#Ayodhya : PM मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर दलित के घर पहुंचे, बच्चों से बोले- ...फोटो तो अच्छी है पर मैं गुस्से में दिख रहा हूं

महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट
अयोध्या ब्यूरो (धर्म नगरी / DN News)  
W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता हेतु

श्रीराम की नगरी अयोध्या के नवनिर्मित एयरपोर्ट- महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी विमान उतरा, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। फिर वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन तक "रोड शो" करते हुए पहुंचे। रास्ते में लोगों, जिनमें साधु-संत भी थे, पुष्प वर्षा कर, शंखनाद करके उनका हर्षोल्लाष से स्वागत किया। 
देखें- (रोड शो)

पीएम के स्वागत के लिए भगवान राम की नगरी सजी-संवरी दिखी। पीएम ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन स्टेशन का लोकार्पण और निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। अयोध्या धाम जंक्शन का पुनर्विकसित मॉडल की विस्तृत जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम बताई।   
देखें-

पुनर्विकसित "अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन" का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी अमृत भारत ट्रेन में बैठे कुछ स्कूली बच्चों से मिले। बच्चों संग भेंट करते हुए उनका एक अनोखा अंदाज दिखाई पड़ा, जब वह बच्चों से हंसी-मजाक करते दिखे। इस दौरान जब बच्चों ने पीएम मोदी की फोटो दिखाई, तो प्रधानमंत्री ने कहा- फोटो तो अच्छी बनी है पर मैं गुस्से में दिख रहा हूं। इसके बाद पीएम मोदी बच्चों से कहते हैं कि ‘थोड़ी चाय पिला देती, कुछ खाने को नहीं लाए क्या ?’ ट्रेन में इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित थे। 
देखें-

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन ‘अयोध्या धाम’ पहुंचने पर पीएम के साथ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी उपस्थित थे। 
देखें-

अयोध्या धाम जंक्शन से पीएम मोदी वीणा चौक पहुंचे। रास्ते में उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़कर निषाद परिवार से मिले। अपने हाथों से राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र निषाद परिवार को सौंपा और उनसे 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के उद्घाटन में आने का आग्रह किया। इसके बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी के लाभार्थी के घर पहुंचे, जो एक महिला श्रमिक हैं।  पीएम मोदी ने उनके यहां चाय पिया। 

अयोध्याधाम रेलवे जंक्शन में सुविधाएं
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पुनर्विकसित अयोध्याधाम रेलवे जंक्शन का पहला चरण 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के रूप में पहचाने जाने वाला तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियों, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, अमानती सामान घर, बाल देखभाल कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. बयान के अनुसार, स्टेशन भवन "सभी के लिए सुलभ" और "IGBC  प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन" होगा। 
देखें- (अयोध्याधाम रेलवे जंक्शन उद्घाटन से पहले)- 


----------------------------------------------
"श्रीराम मंदिर निर्माण विशेषांक"  
अयोध्या में 493 वर्षों तक संघर्षों एवं युद्धों के पश्चात नवनिर्मित भव्य मंदिर में "रामलला" की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर "धर्म नगरी" का विशेषांक प्रकाशित हो रहा है। इसमें आप भी अपनी फोटो सहित शुभकामना या प्रतिक्रिया देते हुए अपने नाम/ संस्था/ आश्रम / पार्टी आदि के नाम से देशभर में जहाँ चाहें,  प्रतियाँ भिजवा सकते हैं।

प्रतियाँ अयोध्या, प्रयागराज माघ मेला-2024 तथा वृन्दावन व हरिद्वार में भेजा या सौजन्य प्रति के रूप में बाटा जाएगा। आप भी "सौजन्य प्रति" के स्थान पर अपने नाम, फोटो, शुभकामना या गतिविधि / उपलब्धि आदि  प्रतियाँ भिजवा या बटवा सकते हैं। कृपया संपर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com माघ हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।
----------------------------------------------

अमृत भारत में क्या-क्या
देश में सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों की नई श्रेणी ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ का आज पीएम द्वारा हरी झंडी दिखाने के साथ शुरू हुई। अमृत भारत ट्रेन एक ‘LHB पुश-पुल’ ट्रेन है, जिसमें गैर वातानुकूलित बोगियां हैं। इसमें रेल यात्रियों के लिए-
सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, 
बेहतर सामान रैक, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, 
एलईडी लाइट, सीसीटीवी, 
सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। पीएम मोदी ने दो नई अमृत भारत ट्रेन दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। 
 
उल्लेखनीय है, आज (30 दिसंबर) के पीएम के कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिन पहले पहुंचकर अयोध्या की सड़कों पर उतरकर कार्यक्रम स्थलों का निरिक्षण किया। 

----------------------------------------------

इसे भी देखें, सुनें-
हमें एक पल रुकना नहीं है, एक पल ठहरना नहीं है, यही सीख हमें गुरुओं ने दी है... 
http://www.dharmnagari.com/2023/12/Veer-Bal-Diwas-PM-said-pleased-to-know-the-is-being-celebrated-at-international-level.html
----------------------------------------------

"धर्म नगरी" सूचना केंद्र एवं हेल्प-लाइन सेवा शिविर
प्रयागराज माघ मेले में विगत वर्षों की भाँति "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन सेवा" माघ मेला-2024 लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" का या शिविर के आयोजन में स्वेच्छापूर्वक किसी प्रकार का सहयोग कर सकते हैं। अपना सहयोग देकर हमसे निःसंकोच पूंछे- मेरा सहयोग कहाँ लगा ? कृपया सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।

  • यदि आप धर्म नगरी के चुनिंदा, धार्मिक-आध्यात्मिक, राष्ट्रवादी लेख, समाचार तुरंत चाहते हैं और अभी तक आप हमारे किसी भी वाट्सएप ग्रुप से नहीं जुड़े हैं, तो अभी इस लिंक (Link) से जुड़ें- Follow this link to join my WhatsApp group- https://chat.whatsapp.com/GFRRO61Ix071Y7pW7WAMOA

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
-

Ayodhya : International Airport, Railway Junction inaugurated
Maharshi Valmiki International Airport, Ayodhya was inaugurated by the PM Narendra Modi. The airport has been developed at a cost of more than 1450 crore rupees. The PM also inaugurated Ayodhya Railway Junction- known as "Ayodhya Dham Junction" Railway,  which is developed at a cost of more than 240 crore rupees. 
The programme at Ayodhya Dham Junction Railway Station witnessed a new category of superfast non passenger trains in the country- "Amrit Bharat Express". PM flagged off two new Amrit Bharat trains and six new Vande Bharat Trains on the occasion. To enhance accessibility to the upcoming Shri Ram Mandir, the PM also inaugurated four newly redeveloped, widened and beautified roads in Ayodhya- Rampath, Bhaktipath, Dharampath, and Shri Ram Janmabhoomi Path. He laid the foundation stone of a greenfield township in Ayodhya being developed at a cost of more than 2180 crore rupees.  





No comments