a score of 235-230 to win gold.
Earlier, the women's team also won gold in the compound event, defeating Chinese Taipei with a scoreline of 230-228. In squash, the mixed doubles pair of Dipika Pallikal and Harinder Pal Singh Sandhu clinched the gold medal after defeating the Malaysian pair. However, Saurav Ghosal had to settle for a silver against Malaysia in the men's individual squash match.
Meanwhile, in wrestling, Antim Panghal displayed sheer determination securing victory against Bat-Ochiryn Bolortuyaa of Mongolia in the women's 53kg category to win bronze. Prime Minister Narendra Modi has expressed happiness over the outstanding performance of Indian players in the Asian Games. In a series of social media posts, he congratulated the players for their flawless performance saying they made the nation incredibly proud.
Chhattisgarh assembly polls, final voter list published & displayed
After a special campaign to register new voters in Chhattisgarh, the state has seen an increase of over 7 lakh 19,000 voters. The current voter count in the state is now over 2 crore 3 lakh. Chhattisgarh stands out as one of the states in the country where the number of female voters surpasses that of males. Currently, there are nearly 18 lakh 68,000 voters in the 18-20 age group, who will be participating in the assembly elections for the first time this year. State Chief Electoral Officer Reena Babasahab Kangale said the process of adding new names to the voter list will continue.
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु] फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / सुनें-
"हनुमानजी की शपथ, हमारे पास कोई सिद्धि, साधना, मंत्र-विधान नहीं, केवल राम नाम जप है" : पं.धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम पढ़ें / सुनें-
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Baleshwar-Maharaj-of-Baleshwar-Dham-bole-Siddhi-Sadhna-Mantra-nahi-hai-mere-paas.html
----------------------------------------------
अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा।
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
----------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...-
धर्मांतरण की कोशिश करने वाले ईसाई मिशनरियों की ग्रामीणों द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
to be updated later
Post a Comment