अयोध्या में नौ रत्नों पर विराजेंगे रामलला, पीएम मोदी उतारेंगे आरती, काशी विद्वत परिषद के मार्गदर्शन में प्राण-प्रतिष्ठा में....


...राम मंदिर के गर्भगृह के नौ ग्रह की पूजा की जाएगी
अयोध्या ब्यूरो (धर्म नगरी / DN News)

(W.app- 8109107075 न्यूज़, कवरेज, सदस्यता हेतु)
- राजेश पाठक 9752404020 

अयोध्‍या के निर्माणाधीन भव्‍य राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को विधि-विधानपूर्वक रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस समय देशभर में निमंत्रण बांटे जा रहे हैं। रामलला की प्रतिमा 121 ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार के बीच नौ रत्नों पर स्थापित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की महाआरती उतारेंगे और PM मोदी, CM योगी आदित्यनाथ सहित देश-दुनियाभर से आए सैकड़ों अति विशिष्ठ अतिथि (VVIPs) इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे और भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे। श्रीराम जन्म-भूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्राण-प्रतिष्ठा महोत्स्व का खाका तैयार किया है। 
देखें-
   
रामलला के गर्भगृह में प्रमु श्रीराम की बाल प्रतिमा के नीचे नौ रत्न भी स्थापित किए जाएंगे। इसकी तैयारियां भी की जा रही है। काशी विद्वत परिषद की देखरेख में काशी के प्रकांड विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित के आचार्यत्व में काशी के 40 ब्राह्मण विद्वानों द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा पूजन किया जाएगा। साथ ही, देशभर के 121 ब्राह्मण कर्मकांडी पूजन में सम्मिलित होंगे। 

काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी के अनुसार, राम मंदिर के गर्भगृह के नौ ग्रह की पूजा की जाएगी। उन्होंने बताया-  "...नौ रत्नों को वहां जड़ित किया जाएगा. इन रत्नों में पन्ना, नीलम, पुखराज, हीरा, गोमेद, माणिक्य मोती, मूंगा के अलावा सोना भी शामिल रहेगा. बाकायदा मंत्रोच्चार के बीच इन बेशकीमती रत्नों पर रामलला की प्रतिमा स्थापित होगी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाआरती उतारेंगे। 

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम 7 दिन (16 से 24 जनवरी के बीच) का होगा, जिसके आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी पूजा अर्चना कर मंदिर को देशवासियों को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री प्राण प्रतिष्ठा के दिन देशवासियों के नाम छोटा संबोधन भी करेंगे. संबोधन से पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत, महंत नृत्य गोपाल दास और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे. रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के सूत्रों के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में कोई अन्य सार्वजनिक मीटिंग आयोजित नहीं होगी. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होना निर्धारित है, परन्तु तिथि पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री के समय की उपलब्धता के हिसाब से तय होगा। 

प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के दिन RSS के संघ संघचालक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित सभी 36 संगठन के लोग उपस्थित रहेंगे. तीर्थ क्षेत्र सूत्रों के अनुसार, प्राण-प्रतिष्ठा मंदिर परिसर में ही होगा, जहां कोई न कोई मंच बनेगा, न ही कोई मेज रखा जाएगा. मंच में महज गणमान्य लोगों की सीमित कुर्सियां रखी जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा के दिन सीमित लोगों को ही आमंत्रित किया जाएगा. कुल मिलाकर 5000 के आसपास आमंत्रित सदस्य हो सकते हैं. प्राण प्रतिष्ठा के दिन और एक महीने तक रामलला के दर्शनभिलाषियों की भीड़ को कंट्रोल करना एक बड़ी चुनौती होगी. इसके लिए 26 जनवरी के बाद राज्यवार लोगों के लिए तिथि अलॉटमेंट किया जाएगा. दिए हुए तिथि के अनुसार देश के अलग अलग राज्यों के लोग अयोध्या पहुंच रामलला का दर्शन कर सकेंगे। 

दक्षिण भारत के राज्यों को फरवरी में तिथि 
दक्षिण भारत के राज्यों से रामलला के दर्शन के लिए आने श्रद्धालुओं को फरवरी में तिथि अलॉट किया जाएगा। जबकि, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश,जम्मू कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड जैसे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जनवरी के अंत में दिन तय किया जाएगा. रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र को भरोसा है की करीब एक महीने तक यानि करीब 20 फरवरी तक दर्शनार्थियों के अत्यधिक भीड़ का दबाव रहेगा. उसके बाद श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य हो जाएगी। 

------------------------------------------------
संबंधित रिपोर्ट : पढ़ें / देखें-  
नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट चलाएगा अपनी बसें, नहीं चलेंगी कोई निजी या अन्य वाहन
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Ayodhya-Pran-pratistha-in-Ram-Mandir-Trust-will-run-buses-no-other-vehicles-will-allow-due-to-top-security.html

श्रीराम मंदिर की ऊंचाई एवं क्षेत्रफल बढ़ा
http://www.dharmnagari.com/2020/07/RamMandirAyodhya161Feet.html

मेरे तन में राम, मन में राम, रोम-रोम में राम रे...
राम लला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे... अयोध्या करती है आह्वान ठाठ से कर मंदिर निर्माण...

http://www.dharmnagari.com/2020/08/AyodhyaBhumiPujanPreparation.html

अयोध्या के 63वें शासक राजा दशरथ के पुत्र एवं इक्क्षवाकु वंशीय श्रीराम के स्वर्णकाल का शुभारम्भ 
http://www.dharmnagari.com/2020/07/RamMandirDharmNagari_29.html

आवश्यकता है- एक निष्पक्ष, तथ्यपूर्ण, साफ़-सुधरी, पठनीय राष्ट्रवादी साप्ताहिक राजनीतिक मैगजीन हेतु हमे इन्वेस्टर या "भामाशाह" चाहिए। जिले स्तर पर भी पार्टनर-ब्यूरो चीफ चाहिए। तुरंत संपर्क करें- 6261868110, वाट्सएप-8109107075 ट्वीटर / Koo- @DharmNagari
------------------------------------------------

मंदिरों में चलेंगे भंडारे  
प्राण-प्रतिष्ठा के दिन से अगले एक महीने तक श्रद्धालुओं के खाने-पीने की कोई समस्या न हो, इसके लिए 10 से 15 जगह निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाएगी. अयोध्या के सभी 3000 मंदिर में भंडारा चलाने का आह्वान किया गया हैं. इन सभी श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम और सोने के लिए समुचित छत की व्यवस्था भी किया जाएगा। 

श्रद्धालुओं को पूरे अयोध्या और फैजाबाद के प्रत्येक चौक-चौराहे से प्राण-प्रतिष्ठा को दिखाने के लिए नगर निगम द्वारा बड़े-बड़े स्क्रीन पूरे शहर में लगाया जाएगा. इसके साथ समूचे देश के लगभग 5 लाख मंदिरों में भी स्क्रीन लगेगा, जिससे प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम गांव-गांव, गली-गली में देखा जा सके. प्राण-प्रतिष्ठा को आम जन को जोड़ने के लिए रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने सनातनी अपने अपने घर के बाहर चौखट पर कम से कम 5 दीपक जलाने को कहा है। 

गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना का काम CBRI के देखरेख में की जा रही है, जिसको साइंटिफिक और आध्यात्मिक महत्व के अनुसार बनाया और स्थापित किया जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के अनुसार, भगवान राम की मूर्ति की पैर की उंगलियों से लेकर मस्तक तक ऊंचाई 51 इंच रखा गया है, जो सिर और बाल की सजावट के बाद लगबग 55 सेंटीमीटर होगा। 

भगवान राम की मूर्ति के नीचे के फाउंडेशन से लेकर सिर तक की कुल ऊंचाई 8 फीट 7 इंच का यानी कुल 103 इंच की ऊंचाई होगी. जमीन से लेकर भगवान राम के सिर की ऊंचाई तक संरचना CBRI इस ढंग से निर्मित कर रहा है, जिससे राम नवमी के दिन सूर्य की किरण सीधे भगवान के मस्तक पर आए. मूर्ति की बनावट इस ढंग से की जा रही भगवान राम का चेहरा 5 वर्ष के बालक के समान दिखेगा। 

------------------------------------------------
इसे भी पढ़ें / देखें-  
शीतकालीन सत्र : "...तत्‍कालीन प्रधानमंत्री नेहरू की दो बड़ी गलतियों के कारण जम्‍मू-कश्‍मीर को काफी नुकसान उठाना पड़ा, यदि... (संसद की कार्यवारी 6 दिसंबर)
http://www.dharmnagari.com/2023/12/Parliament-winter-session-todays-proceedings-Nehru-is-responsible-for-JK-problems.html

संसद के शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत होंगे 21 विधेयक, 19 दिवसीय सत्र मे होंगी 15 बैठके, सत्र से पहले...
http://www.dharmnagari.com/2023/12/Winter-Session-of-Parliament-from-4-Dec-15-Sittings-in-19-Days-21-Bills-may-be-taken-up.html

जनप्रतिनिधियों से- अपने निर्वाचन क्षेत्र में धर्म के प्रचार के साथ मतदाताओं से जुड़ने कथा करवाएं। व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में करवाएं, हमारा कथा आयोजन की योजना एवं मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। विस्तार से जानकारी हेतु सम्पर्क करें- "धर्म नगरी / DN News" मो. 9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com
------------------------------------------------

#सोशल_मीडिया से...
राम राष्ट्र की संस्कृति हैं, राम राष्ट्र के प्राण हैं। 
राम के मंदिर का मतलब भारत का नवनिर्माण है।

देखें- दीपावली-2023 श्रीराम मन्दिर... 
-
---
--------------------------------------------
अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद हमे भेजें- वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 

No comments