आज 19 नवंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


विजयी भव, शुभ ग्‍यारह, लहरा दो तिरंगा, विश्‍व विजयी भव: -हेड लाइन्स 
- अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कुल मिलाकर सौ से ज्‍यादा चार्टर्ड प्‍लेन उतरेंगे 
- आज से प्रगति मैदान में 42वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला सभी लोगों के लिए खुलेगा
- आज 19 नवंबर के दिन भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं

धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, विज्ञापन व सदस्यता हेतु)
-रा.पाठक  
आज 19 नवंबर, गुरुवार सुबह 12 बजे तक की हेडलाइन्स-
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच आज अहमदाबाद में। 
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स मैच देखेंगे।
- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज किया। 
- PM नरेंद्र मोदी चुरू और झुंझुनू में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुलिस अधिकारियों से महा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अद्यतन रहने ताकि अपराधियों पर नियंत्रण रखा जा सके।
- नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 42वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला आज से लोगों के लिए खुला।

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला आज से सभी के लिए खुलेगा
इस बार मेले का मुख्‍य विषय- "वसुधैव कुटुम्बकम्"
दिल्‍ली के प्रगति मैदान में चल रहा 42वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला आज (19 नवंबर) से सभी लोगों के लिए खुल जायेगा। 27 नवंबर तक मेले को देखा जा सकता हैं। इस बार व्यापार मेले का मुख्‍य विषय- "वसुधैव कुटुम्बकम्" पर आधारित है, जिसमें 13 देशों के प्रतिनिधि अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं। 
        इस बार व्यापार मेले में बिहार और केरल को पार्टनर स्टेट बनाया गया है। दिल्ली जम्मू एंड कश्मीर झारखंड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश मेले के फॉक्स राज्य हैं। भारत के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, मिस्र, नेपाल, थाईलैंड जैसे तेरा अन्य देशों के लगभग 3500 शिल्पकार अपने उत्पादों का मेले में प्रदर्शन कर रहे हैं। मेले में सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र सरस आजीविका मेला, खादी इंडिया और जी आई मंडप है वयस्कों के लिए मेले के टिकट 80 रु और बच्चों के लिए 40 रु निर्धारित की गई है। वहीं छुट्टी वाले दिनों में वयस्कों के लिए 150 रु और बच्चों के लिए 60 रु रखा गया है। बुर्जुगों और दिव्‍यांगजनों के लिए मेले में प्रवेश नि:शुल्‍क है।

---------------------------------------------- 


प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (19 नवंबर)-  
अहमदाबाद में आज होने वाले विश्‍वकप क्रिकेट से पहले समाचार पत्रों की सुर्खियों में भरपूर उत्‍साह झलक रहा है। दैनिक जागरण ने लिखा है - शुभ ग्‍यारह। अमर उजाला ने भी तीन ही शब्‍द का शीर्षक दिया है - लहरा दो तिरंगा। 
जनसत्‍ता ने तीन शब्‍द में शीर्षक दिया है - आज आर-पार। दैनिक भास्‍कर का शीर्षक मात्र दो शब्‍द में है - विजयी भव:, नवभारत टाइम्‍स के शब्‍द हैं - विश्‍व विजयी भव: और पहला पूरा पन्‍ना सिर्फ क्रिकेट को समर्पित है। कुछ समाचार पत्रों ने स्‍टेडियम और विश्‍व कप की सुंदर तस्‍वीरें दी हैं।


देशबंधु लिखता है - शनिवार और रविवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कुल मिलाकर सौ से ज्‍यादा चार्टर्ड प्‍लेन उतरेंगे। मैच से पहले एयर शो का उल्लेख भी 
समाचार पत्रों में है। विधानसभा चुनावों की गहमागहमी का उल्लेख लगभग सभी अखबारों में मुख पृष्‍ठ में किया है। कुछ समाचार पत्रों ने छठ पूजा के अवसर पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की बधाई पहले पन्‍ने पर दी है। आज अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य दिया जाएगा। दिल्‍ली सहित कुछ शहरों की हवा में मामूली सुधार, लिखता है जनसत्‍ता। पत्र ने लिखा है - अब भी हवा की गुणवत्‍ता बहुत खराब श्रेणी में।

दैनिक ट्रिब्‍यून ने लिखा है- चरण चार के प्रतिबंध हटे। उत्‍तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए बचाव अभियान पर जनसत्‍ता ने लिखा है - इंदौर से उच्‍च क्षमता वाली मशीन मौके पर पहुंची, बाहर आने का बेसब्री से इंतजार। जनसत्‍ता कहता है - अटकी सांसे, धीरज खो रहे परिजन।

राष्‍ट्रीय सहारा में विस्तार से रिपोर्ट छापी  है- डीप फेक ने डराया सरकार को, आई टी मंत्री बोले- जल्‍द ही लेंगे कडे फैसले। दैनिक ट्रिब्‍यून ने लिखा है- सरकार ने सोशल मीडिया मंचों को चेताया।


संसद के चार दिसम्‍बर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के बारे में देशबंधु ने बॉक्‍स में लिखा है - चर्चा के लिए लंबित पडे हैं 700 निजी विधेयक। कई विधेयक दंड प्रावधानों से जुडे हैं। अमर उजाला ने लिखा है- बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए। 
आज कई समाचार पत्रों ने चैट जीपीटी में बहुत बड़े बदलाव के समाचार के साथ भारतीय मूल की मीरा मूर्ति के नई CEO का पद संभालने को महत्व दिया है।


राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान, QR कोड वाली पर्ची 
राजस्थान में 25 नवबंर को होने वाले मतदान के लिए पहली बार फोटोयुक्त पर्ची की जगह QR कोड वाली पर्ची दी जा रही है। इन पर्ची के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का क्रमांक, राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। 
राज्य में BLO के माध्यम से प्रत्येक परिवार तक ये पर्चियां और वोटर गाइड का वितरण कल तक सुनिश्चित कराया जायेगा। इसमें मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदान के लिए साथ ले जाने वाले परिचय पत्र, मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। इन नवाचारों से न केवल मतदाताओं को सुविधा होगी बल्कि इनसे राज्य में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

तेलंगाना में  मिली 5,183 शिकायतों पर कार्रवाई
तेलंगाना में विधानसभा के 119 निर्वाचन क्षेत्रों में से चालीस से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में अतिरिक्त बैलट यूनिट की जरूरत है और चुनाव अधिकारी इसके लिए व्यवस्था कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में नोटा विकल्प के साथ 16 उम्मीदवारों की नाम शामिल किए जा सकते हैं। 
        मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के अनुसार, अतिरिक्त बैलट यूनिट 40 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में पहले ही भेजी जा चुकी है और 22 नवम्बर तक दूसरे स्तर का रेन्डमाईजेशन पूरा करने की सलाह दी गई है। इस बीच उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को जिला और निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर सुविधा पोर्टल के माध्यम से 22 हजार अनुमति पत्र दिये गये हैं। अधिकारियों को सी-विजिल के माध्यम से 5,183 शिकायतें मिली हैं और उन पर कार्रवाई की गई है।

तेलंगाना : भाजपा का घोषणा पत्र है नरेन्द्र मोदी की गारंटी   
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कल तेलंगाना में पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने कहा,  भाजपा ने लोगों से किये प्रत्येक वायदे को पूरा किया है और आगे भी पार्टी हर वायदे को लागू करेगी। बीआरएस के भ्रष्टाचार तेलंगाना की जनता जल्‍द उखाड कर फेंक देने वाली है। केंद्र की मोदी सरकार ने नालगोंडा नगरपालिका को स्मार्ट सिटी योजना के तहत 400 करोड़ रूपया दिया कोई काम नहीं हुआ।
        अमित शाह ने कहा, अलग तेलंगाना राज्य बनने के बाद उसने कोई उपलब्धि हासिल नही की है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि यह घोषणा पत्र नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि सरप्लस रहने वाला तेलंगाना राज्य भारत राष्ट्र समिति प्रमुख के भ्रष्टाचार के कारण कर्ज में डूब गया।

इलेट्रॉनिक मीडिया से...
आज विश्व कप फाइनल को लेकर... 
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल के लिए सुरक्षा पर अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ज्ञानेंद्र मलिक़ का वक्तव्य - Zee न्यूज़   
-
गुजरात: आज होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसक इकट्ठा हुए। -न्यूज़ एजेंसी ANI (10:02 AM · Nov 19, 2023) 
और 

कल (18 नवंबर) को भारतीय वायु सेना (IAF) की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम विश्व कप फाइनल से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिहर्सल करती हुई  
---------------------------------------------
आप पढ़ / देख सुन रहे हैं 
(QR कोड डाउनलोड करें) 
http://www.dharmnagari.com 
संरक्षक / NRI - एक सूचनात्मक, रोचक (factual & informative & interesting) स्तरीय, राष्ट्रवादी समसामयिक साप्ताहिक मैगजीन का प्रकाशन शुरू हो रही है मैगजीन एवं डिजिटल चैनल DN News हेतु हमें राष्ट्रवादी विचारधारा के पार्टनर / इन्वेस्टर / "संरक्षक" चाहिए। संपर्क 6261868110, W.app- 8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari 
कृपया, अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें, इस कवरेज / लेख को फारवर्ड करें, #RT करें... 
------------------------------------------------

19 नवंबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं- 
1824 - रुस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में बाढ़ से दस हजार लोगों की मौत।
1835 - झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का वाराणसी में जन्म हुआ। 
1838 - पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध धार्मिक व सामाज सुधारक, 'ब्रह्मसमाज' के संस्थापक-सदस्य केशव चन्द्र सेन का जन्म। 
1895 - फ्रेडरिक ई ब्लेसडेल ने पेंसिल का पेंटेट कराया।
1933 - यूरोपीय देश स्पेन में महिलाओं को मताधिकार का अधिकार मिला।
1915 - The Allied Powers ask China to join the fight against the Central Powers in the First World War.
1952 - स्पेन यूनेस्को का सदस्य बना।
1982 - नौवें एशियाई खेल दिल्ली में शुरु। लंबे अर्से के बाद देश में विशाल पैमाने पर खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
1928- TIME मैगजीन ने पहली बार कवर पेज को कलर छापा। 
1986 - पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू हुआ।
1994 - भारत की ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड चुनी गईं।
1932 The third Round Table Conference on Indian Independence was opened in London.
1995 Indian weightlifter Karnam Malleswari made a world record in weightlifting. She is the first woman player of India who won the medal in the Olympics.
1997 - कल्पना चावला अंतरिक्ष जाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
1998 - कैंब्रिज स्थित इंटरनेशनल बायोग्राफ़िकल सेंटर ने भरनाट्यम की प्रख्यात नृत्यांगना कोमला वर्धन को वर्ष 1998 का 'वूमेन आफ़ दी इयर' पुरस्कार के लिए चुना।

महारानी लक्ष्मीबाई की एकमात्र वास्तविक चित्र 
वीरांगना रानी 
लक्ष्मीबाई की जयंती 
1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की आज (जन्म- 19 नवंबर, 1835) जयंती है। वाराणसी में जन्मी झाँसी राज्य की रानी प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना (वीरगति- 17 जून, 1858) थीं। बलिदानों की धरती भारत में ऐसे-ऐसे वीरों ने जन्म लिया है, जिन्होंने अपने रक्त से देश प्रेम की अमिट गाथाएं लिखीं। यहाँ की ललनाएं भी इस कार्य में कभी किसी से पीछे नहीं रहीं, उन्हीं में से एक का नाम है- झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई। उन्होंने न केवल भारत की बल्कि विश्व की महिलाओं को गौरवान्वित किया। उनका जीवन स्वयं में वीरोचित गुणों से भरपूर, अमर देशभक्ति और बलिदान की एक अनुपम गाथा है।

प्रसिद्ध धार्मिक व सामाज सुधारक केशव चन्द्र सेन  
केशव चन्द्र सेन (जन्म- 19 नवम्बर, 1838, कलकत्ता, पश्चिम बंगाल, ब्रिटिश भारत; मृत्यु- 8 जनवरी, 1884, कलकत्ता, बंगाल प्रेसीडेंसी) एक प्रसिद्ध धार्मिक व सामाज सुधारक, जो 'ब्रह्मसमाज' के संस्थापकों में से एक थे। केशव चन्द्र सेन ने ही आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती को सुझाव दिया था, कि वे 'सत्यार्थ प्रकाश' की रचना हिन्दी में करें। 1870 में इंग्लैण्ड से वापस लौटने पर केशव चन्द्र सेन ने 'इण्डियन रिफ़ोर्म ऐसोसियेशन' नामक संस्था बनाई थी। इसकी सदस्यता सभा जाति और धर्म के लोगों के लिए खुली थी। संस्था की ओर से 'सुलभ समाचार' नामक पत्र भी निकाला गया। स्त्रियों के लिए स्कूल और एक कॉलेज भी खोला गया। उनके प्रयत्न से ही 1872 ई. में लड़कियों की विवाह की उम्र बढ़ाने का एक कानून भी बना।


प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स शनिवार (18 नवंबररात 12 तक)-
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में '2047 में एयरोस्पेस और विमानन' पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
‘हलाल’ पर उप्र सरकार का निर्देश 
- उत्तर प्रदेश में अब जेल भिजएगा ‘हलाल’: निर्माण, भंडारण, वितरण, खरीद-बेच सब पर योगी सरकार ने प्रतिबंध (बैन) 
लगाया अब राज्य की सीमा के भीतर हलाल उत्पादों के उत्पादन, वितरण, भण्डारण पर संपूर्ण बैन लागू हो। इसके लिए आधिकारिक तौर पर आदेश भी जारी कर दिया गया है।
- राजस्‍थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज। PM नरेंद्र मोदी और विभिन्‍न राजनीतिक दलों के वरिष्‍ठ नेताओं ने दोनों राज्यों में जनसभाओं को संबोधित किया।
- भाजपा ने तेलंगाना के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया। धर्म आधारित कोटा समाप्‍त करने और घोटालों की जांच के लिए आयोग गठित करने का वायदा किया।
- उत्तरकाशी जिले (उत्‍तराखंड) में निर्माणाधीन सिलक्‍यारा सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने राहत और बचाव कार्य जारी। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का एक दल बचाव अभियान की समीक्षा के लिए उत्तराखंड के में सुरंग दुर्घटना स्थल पर पहुंचा।
- उत्‍पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कंपनियां सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर सेक्टर में लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।
- इजराइल की सरकार द्वारा ईंधन ट्रकों को क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति देने के बाद ईंधन की पहली खेप गजा पट्टी पहुंची।
- ICC विश्‍व कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कल अहमदाबाद में फाइनल मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह।
 

संबंधित कालम Link- जिसे  

http://www.dharmnagari.com 

---------------------------------------------

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड को स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद या स्क्रीन शॉट हमे भेजें /बताएं  वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
----------------------------------------------

पढ़ें / देखें-  
विधानसभा चुनाव : मप्र व छत्तीसगढ में चुनाव प्रचार थमने के बाद राजस्थान की ओर भाजपा व कांग्रेस समेत सभी पार्टी का रुख
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Assembly-election-After-campaign-stop-BJP-Congress-moves-to-Rajsthan-Door-to-door-contacts-begins.html
इंदौर में रोड शो में खुली जीप पर PM मोदी निकले, बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने BJP का जताया आभार
http://www.dharmnagari.com/2023/11/PM-Modi-mega-road-show-in-Indor-Muslim-women-show-Thanks-to-BJP.html

"जहाँ-जहाँ से कांग्रेस साफ हुई है, वहाँ खुशहाली आई है"
"कांग्रेस तिजोरी भरने के लिए मप्र में जीतना चाहती है" -PM मोदी 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Congress-aaye-Tabahi-Laye-Congress-MP-lootane-election-jeetana-chahati-hai-PM-Modi-in-Badwani.html 

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि चाहिए। -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------
News Head lines Sunday 19 November 2023
Headlines (till 12 AM, Sunday) at a glance-
- India and Australia to play final of ICC Men's World Cup in Ahmedabad this afternoon Prime Minister Narendra Modi and Australian Deputy Prime Minister Richard Marles to watch the match at the stadium.
- Political parties including BJP and Congress intensify their campaign for Rajasthan Assembly elections; Prime Minister Narendra Modi to address election rallies in Churu and Jhunjhunu.
- President Droupadi Murmu asks police officers to remain updated in field of technology and have an edge over criminals.
- 42nd Edition of India International Trade Fair at Pragati Maidan in New Delhi to be open for public from today.

Cricket World Cup final today
All preparations are in place for the Cricket World Cup final to be played between India and Australia at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad this afternoon. The match will begin at 2 PM. As distinguished guests including PM Narendra Modi and Australian Deputy PM Richard Marles are expected to watch the match, tight security arrangements have been made. An airshow has been organised before the match. The Surya Kiran aerobatic team of the Indian Air Force will be performing at the Stadium.
A large number of Indians are also coming from abroad to see the match. Western Railways is running three pairs of superfast special trains between Mumbai Central-Ahmedabad, Bandra Terminus-Ahmedabad and Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus-Ahmedabad at special fares to accommodate the extra crowd of cricket fans.

Now Headlines in Today's English Daily-     
All papers have on their front page the Cricket World Cup Final Match between India and Australia in Ahmedabad. Prime Minister Modi and Australian Deputy PM Richard Marles will be the distinguished guests. The Hindu headlines “ The Ultimate Showdown” The Tribune headlines “Super Sunday: Determined India, Formidable Aussies, The Sunday Financial Express headlines “ Can India be the new Australia of Cricket?

Political parties have intensified campaigning in the state of Rajasthan where during a rally in Bharatpur PM Modi continued his attack on the State’s ruling Congress over it’s policy of appeasement, crime against women and deteriorating law and order situation and predicted that Congress will vanish from the state after the election. Congress Government. let anti social elements loose in Rajasthan, says PM Modi is the lead in the Hindustan Times… 3rd Dec Congress Choomantar: Modi trains gun on Gehlot is the lead in The Asian Age.

Headlines till 12 PM (Saturday 18 Novemberat a glance-  
- Campaigning for Assembly Elections peaks in Rajasthan and Telangana; Prime Minister Narendra Modi and top leaders of various political parties address rallies in the two poll bound states.
- BJP releases its election manifesto for Telangana; Promises to revoke religion based quota and set up a Commission to probe scams.
- Relief and rescue operations to save 40 workers trapped in under construction Silkyara Tunnel in Uttarakhand continue.
- Around 3 thousand crore rupees to be invested by companies in IT hardware sector under Production Linked Incentive Scheme.
- Cricket fever grips the country ahead of India Australia clash in the ICC Men's World Cup final at Ahmedabad tomorrow.


Campaig in Telangana 
Huge number of candidates from smaller parties
In Telangana, huge number of candidates from smaller parties, besides Independents, is causing worry among the National as well as Regional Parties, including BJP and Congress. A total number of 2290 candidates are in the fray for 119 Assembly constituencies of the State, which is going for polls on the 30th of this month. In addition to the major BRS, BJP, Congress and BSP, a total of 105 parties are aspiring to enter the Assembly in the State this time. Only the ruling Bharat Rashtra Samiti (BRS) is contesting all 119 seats while Congress has shared one seat with CPI as part of the pre-poll seat adjustment. The Bharatiya Janata Party is officially contesting from 111 seats, as its ally Jana Sena Party is in the fray in 8 constituencies. However, one more BJP candidate has remained in the fray after withdrawals.
    BJP senior leader Amit Shah campaigned in three districts and focused mainly about the corruption at the highest level in BRS government, its alleged appeasement politics and amassing wealth by the family at the helm of affairs. Union Minister and BJP leader Bhagawant Kuba who campaigned in Mahabubnagar, said the BRS completely ignored implementation of assurances given to people during the last election. 
        The state president of Congress President Revanth Reddy alleged that the BRS is spending huge money in Kamareddy and Gajwel constituencies fearing of defeat. A day after Rahul Gandhi campaigned in the state, he addressed a public meeting at Rajampet last evening. BRS top leaders including its chief, K. Chandrasekhar Rao and senior leaders Harish Rao and Taraka Ramarao campaigned at several constituencies yesterday. They alleged that the BJP and Congress colluding to defeat BRS.

------------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
हमारा ट्वीटर [तुरंत Link पाने हेतु]  फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari   
----------------------------------------------

इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
कार्तिक मास में तुलसी पूजन, प्रभाव, तुसलीदल के लाभ, तुसलीजी से धन-वृद्धि उपाय
Link 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Tulasi-pujan-Kartik-me-dhan-vriddhi-Health-Wealth-etc.html

"हनुमानजी की शपथ, हमारे पास कोई सिद्धि, साधना, मंत्र-विधान नहीं, केवल राम नाम जप है" : पं.धीरेन्द्र शास्त्री (बागेश्वर धाम)
पढ़ें / सुनें
http://www.dharmnagari.com/2022/06/Baleshwar-Maharaj-of-Baleshwar-Dham-bole-Siddhi-Sadhna-Mantra-nahi-hai-mere-paas.html
----------------------------------------------
    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
बैंक का डिटेल "धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

"धर्म नगरी" का प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर होताहै। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। किसी प्रकार के स्वेच्छापूर्वक सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com  
----------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
-
भारतीय क्रिकेट टीम 
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जा रहे हैं अहमदाबाद 
जीतेगा भारत 🇮🇳 -@VISHNUK35030487

-
----
Coloum to be updated later   

No comments