विधानसभा चुनाव : मप्र व छत्तीसगढ में चुनाव प्रचार थमने के बाद राजस्थान की ओर भाजपा व कांग्रेस समेत सभी पार्टी का रुख


मोदी के बारे में झूठे बयान पर प्रियंका गांधी 16 को देंगी नोटिस का जवाब 
मप्र चुनाव में कुल 2,533 प्रत्यासी, जिनमें 252 महिला एवं एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर से  
- मप्र में उम्मीदवारों पर नजर रखने 846 फ्लाईंग स्क्वाड, 996 सर्विलांस टीम व 109 क्विक रिसपांस टीम सक्रिय 
- छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 निर्वाचन क्षेत्रों में एक करोड़ 63 लाख 14,489 मतदाता
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना, सदस्यता हेतु)

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में चुनाव प्रचार थमने के बाद अब कल से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के सभी शीर्ष नेता चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान का रूख करेंगे। आगामी तीन दिन में भाजपा और कांग्रेस के एक दर्जन से अधिक स्टार प्रचारक विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जे. पी नड्डा विधानसभा चुनावों के लिये कल (16 नवंबर) पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे। इस बीच, निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता जागरूकता के लिये राज्य में कल से सतरंगी सप्ताह आयोजित किया जायेगा। इस दौरान हर दिन अलग-अलग रंगों और स्लोगन की थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

मध्‍य प्रदेश में (एक ही चरण में) और छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार (17 नवंबर) को होगा। दोनों राज्‍यों में प्रचार का आज (15 नवंबर) अंतिम दिन रहा। मध्य प्रदेश में सभी दलों के प्रमुख नेता पूरे राज्य में प्रचार किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेता पार्टी प्रचार के लिए राज्‍य में रहे। 

कांग्रेस के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी और पूर्व सीएम कमलनाथ भी मतदाताओं का समर्थन जुटाने के लिए प्रचार किया। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आप और जनता दल-यू सहित अन्य दल ने भी प्रचार किया।  

प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी
चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भारतीय जनता पार्टी ने आयोग से शिकायत की थी, कि प्रियंका गॉंधी ने मध्य प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी के बारे में असत्यापित और झूठे बयान दिए, जो जनता को गुमराह करने की क्षमता रखते हैं। चुनाव आयोग ने उनसे 16 नवंबर तक अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

---------------------------------------------
संबंधित समाचार / रिपोर्ट : पढ़ें सुनें- 
इंदौर में रोड शो में खुली जीप पर PM मोदी निकले, बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने BJP का जताया आभार
जैसे-जैसे 17 नवंबर पास आ रहा है, कांग्रेस की पोल खुलती जा रही है -PM
http://www.dharmnagari.com/2023/11/PM-Modi-mega-road-show-in-Indor-Muslim-women-show-Thanks-to-BJP.html

"जहाँ-जहाँ से कांग्रेस साफ हुई है, वहाँ खुशहाली आई है"
"कांग्रेस तिजोरी भरने के लिए मप्र में जीतना चाहती है" -PM मोदी 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Congress-aaye-Tabahi-Laye-Congress-MP-lootane-election-jeetana-chahati-hai-PM-Modi-in-Badwani.html 

महादेव ऐप: दुबई से ऑपरेशन होता, लेनदेन के लिए बेनामी खाते
क्या वाकई 7 व 17 नवंबर के चुनाव के लिए लाना था कैश !
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Mahadev-betting-app-How-it-operate-in-India-Chhattisgarh-from-Dubai-CM-Bhupesh-Baghel-name-in-ED-list.html
---------------------------------------------

मप्र में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की 9,980 शिकायतें
मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों पर नज़र रखने के लिए व्यापक व्यवस्था किए हैं। प्रदेश में 846 फ्लाईंग स्क्वाड, 996 सर्विलांस टीम और 109 क्विक रिसपांस टीम कार्य कर रही हैं। प्रदेश में कुल 376 अंतर राज्यीय नाकों एवं 712 आंतरिक नाकों के माध्यम निगरानी की जा रही है। मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों पर 17 नवम्बर (शुक्रवार) सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। नक्सल ग्रस्त कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 3 बजे तक होगा।
वहीं, राज्य में विधानसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की अब तक 9,980 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसमें उल्लेखनीय यह, कि ये सभी शिकायतें सी-विजिल ऐप के माध्यम से मिली हैं । चुनाव आयोग ने इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया है। मध्य प्रदेश में कुल 2,533 प्रत्यासी मैदान में हैं। इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 252 है, जबकि एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर से है।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 958 प्रत्यासी चुनाव मैदान में 
छत्‍तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार आज शाम समाप्‍त हो गया। अब उम्‍मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे। इन सीटों के लिए 17 नवम्‍बर को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में कुल 958 प्रत्यासी चुनाव मैदान में हैं। एक करोड़ 63 लाख 14,489 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस बीच, वरिष्‍ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अनुराग सिंह ठाकुर पार्टी अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कई रैलियों को संबाधित किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बलौदा बाजार और बेमेतारा में जनसभाएं कीं।

मप्र में अब तक 331 करोड़ रु नकदी व अन्‍य सामग्री जब्त 
चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में अब तक 331 करोड़ रुपये की नकदी और अन्‍य सामग्री जब्त की है।
मध्‍य प्रदेश में चुनाव आयोग की विभिन्न टीमों द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक जप्त किए गए 331 करोड़ रुपए में से 38 करोड़ रुपये नकद हैं। इसके अलावा 62 करोड़ रुपये कीमत की 31 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब, 92 करोड़ की ज्वेलरी और 121 करोड़ कीमत की अन्य सामग्री भी शामिल हैं। वहीं, प्रदेश में पेड न्यूज के अब तक 80 प्रकरण सामने आए हैं, इनमें से 30 प्रकरण पेड न्यूज के माने गये है जबकि 48 प्रकरण विचाराधीन है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।  

तेलंगाना की 119 सीटों के लिए 2,898 चुनाव मैदान में  
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के 606 उम्‍मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। 119 सदस्‍यों वाली विधानसभा के चुनाव के लिए 2,898 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आज नाम वापस लिए जा सकते हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि राज्‍य में चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है।

--------------------------------------------- 
इसे भी पढ़ें- 
कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
- वायु प्रदुषण से बचाता है तुलसी का पौधा
- धार्मिक, मेडिकल व वैज्ञानिक महत्व भी है
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Kartik-Maah-me-Kya-kare-Kya-nahi-Maah-ke-Vrat-Tyohar-Kartik-month-begins-from-today-21-October-2021.html

संतान बाधा के कारण व करें उपाय…
http://www.dharmnagari.com/2023/03/Santan-Badha-aur-Upay-Reasons-and-remedies-for-Child-obstruction.html

राजनीतिक मैगजीन-तथ्यात्मक, सूचनात्मक व रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" चाहिए। संपर्क- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
  


अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से
अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 


अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
 
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

No comments