CLAT-2024 परीक्षा : CNLU ने दिया है लेटेस्ट अपडेट
रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस एग्जाम) के माध्यम 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में एडमिशन मिलेगा। उल्लेखनीय है, कि CLAT-2022 एग्जाम के बाद पसंदीदा कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाने वाले उम्मीदवारों के पास भी एडमिशन का मौका होगा। CNLU ने इसकी पुष्टि की है, कि जिन उम्मीदवारों को CLAT 2022 के बाद अपने पसंदीदा कॉलेज में सीट नहीं मिल पाई थी, वे एक बार फिर से CLAT एग्जाम में हिस्सा ले पाएंगे।
18 दिसंबर को होगा एग्जाम
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया, ‘CLAT-2022 के जरिए अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन नहीं पाने वाले उम्मीदवार एक नए रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के बाद CLAT-2023 के लिए फिर से हिस्सा लेने के लिए एलिजिबल हैं।’
वर्तमान में कंसोर्टियम CLAT-2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहा है. ये एग्जाम 18 दिसंबर 2022 को करवाए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवारों के पास CLAT-2023 एग्जाम के लिए 13 नवंबर तक अप्लाई करने का मौका है. एंट्रेंस एग्जाम इस एकेडमिक ईयर में सिर्फ एक बार करवाए जाएंगे. नोटिफिकेशन में कहा गया, ‘एकेडमिक ईयर 2023-24 में शुरू होने वाले प्रोग्राम में एडमिशन के लिए दोबारा CLAT एग्जाम नहीं करवाया जाएगा।’
CLAT 2023 एग्जाम पैटर्न
CLAT एग्जाम 2 घंटे का होने वाला है, जिसमें 150 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) होंगे. हर सवाल 1 नंबर का होगा। हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर काटे जाएंगे. इन सभी सवालों को पांच सब्जेक्ट में बांट दिया जाएगा। इसमें अंग्रेजी, करेंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, लीगल रीजनिंग एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक शामिल है।
---------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को (या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें) भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें। वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
----------------------------------------------
➤ परीक्षा की तैयारी जितनी जल्दी शुरू करेंगे, पाठ्यक्रम को समझने और उसे समय पर पूरा करने में उतनी ही मदद मिलेगी, और रिवीजन के लिए भी समय मिलेगा। आप 10वीं के बाद से ही इसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं,
➤ पुराने वर्षों के तथा सैंपल प्रश्नों को सॉल्व करें: प्रत्येक अनुभाग में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकारों को समझने के लिए विषयों को गहराई से जानें और CLAT के पिछले वर्ष के प्रश्नों तथा सैंपल प्रश्नों का अभ्यास करें,
➤ CLAT सिलेबस और परीक्षा पैटर्न का पूरा ज्ञान रखें: किन विषयों का अध्ययन करना है, इसका स्पष्ट समझ होना बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए CLAT सिलेबस और CLAT परीक्षा पैटर्न को समझना महत्वपूर्ण हो जाता है। मॉक टेस्ट: मॉक टेस्ट पेपर हल करना बहुत ही ज़रूरी है,
➤ मॉक टेस्ट पेपर को हल करने से आपको टाइम मैनेजमेंट करने में मदद मिलेगी जिससे परीक्षा के दौरान आप सही समय में सारे प्रश्न हल कर पाएंगे,
➤ CLAT परीक्षा में 5 सेक्शन होते हैं। उनके नाम हैं- सामान्य ज्ञान सहित अंग्रेजी भाषा, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क, मात्रात्मक तकनीक और करंट अफेयर्स। प्रत्येक सेक्शन की अच्छी तरह रणनीति बनाएं। सभी सेक्शन पर बराबर समय दें, ताकि सभी पर आपकी पकड़ मजबूत हो,
➤ योजना और रूटीन को छोटे- छोटे टुकड़ों में बातें और अपने तैयारी सच्चाई के साथ करें। अपने रूटीन को ज़्यादा कठिन न रखें क्यूंकि उससे आप उसे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे और आपकी चिंता बढ़ जाएगी। इसलिए, अपनी तैयारी के साथ जितना हो सके उतना वास्तविक और सच्चा बनने का प्रयास करें।
----------------------------------------------------
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा।
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
"धर्म नगरी" का प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर होताहै। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। किसी प्रकार के स्वेच्छापूर्वक सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com
Post a Comment