पेट्रोल-डीजल की कीमत : बीते तिमाही में तेल कंपनियों ने कमाया 28 हजार करोड़ रु, पेट्रोल-डीजल की कीमत में...


...6 अप्रैल 2022 से कोई बदलाव नहीं हुआ
- तेल कंपनियां अभी पेट्रोल व डीजल पर क्रमशः ले रही 12, 5 रु प्रति लीटर लाभ
- क्या लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुए सस्ता होने जा रहा है पेट्रोल-डीजल ! 
- प्रतिदिन सुबह तय होते है पेट्रोल-डीजल के नए दाम, कैसे पता करें इसे ?

धर्म नगरी / DN News
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता हेतु)

बीते तिमाही में तीन पेट्रोलियम कंपनियों - OMC-IOC, HPCL और BPCL का संयुक्त लाभ (joint profit) 28,000 हजार करोड़ रुपए रहा। ऐसा कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण हुआ। अब पेट्रोलियम कंपनियों को हो रहे भारी लाभ को देखते हुए वित्त मंत्रालय और पेट्रोलियम मंत्रालय ने आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आपस में चर्चा शुरू कर दी है। 

बीते 20 महीनों से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमताें में कोई बदलाव नहीं हुआ। अब जो रिपोर्ट सामने आई है, उससे लग रहा है कि फ्यूल की कीमत में जल्द कटौती हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का लाभ आम जन तक पहुंचाने के तरीकों पर चर्चा शुरू कर दिया है. बीते साल 2022 में पेट्रोल पर 17 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 35 रुपए प्रति लीटर के नुकसान के बाद, अब OMC पेट्रोल पर 8-10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 3-4 रुपए प्रति लीटर का प्रॉफिट कमा रही हैं। उल्लेखनीय है, तेल मंत्रालय पहले ही ओएमसी के साथ कच्चे तेल और रिटेल प्राइस को लेकर चर्चा कर चुका है। 

विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान कीमतों को देखते हुए इंडियन बास्केट में क्रूड का भाव 85 डॉलर के आसपास होना चाहिए। परन्तु, अब ये कीमत घटकर 82 डॉलर के नीचे है। इस हिसाब से पेट्रोल में करीब 14 रुपए और डीजल पर 12 रुपए की कटौती हो सकती है। क्रूड का भाव जनवरी 2022 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर से नीचे ट्रेड कर रहा है। जबकि, अमेरिकन क्रूड का भाव 74 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है।  मार्च 2022 में ब्रेंट क्रूड का भाव 112.8 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा था। 

----------------------------------------------
"श्रीराम मंदिर निर्माण" विशेषांक" में दें शुभकामना 
अयोध्या में 493 वर्षों तक संघर्षों एवं युद्धों के पश्चात नवनिर्मित भव्य मंदिर में "रामलला" की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर "धर्म नगरी" का विशेषांक प्रकाशित हो रहा है। इसमें आप भी अपनी फोटो सहित शुभकामना या प्रतिक्रिया देते हुए अपने नाम/ संस्था/ आश्रम / पार्टी आदि के नाम से देशभर में जहाँ चाहें,  प्रतियाँ भिजवा सकते हैं। 
प्रतियाँ अयोध्या, प्रयागराज माघ मेला-2024 तथा वृन्दावन व हरिद्वार में भेजा या सौजन्य प्रति के रूप में बाटा जाएगा। आप भी "सौजन्य प्रति" के स्थान पर अपने नाम, फोटो, शुभकामना या गतिविधि / उपलब्धि आदि  प्रतियाँ भिजवा या बटवा सकते हैं। कृपया संपर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com माघ हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।
----------------------------------------------

कीमत कम होने की संभवना  
रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्रालय और तेल मंत्रालय ने वर्तमान कच्चे तेल की कीमत पर विचार कर रही है। ओएमसी प्रोफिटेबिलिटी के अलावा, वे ग्लोबल फैक्टर्स पर भी चर्चा कर रहे हैं.
पिछली तीन तिमाहियों में तगड़े लाभ के कारण OMC का कुल घाटा कम हुआ है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है- तीन तेज कंपनियों OMC-IOC, HPCL और BPCL का संयुक्त लाभ (joint profit) बीते तिमाही में 28,000 हजार करोड़ रुपए था।  चूंकि ओएमसी की अंडर-रिकवरी खत्म हो गई है, इसलिए सरकार सोच रही है कि कंज्यूमर्स को भी इसका लाभ मिलना चाहिए. इस सप्ताह की शुरुआत में, मांग में गिरावट और ओपेक+ सप्लाई कटौती को बढ़ाने को लेकर पैदा हुई अनिश्चितता के बीच कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है.

विश्लेषकों के अनुसार, तेल की गिरती कीमतों से भारत को महंगाई कम करने में मदद मिल सकती है। तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय इक्विटी बाजार को बढ़ावा मिलेगा, खासकर उन क्षेत्रों को जो कच्चे माल के रूप में कच्चे तेल का उपयोग करते हैं. इसके विपरीत, तेल की कीमतों में गिरावट के कारण कुछ क्षेत्रों में गिरावट आ सकती है। वहीं, बात कच्चे तेल की कीमत की करें, तो काफी दिनों से 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चल रही है। बीते एक महीने से खाड़ी देशों का तेल औसनत 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चल रहा है. जबकि अमेरिकी तेल की कीमतें एक महीने से औसत कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बनी हुई हैं. खाड़ी देशों का तेल सोमवार को 75.99 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है. जबकि अमेरिकी तेल की कीमत 71.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। 

क्या है पेट्रोल-डीजल की वर्तमान कीमत ?
राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 पैसे है, जबकि 
राजस्थान में 109.34 रु
हरियाणा में 97.31 रु
उत्तर प्रदेश में 97.05 रु
पंजाब में 98.45 रु प्रति लीटर मिल रहा है।

डीजल की बात करें, तो दिल्ली में यह 89.62 रुपये प्रति लीटर है, जबकि
उत्तर प्रदेश में 90.16 रु
पंजाब में 88.57 रु
हरियाणा में 90.16 रु प्रति लीटर की दर से उपलब्ध है।  

----------------------------------------------
 इसे भी पढ़ें / देखें / सुनें- 
राष्ट्रगीत की परिकल्पना पर तबला वादकों की प्रस्तुति "गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड" में दर्ज 
http://www.dharmnagari.com/2023/12/Tal-Darbar-of-1282-tabla-players-recorded-in-Guinness-Book-of-World-Records.html

 "...वीर बाल दिवस अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया जाने लगा है" दूसरे "वीर बाल दिवस" पर PM ने... 
http://www.dharmnagari.com/2023/12/Veer-Bal-Diwas-PM-said-pleased-to-know-the-is-being-celebrated-at-international-level.html

बाल दिवस का विरोध करने #ठरकी_दिवस के माध्यम से निकली भड़ास
https://www.dharmnagari.com/2021/11/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Sunday-20211114.html

मध्य प्रदेश : 18 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं 4 राज्य मंत्री बनें
http://www.dharmnagari.com/2023/12/Madhya-Pradesh-cabinet-expansion-28-Ministers-including-18-Cabinet-ministered-took-oath.html

लोकसभा चुनाव-2024 : राम मंदिर को बड़ा मुद्दा बनाएगी भाजपा, एक जनवरी से ही भाजपा का शुरू होगा बहुस्तरीय अभियान  
http://www.dharmnagari.com/2023/12/Ram-Mandir-Modi-ki-Guarantee-slogan-will-be-in-BJP-Loksabha-2024-election-campaign.html

लोकसभा का शीतकालीन सत्र : पढ़ें 13 दिनों में कब क्या हुआ
http://www.dharmnagari.com/2023/12/Parliament-winter-session-2023-146-MPs-suspended-read--see-what-happened-in-13-days.html
----------------------------------------------
 
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र एवं हेल्प-लाइन सेवा शिविर
प्रयागराज माघ मेले में विगत वर्षों की भाँति "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन सेवा" माघ मेला-2024 लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" का या शिविर के आयोजन में स्वेच्छापूर्वक किसी प्रकार का सहयोग कर सकते हैं। अपना सहयोग देकर हमसे निःसंकोच पूंछे- मेरा सहयोग कहाँ लगा ? कृपया सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।

  • यदि आप धर्म नगरी के चुनिंदा, धार्मिक-आध्यात्मिक, राष्ट्रवादी लेख, समाचार तुरंत चाहते हैं, तो हमारे ट्विटर को फलो करें- @DharmNagari 
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल। 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  

प्रतिदिन सुबह पेट्रोल-डीजल के नए दाम, कैसे पता करें ?
तेल कंपनियों द्वारा रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों को जारी किया जाता है।  कीमत में यह परिवर्तन डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी, वैट सहित अन्य टैक्स को जोड़ने के बाद तय होता है। इसका एक कारण, हर राज्य में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग होना है और कहीं सस्ता तो कहीं महंगा ईंधन बेचा जाना है।

अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की प्रति लीटर किटंत तेल कंपनी की वेबसाइट या SMS के ,माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं-
BPCL उपभोक्ता को RSP और अपने शहर का पिन कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा
इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। 
HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत जानने के लिए 9222201122 नंबर पर HPPrice और पिन कोड लिखकर भेजना होगा।  

No comments