#धनतेरस : मुहूर्त, विशेष उपाय, धन्वंतरि पूजा से स्वास्थ्य, दीपदान से दूर होंगे क्लेश, राशि अनुसार करें खरीदारी


सृष्टि में चिकित्सा विज्ञान करने भगवान विष्णु ने लिया धन्वंतरि अवतार 
धर्म नगरी / DN News 
(वाट्सएप 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना, सदस्यता हेतु)
रा.पाठक (अवैतनिक संपादक) 

धनतेरस या धन त्रयोदशी के दिन यम को दीपदान प्रदोष काल में करना चाहिए। प्रदोषकाल का समय शाम 4.35 से 5.58 बजे तक है। इस समय मेष लग्न में दीपदान से मन स्थिर और क्लेश दूर होंगे। दीपदान करने से व्यय का समाधान होता है और आय में बढ़ोतरी होगी। यम को दीपदान के लिए आटे का एक बड़ा दीपक तैयार करें। स्वच्छ रूई लेकर दो लंबी बत्तियां बना लें। उन्हें दीपक में एक दूसरे पर इस प्रकार रखें, जिससे दीपक के बाहर बत्तियों के चार मुंह दिखाई दें। कार्तिक मास में कृष्णपक्ष की त्रयोदशी के दिन शाम को घर के बाहर यमदेव के लिए दीप रखने से अकाल मृत्यु का निवारण होता है। पूरे वर्ष में एकमात्र यही वह दिन है जब मृत्यु के देवता यमराज की पूजा होती है।

धनतेरस : खरीदारी का शुभ मुहूर्त-
दोपहर 2:35 बजे से 11 नवंबर दोपहर 1:57 बजे तक  
धनतेरस : पूजा का शुभ मुहूर्त- 
सायं 5:47 बजे से रात्रि 7:47 बजे तक 

भगवान धन्‍वंतरि को नारायण का ही अवतार माना जाता है। उन्हें औषधि के जनक माने गए हैं। मान्‍यतानुसार, समुद्र मंथन में कार्तिक मास की कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को भगवान धन्‍वंतरि का आविर्भाव (जन्‍म) हुआ। सृष्टि में चिकित्सा विज्ञान के विस्तार के लिए ही भगवान विष्णु ने धन्वंतरि का अवतार  लिया। इसके दो दिन बाद माता लक्ष्मी प्रकट हुई। इसलिए धनतेरस के दो दिन बाद लक्ष्‍मी-पूजन का त्यौहार दीपावली मनाया जाता है। धनतेरस के दिन भगवान धन्‍वंतरि की पूजा करने से व्‍यक्ति को निरोगी काया मिलती है, परिवार से दु:ख और दरिद्रता दूर होती है। 
------------------------------------------------
संबंधित लेख : इसे भी पढ़ें / देखें-
धनतेरस : सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य के आगमन का दिन, महत्व, विशेष उपाय, जिससे...
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Dhan-Teras-Sukh-Samriddhi-Swasthya-ka-Din-Vishesh-upaay-Importance.html

धनतेरस और दीपावली से पहले करें ये तैयारी 
Link ☟
http://www.dharmnagari.com/2023/10/Dhanteras-Deepawali-se-pahale-kya-kare.html

कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, लाभ, धन-वृद्धि उपाय
तुलसी में है माँ लक्ष्मी का वास, तुलसीदल तोड़ने के हैं नियम 
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Tulasi-pujan-Kartik-me-dhan-vriddhi-Health-Wealth-etc.html

स्वस्तिक ऐसे बनाए
देखें- 

"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ "अपने नाम से" 
अपनों को "धर्म नगरी" भिजवाने के लिए सम्पर्क करें।  
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 6261868110  
संरक्षक चाहिए- तथ्यात्मक, सूचनात्मक व रोचक,  राष्ट्रवादी साप्ताहिक मैगजीन हेतु तत्काल इन्वेस्टर या "संरक्षक" की आवश्यकता है। "धर्म नगरी" / DN News के विस्तार एवं उक्त के प्रसार हेतु राज्यों की राजधानी में (अनुभवी, फ्रेश) मार्केटिंग एक्सक्यूटिव, हेड चाहिए। संपर्क 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------

शास्त्रों के अनुसार, कुबेर धन के अधिपति हैं। अर्थात कुबेर को धन का देवता माना जाता है। वह देवताओं के कोषाध्यक्ष हैं। पृथ्वीलोक की समस्त धन संपदा के भी एकमात्र वही स्वामी हैं। कुबेर भगवान शिव के भी परमप्रिय सेवक हैं। इनकी कृपा से किसी को भी धन प्राप्ति के योग बन जाते हैं। धन के अधिपति होने के कारण इन्हें मंत्र साधना द्वारा प्रसन्न करके आप भी अपार धन सम्पदा के मालिक बन सकते हैं। कुबेर को प्रसन्न करने एवं उनकी कृपा पाने का प्रभावी मंत्र है-
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा। 

कुबेर मंत्र को दक्षिण की ओर मुख करके ही सिद्ध किया जाता है। यह देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर देव का अमोघ मंत्र है। इस मंत्र का (धनतेरस से आरंभ करना बहुत उत्तम बताया गया है) तीन माह तक प्रतिदिन 108 बार जप करें। मंत्र का जप करते समय अपने सामने धनलक्ष्मी कौड़ी रखें। तीन माह के बाद प्रयोग पूरा होने पर इस कौड़ी को अपनी तिजोरी या लॉकर में रख दें। ऐसा करने पर कुबेर देव की कृपा से आपका तिजोरी / लॉकर कभी खाली नहीं होगी। सदैव उसमें धन भरा रहेगा। एक अन्य कुबेर देव का अति दुर्लभ मंत्र है-
ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम:। 

भगवान कुबेर को धन-सम्पत्ति का कोषाध्यक्ष और माँ लक्ष्मी को धन-सम्पत्ति की देवी माना जाता है, की पूजा साथ में करते हैं। धनतेरस के दिन लक्ष्मी पूजा काे प्रदोष काल की अवधि में किया जाना चाहिए। यह सूर्यास्त के बाद प्रारम्भ होता है और लगभग 2 घण्टे 24 मिनट तक रहता है। मान्यता है, धनतेरस पर जलाए जाने वाले तेल और बाती के दीपकों के जरिए घर से नकारात्मक ऊर्जा पूरी तरह से समाप्त की जाती है।

एक मान्यता ये भी है, कि धनतेरस के दिन खरीदी गई वस्तुओं में तेरह गुणा वृद्धि होती है। वैसे तो खरीदारी के लिए धनतेरस का पूरा दिन श्रेष्ठ होता है, लेकिन इस दिन यदि शुभ मुहूर्त को देखकर कोई वस्तु खरीदी जाए तो वह समान लंबे समय तक शुभ फल प्रदान करता है।

धनतेरस पर राशि अनुसार खरीदारी-
मेष- सोने-चांदी के आभूषण, प्रॉपर्टी में निवेश शुभ रहेगा।
वृषभ- चांदी या हीरे का आभूषण ले सकते हैं। वाहन खरीदना बहुत ही शुभ।
मिथुन- सोने-चांदी की वस्तु अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की खरीदारी करें।

कर्क- चांदी के गहनों की खरीदारी कर सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश लाभप्रद।
सिंह- सोना या चांदी की वस्तुओं की खरीदारी शुभ होगी।
कन्या- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोने-चांदी की वस्तुओं की खरीदारी से लाभ।

तुला- चांदी के आभूषण या शेयर बाजार में निवेश से फायदा मिल सकता है।
वृश्चिक- प्रॉपर्टी में निवेश करने से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। सोने-चांदी भी फलदायी।
धनु- सोने के आभूषण खरीदने से फायदा हो सकता है। जमीन खरीदना भी शुभ।

मकर- चांदी के आभूषण अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदना चाहिए।
कुंभ- चांदी के आभूषण की खरीदारी कर सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश भी लाभदायक।
मीन- सोने या चांदी के आभूषण इस धनतेरस पर खरीदने चाहिए।

---------------------------------------------
आप पढ़ / देख सुन रहे हैं 
(QR कोड डाउनलोड करें) 
http://www.dharmnagari.com 


अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 

----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें / देखें-  
"कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा बना हुआ था...": PM मोदी
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/PM-Modi-in-election-rally-in-Surajpur-said-CM-office-Sattebajo-ka-Adda-attack-on-Congress.html

महादेव ऐप: दुबई से ऑपरेशन होता, CM भूपेश बघेल से ऐसे जुड़ा नाम
- क्या वाकई 7 व 17 नवंबर के छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए लाना था कैश !
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Mahadev-betting-app-How-it-operate-in-India-Chhattisgarh-from-Dubai-CM-Bhupesh-Baghel-name-in-ED-list.html

घर में रंगाई-पुताई को लेकर इनका रखें ध्यान... वास्तु अनुरूप निर्मित घर में भी है...
Link 
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Deepawali-Ghar-me-Putai-ke-samay-iska-rakhe-Dhyan-Take-care-of-these-while-white-wash.html

#Ayodhya : तीन मंजिला श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में कुल 392 खम्भे, 44 दरवाजे 
Link
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Ram-Mandi-Ayodhya-3-Story-393-pillar-44-door-Pran-Pratistha-22-Jan-2024.html

जब श्रीराम मंदिर निर्माण स्थल के नीचे सरयू की धारा, 
700 टन वजन डाला तो 4 इंच नीचे धंस गई भूमि 
Link
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Saryu-stream-under-the-ram-mandir-construction-site-wwwDharmNagaricom.html
 
"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक, राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि चाहिए। -प्रबंध संपादक  

No comments