Live : अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रसारण एवं हनुमानजी का श्रीराम के चरणों में प्राण त्यागने का, दोनों का एक साथ मंच पर देखा


"हंसी उड़ने वालों को प्रभु चमत्कार दिखलाओ..."
(धर्म नगरी / DN News) / रा.पाठक   
W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता हेतु

इसे 
प्रभु श्रीराम और उनके परम-भक्त हनुमानजी की कैसी लीला कहा जाए, कि जब एक ओर जब 
अयोध्या जन्मभूमि में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम चल रहा था, जिसे मंच पर लगे विशाल एलईडी स्क्रीन पर लोग देख रहे थे, उसी समय मंच पर सबसे सामने हनुमानजी (पात्र बने) गिर कर प्राण त्याग रहे थे। 

घटना हरियाणा के भिवानी में हनुमानजी (पात्र बने) से जुडी है। जब हनुमानजी (गिरीश मेहता जी)  श्रीराम-सीता माता के विशेष भजन की, ऐसी लाइन पर प्रभु राम के चरण पर गिरे, कि फिर उठ न सके। भगवान श्रीराम के फिल्मी दृश्य के अनुसरा, जब श्रीराम के दरबार में माता संग सिंघासन पर बैठे हैं (फिल्म में),  दरबार में  सभी गुरुओं की उपस्थिति में हनुमानजी ये भजन गा रहे हैं-  
किस काम ये हीरे मोती, जिसमें न दि मेरे राम... 
राम नहीं तो मेरे लिए है व्यर्थ स्वार्थ का धाम... 
मन की आखों से मैं देखूँ रूप सदा सिया राम का... 

यह भजन जब गूँज रहा होता है, सामने बड़ी LED स्क्रीन पर Live श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविन्द गिरी रामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री को "राजर्षि" कह रहे थे, ठीक उसी स्क्रीन के सामने और उसी समय उक्त भजन की पंक्तियों में-    
...हंसी उड़ने वालों को प्रभु चमत्कार दिखलाओ... के साथ प्रभु राम (पात्र बने) के सामने गिरकर प्राण त्याग रहे थे। इसे प्रभु श्रीराम और उनके परम-भक्त हनुमानजी की इसे विचित्र लीला कहें, एक ओर उपस्थित सभी दर्शक प्रत्यक्ष रामलीला के एक दृश्य के मंचन का आनंद ले रहे थे, ठीक उसी अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का सजीव प्रसारण भी उसी मंच पर लगे विशाल LED स्क्रीन पर चल रहा था। 

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र एवं हेल्प-लाइन सेवा शिविर
प्रयागराज माघ मेले में इस वर्ष भी "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन सेवा" माघ मेला-2024 लगाया गया है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" को या शिविर के आयोजन में स्वेच्छापूर्वक किसी प्रकार का सहयोग करें। अपना सहयोग देकर निःसंकोच पूंछे- कि आपके कहाँ कहाँ उपयोग हुआ ? सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110 मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।

माघ_मेला_2024 : जाने मेले से जुड़े उपयोगी नंबर, रेलवे जंक्शन 
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Magh-Mela-2024-Important-numbers-Special-Trains-Traffice-Parking.html 
----------------------------------------------

रामलीला का मंचन श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में चल रहा था। सभी रामभक्ति में डूबे और आनन्दित थे, कि नवनिर्माणाधीन के गर्भगृह में रामलला के (विधि-विधानपूर्वक) विराजमान हो रहे हैं।  
बिजली विभाग के रिटायर्ड हरीश मेहताजी  बीते 25 वर्ष से हनुमानजी की भूमिका निभा रहे थे। परन्तु रामलीला के इस दृश्य का ये मंचन, एंटी होगा। प्रभु श्रीराम के चरण में ऐसे गिरेंगे, कि सदा-सर्वदा के लिए प्रभु के चरणों में विलीन हो जाएंगे।      

इस दृश्य में जब श्रीराम (पात्र) ने हनुमानजी (हरीश मेहता) को पुकारा, परन्तु हनुमानजी नहीं उठे। बाद में जब हरीश मेहताजी को डॉक्टरों के अनुसार, उनकी मृत्यु हार्ट अटैक आने से हुई। इसके बाद स्थानीय लोग कह रहे थे, प्रभु कारज में अचानक ऐसी मृत्यु बड़े भाग्य से मिलती है
अब देखें वीडियो Link-
☟  
https://www.youtube.com/watch?v=ZukKEublC-4

आज (23 जनवरी) प्रातः 9:41बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "X" पर लिखा-  कल (22 जनवरी) को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा। What we saw in Ayodhya yesterday, 22nd January, will be etched in our memories for years to come. -Narendra Modi, PM 

---------------------------------------------
 
"श्रीराम मंदिर निर्माण विशेषांक"  
अयोध्या में 493 वर्षों तक संघर्षों एवं युद्धों के पश्चात नवनिर्मित भव्य मंदिर में "रामलला" की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर "धर्म नगरी" का विशेषांक प्रकाशित हो रहा है। इसमें आप भी अपनी फोटो सहित शुभकामना या प्रतिक्रिया देते हुए अपने नाम/ संस्था/ आश्रम / पार्टी आदि के नाम से देशभर में जहाँ चाहें,  प्रतियाँ भिजवा सकते हैं।

प्रतियाँ अयोध्या, प्रयागराज माघ मेला-2024 भेजा / सौजन्य प्रति के रूप में बाटा जाएगा। आप भी "सौजन्य प्रति" के स्थान पर अपने नाम, फोटो, शुभकामना या गतिविधि / उपलब्धि आदि  प्रतियाँ भिजवा या बटवा सकते हैं। कृपया संपर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com माघ हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (चालू खाता)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932 
State Bank India, Bhopal
----------------------------------------------


अयोध्या राममंदिर / प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े लेख पढ़ें / देखें-
पहले दिन भोर में 3 बजे से उमड़ी हजारों की भीड़
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ram-Mandir-Ayodhya-1-lakh-devotees-expected-on-1st-day-after-Ramlala-Pran-Pratishtha.html

प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में पहुंचे VIPs सन्त-धर्माचार्य, अवधपुरी प्रभु आवत जानी... अयोध्या से Live
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ayodhya-Pran-Pratishtha-Live-22-January.html

अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से संबंधित लेख व समाचार के विभिन्न links 
☟  
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ayodhya-Ram-mandir-22-January-ko-Ghar-me-kare-Ramlala-ki-sthapana-How-to-book-online-Ayodhya-Aarti.html

---------------------------------------------

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  

No comments