मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव : आज चुनाव प्रचार में स्टार वॉर, कल प्रचार का अंतिम दिन, आज PM मोदी सहित आधा...


दर्जन से अधिक स्टार प्रचारक, 30 से ज्यादा रैलियां व सभाएं 
बड़वानी, मप्र में जनसभा को सम्बोधित करते PM नरेंद्र मोदी 
धर्म नगरी / DN News 
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यों हेतु)
मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है। कल प्रचार का अंतिम दिन है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केन्‍द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, नरेन्‍द्र सिंह तोमर, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और पार्टी अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा आज (14 नवंबर) विभिन्‍न चुनावी सभाएं और रैलियां करेंगे।

वहीं, कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी, सचिन पायलट, पूर्व CM कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कांग्रेस उम्‍मीदवारों के लिए रैलियां और बैठक करेंगे। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सिहोर और छतरपुर जिले में चुनाव प्रचार करेंगे। बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और अन्‍य राजनीतिक दलों के नेता भी अपने उम्मीदवारों के लिये चुनाव प्रचार करेंगे।

मध्य प्रदेश में आज का दिन चुनाव प्रचार में स्टार वॉर से कम नहीं है। भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा आधा दर्जन से ज्यादा स्टार प्रचारक एक दिन में 30 से ज्यादा रैलियां और सभाएं करेंगे। प्रधानमंत्री 4 और मुख्यमंत्री 6 स्थानों पर रैलियों को संबोधित करेंगे। जबकि कई वरिष्‍ठ मंत्री दो से तीन रैलियां करेंगे। कांग्रेस भी प्रचार में पीछे नहीं है। पार्टी के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में दर्जन भर स्थानों पर प्रचार करेंगे। कांग्रेस ने आज पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती पर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। उधर, चुनाव आयोग ने भी मतदान दलों को रवाना करने के लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया है

---------------------------------------------

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 

----------------------------------------------
बड़वानी (मध्य प्रदेश) में सोमवार 13 नवंबर की जनसभा में PM नरेंद्र मोदी ने कहा-
इसलिए, आज पूरा मध्य प्रदेश एक सुर में कह रहा है- फिर एक बार भाजपा सरकार…
सुनें-
हमारे युवा परिवारजनों के लिए कांग्रेस की इस पहचान को समझना बहुत जरूरी है…
सुनें-

-
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 
आज की सार्वजनिक जनसभाएं- 
छतरपुर में क्षेत्र-महाराजपुर 
जनसभा- 11:00 बजे, सुबह निवाड़ी में निवाड़ी क्षेत्र
जनसभा-दो, दोपहर 12:30 बजे
शिवपुरी में कोलारस जनसभा-तीन दोपहर 2 बजे शिवपुरी में विधानसभा क्षेत्र- जनसभा-चार, दोपहर 3:15 बजे
ग्वालियर में ग्वालियर ग्रामीण जनसभा-पांच, शाम 4:55 बजे

रतलाम में जावरा (रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह) जनसभा- 12:20 बजे
नर्मदापुरम जिले में सिवनी मालवा
जनसभा- दोपहर 2:35 बजे
हरदा में हरदा विधानसभा
जनसभा- दोपहर 3:50 बजे
---------------------------------------------
आप पढ़ / देख सुन रहे हैं 
(QR कोड डाउनलोड करें) 
http://www.dharmnagari.com 
संरक्षक / NRI - एक सूचनात्मक, रोचक (factual & informative & interesting) स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रही है मैगजीन एवं डिजिटल चैनल DN News हेतु हमें राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" चाहिए। संपर्क 6261868110, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
कृपया, अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 

------------------------------------------------
मोदी का वो प्रण, पढ़िए संबोधन संपूर्ण.. बोलिए... सियावररामचन्द्र की...  

#Social_Media : श्रीराम मंदिर खुलने से पूर्व की तैयारी, इजरायल Vs फिलस्तीन, छोटा परिवार दुःखी परिवार... 
http://www.dharmnagari.com/2023/10/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-11-October-2023.html 

चमत्कारी है "सिद्ध कुंजिका स्तोत्र", इसके पाठ से दूर होती हैं समस्याएं... 
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Swayam-Siddh-aur-Chamatkari-hai-Siddh-Kunjika-Srotra-Sri-Durga-Saptsati.html

"हनुमानजी की शपथ, हमारे पास कोई सिद्धि, साधना, मंत्र-विधान नहीं, केवल राम नाम जप है" : पं.धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम पढ़ें / सुनें-
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Baleshwar-Maharaj-of-Baleshwar-Dham-bole-Siddhi-Sadhna-Mantra-nahi-hai-mere-paas.html

18 पुराण, वाल्मीकि रामायण, महाभारत का सार है 'व्यास उवाच'... 

http://www.dharmnagari.com/2020/03/HinduGranthVyasUvach.html 

अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। -प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
 
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 

No comments