#Madhya_Pradesh : इंदौर में खुली जीप पर PM मोदी सवार हो रोड शो में निकले, शो के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने BJP का जताया आभार
बैतूल में जनसभा ने PM ने कहा- जैसे-जैसे 17 नवंबर पास आ रहा है, कांग्रेस की पोल खुलती जा रही है
- इंदौर में PM मोदी के "रोड शो" के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज की महिलाएं
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना, सदस्यता हेतु)
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का ताबड़तोड़ प्रचार करते हुए, सुबह बैतूल में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को "रोड शो" करने के लिए इंदौर पहुंचे । बैतूल में जनसभा में PM मोदी ने कहा- जैसे-जैसे 17 नवंबर पास आ रहा है, कांग्रेस की पोल खुलती जा रही है। उन्होंने जोर देकर लोगों से कहा, कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं की धमकी की परवाह मत कीजिए।
बैतूल जनसभा के बाद इंदौर पहुंचने पर भाजपा नेताओं द्वारा स्वागत किए जाने एवं 101 बटुक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अगवानी के तुरंत बाद पीएम मोदी बड़ा गणपति के लिए रवाना हो गए। उनके साथ जीप में भाजपा नेता वीडी शर्मा भी थे। वहीं, पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने भूतपूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी इंदौर पहुंचीं।
मुस्लिम समाज की महिलाओं PM का किया शुक्रिया
इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान मुस्लिम समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंची। उन्होंने बताया कि तीन तलाक और लाड़ली बहना योजना ने समाज की महिलाओं को मजबूत बनाया है और जीवन जीने की एक नई दिशा दी है। भाजपा की योजनाओं की वजह से मुस्लिम महिलाओं को सम्मान मिला है। मोदी जैसे ही बड़ा गणपति से थोड़ा आगे पहुंचे तो मुस्लिम समाज के मंच पर बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों और बच्चियों ने उनका स्वागत किया। उनके हाथ में धन्यवाद मोदी के पोस्टर थे और सभी ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।
देखें-
हाथों में प्ले-कार्ड लिए मुस्लिम समाज की महिलाओं ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद।
पीएम मोदी का "रोड शो" बड़ा गणपति से शुरू हुआ और लगभग आधा किलो मीटर दूरी तय कर तय मल्हारगंज पहुंचा। रोड शो में खुली जीप पर सवार प्रधानमंत्री मोदी दोनों हाथों से जनता का अभिवादन करते हुए चल रहे थे। मार्ग के दोनों लोग उन पर फूल बरसा रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी के मेगा रोड शो के लिए तीन किलोमीटर का एरिया नो फ्लाई जोन घोषित किया गया और इस क्षेत्र में ड्रोन, हॉट एयर बलून आदि प्रतिबंधित रहे। इंदौर पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने एक दिन पहले (13 नवंबर) को आदेश पारित कर तत्काल प्रभाव से नो फ्लाई जोन घोषित किया था। पीएम मोदी का रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर राजवाड़ा पर समाप्त हुआ। इस रोड शो के लिए भगवा कॉरिडोर भी बनाया गया। सड़क के दोनों ओर भगवा रंग के कपड़े लगाए गए।रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राजवाड़ा पर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ रोड शो समाप्त हो गया।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने PM मोदी के रोड शो मार्ग पर बिखरे फूलों को झाड़ू से साफ करते हुए। |
चुनाव प्रचार थमने से लगभग 24 घंटे पहले सियासत के गढ़ इंदौर में पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो कर दम दिखाया, जहां पीएम मोदी का रोड शो भगवामय नजर आया। बड़ा गणपति चौराहा से अलग-अलग स्थानों तक और रोड शो के समाप्ति स्थल तक लोग पीएम मोदी का अभिवादन करते नजर आ रहे थे, तो वहीं प्रधानमंत्री को देखकर खुश हो रहे थे। प्रधानमंत्री के रोड शो में अलग-अलग स्थान से लोग शामिल होने पहुंचे थे। पूरे रोड शो में बीजेपी के भगवा ध्वज लहरा रहे थे, तो वहीं जिस रोड से पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला गुजर रहा था, उस रोड पर लगी रेलिंग को भी भगवा कपड़े से कवर किया गया था।
---------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
"जहाँ-जहाँ से कांग्रेस साफ हुई है, वहाँ खुशहाली आई है"
PM मोदी ने कहा- "कांग्रेस तिजोरी भरने के लिए मप्र में जीतना चाहती है"
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Congress-aaye-Tabahi-Laye-Congress-MP-lootane-election-jeetana-chahati-hai-PM-Modi-in-Badwani.html
---------------------------------------------
कांग्रेस की पोल खुलती जा रही है: मोदी
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस आई तबाही लाई। जैसे-जैसे 17 नवंबर पास आ रहा है। कांग्रेस की पोल खुलती जा रही है। कांग्रेस ने खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है। साधु महत्मा के पास डोरे धागे के लिए जा रहे हैं, कुछ नसीब खुल जाए। कांग्रेस के पुराने लोग तो नजर ही नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस के कुछ लोग तो घर पर ही बैठ गए हैं। उनका बाहर निकलने का मन नहीं कर रहा है। कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी का गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे टिक नहीं पाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ने दशकों तक आदिवासी समाज के वोट बटोरे, लेकिन सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल जैसी सुविधाओं से वंचित रखा। आप याद रखिएगा, कांग्रेस जो वादा करती है वो पूरा कभी नहीं करती। पिछली बार कर्ज माफी का वादा ये डेढ़ साल में पूरा नहीं कर पाए। भाजपा जितना वादा करती है उससे ज्यादा पूरा करती है।
- कांग्रेस ने दशकों तक आदिवासी समाज के वोट बटोरे, लेकिन सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल जैसी सुविधाओं से वंचित रखा। आप याद रखिएगा कांग्रेस जो वादा करती है वो पूरा कभी नहीं करती। पिछली बार कर्ज माफी का वादा ये डेढ़ साल में पूरा नहीं कर पाए। भाजपा जितना वादा करती है उससे ज्यादा पूरा करती है।
- जनजातीय दिवस पर केंद्र सरकार एक महत्वपूर्ण योजना शुरू करने जा रही है। गरीब कल्याण के लिए भाजपा आगे बढ़कर काम करती है। हमने मुफ्त राशन की योजना शुरू की। मेरे देशवासियों को मैं नसीब पर छोड़ नहीं सकता। उस काम को करने में मैं अपनी पूरी शक्ति खपा देता हूं।
- मैंने निश्चय किया था कि किसी के भी घर का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए। इसलिए मैंने अन्न के भंडार खोले। राशन घर-घर पहुंचाया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पहले वाले सोए पड़े थे, लेकिन गरीब का ये बेटा काम कर रहा है। भाजपा सरकार सुविधाएं दे रही है। जब ऐसे काम होते हैं तभी देश को भरोसा होता है, मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी।
- भाजपा ने जो संकल्प पत्र घोषित किया है वो एमपी के लोगों के विकास का पत्र है। कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ 6 वनोपज पर एमएसपी देती थी, उनके नेता आकर भाषण झाड़ते हैं जबकि भाजपा 90 वनोपज को एमएसपी देती है।
- हमारे देश में ढाई करोड़ किसान मोटा अनाज उगाते हैं। ऐसे किसानों के बारे में पहली बार भाजपा ने ही सोचा है। मोटे अनाज को श्री अन्न की पहचान देती है। पीएम मोदी ने कहा कि जी20 में बड़े-बड़े देशों से आए मेहमानों को मोटे अनाज को परोसा गया था। अमेरिका में व्हाइट हाउस में भी मोटा अनाज परोसा गया था। मक्का आज दुनिया के देशों में जा रहा है।
- भाजपा इथेनॉल प्लांट लगा रही है, जिससे किसानों को मक्के का ज्यादा पैसा मिलना शुरू हुआ था। एमपी में कांग्रेस की हार निश्चित है। उसके नेताओं पर एक और साइड इफेक्ट हुआ है। उसके नेता बौखला गए हैं। कांग्रेस के नेताओं ने अधिकारी-कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया है। लेकिन अधिकारियों को डरने की जरूरत नहीं है। एमपी में आज भी भाजपा है 3 दिसंबर के बाद भी भाजपा होगी। कांग्रेस के धमकीबाज नेताओं की खुद की कुछ भी गारंटी नहीं है।
---------------------------------------------
इसे भी पढ़ें-
महादेव ऐप: दुबई से ऑपरेशन होता, लेनदेन के लिए बेनामी खाते,
क्या वाकई 7 व 17 नवंबर के चुनाव के लिए लाना था कैश !
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Mahadev-betting-app-How-it-operate-in-India-Chhattisgarh-from-Dubai-CM-Bhupesh-Baghel-name-in-ED-list.html
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
Post a Comment