"मुख्यमंत्री कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा बना हुआ था..." : PM मोदी


"कांग्रेस राज में बढ़ जाते हैं आतंकियों और नक्सलियों के हौसले"

भोपाल (धर्म नगरी / DN News)
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज हेतु)

(छत्तीसगढ़) का मुख्यमंत्री कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा बना हुआ था। ये 30 टके कक्का खुलेआम सट्टा चला रहे थे। आज यहां के मुख्यमंत्री के करीबी जेल में बंद हैं। छापों में नोटों के बड़े-बड़े ढेर यहां मिल रहे हैं, सबूत के साथ करोड़ों रुपये पकड़े जा रहे हैं। घोटाले का सबसे बड़ा आरोपी टीवी पर आकर कह रहा है कि उसने मुख्यमंत्री को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिश्वत दी है। अब आपको सबूत की जरूरत है क्या ?
ये आरोप छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान के बीच सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर में आज (7 नवंबर) जनसभा करने पहुचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाए। पीएम को सुनने हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने जनसभा स्थल पर जोरदार स्वागत किया। वहीं, पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर आरोपों एवं भ्रष्टाचार को लेकर सीधे कटघरे में खड़ा किया और अपने सरकार के गए कार्यों को बताया।
 
रैली ने मोबाइल टॉर्च जलाकर किया समर्थन  
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर अंकुश लगाने में विफलता के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस की एक बड़ी नाकामी रही है, जब-जब यह पार्टी केंद्र सत्ता में आती है तब-तब आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। कभी यहां, कभी वहां बम फटने की खबर आती है तो कभी मार-काट की खबर आती है। जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है, वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है। कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है।' 
        उन्होंने कहा, बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था और इसीलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, 'बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी। गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया। मुफ्त अनाज की बढ़ाने की घोषणा का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी नेरैली में आए लोगों से पूछा-  आप इसका समर्थन करते हैं कि नहीं। अगर करते हैं तो मोबाइल का टॉर्च जलाकर समर्थन कीजिए। रैली में मौजूद भीड़ ने मोबाइल टॉर्च जलाकर इसका समर्थन किया। 
------------------------------------------------
संबधित रिपोर्ट पढ़ें / देखें-
महादेव ऐप: दुबई से ऑपरेशन होता, लेनदेन के लिए बेनामी खाते, CM भूपेश बघेल से ऐसे जुड़ा नाम

- क्या वाकई 7 व 17 नवंबर के चुनाव के लिए लाना था कैश !
- ऐप के अधिकांश यूजर छत्तीसगढ़ के
Link
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Mahadev-betting-app-How-it-operate-in-India-Chhattisgarh-from-Dubai-CM-Bhupesh-Baghel-name-in-ED-list.html

"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ "अपने नाम से" अपनों को "धर्म नगरी" भिजवाने के लिए सम्पर्क करें।
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 6261868110
------------------------------------------------

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा-

✔ घर,गाड़ी, जमीन, संपत्ति का मालिक पति या बेटा रहता है। माता-बहनों को कुछ नहीं मिलता। लेकिन अब महिलाओं के नाम पर पक्का मकान होगा । महिलाएं इसकी मालिक होंगी । महिलाएं लखपति बनेंगी...  

✔ महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। सट्टेबाजी की चर्चा देश-विदेश में भी हो रही है। बच्चों से इन्होंने सट्टेबाजी कराई है, बच्चों को भी इन्होने बर्बाद किया है। छत्तीसगढ़ सट्टेबाजों का अड्डा कैसे बना ? भूपेश बघेल को सजा मिलनी चाहिए  

✔ "30 टका कक्का, खुलेआम सट्टा"...। मुख्यमंत्री के करीबी जेल में हैं, छापों में नोटों के ढेर मिल रहें हैं। सट्टे का बास कह रहा है मुख्यमंत्री को 500 करोड़ से ज्यादा का रिश्वत दी है

✔ कुछ समय में भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं को हमसे छीना गया है। कुछ दिन पहले भी हमारे एक साथी को गोली मारकर उसका जीवन खत्म कर दिया गया। (रैली से पूछते हुए) ‘क्या आपको बम और बंदूक के साये में जीना है ?

✔ आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है...बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें...

✔ मेरे लिए सेवा काल है। मैं सत्ता में विश्वास नहीं करता हूं। आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार ने 5 गुना बजट बढ़ा दिया है। मैं आपकी सेवा के लिए आया हूं। ये मोदी काम है...

✔ एक तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार। आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं किए। इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है। कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है...


✔ केंद्र की भाजपा सरकार गरीबी हटाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। जनजातीय समाज के कल्याण, भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है... आदिवासी समाज के लिए केन्‍द्र सरकार का बजट पांच गुना बढ़ा दिया। आपके बच्‍चों की पढ़ाई अच्छी हो, इसलिए आदिवासी क्षेत्रों में पांच सौ नए एकलव्‍य मॉडल स्‍कूल बनाए जा रहे है...

  

सुनें- राम मंदिर हो या फिर गरीबों के पक्के घर का निर्माण, भाजपा जो कहती है, करके दिखाती है।

PM मोदी ने कहा- सूरजपुर का ये पूरा इलाका कोयले, खनिजों के लिए जाना जाता है। कांग्रेस ने कोयले में भी घोटाला कर दिया। कांग्रेस ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड में भी घोटाला किया। खनिज का जो पैसा आपको मिलना था, उसको भी चुरा लिया। लेकिन भाजपा इस कोयला क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है। जहाँ कोयला खत्म हो गया है, वहाँ के लिए भाजपा सरकार ने एक योजना बनाई है। कोयला रहित भूमि पर बड़े पैमाने पर पेड़ लगाए जा रहे हैं। सूरजपुर जिले में भी केनापारा को इको- पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। ...3 दिसंबर को जैसे ही यहाँ (छत्तीसगढ़ में कांग्रेस) की सरकार जाएगी, यहां के विकास की गति और तेज की जाएगी...
सुनें-
 
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
Deepawali : धनतेरस और दीपावली से पहले करें ये तैयारी 
Link ☟
http://www.dharmnagari.com/2023/10/Dhanteras-Deepawali-se-pahale-kya-kare.html

कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
तुलसी में है माँ लक्ष्मी का वास, तुलसीदल तोड़ने के हैं नियम 
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Tulasi-pujan-Kartik-me-dhan-vriddhi-Health-Wealth-etc.html
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ "अपने नाम से" अपनों को "धर्म नगरी" भिजवाने के लिए सम्पर्क करें।
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 6261868110

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें- 
#Ayodhya : तीन मंजिला श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में कुल 392 खम्भे, 44 दरवाजे, 
प्रवेश पूर्व से 32 सीढ़ियाँ चढ़कर सिंहद्वार से 
Link
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Ram-Mandi-Ayodhya-3-Story-393-pillar-44-door-Pran-Pratistha-22-Jan-2024.html

श्रीराम मंदिर निर्माण स्थल के नीचे सरयू की धारा, 
700 टन वजन डाला तो 4 इंच नीचे धंस गई भूमि 
Link
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Saryu-stream-under-the-ram-mandir-construction-site-wwwDharmNagaricom.html

अयोध्या के 63वें शासक राजा दशरथ के पुत्र एवं... 
Link 
http://www.dharmnagari.com/2020/07/RamMandirDharmNagari_29.html  

No comments