"जहाँ-जहाँ से कांग्रेस साफ हुई है, वहाँ खुशहाली आई है", पीएम ने कांग्रेस पर तबाही लाने का लगाया आरोप


"कांग्रेस तिजोरी भरने के लिए मप्र में जीतना चाहती है"
- ‘हिमाचल में कांग्रेस ने झूठी लॉलीपॉप देकर सरकार बनी ली’
- 'कांग्रेस सोने का महल बनाने का वादा करेगी, आलू वाला सोना'
- PM मोदी ने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा- कांग्रेस आई, तबाही लाई

धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर भाजपा के लिए प्रचार करने मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस को "तबाही मचाने वाला" बता दिया। प्रधानमंत्री ने दुनिया में भारत की वाहवाही होने के कारणों को भी बताया।विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पार्टी के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के बड़वानी जिले में पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र सभी को मजबूत जिंदगी देने वाला है। भाजपा जो कहती है, वो करके दिखाती है। आपसे से किए हर वादे, ये मेरे शब्द लिख लीजिए, हर वादा पूरा होगा, ये मोदी की गारंटी है।  

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा-  
- साथियों आज से दो दिन बाद यानी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन है। ये भाजपा सरकार का गौरव है, इस पुण्यदिन को जनजाति गौरव दिवस घोषित करने का अवसर मिला है। सैंकड़ों वर्षों से हमारे आदिवासियों ने भारत को सशक्त बनाया। संस्कृति को संरक्षित किया। आजादी में बड़ा योगदान रहा। जनजाति गौरव दिवस इसे याद करने का दिन बना है। जिस आदिवासी समाज को कांग्रेस ने अनदेखा किया, कभी परवाह नहीं की। उस आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाने का काम भाजपा ने किया।
बड़वानी, मप्र में PM नरेंद्र मोदी की रैली में पब्लिक 
- मेरे परिवार जनों मप्र का यह चुनाव सिर्फ भाजपा या कांग्रेस के बीच के नहीं हैं। यह चुनाव मप्र के भविष्य को तय करने वाला चुनाव है। कांग्रेस के नेता हैं, जो एमपी को अंधेरे कुएं में धकेलने के लिए जिम्मेदार हैं। भाजपा निकालकर लाई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ अपनी तिजोरी भरने के लिए यहां कब्जा करना चाहती है। आप छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखिए, कैसे काली कमाई के ढेर हर दिन निकल रहे हैं। ये मेहनत की कमाई है क्या, गद्दे के नीचे क्यों छिपाना। मोदी इसको पकड़ता है। इसलिए आप इतना प्यार करते हैं, वो गाली देते हैं। वो कितनी भी गालियां दे दें, पर आपका प्यार गालियों को भी चूर-चूर कर देता है। पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस का यह चरित्र है। दूसरी तरफ भाजपा है जो सेवा के संकल्प को, राष्ट्र प्रथम के अपने मिशन को आगे बढ़ाना चाहती है।

- भारत को विश्व पटल पर नई बुलंदी मिली है। आज दुनिया में भारत की जय जयकार है कि नहीं है। आज चारों तरफ भारत की वाहवाही है कि नहीं है। अमेरिका में भारत की वाहवाही हो रही है कि नहीं हो रही है। जर्मनी में भी हो रही है कि नहीं हो रही है। कनाडा में भी हो रही है कि नहीं हो रही है। कहीं पर भी जाइए, आज हिंदुस्तान का जय जयकार हो रहा है कि नहीं हो रहा है। किसके कारण, आपके एक वोट के कारण हो रहा है। आपने वोट देकर मोदी को इतना मजबूत बनाया, देश की सरकार मजबूत बनाई। 

- जब मोदी दुनिया के बड़े-बड़े किसी दिग्गज को मिलता है न, यूं हाथ मिलाता है न तो मोदी अकेला नहीं होता है। 140 करोड़ देशवासी मेरे साथ खड़े होते हैं, तब जाकर दुनिया में जय जयकार होता है। ...इसी तरह मध्य प्रदेश की जय जयकार होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए। पूरे देश में मध्य प्रदेश का माथा ऊंचा होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए। आपका वोट यह कर सकता है। आप मुझे मजबूत बना दीजिए, मध्य प्रदेश मजबूत बन जाएगा।

- आजकल एमपी में एक और नारा गूंज रहा है। ये नारा लोगों के दिलों से निकला है। दशकों के अनुभव से निकला है। ...आंखों से देखा है, उससे ये नारा निकला है। सुन लीजिए- कांग्रेस आई, तबाही लाई और मप्र ने तो इसको भुगता है। बीते वर्षों के अनुभव कहते हैं, जहां-जहां से कांग्रेस साफ हुई है, वहां खुशहाली आई है। जहां कांग्रेस फिर सरकार में आई है, वहां समृद्ध राज्य भी संकट से घिर गए हैं।

- कांग्रेस ने हिमाचल के किसानों को, माता-बहनों को, कर्मचारियों को चांद-तारे तोड़कर लाने का वादा किया था। वहां कांग्रेस सरकार बनी, झूठी लॉलीपॉप पकड़ा कर सरकार तो बना ली। पर हालात हैं, कि वहां पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया। किसानों को अपनी उपज पानी में बहानी पड़ी। कर्मचारियों और युवाओं को कांग्रेस ने धोखा दिया। यही स्थिति कर्नाटक में है। उन्होंने बिजली महंगी कर दी। बच्चों का दूध महंगा कर दिया, सब परेशान हैं। कर्नाटक में विकास की बर्बादी हो गई।

- ...सोचिए ये मप्र का क्या हाल करेंगे। अभी तो जैसे-तैसे कुर्सी पाने के लिए ये सोने का महल बनवा देंगे। अब ये सोना कौनसा लाएंगे, आलू वाला, कोई भरोसा नहीं। सोने का महल देंगे। फिर कहेंगे, आलू से सोना निकालूंगा फिर महल बनाऊंगा। कांग्रेस सरकार में आकर लूट मचा देगी। मप्र के युवाओं, पहली बार वोट डालने जा रहे नव मतदाताओं को सतर्क रहना होगा।

---------------------------------------------
इसे भी पढ़ें- 
मप्र : आज PM मोदी सहित अनेक स्टार प्रचारको की 30 से ज्यादा रैलियां व सभाएं 
आज चुनाव प्रचार में स्टार वॉर, कल प्रचार का अंतिम दिन
http://www.dharmnagari.com/2023/11/MP-Assembly-election-BJP-30-rally-jan-sabha-PM-Modi-and-star-prachark-to-speak-tomorrow-is-last-day-of-campain.html

 

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 

----------------------------------------------



No comments