#Deepawali : धनतेरस पर 50 हजार करोड़ का कारोबार की आशा, शुभ मुहूर्त ट्रेडिंग का समय तय, सौभाग्य व...


...संपन्नता के प्रतीक दीपावाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग करते हैं निवेशक-ट्रेडर्स 
- दीपावली ट्रेडिंग मुहूर्त क्या है समय, इसका महत्व  
इस धनतेरस गारंटीड इन्कम प्लांस के साथ करें अपने भविष्य को सुरक्षित

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (फाइल फोटो)
धर्म नगरी / DN News

(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज व सदस्यता हेतु)

दीपावली पर शुभ मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए समय तय किया जा चुका है। दीपावली मुहूर्त ट्रेडिंग का महत्व भी है और इसकी परंपरा भी है ? इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए समय फिक्स है, जिससे छुट्टी यानी कारोबार बंद रहेगा। वहीं, धनतेरस के अवसर पर बाजारों में रौनक की पूरी आशा है। 

भारतीय शेयर बाजार में 
दीपावली पर "मुहूर्त ट्रेडिंग" का शुभारंभ 1957 में हुआ। इसमें निवेशक छोटे निवेश करके परम्परा निभाते हैं, क्योंकि उनका मानना हैं, कि इस दिन निवेश करना वर्षभर लाभदायक होता है। वहीं, बाजार से जुड़े व्यापारी इस दिन नया खाता खोलकर नए वर्ष का शुभारंभ करते हैं। दीपावली पर स्टॉक मार्केट में सामान्य रूप से कारोबार बंद रहता है, लेकिन मुहूर्त ट्रेड्रिंग की परंपरा रही है। इस बार दीपावली 12 नवंबर (रविवार) को है। इस शुभ दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए  समय निर्धारित किया गया है। इस मुहूर्त में सर्वप्रथम शेयर बाजार में श्री लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है।   

धनतेरस पूजन का मुहूर्त-
कुंभ लग्न में दोपहर 1.16 बजे से 2:47 बजे
वृष लग्न में शाम 5:52 बजे से 7:48 बजे
सिंह लग्न में रात्रि 12:20 से 2:34 बजे तक,
वृश्चिक लग्न में पूजन का मुहूर्त 11 नवंबर को सुबह 7:02 बजे से 9:19 बजे तक है।

धनतेरस बिक्री व बाजार के लिए बड़ा अवसर
देश की राजधानी दिल्ली सहित देशभर के व्यापारियों के लिए धनतेरस सेल बड़ा अवसर होता है, जिसकी सभी को प्रतीक्षा रहती है। इस अवसर को भुनाने में व्यापारी ट्रेडर्स कोई कमी नहीं छोड़ते। वहीं सरकार की 'वोकल फॉर लोकल ' की पहल से देसी / स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री को जबरदस्त उछाल दिख रहा है। चीनी सामानों को पछाड़ते हुए "मेड इन इंडिया" सामानों की सेल में जबरदस्त उछाल आया है।

मुहूर्त ट्रेडिंग
व्यापारियों की भाषा में दीपावली से सम्वत् के रूप में नया वर्ष शुरू होता है। ऐसे में सौभाग्य एवं संपन्नता के के प्रतीक के रूप में दीपावाली के अवसर पर निवेशक और ट्रेडर्स मुहूर्त ट्रेडिंग करते हैं। मान्यता है कि इस मौके पर ट्रेडिंग करने से पैसे और सफलता आते हैं। विशेषज्ञों मानते हैं, कि इस दौरान निवेश किया हुआ पैसा शुभ होता है। बीते पांच साल से मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान मार्केट ग्रीन जोन में बंद हुआ है।

इस बार का समय (टाइमिंग) 
मुहूर्त ट्रेडिंग की अवधि में इस बार शाम 6:00 बजे से 7:15 तक स्टॉक मार्केट खुला रहेगा। इसके अलावा ब्लॉक डील के लिए विंडो मार्केट खुलने के 15 मिनट पहले अर्थात शाम 5:45 बजे खुल जाएगा
। 
मार्केट सेशन शाम 6:15 बजे से 7:15 बजे तक चलेगा। ट्रेड मोडिफिकेशन शाम 7:25 बजे तक हो सकेगा। इसके बाद शाम 7:25pm से 7:35 बजे क्लोजिंग सेशन होगा।

मार्केट सेशन- 6:15 PM से 7:15 PM 
ट्रेड मोडिफिकेशन- 7:25 PM तक
क्लोजिंग सेशन- 7:25 PM से 7:35 PM 
सामान्य रूप से कारोबार शुरू होगा- 15 नवंबर को
---------------------------------------------
"धर्म नगरी" से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर व उपयोगी बनाते हुए विस्तार देने हेतु जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि या रिपोर्टर नियुक्त करना  है। इसके लिए नियमानुसार आय / वेतन चाहते  है, सम्पर्क करें। 
----------------------------------------------


गारंटीड इन्कम प्लांस के साथ करें भविष्य को सुरक्षित
दीपावली और धनतेरस जैसे त्योहारों को लेकर प्रायः लोगों का मानते हैं, कि इस अवधि में (विशेषकर धनतेरस के शुभ अवसर पर) निवेश करना सौभाग्य एवं समृद्धि लाटा है। इसके लिए हर साल लोगों के लिए सबसे स्पष्ट विकल्प सोना होता है, लेकिन इस धनतेरस पर हमेशा की तरह सोना खरीदने के स्थान पर अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किसी अन्य बेहतर विकल्प में निवेश करने पर विचार करें। 

भारत में उपलब्ध कई निवेश अवसरों में से, गारंटीड इनकम प्लान इस त्योहारी सीज़न पर विचार करने के लिए एक लोकप्रिय और अधिक उचित विकल्प है। ये हाइब्रिड पॉलिसी निवेश और इंश्योरेंस को जोड़ती हैं और आपको अपनी संपत्ति को सुरक्षित और लाभदायक तरीके से बढ़ाने का अवसर देती हैं। ये योजनाएं आयकर अधिनियम की धारा 80 (सी) के तहत प्रीमियम पर टैक्स कटौती के साथ-साथ धारा 10 (10 डी) के माध्यम से मैच्योरिटी वेल्यू पर टैक्स डिस्काउंट भी प्रदान करती हैं।

गारंटीड इनकम प्लान ही क्यों ?
गारंटीड इनकम प्लान निवेशकों को बाजार की अस्थिरता की स्थिति में स्थिरता और लगातार रिटर्न प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई हैं। ये योजनाएं एक निर्धारित समय के लिए नियमित रूप से एक निश्चित राशि के भुगतान पर गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है। साथ ही इन योजनाओं के अंतर्गत आप चुन सकते हैं कि कितनी बार भुगतान करना है, जैसे हर महीने या साल में।

रियल एस्टेट में निवेश
भारत में रियल स्टेट में निवेश करना एक स्थिर और आकर्षक निवेश विकल्प है। विशेषज्ञों एवं बिल्डर्स के अनुसार, भारत के लोगों में लंबी अवधि में पूंजी को बढ़ाने और पैसे को स्थिर रखने के लिहाज से रियल एस्टेट एक शानदार विकल्प कहा जाता है. यह आपको पूंजी बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रखता है और आर्थिक अनिश्चित के दौर में आपको एक मजबूत बैकअप देता है। 

लोकेशन व नियमित आय  
रियल स्टेट में निवेश करने से आपको किराए के रूप में आय और कुछ सालों में कीमत में वृद्धि की दृष्टि से अपनी पूंजी पर शानदार रिटर्न कमा सकते है। जानकारों के अनुसार, अगर आप रियल स्टेट में निवेश के लिए प्रॉपर्टी का चुनाव सही तरीके से करते हैं और बेहतर डिमांड वाले लोकेशन पर प्रॉपर्टी चुनते हैं, तो किराए की आमदनी के साथ आप नियमित आय का एक विकल्प चुन सकते हैं। 

Age-old practice, Special trading session
There is an age-old practice at the Indian bourses to hold a special trading session on the Diwali evening called the “Muhurat Trading” which is on November 12 this time. Brokers generally undertake and execute token orders on behalf of their clients including financial institutions. Market observers say, this time, it will be interesting to watch how this session ends.  

---------------------------------------------

आप पढ़ / देख सुन रहे हैं 
http://www.dharmnagari.com 


अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 

----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें / देखें-  
"कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा बना हुआ था...": PM मोदी
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/PM-Modi-in-election-rally-in-Surajpur-said-CM-office-Sattebajo-ka-Adda-attack-on-Congress.html

महादेव ऐप: दुबई से ऑपरेशन होता, CM भूपेश बघेल से ऐसे जुड़ा नाम
- क्या वाकई 7 व 17 नवंबर के छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए लाना था कैश !
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Mahadev-betting-app-How-it-operate-in-India-Chhattisgarh-from-Dubai-CM-Bhupesh-Baghel-name-in-ED-list.html

96 वर्ष पश्चात देश को मिला नया संसद भवन  
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/05/New-Parliament-Building-inaugurated-after-Puja-ceremony-Sengol-Installation.html

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि चाहिए। -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------

No comments