राजस्थान : सभी 200 विधानसभा की फोटोयुक्त मतदाता सूची प्रकाशित, अमित शाह का रथ बिजली के तार से टकराया, बाल-बाल बचे
भाजपा सहित कांग्रेस व अन्य दलों ने तेज किए चुनाव प्रचार
- 2004 से 2014 में केंद्र में रहते हुए [10 साल में] कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को 2 लाख करोड़ दिए, जबकि [9 साल में] मोदीजी ने राजस्थान को 14 लाख करोड़ रुपये दिए : अमित शाह
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज हेतु)
राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर भाजपा के लिए अपना प्यार और समर्थन दिखाने आए लोगों का आभार व्यक्त किया -अमित शाह |
अमित शाह ने कहा- अशोक गहलोत के राज में खनन माफियाओं ने साधु-संतों तक की जान ले ली...
सुनें
गहलोत सरकार ने राजस्थान में पब्लिक सर्विस कमीशन के सभी पेपरों को लीक कर युवाओं के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगाने का काम किया
सुनें-
दूसरी ओर, सीएम अशोक गहलोत ने 'कांग्रेस की सात गारंटी यात्रा’ शुरू करते हुए दावा किया, कि उनकी सरकार ने पांच साल काम किया है, इसलिए राज्य में सत्ताविरोधी लहर नहीं है। राष्टीय लोकतांत्रिक पार्टी समेत अन्य पार्टियों और निदर्लीय प्रत्याशियों ने भी अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
दूसरी ओर, सीएम अशोक गहलोत ने 'कांग्रेस की सात गारंटी यात्रा’ शुरू करते हुए दावा किया, कि उनकी सरकार ने पांच साल काम किया है, इसलिए राज्य में सत्ताविरोधी लहर नहीं है। राष्टीय लोकतांत्रिक पार्टी समेत अन्य पार्टियों और निदर्लीय प्रत्याशियों ने भी अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
---
अमित शाह का रथ बिजली के तार से टकराया, रोड शो रद्द
नागौर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद अमित शाह परबतसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक रोड शो में हिस्सा लिया, लेकिन जिस रथ वह सवार थे, वह परबतसर में प्रवेश करते समय सड़क के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार को छू गया। रथ के तार से छूते ही तेज चिंगारी उठने लगी। इसके बाद उनका रोड-शो रद्द कर दिया गया और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गाड़ी में बैठाकर रवाना हो गए।
"राजस्थान से अन्याय करने वाली सरकार है ये"
अमित शाह ने कहा- अगर फिर से कांग्रेस की सरकार आती है तो पीएफआई जैसे संगठनों से कांग्रेस को कोई बचा नहीं सकता। ...सेना को सबसे ज्यादा जवान देने वाला ये प्रदेश है। कितने सालों से सेना के जवान यह मांग करते थे, कि "वन रैंक वन पेंशन" दीजिए। कांग्रेस पार्टी नहीं सुनती थी, मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन देकर एकमुश्त 40,000 करोड़ रुपये सेना के जवानों के बैंक खातों में डालने का काम किया है।
चुनाव प्रचार में अमित शाह ने ये भी कहा-
✔ सरकार राजस्थान के साथ अन्याय करने वाली सरकार है। गहलोत साहब मेरी बात आप तक जरूर पहुंचेगी, एक बात का जवाब राजस्थान की जनता आपसे चाहती है, कि 2004 से 2014 में राजस्थान में जो सरकारें थी, ऊपर आपकी सरकार (सोनिया-मनमोहन की सरकार) थी।
✔ 2004 से 2014 तक केंद्र की कांग्रेस सरकार ने कितना पैसा राजस्थान के विकास के लिए दिया, इसका हिसाब दीजिए। मुझे मालूम है भाइयों-बहनों वो तो हिसाब नहीं देंगे, मगर मैं लेकर आया हूं।✔ 2004 से 2014 में इन्होंने (केंद्र में कांग्रेस सरकार के समय) दो लाख करोड़ दिया था और मोदी जी ने 2014 से 2023 तक उनके दस साल के सामने हमारे नौ साल में दो लाख करोड़ की जगह आठ लाख 71,000करोड़ रुपये देने का काम किया है। ये तो मैं सिर्फ डिवोल्यूशन और ग्रांट इन एड की बात करता हूं। इसके अलावा छह लाख करोड़ रुपये के अलग-अलग प्रोजेक्ट नेशनल हाइवे, एयरपोर्ट्स, पेट्रोलियम की रिफाइनरी, रोड और रेलवे दिए।
✔ नौ साल में राजस्थान को 14 लाख करोड़ रुपये मोदी जी ने देने का काम किया है। मोदी जी ने नौ साल के अंदर ढेर सारे गरीबों के लिए भी काम किया है।
✔ मैं आपको बताना चाहता हूं कि 80 लाख राजस्थान के किसानों को हर साल 6,000 रुपये मोदी जी ने भेज कर 17 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया है।
✔ आयुष्मान भारत योजना के तहत एक करोड़ 10 लाख लोगों को पांच लाख तक का सारा खर्चा आज नरेंद्र मोदी सरकार उठा रही है। 86 लाख घरों में शौचालय बनवाकर माताओं-बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया है।
✔ गहलोत ने रामनवमी और महावीर जयंती पर प्रतिबंध लगाया है। (कुचामन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा) छावड़ा, भीलवाड़ा, करोली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, नोहर, मेवात, मालपुरा और जयपुर इन सभी जगह कौमी दंगे हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैयालाल तेली की इन लोगों ने हत्या कर दी। मैं पूछना चाहता हूं कि गहलोत जी आप क्या कर रहे हो। कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई। आपने क्या किया, रामनवमी और महावीर जयंती पर प्रतिबंध लगा दिया। हत्या करने वालों को तो ये कुछ नहीं करते। जबकि कोटा में पीएफआई वाले धड़ल्ले से रैली निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान भला करे मोदी साहब का जिन्होंने पीएफआई संगठन पर बैन लगा दिया और उसके सदस्यों को पकड़कर जेल में डाला जा रहा है।
✔ ...करोली में धारा-144 लगाई, अलवर में 300 साल पुराना मंदिर बुल्डोजर से तोड़ा, झालावाड़ में कृष्ण वाल्मीकि की पीट-पीट कर हत्या की, भरतपुर में संत विजयदास को आत्महत्या करनी पड़ी और सलासर में राम दरबार को भी बुल्डोजर से गिराने का काम ये अशोक गहलोत की सरकार ने किया है। मुझे बताओ नाभा वालों लोक तंत्र में सबका अधिकार है या नहीं है। (उन्होंने सभा से पूछा) ये तुष्टीकरण की राजनीति चल सकती है क्या। अरे उखाड़ कर फेंक दो गहलोत सरकार को।
✔ (नाभा में लोगों से पूंछते शाह ने कहा) ये कश्मीर हमारा है या नहीं है ? धारा-370 हटनी चाहिए थी या नहीं हटनी चाहिए थी। धारा-370 हटाने के लिए उनकी तो हिम्मत नहीं चली, कलेजा चाहिए कलेजा। उनमें कलेजा नहीं था। ...आपने दूसरी बार 25 की 25 सीटें दीं। मोदी जी 2019 में प्रधानमंत्री बने। पांच अगस्त 2019 को मोदी जी ने धारा-370 खत्म कर दी। उस वक्त ये राहुल बाबा पार्लियामेंट में कहते थे कि धारा-370 मत हटाओ। खून की नदियां बह जाएगी। अरे राहुल बाबा खून की नदियां छोड़ो, ये नरेंद्र मोदी का शासन है किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। मोदी जी धारा-370 को खत्म करके हमेशा के लिए कश्मीर को भारत के साथ जोड़ने का काम कर दिया।
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा बना हुआ था..."
कांग्रेस राज बढ़ जाते हैं आतंकियों और नक्सलियों के हौसले : PM मोदी
कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा बना हुआ था..."
कांग्रेस राज बढ़ जाते हैं आतंकियों और नक्सलियों के हौसले : PM मोदी
"राम मंदिर हो या गरीबों के पक्के घर का निर्माण, भाजपा जो कहती है, करके दिखाती है"
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/11/PM-Modi-in-election-rally-in-Surajpur-said-CM-office-Sattebajo-ka-Adda-attack-on-Congress.html
-
कैसे चलाते थे गेम और करते थे सट्टेबाजी में घपला ?
क्या वाकई 7 व 17 नवंबर के चुनाव के लिए लाना था कैश !
☟
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Mahadev-betting-app-How-it-operate-in-India-Chhattisgarh-from-Dubai-CM-Bhupesh-Baghel-name-in-ED-list.html
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ "अपने नाम से" अपनों को "धर्म नगरी" भिजवाने के लिए सम्पर्क करें।
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 6261868110
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। संपर्क- 6261868110
-----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-
Deepawali : धनतेरस और दीपावली से पहले करें ये तैयारी
Deepawali : धनतेरस और दीपावली से पहले करें ये तैयारी
Link ☟
http://www.dharmnagari.com/2023/10/Dhanteras-Deepawali-se-pahale-kya-kare.html
तुलसी में है माँ लक्ष्मी का वास, तुलसीदल तोड़ने के हैं नियम
Link ☟
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Tulasi-pujan-Kartik-me-dhan-vriddhi-Health-Wealth-etc.html
"धर्म नगरी" की सदस्यता, अपनी शुभकामना के साथ "अपने नाम से" अपनों को "धर्म नगरी" भिजवाने के लिए सम्पर्क करें।
Post a Comment