आज 8 नवंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार
आजादी के बाद पहली बार 126 गांव के लोगों ने वोट डाला
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज व सदस्यता हेतु)
-राजेश पाठक
- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रचार तेज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।
- भारत ने भूकंप प्रभावित नेपाल को आपातकालीन राहत सामग्री की दूसरी खेप सौंपी।
- गोवा में राष्ट्रीय खेलों में महाराष्ट्र दो सौ पदक हासिल करने वाली पहली टीम बनी।
- आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची।
राजस्थान : अमित शाह का रथ बिजली के तार से टकराया, बाल-बाल बचे
- भाजपा सहित कांग्रेस व अन्य दलों ने तेज किए चुनाव प्रचार
- 2004 से 2014 में केंद्र में रहते हुए [10 साल में] कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को 2 लाख करोड़ दिए, जबकि [9 साल में] मोदीजी ने राजस्थान को 14 लाख करोड़ रुपये दिए : अमित शाह
Link ☟
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Rajsthan-Photo-voter-ID-of-all-200-Assembly-issued-Amit-Shah-start-rally-show.html
----------------------------------------------
प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (8 नवंबर)-
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढते वायु प्रदूषण को आज भी सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। राष्ट्रीय सहारा ने सुप्रीम कोर्ट के इस सख्त निर्देश को दिया- पराली जलाना तुरंत बंद कराएं। देशबन्धु ने लिखा है- प्रदूषण पर टूट रहा है सब्र। दै.भास्कर का विशलेषण है - दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए इस बार मौसमी कारक ज्यादा जिम्मेदार। पत्र की सुर्खी है- धीमी हवा से दिल्ली ज़हरीली।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण और मिज़ोरम में एक ही चरण में कल हुए मतदान को सभी समाचार पत्रों ने सचित्र दिया है। जनसत्ता लिखता है- छत्तीसगढ़ के बसतर संभाग में 126 गांवों में पहली बार मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इससे इन चुनौतीपूर्ण इलाके में रहने वाले लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी करने में आसानी हुई।
दै.भास्कर में स्टोरी है- आई आई टी मद्रास बना रहा सॉफ्टवेअर, कोर्ट में अपनी भाषा में बात रख सकेंगे जज तक, अंग्रेजी में ट्रांसलेट होकर पहुंचेगी। पत्र के अनुसार- स्थानीय भाषा में मिलेंगे फैसले। उधर, अमर उजाला ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS और ITI दिल्ली द्वारा बनाए गए कृत्रिम बुद्धिमता युक्त न्यूरोसर्जरी सिमुलेशन को प्रमुखता से देते हुए लिखा है- AI की कक्षा में डॉक्टर सीखेंगे सर्जरी के गुर।
14 साल 10 महीने पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-1 को श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से छोड़ा था। ISRO के "मून मिशन: के अंतर्गत चंद्रमा की तरफ कूच करने वाला चन्द्रयान -1 भारत का पहला अंतरिक्ष यान था। इस अभियान में मानवरहित यान को 22 अक्टूबर 2008 को चन्द्रमा पर भेजा गया। यह मिशन लगभग 10 माह तक सक्रिय रहा। इसे PSLV के एक संशोधित संस्करण वाले राकेट की सहायता से सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से छोड़ा गया था। ये केवल 5 दिन में चन्द्रमा की कक्षा तक पहुंच गया, यद्यपि इसे चंद्रमा की कक्षा में स्थापित करने में 15 दिनों का समय लग गया।
- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभाओं के चुनाव प्रचार में तेजी।
- सर्वोच्च न्यायालय ने पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार से वायु प्रदूषण रोकने के लिए पराली जलाने पर रोक लगाने को कहा।
- PM नरेंद्र मोदी ने कहा- दलित, वंचित, जनजातीय और गरीब केंद्र सरकार की कल्याण योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी हैं। सरकार ने जनजातीय समाज के कल्याण के लिए बजट को पांच गुना बढाया।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड में गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- भारत अपनी बढ़ती आबादी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहा है।
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110
कांग्रेस राज में बढ़ जाते हैं आतंकियों और नक्सलियों के हौसले : PM मोदी
- क्या वाकई 7 व 17 नवंबर के छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए लाना था कैश !
Link ☟
- Campaigning intensifies for assembly elections in Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and Telangana; PM Narendra Modi to address three rallies in Madhya Pradesh today.
- India hands over second consignment of emergency relief materials to earthquake-affected Nepal.
- Maharashtra becomes first team to cross 200-medal mark at National Games in Goa.
- In cricket, Australia beat Afghanistan by 3 wickets to enter semi finals of ICC Men's World Cup.
- Campaigning picks up for the second phase of Assembly elections in Chhattisgarh and single phase polling in Madhya Pradesh, Rajasthan and Telangana.
- PM Narendra Modi says, Dalits, Deprived, Tribals and Poor are the biggest beneficiaries of the Central government’s welfare schemes. He said, Centre has made five-fold increase in the budget for the welfare of tribal society.
- Supreme Court asks Punjab, Delhi, UP and Rajasthan governments to stop stubble burning to check air pollution.
- President Droupadi Murmu addresses convocation of Govind Ballabh Pant Agriculture and Technology University in Uttarakhand.
- India is moving towards massive investments in infrastructure to meet aspirations of its growing population, asserts Commerce and Industry Minister Piyush Goyal.
------------------------------------------------
- अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें। आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा है। सनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक |
#SupremeCourtofIndia fact -@total_woke_
नीतीश कुमार जी शायद एक मुख्यमंत्री और सेक्स गुरु के बीच का फ़र्क़ भूल गए
फ़िल्मों की भी A rating होती है , बिहार विधानसभा की कार्यवाही भी क्या अब A रेटिंग कर दी जाएगी ?
शर्मनाक है, अशोभनीय है, निंदनीय है -@richapandey
-
700 टन वजन डाला तो 4 इंच नीचे धंस गई भूमि
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Saryu-stream-under-the-ram-mandir-construction-site-wwwDharmNagaricom.html
http://www.dharmnagari.com/2020/07/RamMandirDharmNagari_29.html
Post a Comment