मध्य प्रदेश : 18 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं 4 राज्य मंत्री बनें, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

13 विधायक पहली बार बनें मंत्री 
धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता हेतु)

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। राजभवन में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई ने कुल 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई। इनमें 18 विधायकों को कैबिनेट मंत्री, छह विधायकों को स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री एवं चार को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय एवं पूर्व सांसद प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह एवं राव उदय प्रताप सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लिया।      

लोकसभा चुनाव से पहले इस मंत्रिमंडल विस्तार को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा था। इस मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा ने क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को साधने का पूरा प्रयास किया गया है। मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के नेतृत्व वाली मोहन यादव की सरकार ने विभिन्न जातियों और क्षेत्र प्रतिनिधित्व के बीच संतुलन बनाने का प्रयास किया है। अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले 12 विधायक मंत्री बनाए गए हैं। राज्य में OBC जनसंख्या 50% से अधिक है।

4 अनुसूचित जाति व 4 अनुसूचित जनजाति
चार मंत्री अनुसूचित जाति समुदाय से हैं, जिनकी राज्य में जनसंख्या लगभग 16% है। चार मंत्री अनुसूचित जनजाति समुदाय से हैं, जिनकी राज्य में जनसंख्या 21% है। जबकि, आठ मंत्री सामान्य वर्ग से हैं, जिनकी मध्य में जनसंख्या 13% बताई जाती है। इस तरह देखें, तो लोकसभा चुनावों से पहले इस मंत्रिमंडल विस्तार में राज्य में के दबदबे वाली ओबीसी को साधने की भरपूर कोशिश की गई है।
 
क्षेत्रीय समीकरण साधने का प्रयास   
मंत्री कैबिनेट विस्तार में भाजपा ने क्षेत्रीय समीकरणों को भी साधने की भरपूर कोशिश की है। इनमें चार मंत्री ग्वालियर-चंबल से बनाए गए। जबकि बुंदेलखंड संभाग से भी चार चेहरों को कैबिनेट में जगह दी है। विंध्य क्षेत्र से आने वाले तीन मंत्रियों को अवसर दिया है। उल्लेखनीय है, बीते विधानसभा चुनावों में विंध्य क्षेत्र का मुद्दा बहुत चर्चा में था। मालवा और निमाड़ क्षेत्र से 7 विधायकों को मंत्री बनाया है। मध्य क्षेत्र से 6 नेताओं को कैबिनेट में जगह दिया, जबकि महाकौशल क्षेत्र से चार मंत्री बनाए गए हैं।

लोकसभा चुनावों से पहले इस कैबिनेट विस्तार को अत्यंत महत्वपूर्व माना जा रहा था। भाजपा नेतृत्व ने कैबिनेट विस्तार में विभिन्न जातियों और क्षेत्र प्रतिनिधित्व के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है। करण सिंह वर्मा, नागर सिंह चौहान, संपतिया उइके, एदल सिंह कंसाना, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इंदर सिंह परमार, निर्मला भूरिया, तुलसी सिलावट, विजय शाह, विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, नारायण सिंह कुशवाह, राकेश शुक्ला और चेतन कश्यप ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इनमें तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, एदल सिंह कंसाना और प्रदुम्न सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक हैं। 
  
पहली बार बने मंत्री  
पहली बार बने मंत्रियों में भोपाल की पूर्व महापौर श्रीमती कृष्णा गौर सहित कुल 13 विधायकों ने शपथ ली। इनमें नरेंद्र शिवाजी पटेल, संपतिया उईके, निर्मला भुरिया, नागर सिंह चौहान, चेतन्या कश्यप, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण पवार, राधा सिंह एवं प्रतिमा बागरी रहे।  

पहले भी मंत्री रहे
मध्य के मंत्री के रूप में आज शपथ लेने वालों में 10 विधायकों ने पुनः शपथ ली। इनमें इंदौर के कैलाश विजयवर्गीय की 10 साल बाद राज्य मंत्रिमंडल में वापसी हुई है। जिन लोगों ने फिर से शपथ लिया, उनमें-  तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, एदल सिंह कंसाना, प्रदुम्न सिंह तोमर, नारायण सिंह कुशवाह, विजय शाह, करण सिंह वर्मा, विश्वास सारंग, इंदर सिंह परमार और 
कैलाश विजयवर्गीय सम्मिलित रहें। 

----------------------------------------------
"श्रीराम मंदिर निर्माण विशेषांक" में दें अपनी शुभकामना 
अयोध्या में 493 वर्षों तक संघर्षों एवं युद्धों के पश्चात नवनिर्मित भव्य मंदिर में "रामलला" की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर "धर्म नगरी" का विशेषांक प्रकाशित हो रहा है। इसमें आप भी अपनी फोटो सहित शुभकामना या प्रतिक्रिया देते हुए अपने नाम/ संस्था/ आश्रम / पार्टी आदि के नाम से देशभर में जहाँ चाहें,  प्रतियाँ भिजवा सकते हैं। 

प्रतियाँ अयोध्या, प्रयागराज माघ मेला-2024 तथा वृन्दावन व हरिद्वार में भेजा या सौजन्य प्रति के रूप में बाटा जाएगा। आप भी "सौजन्य प्रति" के स्थान पर अपने नाम, फोटो, शुभकामना या गतिविधि / उपलब्धि आदि  प्रतियाँ भिजवा या बटवा सकते हैं। कृपया संपर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com माघ हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।
----------------------------------------------

मंत्रिमंडल शपथ-ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई से मिले। उन्होंने कहा- “महामहिम हमारे नए मंत्रीमंडल को शपथ दिलाएंगे। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में और सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में नया मंत्रीमंडल सरकार गठन के साथ प्रदेश के बेहतरी के लिए काम करेगा।”

मंत्रियों की अधिकतम संख्या  
ने संभावित मंत्रियों की संख्या और उनके नाम बताने से परहेज किया है। कैबिनेट की अगुवाई मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने दो उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवदा के साथ करेंगे। 230 सदस्यों वाले मध्य प्रदेश विधानसभा में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 35 हो सकती है, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।  

भाजपा ने कितनी सीटें जीतीं
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव-2023 में भाजप ने 163 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की। वहीं,  कांग्रेस पार्टी केवल 66 सीटों पर ही सिमट गई। मोहन यादव ने 13 दिसंबर को दो डिप्टी के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लिया था। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में सभी 230 विधानसभा सीटों मतदान हुए और 3 दिसंबर को परिणाम आए थे। 

ये है मध्य प्रदेश सरकार के नए मंत्री-

कैबिनेट मंत्री
प्रदुम्न सिंह तोमर
तुलसी सिलावट
एदल सिंह कसाना
नारायण सिंह कुशवाहा
विजय शाह
राकेश सिंह
प्रहलाद सिंह पटेल
कैलाश विजयवर्गीय
करण सिंह वर्मा
संपतिया उईके
उदय प्रताप सिंह
निर्मला भूरिया
विश्वास सारंग
गोविंद सिंह राजपूत
इंदर सिंह परमार
नागर सिंह चौहान
चैतन्य कश्यप
राकेश शुक्ला

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
श्रीमती कृष्णा गौर
धर्मेंद्र लोधी
दिलीप जायसवाल
गौतम टेटवाल
लखन पटेल
नारायण पवार

राज्यमंत्री
राधा सिंह
प्रतिमा बागरी
दिलीप अहिरवार
नरेन्द्र शिवाजी पटेल

सभी फोटो #साभार सोशल मीडिया / राजभवन 

----------------------------------------------
इसे भी देखें, सुनें-
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार आज, दोपहर राजभवन में 28 मंत्री ले सकते है शपथ
http://www.dharmnagari.com/2023/12/MP-CM-ministers-swearing-in-ceremony-today-28-ministers-may-take-the-oath.html

लोकसभा का शीतकालीन सत्र : पढ़ें 13 दिनों में कब क्या हुआ
http://www.dharmnagari.com/2023/12/Parliament-winter-session-2023-146-MPs-suspended-read--see-what-happened-in-13-days.html

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र एवं हेल्प-लाइन सेवा शिविर
प्रयागराज माघ मेले में विगत वर्षों की भाँति "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन सेवा" माघ मेला-2024 लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" का या शिविर के आयोजन में स्वेच्छापूर्वक किसी प्रकार का सहयोग कर सकते हैं। अपना सहयोग देकर हमसे निःसंकोच पूंछे- मेरा सहयोग कहाँ लगा ? कृपया सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।

  • यदि आप धर्म नगरी के चुनिंदा, धार्मिक-आध्यात्मिक, राष्ट्रवादी लेख, समाचार तुरंत चाहते हैं और अभी तक आप हमारे किसी भी वाट्सएप ग्रुप से नहीं जुड़े हैं, तो अभी इस लिंक (Link) से जुड़ें- Follow this link to join my WhatsApp group- https://chat.whatsapp.com/GFRRO61Ix071Y7pW7WAMOA

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  


No comments