"...देश भी घर की तरह है। घर में पैसे होने चाहिए। वैसे ही देश के पास भी पैसे होने चाहिए..."-PM मोदी, देखें जब एंबुलेंस को पास देने...


...PM का काफिला शीघ्र सड़क के किनारे एक साइड हो गया  
वाराणसी
ब्यूरो (धर्म नगरी / DN News)  
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना व सदस्यता हेतु)
 
एसपीजी, केंद्रीय एजेंसियों और उत्तर प्रदेश पुलिस के अभेद सुरक्षा घेरे के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफिला आज (17 दिसंबर) बाबतपुर एयरपोर्ट से निकल गया। बाबतपुर एयरपोर्ट परिसर के अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं रही। मुख्य द्वार से पहले ही भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया। एयरपोर्ट से वाराणसी शहर निकलते हुए पीएम ने हाथ हिलाकर  लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।  
 
लोग बैरिकेडिंग के अंदर ही कार्यकर्ता नारा लगाते रहे। सतर्कता के लिए बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। न्यू टर्मिनल के अंदर एप्रन के पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल और जनप्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अपराह्न 2.53 मिनट पर वायुसेना के विमान से जैसे ही प्रधानमंत्री पहुंचे, टर्मिनल भवन के अंदर और बाहर हर किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई। SPG के साथ ही CISF ने कमान संभाला। लगभग 12 मिनट रुकने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से 3.05 बजे शहर की ओर निकला। 

पीएम का काफिला जब एयरपोर्ट से वाराणसी शहर के लिए रवाना हुआ, उसी समय पीछे की साइड से एक एंबुलेंस आता दिखाई पड़ा। एंबुलेंस को पास देने के लिए पीएम का काफिला शीघ्र सड़क के किनारे एक साइड हो गया और एंबुलेंस को पास दिया गया। 
देखें- 

एयरपोर्ट पर मुख्य गेट से चौराहे तक कार्यकर्ता कतारबद्ध होकर पुष्प वर्षा कर रहे। ढोल नगाड़ों की थाप बजती रही। उत्साहित कार्यकर्ता "हर हर महादेव" के जयकारे लगाते रहे। एयरपोर्ट से शहर तक मोदी-योगी की गूंज सुनाई दे रही थी। लोग ढोल-बैंड बाजा और गुलाब की पंखुड़ियों से हो रहे स्वागत से अभिभूत पीएम, उनका काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा। बाबतपुर ब्रिज एनएच-56 की तरफ से शहर की ओर आगे बढ़ा। 

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र एवं हेल्प-लाइन सेवा शिविर
प्रयागराज माघ मेले में विगत वर्षों की भाँति "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन सेवा" माघ मेला-2024 लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" का या शिविर के आयोजन में स्वेच्छापूर्वक किसी प्रकार का सहयोग कर सकते हैं। अपना सहयोग देकर हमसे निःसंकोच पूंछे- मेरा सहयोग कहाँ लगा ? कृपया सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
दुनिया के सबसे बड़े कार्पोरेट ऑफिस केंद्र, सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड बिल्डिंग में 4700 से अधिक कार्यालय, 15 मंजिल व 9 टॉवर  
http://www.dharmnagari.com/2023/12/Surat-Diamond-Bourse-World-biggest-Corporate-office-to-be-inaugurated-by-PM-today.html 

काशी में दिखा "देवलोक", गोधूलि वेला में सूर्यास्त के साथ ही उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर लाखों दीपों ने बिखेरा अद्भुत छटा
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Dev-Deepawali-celebrated-in-Kashi-Ghats-illuminated-with-lakhs-of-lamps-see-pictures.html

नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए नहीं चलेंगी कोई निजी या अन्य वाहन
22 जनवरी 2024 को मृगषिरा नक्षत्र व अभिजीत मुहूर्त में प्राण-प्रतिष्ठा
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Ayodhya-Pran-pratistha-in-Ram-Mandir-Trust-will-run-buses-no-other-vehicles-will-allow-due-to-top-security.html

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पहले PM मोदी ने मीराबाई जन्मोत्सव पर "ब्रज रज उत्सव" में... 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Krishna-janmbhumi-temple-me-PM-Braj-raj-Mahotsav-me-Ticket-Coin-Nritya-natika.html

अयोध्या के 63वें शासक राजा दशरथ के पुत्र एवं इक्क्षवाकु वंशीय श्रीराम के स्वर्णकाल का शुभारम्भ 
http://www.dharmnagari.com/2020/07/RamMandirDharmNagari_29.html

Ayodhya भूमि विवाद : कौन हैं चम्पत राय ? क्यों कहते हैं उनको...
http://www.dharmnagari.com/2021/06/Ram-lala-Ke-Patwari-Encyclopedia-of-Ayodhya-OR-Patwari-of-Ram-lala-Champat-Rai-VHP.html

अयोध्या में मन्दिर न्यास द्वारा भूमि खरीदने को लेकर निराधार आरोप लगाने वालों ने...

http://www.dharmnagari.com/2021/06/Ram-Janmbhumi-Land-purchage-Those-made-allegation-did-not-even-bother-to-take-details-facts-about-the-land.html 

दुनिया देखेगी राम मंदिर के लिए भव्य भूमि-पूजन कार्यक्रम

http://www.dharmnagari.com/2020/07/RamMandirDharmNagari.html
----------------------------------------------

पैदल चले विमान यात्री

यातायात व्यवस्था के कारण विमान यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से विमान यात्रियों को यातायात शून्य किए जाने के बाद एयरपोर्ट तक यात्री पैदल ही गए। इससे महिला यात्रियों को सर्वाधिक समस्या हुईं। पैदल चलने से यात्रियों को विमान छूटने का डर भी सता रहा था।

"भारत संकल्प यात्रा" (शहरी क्षेत्र) कार्यक्रम
पीएम और CM योगी नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित विकसित "भारत संकल्प यात्रा" (शहरी क्षेत्र) कार्यक्रम में पहुंचे और यहां विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल पर जाकर देखा। पीएम ने आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना आदि के स्टॉल पर जाकर लाभार्थियों से संवाद करने के साथ लाभार्थियों से योजनाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने नंदघर में बच्चों से बातचीत की। वहीं, स्मार्ट सिटी के अतंर्गत कराए जा रहे कार्यों के बारे में भी पीएम ने जानकारी ली। इसके साथ पीएम और CM योगी ने लाभार्थियों को 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए शपथ भी दिलाई।

पीएम ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में कहा-
...देश के सभी लोग विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं, तो मेरा भी फर्ज बनता था कि मैं भी इसमें हिस्सा लूं। तो मैं भी आपके सेवक के रूप में आपके सांसद के रूप में आज  आया हूं। सरकार जो योजना बनाती है, जिसके लिए बनाती है, वो योजना बिना परेशानी के उसके पास तक पहुंचे। उसे सरकार के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, सरकार को सामने से जाकर काम करना चाहिए। अभी भी खबर मिलती है, कि कई लोगों को योजना का लाभ नहीं मिला है। तो हमने तय किया, कि हम पता लगाएंगे तो हिसाब-किताब भी मिल जाएगा। ये यात्रा मेरी भी कसौटी है, मेरी भी परीक्षा है। मैं आपसे सुनना चाहता था कि काम हुआ है कि नहीं...।" 

"...हिंदुस्तान का हर आदमी बोलने लगा कि मैं आजादी के लिए काम करता हूं। ये देखकर अंग्रेज भाग गए। आज हम सब ये सोच लें, कि हमें देश को आगे ले जाना है। आज ये बीज बो दो तो 2047 में ये वटवृक्ष आपके बच्चों को ही फल देगा। मन बन जाए तो मंजिल दूर नहीं होती। ये काम राजनीतिक नहीं है ये हर आदमी का काम है। मैं प्रधानमंत्री हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं आज इस यात्रा में आया हूं। अच्छी बात बताने से अच्छाई का वातावरण पैदा होता है। घर में पैसे कम होते हैं तो बच्चों की इच्छा पूरी नहीं कर पाते वैसे ही देश को भी पैसे चाहिए। आज भारत के पास देने की ताकत आयी है। आपने मुझे देश का काम दिया है उसे महादेव की कृपा से मैं जरूर पूरा करूंगा। विकसित भारत के संकल्प को मजबूत कीजिए..."

"...अगर 140 करोड़ देशवासी इस संकल्प से भर जाएं, कि अब देश को आगे ले जाना है। हर एक की जिंदगी बदलनी है, तो अगले 25 साल में देश विकसित भारत बनके रहेगा। हम आज जो बीज बो रहे हैं, वो अगले 25 साल में वटवृक्ष बन जाएगा। देश विकसित भारत बन जाएगा। इस वट वृक्ष की छाया आपके ही बच्चों को मिलेगी। इसके लिए संकल्प लेना होगा, मन बनाना होगा। मन बन जाएगा तो मंजिल दूर नहीं। विकसित भारत संकल्प यात्रा हम सबका बहुत बड़ा संकल्प है, जिसे हमें सिद्ध करना है...।" 

...लेकिन एक गरीब कहता है कि मेरे घर में गैस का चूल्हा आते ही गरीबी और अमीरी का भेद खत्म हो गया...सुनें- 

"विकसित भारत संकल्प यात्रा" ये एक प्रकार से देश का काम है, ये किसी राजनीतिक दल का काम नहीं है...

...आपके सेवक के नाते, आपके सांसद के नाते तो मैं काम करूंगा, लेकिन आपने मुझे देश का काम दिया है, उसमें भी महादेव के आशीर्वाद से मैं कभी पीछे नहीं रहूंगा...
-
विकसित भारत संकल्प यात्रा में पीएम ने कहा-
...आपने जब से मुझे काम दिया तब से चार करोड़ परिवारों को पक्का घर मिल चुका है। फिर भी पता चलता है, अभी वे रह गए हैं। अतः यह तय किया, कि लोगों के तक देश भर में जाएं पता करें, पूछें क्या मिला, क्या नहीं मिला। विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरी भी कसौटी है कि मैंने जो कहा था, चाहा था वैसा हुआ है या नहीं है। यह मैं आपके मुंह से सुनना चाहता हूं...
-
नमो घाट पर "काशी तमिल संगमम" कार्यक्रम 
पीएम मोदी और सीएम योगी नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के कार्यक्रम में पहुंचे। यहां मंच पर साउथ से आए शास्त्री पंडितों ने भव्य स्वागत किया। उल्लेखनीय है, पीएम मोदी आज दो-दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचें हैं।    
--------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पहले PM मोदी ने मीराबाई जन्मोत्सव पर 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Krishna-janmbhumi-temple-me-PM-Braj-raj-Mahotsav-me-Ticket-Coin-Nritya-natika.html 

जब अपने पति और बेटे का शव घर में, घर के फर्नीचर से जलाना पड़ा
    आक्सीजन ट्यूब लगाए सितार के किंवदंती पुरुष पं. रविशंकर की मंच पर अंतिम प्रस्तुति...
    ☟ 
    http://www.dharmnagari.com/2021/06/Pandit-Ravishankar-Last-Performance-with-Oxygen-pipe.html
    बेटे के वियोग में दर्जनों सुपरहिट गीत लिखे, जिसे आज भी आप सुनते हैं, ये सच्ची घटना है... गीतकार पंडित भरत व्यास की, उनके खोए बेटे की...
    ☟ 
    http://www.dharmnagari.com/2021/01/Bete-ke-khone-par-etane-superhit-filimi-gane-likhe-jise-aap-sunate-hai.html
    म्यूजिकल परेड, अद्भुत डांस, अनोखे संगीत के यंत्र...
    http://www.dharmnagari.com/2021/06/Musical-parade-Amazing-dance-Unique-musical-instruments.html
    7 वर्षों तक औरंगजेब से लड़ाई लड़ी महान वीरांगना थी-  महारानी ताराबाई भोंसले 
    http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-18-Jan-2021.html
    कैलाश मानसरोवर पर्वत पर हैं 250 फिट ऊँची मूर्ति : गूगल अर्थ 
    मुसलमानों से सीख लें ! "दिल्ली दंगों पर 25 बिंदुओं का गंभीर चिंतन"
    http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-16-Jan-20
अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

"धर्म नगरी" का प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर होताहै। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। किसी प्रकार के स्वेच्छापूर्वक सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com  

प्रतिदिन दो-तीन चुनिंदा लेख / कॉलम पाने हेतु हमारे ट्वीटर को फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari   

No comments