आज 10 दिसंबर रविवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार


झारखंड में कांग्रेस सांसद के यहां मिले "ब्लैक मनी" की गिनती जारी

 अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मन्दिर का गर्भगृह, यही विराजेंगे रामलला। 22 जनवरी 2024 को होगी रामलला की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा @DharmNagari  

- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से...
- प्रिंट मीडिया से...
- आज 10 दिसंबर के दिन भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं

धर्म नगरी / DN News (राजेश पाठक)
(W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, शुभकामना व सदस्यता हेतु)

आज 10 दिसंबर, रविवार सुबह 12 बजे तक की हेडलाइन्स-
- PM नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- हाल के विधानसभा चुनावों ने सिद्ध कर दिया है कि लोग केन्‍द्र की योजनाओं और मोदी की गारंटी पर विश्‍वास रखते हैं, कहा - गरीब और दलित उनके लिए सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण।
- छत्‍तीसगढ़ में नये नेता के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक आज रायपुर में। मध्‍य प्रदेश में नवनिर्वाचित विधायक कल अपने नेता का चुनाव करेंगे।
- केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे।
- भारत, जलवायु परिवर्तन अनुकूलन पर अगले सात वर्ष में 57 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा।
- पहले खेलों इंडिया पैरा गेम्‍स आज से नई दिल्‍ली में।
---------------------------------------------

प्रमुख समाचार पत्रों की हेडलाइन्स (10 दिसंबर)-  
झारखंड में आयकर विभाग की छापेमारी में मिले नोटों की गिनती जारी रहने को आज प्रकाशित अनेक समाचार पत्रों ने कवर पेज पर विस्‍तार से दिया है। देशबंधु और नवभारत टाइम्‍स लिखता है - 200 करोड़, गिनती जारी, 150 से ज्‍यादा अफसर जुटे, राष्‍ट्रीय सहारा में हेडिंग है - रूपया इतना गिनते-गिनते मशीनों ने भी खड़े किए हाथ।

विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री की बातचीत पर भी 
समाचार पत्रों की दृष्टि है। अमर उजाला ने लिखा है- प्रधानमंत्री ने कहा, 'दस वर्षों के प्रवर्तनकारी सुधारों का प्रतिबिम्‍ब है जीटीपी वृद्धि' हुई है। दैनिक जागरण लिखता है- बातचीत में बोले मोदी, चुनाव से पहले दिल जीतना जरूरी। हिन्‍दुस्‍तान का शीर्षक है- प्रधानमंत्री ने महिला लाभ‍ार्थियों से कहा, 'महिलाएं बांटने वाली राजनीति से सतर्क और एकजुट रहें'।


देशबंधु
की खबर है- राज्‍यसभा में आईटी मंत्रालय ने जानकारी दी - देश में ब्‍लॉक हुई 37 हजार वेबसाइट। हिन्‍दुस्‍तान और कुछ 
समाचार पत्रों ने कल देहरादून की भारतीय सैन्‍य अकादमीमें कल हुई पासिंग आउट परेड की। समाचार है- मातृभूमि की रक्षा के लिए सेना को 343 जांबाज मिले।

दैनिक भास्‍कर में विशेष समाचार है- सिविल सेवा में पांच साल से इंजीनियरों का दबदबा, आईएएस बनने में पिछले कई साल से यूपी अव्‍वल।


हिन्‍दुस्‍तान ने संयुक्‍त राष्‍ट्र की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है- आतंकवाद ने दुनियाभर में हर घंटे 52 लोगों की जान ली। रिपोर्ट के अनुसार सबसे घातक वर्ष 2021 रहा। विश्‍व कप क्रिकेट से हमारी इकोनॉमी में आए 22 हजार करोड रुपए लिखता है दैनिक भास्‍कर। नवभारत टाइम्‍स में लिखा है- अंगुलियां नहीं तो आधार कार्ड आंखें स्‍कैन करके बन सकता है। अमर उजाला ने लिखा है- फिंगर प्रिंट न मिलने पर आंख की पु‍तली का सहारा।

जनसत्‍ता की पहली सुर्खी है- भारत ने सीओपी-28 में कहा, 'जलवायु परिवर्तन अनुकूलन पर खर्च किया जीडीपी का 5.6%।' मौसम के बदलते रुख पर भी समाचार पत्रों ने प्रमुखता दिया है। राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है- श्रीनगर में तापमान शून्‍य से नीचे 4.6% पहुंचा


कुछ 
समाचार पत्रों ने पहले पन्‍ने पर सोशल मीडिया में चल रही गृहमंत्री अमित शाह के शतरंज खेलते हुए चित्र को साझा करते हुए रोचक शीर्षक दिए है। राजस्‍थान पत्रिका ने लिखा है- अच्‍छी चाल पर रूको नहीं। नवभारत टाइम्‍स में गृहमंत्री के चित्र के ऊपर लिखा है- चाल अच्‍छी चलना काफी नहीं, बेहतर चाल की गुंजाइश हमेशा ही रहती है। दैनिक भास्‍कर ने लिखा है- भाजपा की प्रचंड जीत के बाद शतरंज में शह और मात सिखाते गृहमंत्री, एक अच्‍छे कदम से संतुष्‍ट न हो, हमेशा बेहतर की तलाश करें।

---------------------------------------------

भारतीय सेना को मिले 343 नए सैन्य अधिकारी 
भारतीय सेना को आज 343 नए सैन्य अधिकारी मिल गए। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में आज (9 दिसंबर) हुई पासिंग आउट परेड में अंतिम पग को पार करते ही ये जवान भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए।
कैडेट गौरव यादव को "स्वॉर्ड ऑफ ऑनर" के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

IMA के ऐतिहासिक चैटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर में आयोजित इस पासिंग आउट परेड में आज कुल 372 जैंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए, जिनमें 12 मित्र राष्ट्रों के 29 कैडेट्स भी शामिल हैं। भारतीय सेना को मिलने वाले अधिकारियों में सर्वाधिक 68 कैडेट्स उत्तर प्रदेश, से हैं, जबकि 42 कैडेट्स के साथ उत्तराखड दूसरे स्थान पर है। 
श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) जनरल शैवेन्द्र सिलवा ने निरीक्षण अधिकारी के रूप परेड की सलामी ली। ऑर्डर ऑफ मेरिट में पहले स्थान पर रहे गौरव यादव को स्वर्ण, दूसरे स्थान पर रहे सौरभ बधानी को रजत और तीसरे स्थान पर रहने वाले अलोक सिंह को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। वही, मैत्रीपूर्ण विदेशी देश से "ऑर्डर ऑफ मेरिट" में प्रथम स्थान पर रहने वाले अधिकारी कैडेट के लिए बांग्लादेश पदक, नेपाल के सैइलेश भट्टा को प्रदान किया गया।

इलेट्रॉनिक मीडिया से...
BJP MP Nishikant Dubey : “8 more lockers of Congress MP Dhiraj Sahu are yet open. Cash recovery can reach around Rs 500 crore and there is possibility that he has properties worth Rs 1,000 crore.”
-
On over Rs 200 crore cash recovered in the raid on Congress MP Dheeraj Sahu, Union minister & BJP leader Jyotiraditya Scindia says, "The PM has resolved that all this money taken away from the poor by Congress and its leaders will be returned to them. Such corrupt people will be strictly punished."
-
प्रयागराज आए 'विदेशी अतिथि', प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर दिखा प्रवासी साइबेरियाई पक्षियों का झुंड। ये पक्षी प्रतिवर्ष माघ मेले आते हैं। उल्लेखनीय है, कि पूरे माघ माह (मकर संक्रांति से माघी पूर्णिमा) तक चलने वाला दुनिया का सबसे बड़ा व सबसे प्राचीन वार्षिक धार्मिक आयोजन- माघ मेला संगम क्षेत्र में आयोजित होता है।    
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र एवं हेल्प-लाइन सेवा शिविर : प्रयागराज माघ मेले में विगत वर्षों की भाँति "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन सेवा" माघ मेला-2024 लगाया जाएगा। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" का या शिविर के आयोजन में स्वेच्छापूर्वक प्रकार का सहयोग कर सकते हैं। अपना सहयोग देकर हमसे निःसंकोच पूंछे- मेरा सहयोग कहाँ लगा ? कृपया सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 (पूर्ववत ही है)। 
-
राम मंदिर उद्घाटन से पहले अयोध्या में धर्म पथ पर 'सूर्य स्तंभ' स्थापित किया गया #Aajtak  
---------------------------------------------
प्रिंट मीडिया से...
-
लम्बे समय से अलमारी में नोटों के बंडल रखे जाने से उनमें नमी आ गई, नोट आपस में चिपक गए । कुछ हिन्दी दैनिक व न्यूज़ चैनल्स के अनुसार कांग्रेस सांसद धीरज साहू और  उनके करीबियों के ठिकानों में 300 करोड़ रु मिले हैं, जो बढ़कर 500 करोड़ तक पहुँच सकता है।  
-

-

-
---------------------------------------------
आप पढ़ / देख सुन रहे हैं 
http://www.dharmnagari.com 
धर्म नगरी से जुड़ें- धर्म नगरी / DN News का प्रकाशन का 12वां वर्ष चल रहा है। इसे और मुखर व उपयोगी बनाते हुए विस्तार देने हेतु जिले के पार्ट-टाइम स्थानीय प्रतिनिधि या रिपोर्टर नियुक्त करना  है। इसके लिए नियमानुसार आय भी। 
----------------------------------------------
10 दिसंबर की भारत व विश्व की प्रमुख घटनाएं- 
1582- फ्रांस ने ग्रेगोरियन कैलेंडर का प्रयोग करना आरम्भ किया।
1887- आस्ट्रिया, हंगरी, इटली और ब्रिटेन के बीच बाल्कन सैन्य समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
1902- सर रोनाल्ड रॉस को मलेरिया के कारण का पता लगाने चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। Sir Ronald Ross was awarded the Nobel Prize for medicine for detecting the cause of Malaria.
1902- तस्मानिया में महिलाओं को वोट देने का अधिकार प्रदान किया गया।
1903- पियरे क्यूरी और मैरी क्यूरी को भौतिक विज्ञान के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित।
1905- रॉबर्ट कोच को तपेदिक पर उनके काम के लिए चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार मिला। Robert Koch received the Nobel Prize for Medicine for his work on Tuberculosis.
1907- 'द जंगल बुक' और 'किम' के लेखक रुडयार्ड किपलिंग को साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला।
1913- इस वर्ष साहित्य का नोबेल पुरस्कार भारत के बांग्ला कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर को दिया गया।
1932- भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) का औपचारिक उद्घाटन फील्ड मार्शल सर फिलिप W.चेतवोड, BT, GOB, KCMG द्वारा किया गया और इसे "द पायनियर्स" नाम दिया गया। The Indian Military Academy (IMA) was formally inaugurated by Field Marshal Sir Philip W Chetwode, Bt, GOB, KCMG and was christened as "The Pioneers".
1936- चीन जापान के बीच हुए युद्ध में चीन की सहायता के लिए भेजे गए भारतीय चिकित्सा सहायता दल के प्रमुख थे।
1947- सोवियत संघ और चेकोस्लोवाकिया के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुआ।
1952- विश्व का पहला आधिकारिक परिवार नियोजन कार्यक्रम भारत में शुरू किया गया। World's first official Family Planning programme launched in India.
1961- सोवियत संघ और अल्बानिया के बीच राजनयिक संबंध समाप्त।
1963- अफ्रीकी देश जंजीबार ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता प्राप्त की।
1994- यासिर अराफात, वित्जाक रॉबिन एवं शिमोन पेरेज संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित।
1996- उच्चतम न्यायालय ने खतरनाक उद्योगों में बाल श्रमिकों के रोजगार पर प्रतिबंध लगाया।
1998- अमर्त्य सेन को स्टॉकहोम में अर्थशास्त्र के लिए 1998 का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।
1999- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद समाप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ समझौते के अनुसार आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन उपलब्ध कराना आर्थिक अपराध घोषित।
2000- नवाज शरीफ सपरिवार पाकिस्तान से दस साल के लिए निर्वासित।
2002- अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी वायुसेवा कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस दिवालिया घोषित।
2003- कोलंबो में राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंधे के बीच वार्ता विफल।
2005- कजाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजर बायेब पुन: राष्ट्रपति निर्वाचित।
2006- चिली के पूर्व तानाशाह जनरल अगस्तो पिनाशे का सैंटियागो में निधन।
2007- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री परवेज़ मुशर्रफ़ ने पाकिस्तान का सर्वोच्च न्यायालय में तीन और जजों को नियुक्त किया
2013- मादक पदार्थ मारिजुआना के विकास, बिक्री तथा उपयोग को वैध बनाने वाला उरूगवे पहला देश बना।

प्रफुल्लचंद चाकी : क्रांतिकारी 
प्रफुल्लचंद चाकी का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अत्यंत सम्मान के साथ लिया जाता है। इन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी । क्रांतिकारी प्रफुल्ल (जन्म-10 दिसंबर1888, बंगाल; मृत्यु- 1 मई 1908, कलकत्ता) विद्यार्थी जीवन में प्रफुल्ल का स्वामी महेश्वरानंद द्वारा स्थापित गुप्त क्रांतिकारी संगठन से परिचय हुआ। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के साहित्य का और क्रांतिकारियों के विचारों का अध्ययन किया। इससे उनके अंदर देश को स्वतंत्र करने की भावना पुष्ट हो गई। इसके बाद ही उनका संपर्क क्रांतिकारियों की 'युगांतर' पार्टी से हो गया। 
उन दिनों कोलकाता का चीफ प्रेसिडेंसी मजिस्ट्रेट किंग्सफोर्ड राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं को अपमानित और दंडित करने के लिए बहुत बदनाम था। क्रांतिकारियों ने उसे समाप्त करने का काम प्रफुल्ल चाकी और खुदीराम बोस को सौंपा। प्रफुल्ल चाकी ने किंग्सफोर्ड की बग्घी पर बम फेंका, किन्तु दुर्भाग्य इसमें दो यूरोपीयन महिलाएं मारी गईं। क्रांतिकारी किंग्सफोर्ड को मारने में सफलता समझकर घटना स्थल से भाग निकले। प्रफुल्ल पकडे गए और उन्‍होंने जब देखा, कि वे चारों ओर से घिर गए हैं तो उन्होंने अपनी रिवाल्वर से अपने ऊपर स्वयं को फायर करके मोकामा के पास अपने प्राणों की आहूति दे दी। उनका का यह बलिदान भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।

कुमुद गांगुली प्रसिद्ध अभिनेता अशोक कुमार "दादा मुनि"   
हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता-निर्देशक अशोक कुमार ने जिनका असली नाम कुमुद गांगुली था, को दादा मुनी के नाम से जाना जाता है। अशोक कुमार (जन्म- 13 अक्तूबर 1911, भागलपुर बिहार; मृत्यु- 10 दिसंबर 2000) ने बॉलीवुड में 300 से ज़्यादा फ़िल्मों में अभिनय कर श्राोताओं का दिल जीतने वाले अशोक कुमार को इंडस्‍ट्री में दादा मुनि के नाम से भी जाना जाता है।
अपने दोनों छोटे भाइयों के साथ (बीच में अशोक कुमार)
अशोक कुमार को 1999 में भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया था। उनके अभिनय की चर्चा उनकी आशीर्वाद फ़िल्म के बिना अधूरी ही रहेगी। इस फ़िल्म में उन्होंने एकदम नए तरह के पात्र को निभाया। इस फ़िल्म में उनका गाया गीत रेलगाड़ी रेलगाड़ी.. बहुत लोकप्रिय हुआ था।

प्रमुख समाचार : हेडलाइन्स रविवार (दिसंबररात 12 तक)-
- PM नरेंद्र मोदी ने कहा- उनकी सरकार महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध। PM ने विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के तहत आज देशभर के लाभार्थियों से बातचीत की।
- PM ने कहा- वर्तमान वित्‍त वर्ष के पहले छह महीनों में 7.7% की सकल घरेलू उत्‍पाद की वृद्धि दर भारत की मजबूत होती अर्थव्‍यवस्‍था और पिछले 10 वर्ष में किए गए परिवर्तनकारी सुधारों का परिणाम है।
- राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण (NIA) ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में 44 स्‍थानों पर मारे छापों में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के 15 लोगों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, खतरनाक हथियारों सहित कई संवेदनशील सामग्री भी बरामद की गई।
- विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने देश के बड़े व्यवसायियों से आपूर्ति श्रृंखला तैयार करने और स्थानीय विक्रेताओं की मदद करने को कहा।
- तेलंगाना में विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। भाजपा के सदस्यों ने सत्र का बहिष्कार किया।
- भारत जलवायु परिवर्तन सूचकांक में सातवें स्थान पर पहुंचा।
- गजा में युद्ध-विराम के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर अमेरिका के वीटो के बाद ईरान ने पश्चिम एशिया में भयावह स्थिति उत्‍पन्‍न होने की चेतावनी दी।
- मलेशिया में FIH जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में भारत ने कनाडा को 10-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

"3.5 लाख करोड़ के MoUs खोलेगा युवाओं के लिए अवसरों के द्वार"  
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में ₹3.5 लाख करोड़ के MoUs युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खोलेंगे और राज्य में विकास के एक नए युग की शुरुआत करेंगे। इस सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का धन्यवाद और देवभूमि की जनता को बहुत-बहुत बधाई। उत्तराखंड बिना प्राकृतिक सौन्दर्य को बिगाड़े इको-फ्रेंडली तरीके से कैसे एक छोटा राज्य उद्योग जगत से जुड़ता है उसका का एक उदाहरण विश्व के सामने रख रहा है। उन्होंने कहा- "...मैं बड़े विश्वास के साथ कह रहा हूं 2025 के समाप्त होते होते भारत 5 ट्रिलियन अमेरिकन डॉलर की इकोनॉमी बन जाएगा। ये 10 साल के अंदर विश्‍व के अर्थतंत्रों की तालिका में 11वें नंबर से पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था हम बन चुके हैं।" सुनें- 

माफिया गिरोह पर शिकंजा  
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड के नवनिर्मित 20 भवनों का लोकार्पण के अवसर पर बोलते आदित्यनाथ ने कहा- आज आप देख रहे होंगे कि माफिया गिरोह पर शिकंजा कैसे कसा गया है! अब प्रदेश के बारे में हर एक व्यक्ति अच्छी धारणा रखता है... सुनें-
'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' के अंतर्गत आज (9 दिसंबर) आयोजित वैवाहिक समारोह में CM योगी आदित्यनाथ ने हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा- समाज को दहेज मुक्त विवाह के लिए प्रेरित करते आज के वैवाहिक समारोह में 1,500 युगलों ने अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की है।
सभी नव दंपतियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
-
तेलंगाना : तीसरी विधानसभा का पहला सत्र आज शुरू 
तेलंगाना में तीसरी विधानसभा के पहले सत्र में आज (9 दिसंबर) नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद विधानसभा बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन औवैसी ने अस्थायी अध्यक्ष के रूप में विधानसभा की कार्यवाही शुरू की। 
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री मल्लू भाटी विक्रमार्क ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। इसके बाद अन्य मंत्रियों ने शपथ ली। विधानसभा में वरिष्ठ सदस्यों के बावजूद एमआईएम के अकबरुद्दीन औवैसी को सदन का अस्थायी अध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस की अलोचना करते हुए भाजपा के विधायकों ने कार्यवाही का बहिष्कार किया। इस बीच, राज्‍य में मंत्रियों को विभागों का बटवारा भी कर दिया गया है।

पांचवी बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे पुतिन  
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन मार्च 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में पुनः से प्रत्याशी होंगे। यूक्रेन में संघर्षरत रूसी सैनिकों के सम्मान में कल क्रेमलिन में आयोजित समारोह में उन्होंने इसकी घोषणा की। वर्ष 2000 में पुतिन पहली बार राष्ट्रपति चुने गए थे और वे अब पांचवें कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ेंगे। निर्वाचित होने पर वे   2030 तक राष्ट्रपति रहेंगे। रूस में राष्ट्रपति चुनाव 17 मार्च, 2024 को होगा।

संबंधित कालम- पढ़ें / देखें Link 

आज 9 दिसंबर : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

http://www.dharmnagari.com/2023/12/Todays-9-December-2023-Saturday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html

आज 8 दिसंबर शुक्रवार : प्रमुख समाचार पत्रों की "हेड लाइन्स" व महत्वपूर्ण संक्षिप्त समाचार

http://www.dharmnagari.com/2023/12/Todays-8-December-2023-Friday-Newspapers-Head-Lines-and-Informative-News.html

अब "धर्म नगरी" की सदस्यता राशि, अपना शुभकामना संदेश या विज्ञापन प्रकाशित करवाकर अपने ही नाम से अपनों को या जिसे भी कॉपी भिजवाना चाहें, भिजवाएं। प्रतियाँ आपके नाम से FREE भेजी जाएंगी। उसका प्रतियां भेजने की लागत राशि हेतु "धर्म नगरी" के QR कोड स्कैन कर भेजें या "धर्म नगरी" के चालू बैंक खाते में भेजकर रसीद हमे भेजें- वाट्सएप-8109107075, मो. 6261 86 8110 
 
पढ़ें / देखें-  
...ताकि फिर न हों 26/11 जैसे आतंकी हमले, कभी न भूलें, कभी माफ न करें, तब कुछ मीडियाकर्मियों ने किया था "देशद्रोह" ! 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Taki-phir-na-ho-26-11-jaise-Atanki-hamale-So-that-26-11-not-happen-again-in-Mumbai.html

CLAT : कैसे करें कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तैयारी
http://www.dharmnagari.com/2023/11/CLAT-How-to-prepare-CLAT-exams-structure-You-may-also-focus-on-AILET.html

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पहले PM मोदी ने मीराबाई जन्मोत्सव पर "ब्रज रज उत्सव" में... 
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Krishna-janmbhumi-temple-me-PM-Braj-raj-Mahotsav-me-Ticket-Coin-Nritya-natika.html

"धर्म नगरी" व DN News के विस्तार के साथ एक तथ्यात्मक सूचनात्मक व रोचक (factual & informative & interesting), राष्ट्रवादी समसामयिक मैगजीन हेतु "संरक्षक" या NRI इंवेस्टर चाहिए। विभिन्न राज्यों में राष्ट्रवादी विचारधारा के स्थानीय रिपोर्टर या प्रतिनिधि चाहिए। -प्रबंध संपादक  
----------------------------------------------
News Head lines Sunday 10 December 2023
Headlines (till 12 AM, Sunday) at a glance-
- PM Narendra Modi says, recent assembly elections have shown people's faith in government schemes and proved validity of Modi's guarantee; Calls poor and downtrodden their VIPs.
- BJP Legislature Party in Chhattisgarh to meet today in Raipur to elect their leader; Newly elected BJP MLAs in Madhya Pradesh to meet tomorrow to elect their leader.
- Union Home Minister Amit Shah to chair Eastern Zonal Council meeting in Patna today.
- India to spend 57 lakh crore rupees on adaptation to climate change over next seven years.
- First-ever Khelo India Para Games begin today in New Delhi.

Madhya Pradesh : Name of the new CM may be announced tomorrow
BJP has called a meeting of the newly elected party MLAs in Bhopal tomorrow (11 Dec.) at 4 pm to elect the leader of the Legislature Party. Central observer appointed by the BJP Parliamentary Board, Haryana CM Manohar Lal Khattar, National President of Backward Class Morcha Dr K.Laxman, National Secretary of BJP Ms Asha Lakra will be present in the meeting. State BJP President VD Sharma informed that senior leaders of the party will also be present in the meeting. The BJP has won 163 seats in the 230-member Assembly

Chhattisgarh : meeting of BJP today 
In Chhattisgarh, the meeting of the newly elected MLAs of the Bharatiya Janata Party will be held today at noon in capital Raipur. During the meeting, the leader of the BJP Legislative Party will be elected. All three Observers appointed by the party's central leadership- Union Ministers Arjun Munda and Sarbananda Sonowal and the National General Secretary of the party Dushyant Kumar Gautam will be present in this meeting. The meeting will be convened at the state office in the Kushabhau Thackeray complex in Raipur. Party’s state in-charge Om Mathur, Union Minister and election co-in-charge Dr.Mansukh Mandaviya, Party’s co-in-charge Nitin Nabin, BJP state president Arun Sao, BJP national vice president and former CM Dr Raman Singh will also be present in the meeting.

Now Headlines in Today's English Daily-     
Viksit Bharat Sankalp Yatra is getting front page coverage in the dailies. "Nation welcomes Modi's guarantee: PM on Viksit Bharat", says Hindustan Times. "Hope, anxiety in J&K as SC set to deliver Article 370 verdict tomorrow", writes Asian Age

"NIA smokes out ISIS module; 44 locations in Maharashtra, Karnataka raided; 15 held", reports Sunday Pioneer. "Ram temple sets off realty boom", says Hindu adding that land prices in Ayodhya are soaring, especially in areas around Ram Temple. Sunday Tribune reports that the US has vetoed the UNSC resolution on ceasefire in Gaza with the UK abstaining itself. 

"Modi achieves global leadership pinnacle", says Sunday Pioneer."Days after rap from Ethics Committee in Moitra matter, BSP suspends Danish Ali", writes Sunday Express. "Person without fingers can enrol for Aadhaar card by using iris" is a headline on the front page of  Sunday Statesman. Finally, under the headline, "AI dominates 2023 Word of the Year choices", ToI writes that artificial intelligence is a running theme across the words chosen by linguists.

Indian Army got 343 new army officers

Indian Army has got 343 new army officers today. These officers became an integral part of the Indian Army as they completed the Antim Pag in the passing out parade held at the Indian Military Academy (IMA) in Dehradun.
A total of 372 Gentleman Cadets passed out today, which includes 29 cadets from 12 friendly nations. The parade began at 8.53 am with the marker’s call at the Drill Square in front of the historic Chetwode Building of the Indian Military Academy. The Gentleman Cadets displayed inspiring enthusiasm and zeal while performing the parade.

Sri Lanka's CDS (Chief of Defense Staff) General Shavendra Silva inspected and reviewed the grand parade and took the salute. This time maximum 68 cadets were from Uttar Pradesh followed by Uttrakhand with the 42 cadets. Cadet Gaurav Yadav was awarded the prestigious Sword of Honour. Gold Medal for standing first in the Order of Merit presented to Gentleman Cadet Gaurav Yadav and the Silver Medal for standing second in the Order of Merit was awarded to Saurabh Badhani. The Bronze Medal for the GC standing third in the order of merit was given to Alok Singh, while Bangladesh Medal for the Officer Cadet standing First in Order of Merit from Friendly Foreign Country was awarded to Sailesh Bhatta of Nepal.

Exercise VajraPrahar 2023
Indian Army & US Army jointly trained in aerial insertion, combat freefall & precision dropping of loads using GPADS during the ongoing joint exercise. 
----------------------------------------------

Headlines till 12 PM (Saturday 9 Dec.at a glance-  
- PM Narendra Modi says his government is committed to the upliftment of women, farmers, youth, and poor people.
- NIA arrests 15 operatives of ISIS across Maharashtra and Karnataka in multiple raids.
- External Affairs Minister Dr S Jaishankar asks big businesses of the country to help build supply chains and support local vendors.
- In Telangana, Newly elected Members of the Legislative Assembly administered oath; BJP members boycott the session.
- India secures 7th rank in the climate change performance index.
- Iran warns of an explosive situation in the Middle East after the US vetoes a UN Security Council resolution calling for a ceasefire in Gaza.
- In FIH Junior Men’s Hockey World Cup in Malaysia, India thrash Canada 10-1 to qualify for quarterfinals.

----------------------------------------------


Uttarakhand provides a favorable environment for the investment : Shah 
Corruption-free governance in Uttarakhand provides a favorable environment for investment in the state. Uttarakhand has established itself as a policy-driven state by making more than 20 new policies in a very short period. Union Home Minister Amit Shah said this while addressing the concluding session of the Uttarakhand Global Investors Summit at Forest Research Institute in Dehradun today (9 Dec 2023). Speaking on the occasion, Mr Shah said the country is progressing rapidly under the leadership of Prime Minister Narendra Modi and India will become a five trillion dollar economy by the year 2025.

NIA) arrested 15 operatives of ISIS    
National Investigation Agency (NIA) arrested 15 operatives of ISIS, Islamic State of Iraq and Syria, in a massive crackdown on the banned terror outfit, across Maharashtra and Karnataka today (9 Dec). NIA teams swooped down on 44 locations in Padgha-Borivali, Thane, Mira Road and Pune in Maharashtra, and Bengaluru in Karnataka. The agency apprehended the 15 accused for promoting terror and terror related acts and activities of the proscribed organisation. The raids are part of NIA’s ongoing efforts to disrupt and demolish ISIS's attempts to carry out violent acts of terror and take innocent lives. NIA said in a release, huge amounts of unaccounted cash, firearms, sharp edged weapons, incriminating documents, smart phones and other digital devices were seized during the raids.
NIA Swoops Down on 44 Locations in M’Rashtra & K’Nataka, Arrests 15 ISIS Operatives of ISIS Maharashtra Module : NIA 

----------------------------------------------

"धर्म नगरी" व DN News का विस्तार प्रत्येक जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रहा है। प्रतियों को निशुल्क देशभर में धर्मनिष्ठ संतो आश्रम को भेजने हेतु हमें दानदाताओं की आवश्यकता है। साथ ही "धर्म नगरी" के विस्तार हेतु बिजनेस पार्टनर / प्रसार प्रबंधक की आवश्यकता है। -प्रबंध संपादक   
दो-तीन चुनिंदा लेख / कॉलम प्रतिदिन पाने हेतु हमारे ट्वीटर को फ़ॉलो करें-
https://www.twitter.com/DharmNagari   
 
इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
जब अपने पति और बेटे का शव घर में, घर के फर्नीचर से जलाना पड़ा
पढ़ें / देखें (Link)

    अपने पते पर "धर्म नगरी" की प्रतियाँ मंगवाएं। यदि आपकी सदस्यता समाप्त हो गई है, तो उसके नवीनीकरण (renewal) की राशि QR कोड स्कैन करके या सीधे धर्म नगरी के चालू खाते में भेजकर हमे सूचित करें। अगर आपने अब तक सदस्यता नहीं लिया है, तो सदस्यता राशि भेजकर लें आपकी सदस्यता राशि के बराबर आपका फ्री विज्ञापन / शुभकामना आदि प्रकाशित होगा, क्योंकि प्रकाश अव्यावसायिक है, "बिना-लाभ हानि" के आधार पर जनवरी 2012 से प्रकाशित हो रहा हैसनातन धर्म एवं राष्ट्रवाद के समर्थन में सदस्यता हेतु सभी हिन्दुओं से आग्रह है -प्रसार प्रबंधक धर्म नगरी/DN News
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से लेख / कॉलम / इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु है। ध्यान रखें, आपके सहयोग से हम आपके ही नाम से "धर्म नगरी" की प्रति आप जहाँ चाहते हैं, भिजवाते / बटवाते हैं। -प्रसार प्रबंधक  
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना, मीडिया-प्रचार आदि में भी सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News    

"धर्म नगरी" का प्रकाशन "बिना लाभ-हानि" के आधार पर होताहै। यदि आप राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, तो आप भी धर्म नगरी / DN News से आर्थिक या अन्य किसी प्रकार का स्वेच्छापूर्ण सहयोग कर जुड़ सकते हैं। किसी प्रकार के स्वेच्छापूर्वक सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया संपर्क करें। वाट्सएप- 8109107075 मो. 9752404020 ईमेल-dharm.nagari@gmail.com  
----------------------------------------------
अंत में, आज सुबह के कुछ चुनिंदा ट्वीट्स, पोस्ट व उनपर आपकी प्रतिक्रिया...
-
-
If anyone had any doubts to what extent CONgress would go to insult Hindus, the appointment of Akbaruddin Owaisi as pro-tem Speaker of the Telangana Assembly will clear their doubts. This rabid Hindu Hater known for his hate speeches against Hindus had declared that 25 crore Muslims would finish off 100 crore Hindus if the Police were removed for 15 minutes. The anti-Hindu CONgress set aside normal convention of appointing the senior most MLA as pro-tem Speaker just to appease its Vote Bank.
Hindus must realise that CONgress will woo them during elections with freebies and backstab them after coming to power. -
@CTRavi_BJP

Reply
Get your facts right first. It's not the Congress who appointed him as a speaker, it's the Governor (who has been appointed by the BJP Govt) -@LuvDatta_INC
He is appointed by the Governor....-
@KanwalChadha
-
-
इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर रूस को दिखी संभावना 
पॉलींस्की: हम सभी को दो-राज्य फॉर्मूले के आधार पर 🇵🇸-🇮🇱 🇵🇸-🇮🇱 समाधान की संभावनाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, जिसके बारे में हमारा मानना ​​है कि इसका कोई विकल्प नहीं है। हम उस पर काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन अब प्राथमिकता शत्रुता को रोकना और फिलिस्तीनी नागरिकों को विनाश से बचाना है। #Polyanskiy: We all need not to lose sight of the prospects for 🇵🇸-🇮🇱 settlement on the basis of a two-state formula, which we believe has no alternatives. We are ready to work on that, but the priority now is to stop the hostilities & save Palestinian civilians from annihilation -Russia at the United Nations
और यूक्रेन-रूस युद्ध पर... 
पश्चिमी सहायता के बिना, यूक्रेन एक सप्ताह में ढह जाएगा : राष्ट्रपति पुतिन
Without Western aid, Ukraine will collapse in a week. :
President Putin 
-
This signals the end for Hamas in Gaza, as clear as the weapon's embrace and the chubby belly of this heinous figure. Victory for humanity as more Iranian proxy-armed terrorists surrender today. -@amjadt25
EXTREMELY GRAPHIC VIDEO 
7th October, Zikim Beach, Southern Israel
#HamasisISIS 
Palestinian savages landed on the Zikim beach armed with rifles, grenades and RPGs, with one goal, to slaughter Jews.
In the video is the aftermath near one of the public restrooms after the IDF soldiers took back the beach.
A dead terrorist on the beach and several dead Jewish teenagers in the restroom. What did these teenagers do to the savage Palestinians to deserve this horrible death? Nothing. Being Jewish was their only crime.
This is just one of the documented peices of evidence of the warcrimes comitted by the Palestinians on that day. -
@yonatanmim
----
Coloum to be updated soon 
-
    ------------------------------------------------
    इसे भी पढ़ें, देखें, सुनें-
    आक्सीजन ट्यूब लगाए सितार के किंवदंती पुरुष पं. रविशंकर की मंच पर अंतिम प्रस्तुति...
    ☟ 
    http://www.dharmnagari.com/2021/06/Pandit-Ravishankar-Last-Performance-with-Oxygen-pipe.html
    बेटे के वियोग में दर्जनों सुपरहिट गीत लिखे, जिसे आज भी आप सुनते हैं, ये सच्ची घटना है... गीतकार पंडित भरत व्यास की, उनके खोए बेटे की...
    ☟ 
    http://www.dharmnagari.com/2021/01/Bete-ke-khone-par-etane-superhit-filimi-gane-likhe-jise-aap-sunate-hai.html

    म्यूजिकल परेड, अद्भुत डांस, अनोखे संगीत के यंत्र...
    http://www.dharmnagari.com/2021/06/Musical-parade-Amazing-dance-Unique-musical-instruments.html

    7 वर्षों तक औरंगजेब से लड़ाई लड़ी महान वीरांगना थी-  महारानी ताराबाई भोंसले 
    http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Monday-18-Jan-2021.html

    कैलाश मानसरोवर पर्वत पर हैं 250 फिट ऊँची मूर्ति : गूगल अर्थ 
    मुसलमानों से सीख लें ! "दिल्ली दंगों पर 25 बिंदुओं का गंभीर चिंतन"
    http://www.dharmnagari.com/2021/01/Aaj-ke-selected-Posts-Tweets-Comments-Saturday-16-Jan-2021.html
"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान देने अथवा अपने नाम (की सील के साथ) से
लेख/कॉलम/इंटरव्यू सहित "धर्म नगरी" की प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल।
 
----------------------------------------------------
कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  
 
कैसे तुलसी करती हैं वातावरण की शुद्धि- 
तुलसीजी एक प्राकृतिक रूप से वायु शुद्ध (natural air purifier) है। तुलसीजी का पौधा 24 में से लगभग 12 घंटे ऑक्सीजन छोड़ता है। कार्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड व सल्फर डाईऑक्साइड जैसी जहरीली गैस भी सोखता है। तुलसी का पौधा वायु प्रदूषण को कम करता है। वनस्पति वैज्ञानिकों के अनुसार, तुलसी का पौधा उच्छवास में ओजोन वायु छोड़ता है, जिससे सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा (बचाव) होता है। तुलसी में यूजेनॉल नाम का कार्बनिक योगिक होता है जो मच्छर, मक्खी एवं कीड़े भगाने का काम भी करता है। हिन्दू धर्मग्रंथों के अनुसार, देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है। 

    - रविवार को तुलसी के पत्ते तोड़ने पर प्रतिबंध होता है, क्योंकि कहा जाता है, इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने से समस्याएं बढ़ने लगती हैं। इसके साथ एकादशी, चंद्र-ग्रहण और द्वादशी के दिन भी तुलसीजी के पत्ते नहीं तोडना चाहिए। इन तीन तिथियों को तुसलीजी तोड़ने से पाप लगता हैं।
    - तुलसी के पत्तों को कभी चबाना नहीं चाहिए, बल्कि इन्हें निगलना चाहिए, क्योंकि तुलसी में पारा धातु होता है जो दाँतों को हानि पहुंचा सकता है।
    - भगवान शिव की पूजा में तुलसी के पत्तों का प्रयोग वर्जित है। शिवजी एवं उनके पुत्र भगवान गणेशजी को कभी भी तुलसी पत्र नहीं चढ़ाना चाहिए।
 

No comments