लोकसभा चुनाव-2024 : राम मंदिर को बड़ा मुद्दा बनाएगी भाजपा, "मोदी की गारंटी" थीम पर लोकसभा इलेक्शन कैंपेन, मिशन-2024 के लिए...


एक जनवरी से ही भाजपा का शुरू होगा बहुस्तरीय अभियान   
- "सेमीफाइनल" जीतने के बाद अब "फाइनल" जीतने में जुटी भाजपा  
नए मतदाताओं को जोड़ने 24 जनवरी से देशभर में लगभग 5,000 सम्मेलन
दिल्ली ब्यूरो (धर्म नगरी / DN News)  
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता, देशव्यापी प्रचार करने हेतु)

तीन राज्यों  में चुनाव जीतने के बाद भाजपा अब मिशन-2024 पर जुड़ गई है। लोकसभा चुनाव-2024 अभियान के लिए भाजपा के केंद्र में इस बार राम मंदिर बड़े मुद्दे के रूप में रहेगा। इसे एक अभियान के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS व विश्व हिन्दू परिषद VHP के जुड़कर इसे पार्टी न केवल देशभर में ले जाएगी, बल्कि इससे नए मतदाताओं को भी जोड़ेगी। इसके साथ भाजपा विपक्ष को बेनकाब भी करेगी। "मोदी की गारंटी" से लेकर प्लान 50+ से अधिक पर पार्टी का फोकस होगा। ये निर्णय लेते हुए भाजपा की दिल्ली में सम्पन्न दो-दिवसीय पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए।

केंद्र में हैट्रिक बनाने, प्लान 50+ में जुटी 
लोकसभा चुनाव का "सेमीफाइनल" जीतने के बाद भाजपा की दृष्टि अब अगले साल होने वाले फाइनल पर है। तीन हिंदी भाषी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली जीत ने पार्टी का मनोबल बढ़ाया है। ऐसे में पार्टी अब केंद्र में हैट्रिक बनाने में जुट गई है। भाजपा 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने वोट प्रतिशत को बढ़ाने पर भी जोर दे रही है। इसके लिए पार्टी का लक्ष्य अगले चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाकर 50% से अधिक करेगी, जिससे विपक्ष के पास भाजपा को हराने का रास्ता बंद हो जाए। 

----------------------------------------------
अयोध्या को त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सजाएं, जगह-जगह तोरण द्वार लगे, स्थान-स्थान पर भजन बजता रहे, PM मोदी 30 दिसंबर को... पढ़ें/देखें- 
http://www.dharmnagari.com/2023/12/PM-Modi-Ayodhya-visit-on-30-Dec-inaugurate-Airport-Railway-station.html

"श्रीराम मंदिर निर्माण विशेषांक" में दें अपनी शुभकामना 
अयोध्या में 493 वर्षों तक संघर्षों एवं युद्धों के पश्चात नवनिर्मित भव्य मंदिर में "रामलला" की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। इस पर "धर्म नगरी" का विशेषांक प्रकाशित हो रहा है। इसमें आप भी अपनी फोटो के साथ शुभकामना या प्रतिक्रिया देते हुए अपने नाम/ संस्था/ आश्रम / पार्टी आदि    के नाम से देशभर में जहाँ चाहें,  प्रतियाँ भिजवा सकते हैं। प्रतियों को सर्वाधिक अयोध्या, प्रयागराज माघ मेला-2024 तथा वृन्दावन व हरिद्वार में भेजा / सौजन्य प्रति के रूप में बाटा जाएगा। 

आप भी "सौजन्य प्रति" के स्थान पर अपने नाम, फोटो, शुभकामना, गतिविधि या उपलब्धि आदि  प्रतियाँ भिजवा या बटवा सकते हैं। विशेष- सहयोग करने वालों का पाक्षिक के साथ सोशल मीडिया, "धर्म नगरी PR टीम" द्वारा मिलेगा, उनसे सतत संपर्क रखते हुए निरंतर सहयोग किया जाएगा। कृपया सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com  
----------------------------------------------

भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को 10% वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने लोकसभा चुनाव-24 में भाजपा के वोट 10% और बढ़ाने के लिए बूथ स्तर पर अत्यंत सक्रियता से काम करने के संबंध में एक विषय रखा। पीएम ने स्वयं बूथ प्रबंधन को चुनौती के रूप में लेने का सुझाव देते हुए कहा, इसके लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का बूथ प्रबंधन उदाहरण हैं।

राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में पहले दिन (22 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए मंत्र के बाद दूसरे (23 दिसंबर) गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं का आह्वान  किया-  आगामी लोकसभा चुनाव में परिश्रम की पराकाष्ठा करनी है। इस चुनाव को हैट्रिक के साथ बड़े अंतर से जीतना है। वहीं, अमित शाह ने कहा- हमें स्वयं बूथ लेवल कार्यकर्ता के रूप में बहुत काम किया है। लोकसभा-2024 में इतनी बड़ी जीत हासिल करनी है कि विपक्ष हमारे सामने खड़ा होने में भी दस बार सोचे। संगठन को और भी मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक पार्टी की चाक चौबंद मजबूती करनी होगा। 

राम मंदिर पर करेंगे बेनकाब
बैठक के दौरान राम मंदिर पर एक अलग से सत्र हुआ। इसमें राम मंदिर को लेकर पार्टी ने जो प्रयास किए है उनकी जानकारी दी और इस समय सरकार क्या क्या काम कर रही है उसकी जानकारी दी गई। पार्टी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विहिप जो आयोजन कर रही हैं उनमें पूरी तरह सहभागिता करनी है। भाजपा राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर एक जनवरी से पूरे देशभर में कार्यक्रम करेगी। करीब 10 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान भाजपा विपक्ष ने राम मंदिर निर्माण को रोकने के लिए जो रोड़े अटकाए उसको भी जनता को बताएगी। राम मंदिर अभियान से जुड़ी एक बुकलेट भी तैयार होगी, जो जनता के बीच पहुंचाई जाएगी।

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र एवं हेल्प-लाइन सेवा शिविर
प्रयागराज माघ मेले में विगत वर्षों की भाँति "सूचना केंद्र एवं हेल्प-लाइन सेवा-2024" शिविर लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर के संचालन में आप भी "धर्म नगरी" या शिविर के आयोजन में स्वेच्छापूर्वक किसी प्रकार का सहयोग कर सकते हैं और सहयोग देकर हमसे निःसंकोच पूंछे- मेरा सहयोग कहाँ लगा ? कृपया सम्पर्क करें- मो. / वा.एप-
मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com 
सूचना केंद्र, सन्तों व मेले में शिविर लगाने, समाचार हेतु वा.एप/मो. (हेल्प-लाइन नंबर)- 8109107075 पूर्ववत ही है।
----------------------------------------------

घर-घर पहुंचेगे कार्यकर्ता
बैठक में राम मंदिर उद्घाटन समारोह को बड़ा व भव्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया। उद्घाटन से पहले देश को राममय किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर तक जाएंगे। एक जनवरी से पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर अक्षत बांटने, मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करवाने, मंदिरों में दीप जलवाने जैसे कार्यक्रमों से जुड़ेंगे।
 
नए मतदाताओं को जोड़ने पर भाजपा विशेष फोकस करेगी। इसके लिए अलग-अलग स्तर पर सम्मेलन किए जाएंगे। पार्टी का युवा मोर्चा 24 जनवरी से देश भर में विधासभा स्तर पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित करेगा। ऐसे लगभग 5,000 सम्मेलन किए जाएंगे। इसके अलावा युवा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव मतदाताओं को संबोधित भी कर सकते हैं। भाजपा जनप्रतिनिधि सम्मेलनों का भी आयोजन करेगी। देशभर में महिला, गरीब, युवा और किसान वर्ग को साधने पर फोकस रहेगा।

सम्मेलनों से जुड़ेंगे सभी लोकसभा क्षेत्र
भाजपा नेताओं ने बैठक में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 50% वोट के लिए 10% से ज्यादा वोट बढ़ाने के लिए भी कार्ययोजना तैयार की है। इसके लिए पूरे देश की लोकसभाओं को कलस्टर में बांटकर कलस्टर बैठक आयोजित की जाएंगी। इन कलस्टरों में पीएम, मोदी, गृहमंत्री, रक्षामंत्री , बीजेपी अध्यक्ष जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 15 जनवरी के बाद कलस्टर बैठकें शुरू होने के साथ-साथ देशभर में सामाजिक सम्मेलनों का भी आयोजन होगा। 

----------------------------------------------
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
दुनिया के सबसे बड़े कार्पोरेट ऑफिस केंद्र, सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड बिल्डिंग में 4700 से अधिक कार्यालय, 15 मंजिल व 9 टॉवर  
http://www.dharmnagari.com/2023/12/Surat-Diamond-Bourse-World-biggest-Corporate-office-to-be-inaugurated-by-PM-today.html

"...देश भी घर की तरह है। घर में पैसे होने चाहिए। वैसे ही देश के पास भी पैसे होने चाहिए..."-PM मोदी, देखें जब एंबुलेंस को पास देने...
http://www.dharmnagari.com/2023/12/PM-Modi-convoy-passes-through-Babatpur-Airport-amid-tight-security.html 

  • यदि आप धर्म नगरी के चुनिंदा, धार्मिक-आध्यात्मिक, राष्ट्रवादी लेख, समाचार तुरंत चाहते हैं और अभी तक आप हमारे किसी भी वाट्सएप ग्रुप से नहीं जुड़े हैं, तो अभी इस लिंक (Link) से जुड़ें- Follow this link to join my WhatsApp group- https://chat.whatsapp.com/GFRRO61Ix071Y7pW7WAMOA

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा करवाने हेतु संपर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट (आर्थिक क्षमता) के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
  

No comments