#Worldcupfinal2023 : आज #IndiaVsAustralia फाइनल... भारत व आस्ट्रेलिया के...
कल नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के ऊपर IAF के सूर्यकिरण विमान अभ्यास किया |
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना, सदस्यता हेतु)
राजेश पाठक
अहमदाबाद (गुजरात) के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आज (19 नवंबर) दोपहर बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच की पूरी तैयारी हो गई है। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम अब ट्रॉफी जीतने से मात्रा एक कदम दूर है। पूरे देश में भारत की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के भी यह मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं। स्टेडियम के आस-पास सुरक्षा के कडे प्रबंधन किये गये हैं। मैच शुरू होने से पहले एयर शो का आयोजन होगा। भारतीय वायु सेना के सूर्यकिरण विमान स्टेडियम में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 में के फाइनल मैच के लिए दो बार की विश्व कप विजेता भारत और 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने इसके लिए जोरशोर से तैयारियां की हैं। भारतीय टीम इस विश्व कप शानदार तरीके से खेली है, चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर क्षेत्ररक्षण हर जगह खिलाड़ियों ने शत प्रतिशत योगदान दिया है। रोहित शर्मा की टीम ने लीग स्टेज के सभी 9 मुकाबले जीतने के बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की मुश्किल चुनौती पार की। पुराने आंकड़ों की बात करें तो क्रिकेट विश्व कप 1975 से खेला जा रहा है और इसके 48 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब दो या इससे ज्यादा विश्व कप जीत चुकी दो टीमों के बीच फाइनल हो रहा है।
अगर भारत आज जीत दर्ज करता है, तो यह मेज़बान टीम द्वारा लगातार चौथी जीत होगी। इससे पहले वर्ष 2011 में भारत ने, 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने और 2019 में इंग्लैंड ने अपनी ही मेज़बानी में विश्व कप जीता था। विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों की सूची में भारत शीर्ष पर है। इस टूर्नामेंट में अभी तक भारत ने कुल 2810 रन बनाए, बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी अपनी परफार्मेंस से भारत को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बनाया है। भारत ने इस विश्व कप में सर्वाधिक 95 विकेट लिए हैं और भारत की ओर से मोहम्म्द शमी 23 विकेटों के साथ गोल्डन बॉल की रेस में टॉप पर हैं।
विदेशों से बडी संख्या में भारतीय नागरिक भी मैच देखने अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। पश्चिम रेलवे ने क्रिकेट प्रशसकों की भीड संख्या को देखते हुए मुम्बई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस और मुम्बई सेंट्रल से अहमदाबाद के लिए तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाई हैं।
विश्व कप फाइनल मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसक बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए हैं. मैच को लेकर पूरे देश में जोश है. आज ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ICC विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने के लिए प्रशंसक पहले से ही पूरी तैयारी में हैं।
देखें- विश्व कप फाइनल की पूर्व संध्या पर कल नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के ऊपर आकाश भारतीय वायु सेना के सूर्यकिरण विमान अभ्यास करते हुए।
Indian Air Force’s Surya Kiran team enthralls fans with spectacular aerial show ahead of World Cup final The Surya Kiran Aerobatic Team (SKAT) of the IAF enthralled the capacity crowd at the Narendra Modi Stadium with a spectacular air show for over 15 minutes ahead of the ICC World Cup final between India and Australia.
विदेशों से बडी संख्या में भारतीय नागरिक भी मैच देखने अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। पश्चिम रेलवे ने क्रिकेट प्रशसकों की भीड संख्या को देखते हुए मुम्बई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस और मुम्बई सेंट्रल से अहमदाबाद के लिए तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाई हैं।
देखें- स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसक
विश्व कप फाइनल मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसक बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए हैं. मैच को लेकर पूरे देश में जोश है. आज ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ICC विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने के लिए प्रशंसक पहले से ही पूरी तैयारी में हैं।
सबको पूरी आशा है, अब तक विश्व कप में अजेय रही टीम इंडिया अपने विजय अभियान का समापन फाइनल में बड़ी जीत के साथ करेगी। विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में विशेष पूजा की गई. महाकाल मंदिर में इसके लिए भस्म आरती की गई। महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि ‘…आज हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच के लिए प्रार्थना की है. हम चाहते हैं कि भारत खेल के क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने. हमें उम्मीद है कि आज भारत फाइनल मैच जीतेगा।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुताबले में टीम इंडिया की जीत के लिए देश भर में प्रार्थनाएं की जा रही हैं. गुजरात के वडोदरा, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली, महाराष्ट्र के पुणे, उत्तर प्रदेश के वाराणसी और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में विशेष पूजा की गई. वर्ल्ड कप फाइनल मैच को देखन के लिए भारतीय क्रिकेट के पुराने दिग्गज कपिल देव और सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंचे. सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ‘मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं. उम्मीद है कि हम आज ट्रॉफी उठाएंगे. हर कोई इस दिन का इंतजार कर रहा था…’
#Social_Media में कुछ चुनिंदा प्रतिक्रिया
One more win or the Glory is all ours
See-
-विश्व कप...
-
Modi ji is going to attend the #WorldcupFinal in Ahemdabad.
If India wins the World Cup, this is how the live broadcast will be - @Cryptic_Miind (Nov 16)
The moment India won the World Cup last time.
---
---------------------------------------------
इसे भी पढ़ें सुनें-
विधानसभा चुनाव : मप्र व छग में चुनाव प्रचार थमने के बाद राजस्थान की ओर भाजपा व कांग्रेस समेत सभी पार्टी का रुख
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Assembly-election-After-campaign-stop-BJP-Congress-moves-to-Rajsthan-Door-to-door-contacts-begins.html
इंदौर में रोड शो में खुली जीप पर PM मोदी निकले, बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने BJP का जताया आभार
जैसे-जैसे 17 नवंबर पास आ रहा है, कांग्रेस की पोल खुलती जा रही है -PM
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/11/PM-Modi-mega-road-show-in-Indor-Muslim-women-show-Thanks-to-BJP.html
"जहाँ-जहाँ से कांग्रेस साफ हुई है, वहाँ खुशहाली आई है"
"कांग्रेस तिजोरी भरने के लिए मप्र में जीतना चाहती है" -PM मोदी
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Congress-aaye-Tabahi-Laye-Congress-MP-lootane-election-jeetana-chahati-hai-PM-Modi-in-Badwani.html
संतान बाधा के कारण व करें उपाय…
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/03/Santan-Badha-aur-Upay-Reasons-and-remedies-for-Child-obstruction.html
---------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
- वायु प्रदुषण से बचाता है तुलसी का पौधा
- धार्मिक, मेडिकल व वैज्ञानिक महत्व भी है
☟
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Kartik-Maah-me-Kya-kare-Kya-nahi-Maah-ke-Vrat-Tyohar-Kartik-month-begins-from-today-21-October-2021.html
राजनीतिक मैगजीन-तथ्यात्मक, सूचनात्मक व रोचक राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन हेतु तुरंत राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" चाहिए। संपर्क- 9752404020, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News
Post a Comment