आज 8 नवंबर बुधवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

 

आजादी के बाद पहली बार 126 गांव के लोगों ने वोट डाला 
- आज नवंबर के दिन भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं
छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में वोट डालते मतदाता 
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज व सदस्यता हेतु)
-राजेश पाठक
 आज 8 नवंबर बुधवार सुबह 12 बजे तक की हेडलाइन्स-
- सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से गलत सूचना, डीप-फेक और नियमों का उल्लंघन करने वाली अन्य सामग्रियों की पहचान करने तथा रिपोर्ट किए जाने के 36 घंटे के भीतर उन्हें हटाने को कहा।
- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रचार तेज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।
- भारत ने भूकंप प्रभावित नेपाल को आपातकालीन राहत सामग्री की दूसरी खेप सौंपी।
- गोवा में राष्ट्रीय खेलों में महाराष्ट्र दो सौ पदक हासिल करने वाली पहली टीम बनी।
- आईसीसी क्रिकेट विश्‍वकप में ऑस्‍ट्रेलिया, अफगानिस्‍तान को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची।
----------------------------------------------

राजस्थान : अमित शाह का रथ बिजली के तार से टकराया, बाल-बाल बचे

- भाजपा सहित कांग्रेस व अन्य दलों ने तेज किए चुनाव प्रचार 

- 2004 से 2014 में केंद्र में रहते हुए [10 साल में] कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को 2 लाख करोड़ दिए, जबकि [9 साल में] मोदीजी ने राजस्थान को 14 लाख करोड़ रुपये दिए : अमित  शाह 

Link 

http://www.dharmnagari.com/2023/11/Rajsthan-Photo-voter-ID-of-all-200-Assembly-issued-Amit-Shah-start-rally-show.html

----------------------------------------------


प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (8 नवंबर)-  

दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढते वायु प्रदूषण को आज भी सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है। राष्‍ट्रीय सहारा ने सुप्रीम कोर्ट के इस सख्‍त निर्देश को दिया- पराली जलाना तुरंत बंद कराएं। देशबन्‍धु ने लिखा है- प्रदूषण पर टूट रहा है सब्र। दै.भास्‍कर का विशलेषण है - दिल्‍ली में वायु प्रदूषण के लिए इस बार मौसमी कारक ज्‍यादा जिम्‍मेदार। पत्र की सुर्खी है- धीमी हवा से दिल्‍ली ज़हरीली।
उधर, अमर उजाला ने का कहना है कि शीर्ष न्‍यायालय ने कहा- सिर्फ दिल्‍ली नहीं पूरे देश में पटाखों पर लगे प्रतिबंध। राजस्‍थान पत्रिका ने इस सलाह को दिया है, कि ग्रीन पटाखों का आदेश पूरे देश में लागू हो।

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण और मिज़ोरम में एक ही चरण में कल हुए मतदान को सभी 
समाचार पत्रों ने सचित्र दिया है। जनसत्‍ता लिखता है- छत्‍तीसगढ़ के बसतर संभाग में 126 गांवों में पहली बार मतदान केन्‍द्र बनाए गए थे। इससे इन चुनौतीपूर्ण इलाके में रहने वाले लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी करने में आसानी हुई।

दै.भास्‍कर में स्टोरी है- आई आई टी मद्रास बना रहा सॉफ्टवेअर, कोर्ट में अपनी भाषा में बात रख सकेंगे जज तक, अंग्रेजी में ट्रांसलेट होकर प‍हुंचेगी। पत्र के अनुसार- स्‍थानीय भाषा में मिलेंगे फैसले। उधर, अमर उजाला ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान AIIMS और ITI दिल्‍ली द्वारा बनाए गए कृत्रिम बुद्धिमता युक्‍त न्‍यूरोसर्जरी सिमुलेशन को प्रमुखता से देते हुए लिखा है- AI की कक्षा में डॉक्‍टर सीखेंगे सर्जरी के गुर।
----------------------------------------------

दिल्‍ली NCR क्षेत्र में बहुत खराब श्रेणी में वायु प्रदूषण 
वाहनों की सम-विषम योजना मात्र दिखावटी -सर्वोच्‍च न्‍यायालय 
दिल्‍ली राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण कम करने सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने पंजाब, दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान सरकारों से पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने को कहा है। न्‍यायालय ने कहा, इस बारे में राजनीति नहीं होनी चाहिए। वायु प्रदूषण कम करने के लिए तत्‍काल कुछ किया जाना चाहिए। न्‍यायालय ने दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान सरकारों को निर्देश भी जारी किए। दिशा निर्देशों को लागू करने की जिम्‍मेदारी स्‍थानीय पुलिस अधिकारी पर होगी। न्‍यायालय ने कहा कि प्रदूषण की समस्‍या से निपटने के लिए वाहनों की सम-विषम योजना मात्र दिखावटी हैं।

पर्यावरण राज्य मंत्री की समीक्षा बैठक 
दिल्ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति पर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार (7 नवंबर) को समीक्षा बैठक की। उन्होंने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अपने मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। इस बीच, राष्‍ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक AQI शाम को लगभग 400 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में है।
---------------------------------------------
"धर्म नगरी" से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर व उपयोगी बनाते हुए विस्तार देने हेतु जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि या रिपोर्टर नियुक्त करना  है। इसके लिए नियमानुसार आय / वेतन चाहते  है, सम्पर्क करें। 
----------------------------------------------

8 नवंबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं- 
1945- हांगकांग में नौका दुर्घटना में 1550 लोगों की मौत हुई।
1956- संयुक्त राष्ट्र(UN) ने तत्कालीन सोवियत संघ से यूरोपीय देश हंगरी से हटने की अपील की।
1957- ब्रिटेन ने क्रिसमस द्वीप समूह के समीप परमाणु परीक्षण किया
1967- अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया
1988- चीन में विनाशकारी भूकंप से 900 लोगों की मौत 
1992- जर्मनी की राजधानी बर्लिन में नस्लवाद के विरुद्ध प्रदर्शन में तीन लाख लोगों ने हिस्सा लिया
1998- बांग्लादेश में देश के प्रथम प्रधानमंत्री शेख़मुजीबुर्रहमान की हत्या में 15 लोगों को मृत्युदंड।
2000- बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने न्यूयार्क सीट पर जीत दर्ज कर इतिहास रचा।
2001- अफ़ग़ानिस्तान पर पुन: ज़बर्दस्त बमबारी।
2008- भारत का पहला मानव रहित अंतरिक्ष मिशन चन्द्रयान-1 चन्द्रमा की कक्षा में पहुँचा।
2013 - फिलीपींस के हेनान प्रांत में विनाशकारी चक्रवाती तूफान से छह हजार लोगों की मौत।
2016- भारत सरकार ने बड़े नोटों को विमुद्रीकरण (demonetisation) या नोटबंदी की घोषणा किया, जिसमें 500 और 1000 रुपये के नोटों का अवैध घोषित मोरारजी देसाई सरकार ने 1000 व 5000 के नोट बंद किए। नोटबंदी की घोषणा प्रायः देश में काला धन बढ़ने पर किया जाता है।       
1938- अरविंद त्रिवेदी (भारतीय सिनेमा में छोटे परदे के प्रसिद्ध कलाकार) का जन्म पढ़ें / देखें 
Link-
http://www.dharmnagari.com/2021/10/Aarvind-Trivedi-died-82-years-old-actor-Rawan-in-Ramayan-serial-died.html
चन्द्रयान-1 को चंद्रमा की कक्षा में स्थापित करने में लगे 15 दिन
14 साल 10 महीने पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-1 को श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से छोड़ा था। ISRO के "मून मिशन: के अंतर्गत चंद्रमा की तरफ कूच करने वाला 
चन्द्रयान -1 भारत का पहला अंतरिक्ष यान था। इस अभियान में मानवरहित यान को 22 अक्टूबर 2008 को चन्द्रमा पर भेजा गया। यह मिशन लगभग 10 माह तक सक्रिय रहा। इसे PSLV के एक संशोधित संस्करण वाले राकेट की सहायता से सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से छोड़ा गया था। ये केवल 5 दिन में चन्द्रमा की कक्षा तक पहुंच गया, यद्यपि इसे चंद्रमा की कक्षा में स्थापित करने में 15 दिनों का समय लग गया। 
----------------------------------------------

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स मंगलवार (7 नवंबररात 12 तक)-
- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण और मिजोरम विधानसभा चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न। छत्तीसगढ़ में 71% और मिजोरम में 77% से अधिक मतदान।
- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभाओं के चुनाव प्रचार में तेजी।
- सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार से वायु प्रदूषण रोकने के लिए पराली जलाने पर रोक लगाने को कहा।
- PM नरेंद्र मोदी ने कहा- दलित, वंचित, जनजातीय और गरीब केंद्र सरकार की कल्याण योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी हैं। सरकार ने जनजातीय समाज के कल्‍याण के लिए बजट को पांच गुना बढाया।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड में गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- भारत अपनी बढ़ती आबादी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहा है।
---------------------------------------------

छत्तीसगढ़ : मतदान में बुलेट के ऊपर बैलेट की जीत 
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज (7 नवंबर) बुलेट के ऊपर बैलेट की जीत हुई। माओवादियों द्वारा चुनाव बहिष्कार के आह्वान के बावजूद बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और मोहला-मानपुर जैसे अत्यंत माओवाद प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में 70% से अधिक मतदाताओं ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बस्तर संभाग के 126 गांवों के लोगों को आजादी के बाद पहली बार अपने ही गांव में वोट डालने का अवसर मिला। निर्वाचन आयोग ने सर्वाधिक माओवाद प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में स्थित इन गांवों में आजादी के बाद पहली बार मतदान केन्द्र बनाए गए थे। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 71% मतदान दर्ज किया गया। इसके साथ 25 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया है।
-
CM नीतीश कुमार द्विअर्थी बयान की निंदा  
जब शादी होती है तो पुरूष रोज रात में करता है न. भीतर नहीं... लेकिन अंतिम में भीतर मत घुसाओ... जनसंख्या नियंत्रण पर ऐसा बयान ? ये बिहार के सीएम नीतीश कुमार का विधानसभा में बयान सुनिए, समझिए। सदन में महिलाएं भी रही होंगी। क्या देश में इतना खुलापन आ गया है कि विधानसभा में ऐसी बातें हों ? पुरुष विधायक भी नजरें झुका लिया।
सुनें-
        बिहार के CM नीतीश कुमार ने मंगलवार को जनसंख्या को रोकथाम को लेकर सदन में लड़कियों को लेकर बेतुका बयान दिया, जिसका लगातार पुरजोर विरोध हुआ। नीतीश के बयान का महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी विरोध जताया। रेखा शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- "On behalf of every woman in this country, as the Chairperson of the National Commission for Women, I demand an immediate and unequivocal apology from the Chief Minister of Bihar, Nitish Kumar. His crass remarks in the Vidhan Sabha are an affront to the dignity and respect that every woman deserves. Such derogatory and cheap language used during his speech is a dark stain on our society. If a leader can make such comments so openly in a democracy, one can only imagine the horror the state must be enduring under his leadership. We stand firm against such behavior and call for accountability." -@sharmarekha
(एनसीडब्ल्यू इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से सीएम नीतीश कुमार से तत्काल माफी की मांग करता है। विधानसभा में उनकी अमर्यादित टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है जिसकी हर महिला हकदार है। उनके भाषण के दौरान इस्तेमाल की गई ऐसी अपमानजनक और घटिया भाषा हमारे समाज पर एक काला धब्बा है। कोई नेता लोकतंत्र में इतनी खुलेआम ऐसी टिप्पणियां कर सकता है तो कोई केवल कल्पना ही कर सकता है कि उसके नेतृत्व में राज्य को कितनी भयावहता का सामना करना पड़ रहा होगा। हम इस तरह के व्यवहार के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और पूरे मामले को लेकर जवाबदेही की मांग करते हैं।)

मिजोरम में 77% से अधिक मतदान   
मिजोरम में 40 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्‍न हो गया है। 77% से अधिक मतदान हुआ। वोट डालने के लिए मतदाता सुबह से बड़े उत्साह से मतदानकिया। कतारों में खड़े  युवा, बुर्जुग, महिलाएं और समाज के सभी वर्ग के लोगों ने मतदान में हिस्‍सा लिया। 16 महिलाओं सहित 174 उम्‍मीदवारों का भाग्‍य EVM में बंद हो गया। चुनाव लडने वाले प्रमुख लोगों में CM और MNF प्रमुख जोरामथंगा, उपमुख्‍यमंत्री ताउनलूईया, राज्‍यसभा सदस्‍य के वानलालवेना, जोराम पीपुल्‍स मूवमेंट के CM पद के उम्‍मीदवार लालदूहावमा, मिजोरम कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष लालसावता, मिजोरम प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष वनलालमुआका शामिल हैं। मुख्‍य चुनाव अधिकारी (CEO) मधुप व्‍यास ने बडी संख्‍या में मताधिकार का उपयोग करने वाले मतदाताओं का धन्‍यवाद किया। 

भ्रमित / गुमराह करने वाले वीडियो पर सोशल मीडिया कंपनियों को परामर्श 
सरकार ने भ्रमित / गुमराह करने वाले और डीप-फेक वीडियो की पहचान करने के संबंध में सोशल मीडिया कंपनियों के लिए परामर्श जारी किया है। सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है, कि गुमराह करने वाले और डीप-फेक वीडियो की पहचान के लिए तत्‍काल उचित प्रयास किए जाएं। इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा- तरह के मामलों में सूचना प्रौद्योगिकी नियम-2021 के अंतर्गत निर्धारित समय-सीमा में तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। इस तरह की सामग्री को पोस्‍ट किए जाने के 36 घंटे के अंदर हटा दिया जाना चाहिए। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और नियमों के संबंधित प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई करने में विफल रहने पर सूचना प्रौद्योगिकी नियम-2021 के नियम-7 के अंतर्गत उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और उन्‍हें सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा-79(1) के तहत मिले संरक्षण से वंचित किया जा सकता है।
---------------------------------------------

आप पढ़ / देख सुन रहे हैं 
http://www.dharmnagari.com 


अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 

----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें / देखें-  
"कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा बना हुआ था..."
कांग्रेस राज में बढ़ जाते हैं आतंकियों और नक्सलियों के हौसले : PM मोदी
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/PM-Modi-in-election-rally-in-Surajpur-said-CM-office-Sattebajo-ka-Adda-attack-on-Congress.html

महादेव ऐप: दुबई से ऑपरेशन होता, CM भूपेश बघेल से ऐसे जुड़ा नाम
- क्या वाकई 7 व 17 नवंबर के छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए लाना था कैश !
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Mahadev-betting-app-How-it-operate-in-India-Chhattisgarh-from-Dubai-CM-Bhupesh-Baghel-name-in-ED-list.html

96 वर्ष पश्चात देश को मिला नया संसद भवन  
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/05/New-Parliament-Building-inaugurated-after-Puja-ceremony-Sengol-Installation.html

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि चाहिए। -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------
News Head lines Wednesday 8 November 2023- 
Headlines (till 12 AM, Wednesday) at a glance-
- Government asks social media companies to identify misinformation, deepfakes and other content that violates rules and remove those within 36 hours after being reported to them.
- Campaigning intensifies for assembly elections in Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and Telangana; PM Narendra Modi to address three rallies in Madhya Pradesh today.
- India hands over second consignment of emergency relief materials to earthquake-affected Nepal.
- Maharashtra becomes first team to cross 200-medal mark at National Games in Goa.
- In cricket, Australia beat Afghanistan by 3 wickets to enter semi finals of ICC Men's World Cup.

Now Headlines in Today's English Daily-     
Most newspaper today open with Supreme Court's stand on the worsening air quality in NCR. The Hindustan Times writes- "Murder of young people': Supreme Court orders states to halt farm fires." The Indian Express quoting the Supreme Court writes, "Stop crop burning now, long-term plan will follow: SC to States around Delhi.

The other story that grabs the limelight today is of polls across few states, The Hindustan Times headline reads, "Five-state electoral battle kicks off". Run for a cause, The Statesman talks of a Marathon marking National Cancer Awareness Day organized by Safdarjung Hospital.

Headlines till 12 PM (Tuesday 7 Novemberat a glance-  
- Voting concludes peacefully for the first phase of Assembly Elections in Chhattisgarh and Single-phase polling in Mizoram. Chhattisgarh records over 71% voter turnout and Mizoram nearly 78%.
- Campaigning picks up for the second phase of Assembly elections in Chhattisgarh and single phase polling in Madhya Pradesh, Rajasthan and Telangana.
- PM Narendra Modi says, Dalits, Deprived, Tribals and Poor are the biggest beneficiaries of the Central government’s welfare schemes. He said, Centre has made five-fold increase in the budget for the welfare of tribal society.
- Supreme Court asks Punjab, Delhi, UP and Rajasthan governments to stop stubble burning to check air pollution.
- President Droupadi Murmu addresses convocation of Govind Ballabh Pant Agriculture and Technology University in Uttarakhand.
- India is moving towards massive investments in infrastructure to meet aspirations of its growing population, asserts Commerce and Industry Minister Piyush Goyal.

Peacefull voting in Chhattisgarh & Mizoram
Overall 71.11% polling was registered today (7 Nov.) in Chhattisgarh till reports last came in. 223 candidates, including 25 women, were in the fray. In the state, 20 out of 90 constituencies went to polls in the first phase. Most of these constituencies were in Naxal-affected areas. 
In today's voting the ballot has triumphed over the bullet. Despite the Maoists' call for boycotting the elections, more than 70 percent of voters in highly Maoist-affected assembly constituencies like Bastar, Jagdalpur, Chitrakot, Kondagaon, Keshkal, Kanker, Bhanupratappur, Antagarh, and Mohla-Manpur exercised their franchise.  People in 126 villages of Bastar division had the opportunity to vote in their own villages for the first time. The Election Commission established polling stations in these villages, located in the most Maoist-affected and inaccessible areas, for the first time since independence. In Kanker district, the Election Commission took an innovative step to ensure the active participation of all sections, including the third gender.
In the second and final phase, the remaining 70 seats will go to polls this month on 17 November (Friday).

------------------------------------------------
"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु]  फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari   
-
प्रतिदिन चुनिंदा एवं राष्ट्रवादी link तुरंत पाने हेतु व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
DharmNagari.com राष्ट्र धर्म सर्वोपरि 1 
टच करें

----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
Deepawali : धनतेरस और दीपावली से पहले करें ये तैयारी 
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/10/Dhanteras-Deepawali-se-pahale-kya-kare.html

कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Tulasi-pujan-Kartik-me-dhan-vriddhi-Health-Wealth-etc.html

"हनुमानजी की शपथ, हमारे पास कोई सिद्धि, साधना, मंत्र-विधान नहीं, केवल राम नाम जप है" : पं.धीरेन्द्र शास्त्री [बागेश्वर धाम]
पढ़ें / सुनें
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Baleshwar-Maharaj-of-Baleshwar-Dham-bole-Siddhi-Sadhna-Mantra-nahi-hai-mere-paas.html
----------------------------------------------
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    
----------------------------------------------
अंत में, ज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
-
करोड़ों कार्यकर्ताओं के आदर्श, हम सभी के मार्गदर्शक, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, लोकप्रिय राजनेता, आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की कामना है। -@myogiadityanath CM-Uttar Pradesh  

-
अपराधी को मारने से अपराध खत्म नहीं होगा
कठोर #जनसंख्या_नियंत्रण_कानून बनाइए
मैकाले मिशनरी और मदरसा स्कूल बंद करिए
और वैदिक गुरुकुल शिक्षा व्यवस्था लागू करिए
----
#SupremeCourtofIndia fact -@total_woke_

 
-
एक साधारण कर्मचारी साल में कम से कम 260 दिन काम करता है,
वही हमारे सुप्रीम कोर्ट के जज मात्र 193 दिन काम करते है पूरे साल में, 
बाकी टाइम वो छुट्टी पर होते है,
और उस 193 दिन के काम में भी ये लोग बस तारीख पर तारीख देते है.
आप सोचिए देश में 4 करोड़ केस लंबित है उसके बावजूद ये लोग केवल 193 दिन काम करते है 
और ज्ञान ऐसा देते है जैसे पूरे देश को यही लोग चला रहे है,
पूरे साल टाइम पास करने के बाद साल के अंत में, 
दीवाली के पटाखे बंद करके चरमसुख का आनंद लेते है जैसे कोई तीर मार दिया हो,
हम खामखा नेताओ को गाली देते है लेकिन 
देश को बर्बाद करने में सबसे ज्यादा इन्ही माननीय लोगो का हाथ है, -@kalamwalibai11
-
नीतीश कुमार जी, विधानसभा का पटल सेक्स एजुकेशन का क्लासरूम नहीं होता
नीतीश कुमार जी शायद एक मुख्यमंत्री और सेक्स गुरु के बीच का फ़र्क़ भूल गए
फ़िल्मों की भी A rating होती है , बिहार विधानसभा की कार्यवाही भी क्या अब A रेटिंग कर दी जाएगी ?
शर्मनाक है, अशोभनीय है, निंदनीय है -@richapandey 
-

-
"धर्म नगरी" का प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर हो रहा है। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। यदि आप किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com  
------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें- 
#Ayodhya : तीन मंजिला श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में कुल 392 खम्भे, 44 दरवाजे, 
प्रवेश पूर्व से 32 सीढ़ियाँ चढ़कर सिंहद्वार से 
Link
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Ram-Mandi-Ayodhya-3-Story-393-pillar-44-door-Pran-Pratistha-22-Jan-2024.html

श्रीराम मंदिर निर्माण स्थल के नीचे सरयू की धारा, 
700 टन वजन डाला तो 4 इंच नीचे धंस गई भूमि 
Link
http://www.dharmnagari.com/2020/12/Saryu-stream-under-the-ram-mandir-construction-site-wwwDharmNagaricom.html

अयोध्या के 63वें शासक राजा दशरथ के पुत्र एवं... 
Link 
http://www.dharmnagari.com/2020/07/RamMandirDharmNagari_29.html  

No comments