7 अक्टूबर शनिवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
"अबकी बार सौ पार"
- एशियाई खेलों में भारत का अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
- पुरुष हॉकी टीम चैंपियन, ओलंपिक के लिए किया क्वालिफाई
- आज 7 अक्टूबर के दिन भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
-रा.पाठक
आज 7 अक्टूबर, शनिवार सुबह 12 बजे तक की हेडलाइन्स-
- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा अगले दो वर्षों में वामपंथी उग्रवाद का सफाया करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
- गृह मंत्री आज उत्तराखंड में केन्द्रीय क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के सम्मिलित होने की संभावना है। गृह मंत्री अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में भी सम्मिलित होंगे। विज्ञान कांग्रेस में 5जी के दौर में पुलिस व्यवस्था, मादक पदार्थ, आतंरिक सुरक्षा, सोशल मीडिया की चुनौतियों और सामुदायिक स्तर पर पुलिस व्यवस्था के विषयों पर चर्चा होगी।
- गृह मंत्री आज उत्तराखंड में केन्द्रीय क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के सम्मिलित होने की संभावना है। गृह मंत्री अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस में भी सम्मिलित होंगे। विज्ञान कांग्रेस में 5जी के दौर में पुलिस व्यवस्था, मादक पदार्थ, आतंरिक सुरक्षा, सोशल मीडिया की चुनौतियों और सामुदायिक स्तर पर पुलिस व्यवस्था के विषयों पर चर्चा होगी।
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आयोग के प्रेक्षकों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी पक्षों को समान अवसर देने का निर्देश दिया।
- एशियाई खेलों में भारत ने ऐतिहासिक पदकों का सैकडा पूरा किया। पदक तालिका में भारत 25 स्वर्ण, 35 रजत और चालीस कांस्य सहित सौ पदकों के साथ चौथे स्थान पर। आज भारत ने तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता।
दो साल में नक्सलवाद का होगा पूरी तरह सफाया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह वक्तव्य राष्ट्रीय सहारा के मुखपृष्ठ पर है। वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक में गृह मंत्री ने नक्सल मुक्त क्षेत्रों में लगातार निगरानी की आश्यकता बताई, ताकि यह दोबारा न पनप सकें। समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक के खिलाफ प्राथमिकी में दिल्ली पुलिस के आरोप को जनसत्ता सहित कई समाचार पत्रों ने दिया है। भारत में असंतोष पैदा करने के इरादे से चीन से बड़ी मात्रा में धन आया।
तीरदांजी में पुरुषों की रिकर्व टीम स्पर्धा में भारत को रजत पदक मिला है। फाइनल में अतनु दास, धीरज बोम्मादेवड़ा और तुषार प्रभाकर शेल्के की टीम को कोरिया से 1-5 से हार का सामना करना पड़ा। पुरूषों की ब्रिज टीम स्पर्धा में भारत को रजत पदक मिला। तीरंदाजी में महिला रिकर्व टीम स्पर्धा में भारत ने कांस्य पदक जीता। अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर की टीम ने वियतनाम की टीम को 6-2 से हराकर ये उपलब्धि प्राप्त की।
- एशियाई खेलों में भारत ने ऐतिहासिक पदकों का सैकडा पूरा किया। पदक तालिका में भारत 25 स्वर्ण, 35 रजत और चालीस कांस्य सहित सौ पदकों के साथ चौथे स्थान पर। आज भारत ने तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता।
आप पढ़ रहे हैं वेबसाइट- http://www.dharmnagari.com
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (7 अक्टूबर)-
पांच राज्यों में चुनाव से पहले सरकारों की लोक लुभावन योजना पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। दैनिक भास्कर की सुर्खी है- फ्रीबीज पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस : मध्यप्रदेश, राजस्थान, केन्द्र और चुनाव आयोग से मुफ्त की सौगातों पर चार हफ्ते में जवाब मांगा। हिन्दुस्तान के शब्द है-सुप्रीम कोर्ट ने मुफ्त की रेवडि़यों पर मांगा जवाब।दो साल में नक्सलवाद का होगा पूरी तरह सफाया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह वक्तव्य राष्ट्रीय सहारा के मुखपृष्ठ पर है। वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक में गृह मंत्री ने नक्सल मुक्त क्षेत्रों में लगातार निगरानी की आश्यकता बताई, ताकि यह दोबारा न पनप सकें। समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक के खिलाफ प्राथमिकी में दिल्ली पुलिस के आरोप को जनसत्ता सहित कई समाचार पत्रों ने दिया है। भारत में असंतोष पैदा करने के इरादे से चीन से बड़ी मात्रा में धन आया।
बिहार में जाति गणना पर रोक से सुप्रीम कोर्ट के इंकार को अमर उजाला ने प्रमुखता दी है- शीर्ष अदालत ने कहा - किसी भी राज्य को नीतिगत निर्णय लेने से नहीं रोक सकते। अब कॉन्ट्रेक्ट की नौकरियों में भी मिलेगा आरक्षण। हरिभूमि ने इसे देते हुए लिखा है- केन्द्र सरकार ने आरक्षण की मांग वाली एक रिट याचिका का जवाब देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सरकारी विभागों में 45 दिन या इससे अधिक की कॉन्ट्रेक्ट नौकरी में एसटी, एससी और ओबीसी को दिया जाएगा आरक्षण। दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर खराब होने पर भी समाचार पत्रों की नजर है।
नवभारत टाइम्स ने लिखा है- इस सीजन दिल्ली में पहली बार हवा खराब। दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के खिलाफ एक्शन प्लान "ग्रैप" का पहला चरण लागू। कोयले के प्रयोग पर पूरी तरह रोक। जेल में कैद नर्गिस मोहम्मदी को नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा भी समाचार पत्रों की सुर्खी बनी है।
भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, एशियाई खेलों में चौथे स्थान पर
एशियाई खेलों में भारत का अब तक यह सर्वश्रेष्ठ (6 अक्टूबर को) प्रदर्शन रहा। भारत 22 स्वर्ण, 34 रजत और 39 कांस्य सहित कुल 95 पदक जीतकर चौथे स्थान पर है। चीन में हांगचोओ एशियाई खेलों में भारत ने आज (6 अक्टूबर को ) एक स्वर्ण, दो रजत और 6 कांस्य सहित कुल नौ पदक जीते। इसके साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 95 हो गई। "अबकी बार सौ पार" के लक्ष्य को प्राप्त करने में भारतीय खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन के क्रम में पुरुष हॉकी में भारत ने जापान को 5-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसी के साथ भारत ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।
एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम ने जापान को हराकर जीता गोल्ड- देखें-
तीरदांजी में पुरुषों की रिकर्व टीम स्पर्धा में भारत को रजत पदक मिला है। फाइनल में अतनु दास, धीरज बोम्मादेवड़ा और तुषार प्रभाकर शेल्के की टीम को कोरिया से 1-5 से हार का सामना करना पड़ा। पुरूषों की ब्रिज टीम स्पर्धा में भारत को रजत पदक मिला। तीरंदाजी में महिला रिकर्व टीम स्पर्धा में भारत ने कांस्य पदक जीता। अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर की टीम ने वियतनाम की टीम को 6-2 से हराकर ये उपलब्धि प्राप्त की।
बैंडमिंटन के पुरूष सिंगल्स में एच. एस. प्रणॉय को कांस्य पदक मिला। भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेंकी रेड्डी की जोड़ी पुरुष पुरूष डबल्स के फाइनल में पहुंच गई। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के आरोन चिया और शो वी की जोड़ी को हराया। सेपक टकरा में महिला टीम को कांस्य पदक मिला है।
महिला कुश्ती में सोनम ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य प्राप्त किया। महिलाओं की 76 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत की किरण ने मंगोलिया की पहलवान को पटकनी देकर कांस्य पदक जीता। अमन ने जापान के पहलवान को हराकर भारत के लिए एक और कांस्य पदक जीता।
क्रिकेट में भारत ने बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। महिला कबड्डी में भारत ने नेपाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष कबड्डी के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
नेत्र जांच, दंत रोग, कैंसर, ब्लड प्रेशर और मधुमेह रोग की नि:शुल्क जांच
दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में स्वास्थ्य मेले में लोगों को नेत्र जांच, दंत रोग, कैंसर, ब्लड प्रेशर और मधुमेह रोग की नि:शुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही होम्योपैथी और आयुर्वेद की नि:शुल्क ओपीडी, योग, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण और जीवनशैली प्रबंधन का नि:शुल्क परामर्श दिया जा रहा है। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के आयोजित पाँच-दिवसीय मेला 10 अक्टूबर (मंगलवार) तक चलेगा।
----------------------------------------------
इलेट्रॉनिक मीडिया से...
नेपाल में लगातार बेखौफ जिहादी...
फिर दंगे भड़काने की कोशिश की...
नेपालगंज में सड़कों पर जुटे मुस्लिम...
हिंदुओं को बनाया निशाना, सड़कों पर की आगजनी...
----------------------------------------------
- सिक्किम में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर। केंद्र ने सहायता के लिए 45 करोड़ रुपये मंजूर किए।
दिल्ली मेट्रो : व्हाट्सएप-आधारित टिकटिंग प्रणाली
दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग को आसान बनाने के उद्देश्य से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने अपनी सभी मेट्रो लाइनों पर व्हाट्सएप-आधारित टिकटिंग प्रणाली के विस्तार की घोषणा की। यात्री अब व्हाट्सएप नम्बर- 91-96 50 855 800 पर 'हाय' टेक्स्ट के साथ एक संदेश भेजकर यात्रा टिकट खरीद सकते हैं। व्हाट्सएप-आधारित टिकटिंग की मुख्य विशेषता-
फिर दंगे भड़काने की कोशिश की...
नेपालगंज में सड़कों पर जुटे मुस्लिम...
हिंदुओं को बनाया निशाना, सड़कों पर की आगजनी...
----------------------------------------------
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर व उपयोगी बनाते हुए विस्तार देने हेतु जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि या रिपोर्टर नियुक्त करना है। इसके लिए नियमानुसार आय / वेतन चाहते है, सम्पर्क करें। प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर हो रहा है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं।
यदि आप किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com
----------------------------------------------
7 अक्टूबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं-
1586- मुगल सेना ने कश्मीर में प्रवेश किया।
1702- मार्लबोरो के नेतृत्व में ब्रिटिश और डच सैनिकों पर कब्जा किया।
1708- गुरु गोबिंद सिंह का निधन।
1840- विल्म द्वितीय नीदरलैंड के राजा बने।
1702- मार्लबोरो के नेतृत्व में ब्रिटिश और डच सैनिकों पर कब्जा किया।
1708- गुरु गोबिंद सिंह का निधन।
1840- विल्म द्वितीय नीदरलैंड के राजा बने।
1885 – डेनिश भौतिक विज्ञानी, नोबेल पुरस्कार विजेता नील्स बोर का जन्म हुआ था।
1886- न्यूयॉर्क के लिबर्टी आइलैंड पर खड़ी ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ का लोकार्पण।
1886- न्यूयॉर्क के लिबर्टी आइलैंड पर खड़ी ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ का लोकार्पण।
1907- महान क्रांतिकारी एवं वीरांगना दुर्गा भाभी के जन्म दिवस।
1950- कोलकाता में मदर टेरेसा ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना किया।
1952- चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी बनी।
1952- रूसी राजनेता, रूस के चौथे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जन्म।
1959- सोवियत संघ के अंतरिक्ष यान लूनर-3 द्वारा चंद्रमा के छिपे हिस्से की तस्वीर ली।
1992- भारत में त्वरित कार्यवाइ बल का गठन किया गया था।
1997- सूर्य बहादुर थापा द्वारा नेपाल के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण लिया।
2000- जापान में मानव क्लोनिंग दंडनीय अपराध घोषित।
2001- आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका का ऑपरेशन ‘एड्योरिंग फ्रीडम’ शुरू।
2004- जर्मनी ने सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का समर्थन किया।
2014- नीली रोशनी उत्सर्जक डायोड बनाने के लिए हिरोशी अमानो, इसामु अकासाकी और शुजी नाकामुरा को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला।
1959- सोवियत संघ के अंतरिक्ष यान लूनर-3 द्वारा चंद्रमा के छिपे हिस्से की तस्वीर ली।
1992- भारत में त्वरित कार्यवाइ बल का गठन किया गया था।
1997- सूर्य बहादुर थापा द्वारा नेपाल के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण लिया।
2000- जापान में मानव क्लोनिंग दंडनीय अपराध घोषित।
2001- आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका का ऑपरेशन ‘एड्योरिंग फ्रीडम’ शुरू।
2004- जर्मनी ने सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का समर्थन किया।
2014- नीली रोशनी उत्सर्जक डायोड बनाने के लिए हिरोशी अमानो, इसामु अकासाकी और शुजी नाकामुरा को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला।
बम बनाने में निपुण वीरांगना दुर्गा भाभी के शौर्य एवं त्याग को नमन !
क्रांतिकारी दुर्गावती देवी वोहरा को दुर्गा भाभी के नाम से भी जाना जाता है। अपने जीवनसाथी भगवती चरण वोहरा के साथ इन्होंने राष्ट्रीय क्रांतिकारी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई। भगवती चरणजी के वीरगति प्राप्त होने के बाद दुर्गा भाभी स्वतंत्रता संग्राम में पूर्ण रूप से सक्रिय हो गयीं।
वह बम बनाने में निपुण थी। दुर्गा भाभी साण्डर्स वध के बाद राजगुरू और भगतसिंह को लाहौर से अंग्रेजो की नाक के नीचे से निकालकर कलकत्ता ले गईं।
इतिहासकारों के अनुसार,वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों चंद्रशेखर आज़ाद पार्क, प्रयागराज (पहले अल्फ्रेड पार्क, इलाहबाद) से लड़ते समय जिस पिस्तौल से स्वयं को गोली मारी थी, वो दुर्गा भाभी द्वारा दी थी। अंग्रेजों ने दुर्गा भाभी को कई बार गिरफ़्तार किया, तीन साल नज़रबंद भी रखा गया, किंतु दुर्गा भाभी के मन में जलती राष्ट्रभक्ति की ज्वाला को कम न कर पाए। भारत की स्वतंत्रता पश्चात दुर्गा भाभी ने अधिकतर समय एकांत में ही व्यतीत किया और लखनऊ में निर्धन बच्चों के लिए स्कूल खोल राष्ट्र हित के कार्य को गति प्रदान की। सनातन फेमिनिज्म की प्रतीक वीरांगना दुर्गावती देवी की राष्ट्रभक्ति एवं वीरता से भारतीय बच्चियों और महिलाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।
पुनः सादर नमन है उस शक्ति को, जिन्होंने अपनी शौर्य गाथा स्वयं लिखा। दुर्गा भाभी एक ऐसी बहादुर क्रांतिकारी सनातनी शेरनी थीं, जो अपनी वीरता की कहानी भारत के इतिहास में लिखने वाली थी। उन्होंने "नारी तू नारायणी" की उक्ति को प्रमाणित करके दिखा दिया। दुर्गावती से दुर्गा भाभी की यात्रा अमिट हो गया। भारतीय स्त्री को अबला बताने वाले लोगो को आँख खोल कर वीर क्रांतिकारी दुर्गा भाभी के बारे में अवश्य पढ़ना चाहिए -राजेशपाठक ("भारत का )
प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स शुक्रवार (6 अक्टूबर, रात 12 तक)-
- गृहमंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक की। चार दशकों में पिछले वर्ष वामपंथी हिंसा में मृतकों की संख्या सबसे कम।- सिक्किम में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर। केंद्र ने सहायता के लिए 45 करोड़ रुपये मंजूर किए।
- मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने 242.3 करोड़ रु की लागत से बने महाकाल लोक के दूसरे चरण को जनता को किया समर्पित,सनातन पर हमला बोलने वालों पर साधा निशाना
देखें-
- ईरान की मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी को इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्कार।
- हॉगचोओ एशियाई खेलों में भारत ने 22 स्वर्ण, 34 रजत और 39 कास्य सहित कुल 95 पदक जीते। पुरूष हॉकी में भारत को स्वर्ण पदक मिला।
- ईरान की मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी को इस वर्ष का नोबेल शांति पुरस्कार।
- हॉगचोओ एशियाई खेलों में भारत ने 22 स्वर्ण, 34 रजत और 39 कास्य सहित कुल 95 पदक जीते। पुरूष हॉकी में भारत को स्वर्ण पदक मिला।
दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग को आसान बनाने के उद्देश्य से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने अपनी सभी मेट्रो लाइनों पर व्हाट्सएप-आधारित टिकटिंग प्रणाली के विस्तार की घोषणा की। यात्री अब व्हाट्सएप नम्बर- 91-96 50 855 800 पर 'हाय' टेक्स्ट के साथ एक संदेश भेजकर यात्रा टिकट खरीद सकते हैं। व्हाट्सएप-आधारित टिकटिंग की मुख्य विशेषता-
- उपयोगकर्ता एक बार में अधिकतम 6 क्यूआर टिकट ले सकते हैं,
- व्हाट्सएप द्वारा सभी लाइनों के लिए सुबह 6 से रात 9 बजे और एयरपोर्ट लाइन के लिए सुबह 4 से रात 11 बजे तक टिकट बुक किए जा सकते हैं,
- भुगतान के लिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से किए लेनदेन पर मामूली सुविधा शुल्क लिया जाएगा। जबकि एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस UPI आधारित लेनदेन करने पर कोई सुविधा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- DMRCके अनुसार व्हाट्सएप टिकटिंग में टिकट रद्द करने की अनुमति नहीं है।
दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में स्वास्थ्य मेले में लोगों को नेत्र जांच, दंत रोग, कैंसर, ब्लड प्रेशर और मधुमेह रोग की नि:शुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही होम्योपैथी और आयुर्वेद की नि:शुल्क ओपीडी, योग, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण और जीवनशैली प्रबंधन का नि:शुल्क परामर्श दिया जा रहा है। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के आयोजित पाँच-दिवसीय मेला 10 अक्टूबर (मंगलवार) तक चलेगा।
मुंबई में अग्निवीरों का चयन आज
अग्निवीर के लिए भारतीय सेना की भर्ती रैली के दूसरे चरण (1 से 7 नवंबर) में आज 7 अक्टूबर शनिवार कलिना के मुंबई यूनिवर्सिटी ग्राउंड में चयन का अंतिम दिन है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ईमेल द्वारा एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं, जो अप्रैल 2023 में आयोजित ऑनलाइन CEE में सफल रहे हैं।टमाटर और अन्य सब्जियों से जुलाई में हुई महगाई
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में कोई बदलाव न करते हुए रेपो दर 6.5% पर बनाए रखा। मुद्रास्फीति पर नियंत्रण पाने और आर्थिक वृद्धि दर बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। मौद्रिक समिति की द्वि-मासिक समीक्षा बैठक के बाद (6 अक्टूबर) गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर में कोई बदलाव न करते हुए इसे 6.5% पर रखा है।
RBI के अनुसार, व्यापक आर्थिक और वित्तीय घटनाक्रमों के विस्तृत मूल्यांकन के बाद समिति ने लगातार चौथी बार ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है। परिणामस्वरूप स्थायी जमा सुविधा दर (SDF) 6.25% और सीमांत स्थायी सुविधा दर (MSF) तथा बैंक दर 6.75% पर बनी रहेगी।
RBI के अनुसार, टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों के कारण जुलाई में मुद्रास्फीति में वृद्धि हुई। अगस्त में आंशिक रूप से सुधार हुआ। सितंबर में कीमतों में कमी के कारण मुद्रास्फीति में नरमी आई। खाद्य और ईंधन को छोड़कर मुख्य मुद्रास्फीति में गिरावट का रुख है। हालांकि, दलहन और तिलहन जैसी प्रमुख फसलों के लिए खरीफ की बुआई में गिरावट, और अस्थिर वैश्विक खाद्य तथा ऊर्जा कीमतों में अनिश्चितताओं के चलते मुद्रास्फीति को लेकर चिंताएं बनी हुई है। RBI के अनुसार, 2023-24 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.5% रहने की संभावना है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में कोई बदलाव न करते हुए रेपो दर 6.5% पर बनाए रखा। मुद्रास्फीति पर नियंत्रण पाने और आर्थिक वृद्धि दर बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। मौद्रिक समिति की द्वि-मासिक समीक्षा बैठक के बाद (6 अक्टूबर) गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर में कोई बदलाव न करते हुए इसे 6.5% पर रखा है।
RBI के अनुसार, व्यापक आर्थिक और वित्तीय घटनाक्रमों के विस्तृत मूल्यांकन के बाद समिति ने लगातार चौथी बार ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है। परिणामस्वरूप स्थायी जमा सुविधा दर (SDF) 6.25% और सीमांत स्थायी सुविधा दर (MSF) तथा बैंक दर 6.75% पर बनी रहेगी।
RBI के अनुसार, टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों के कारण जुलाई में मुद्रास्फीति में वृद्धि हुई। अगस्त में आंशिक रूप से सुधार हुआ। सितंबर में कीमतों में कमी के कारण मुद्रास्फीति में नरमी आई। खाद्य और ईंधन को छोड़कर मुख्य मुद्रास्फीति में गिरावट का रुख है। हालांकि, दलहन और तिलहन जैसी प्रमुख फसलों के लिए खरीफ की बुआई में गिरावट, और अस्थिर वैश्विक खाद्य तथा ऊर्जा कीमतों में अनिश्चितताओं के चलते मुद्रास्फीति को लेकर चिंताएं बनी हुई है। RBI के अनुसार, 2023-24 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.5% रहने की संभावना है।
जी-20 देशों के संसद अध्यक्षों का नौवां सम्मेलन इसी माह 13 व 14 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगी। सम्मेलन की थीम है - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद। सम्मेलन में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और ऊर्जा से संबंधित विषयों के साथ जलवायु परिवर्तन पर गहन विचार-विमर्श होगा।जी-20 देशों की संसदों का एक सम्मेलन 12, 13, 14 अक्तूबर को नवनिर्मित इंडिया इंटरनेशनल कमीशन एंड एक्सपो सेंटर यशोभूमि, द्वारका में आयोजित करने का निर्णय हुआ है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अनुसार, जी-20 देशों की संसदें और उसके आमंत्रित देशों की संसदें और उसके अलावा अफ्रीकन पेन इंडिया की संसद के वर्तमान पीठासीन अधिकारी इस सम्मेलन में आएंगे। सम्मेलन में लगभग 25 पीठासीन अधिकारी, 10 वाइस प्रेजिडेंट और 50 से ज्यादा सांसद इस पी-20 आएंगे।
कनाडा के राजनयिकों की संख्या कम हो : भारत
भारत ने देश में कनाडा के राजनयिकों की संख्या कम किये जाने की बात फिर दोहराई है। भारत का कहना है- दोनों देशों में राजनयिकों की समान संख्या होनी चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कल नई दिल्ली में कहा कि देश में कनाडा के राजनयिकों की अधिक संख्या और अंदरूनी मामलों में उनके लगातार हस्तक्षेप को देखते हुए भारत ने कनाडा में भारत के राजनयिकों की समान संख्या की मांग की है।
- Home Minister Amit Shah to visit Uttarakhand today to preside over meeting of Central Regional Council; Also to take part in All India Police Science Congress.
- Chief Election Commissioner (CEC) Rajiv Kumar directs Commission’s Observers to ensure a level-playing field to ensure free, fair and inducement-free elections.
- Sikkim Chief Minister Prem Singh Tamang allocates relief package of 25 crore rupees for Mangan District and 15 crore rupees each for Gangtok, Pakyong, and Namchi districts; Death toll rises to 26.
- On penultimate day at Asian Games, Indias medals tally reaches 100; Bags three gold, one silver and one bronze this morning.
“Alternative fuel vehicles may get subsidy thrust”, says Business Standard.
And finally, under the headline, “Festive Boost: Travel roars back from Covid lows, and so do prices”, The Economic Times says room occupancies are up by up to 20% over last year.
- Relief and rescue operation in full swing in flood affected Sikkim; Centre approves disaster assistance of around 45 crore rupees for the state.
- Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal says, the growing partnership between India and the UAE offers tremendous opportunities for businesses on both sides.
- RBI keeps repo rate unchanged at 6.5%; Commits to remain focused on withdrawal of accommodation to tame inflation and support growth.
In Hangzhou Asian Games in China; India's medal tally climbs to all time high of 95 including 22 gold, 34 silver and 39 bronze; Indian Men's hockey team wins gold.
- Iran’s human rights activist Narges Mohammadi awarded 2023 Nobel Peace Prize.
भारत ने देश में कनाडा के राजनयिकों की संख्या कम किये जाने की बात फिर दोहराई है। भारत का कहना है- दोनों देशों में राजनयिकों की समान संख्या होनी चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कल नई दिल्ली में कहा कि देश में कनाडा के राजनयिकों की अधिक संख्या और अंदरूनी मामलों में उनके लगातार हस्तक्षेप को देखते हुए भारत ने कनाडा में भारत के राजनयिकों की समान संख्या की मांग की है।
संबंधित कालम Link- ☟
http://www.dharmnagari.com/2023/10/Todays-6-October-2023-Friday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html
---------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
पढ़ें / देखें-
#पितृ_पक्ष : न भूले अपने पितरों को, परिवार में...
पुत्र प्राप्ति में बाधा, निरंतर समस्या, व्यापार में लगातार हानि,
घर में अकाल मृत्यु आदि हो तो, पितृदोष निवारण की विधिवत पूजा करवाना चाहिए
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/09/Pitra-Paksh-Purkho-ko-na-bhule-ye-dosh-problems0hai-to-Pitra-dosh-shanti-karaye.html
----------------------------------------------
News Head lines Saturday 7 October 2023-
Headlines (till 12 AM, Saturday) at a glance-
- Finance Minister Nirmala Sitharaman to chair 52nd GST Council meeting in New Delhi this morning.- Home Minister Amit Shah to visit Uttarakhand today to preside over meeting of Central Regional Council; Also to take part in All India Police Science Congress.
- Chief Election Commissioner (CEC) Rajiv Kumar directs Commission’s Observers to ensure a level-playing field to ensure free, fair and inducement-free elections.
- Sikkim Chief Minister Prem Singh Tamang allocates relief package of 25 crore rupees for Mangan District and 15 crore rupees each for Gangtok, Pakyong, and Namchi districts; Death toll rises to 26.
- On penultimate day at Asian Games, Indias medals tally reaches 100; Bags three gold, one silver and one bronze this morning.
Now Headlines in Today's English Daily-
Under the headline, “Ab ki baar, Asian Games mein 100 paar”, newspapers carry a picture of the Indian hockey team after winning gold and qualifying for the 2024 Paris Olympics.
PM Narendra Modi has said that the contribution of visionary Professor M S Swaminathan who revolutionised agriculture science in India will always be etched in golden letters, says The Statesman.
Under the headline, “Ab ki baar, Asian Games mein 100 paar”, newspapers carry a picture of the Indian hockey team after winning gold and qualifying for the 2024 Paris Olympics.
PM Narendra Modi has said that the contribution of visionary Professor M S Swaminathan who revolutionised agriculture science in India will always be etched in golden letters, says The Statesman.
Hindustan Times reports, NewsClick founder conspired to sabotage 2019 polls, siphoned off funds, the Delhi Police has said in its First Information Report (FIR) against NewsClick.
“Jailed Iranian activist Narges Mohammadi wins Nobel Peace Prize”, reports The Indian Express.
“Jailed Iranian activist Narges Mohammadi wins Nobel Peace Prize”, reports The Indian Express.
“Alternative fuel vehicles may get subsidy thrust”, says Business Standard.
And finally, under the headline, “Festive Boost: Travel roars back from Covid lows, and so do prices”, The Economic Times says room occupancies are up by up to 20% over last year.
Headlines till 12 PM (Friday 6 October) at a glance-
- Home Minister Amit Shah chairs a review meeting on Left Wing Extremism in New Delhi; Says, lowest level of violence and deaths recorded in 2022 in last 4 decades.- Relief and rescue operation in full swing in flood affected Sikkim; Centre approves disaster assistance of around 45 crore rupees for the state.
- Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal says, the growing partnership between India and the UAE offers tremendous opportunities for businesses on both sides.
- RBI keeps repo rate unchanged at 6.5%; Commits to remain focused on withdrawal of accommodation to tame inflation and support growth.
In Hangzhou Asian Games in China; India's medal tally climbs to all time high of 95 including 22 gold, 34 silver and 39 bronze; Indian Men's hockey team wins gold.
- Iran’s human rights activist Narges Mohammadi awarded 2023 Nobel Peace Prize.
------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु] फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari
----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
"हनुमानजी की शपथ, हमारे पास कोई सिद्धि, साधना, मंत्र-विधान नहीं, केवल राम नाम जप है" : पं.धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम पढ़ें / सुनें-
----------------------------------------------
- अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा।
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि चाहिए। -प्रबंध संपादक
----------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...-
-
-----
Post a Comment