#AyodhyaRamMandir : पहले दिन भोर में 3 बजे से उमड़ी हजारों की भीड़, एक लाख श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन करने का अनुमान


स्वर्णाभूषणों व सुंदर पुष्पों से सजे, हृदय में बसने वाले सुन्दर व सजीव रामलला 

अयोध्या ब्यूरो 
(धर्म नगरी / DN News)  
W.app- 8109107075 -न्यूज़, कवरेज, सदस्यता हेतु

अयोध्या के नवनिर्माणाधीन भव्य-दिव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान होने के पश्चात् आज (23 जनवरी)  से मंदिर आज से आम दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। कल मंगलवार को संपन्न रामलला के 'प्राण प्रतिष्ठा' अनुष्ठान व समारोह के बाद आज श्रीराम मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। राम लला की पूजा-अर्चना करने, उनके दर्शन करने श्रद्धालु-भक्त सुबह 3 बजे से ही बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए।  

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद आज से सभी के लिए मंदिर के कपाट खुले। आज पहले दिन मंगलवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के राम मंदिर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। सुबह सात बजे से 11.30 तक और दोपहर 2 बजे से शाम सात बजे तक दर्शन हो सकेंगे।

देखें- प्रभु रामलला (AI तकनीकी से) अपने भक्तों को देखते हुए #सोशल_मीडिया में viral 

अब करें चरण से मुख तक दर्शन 
-

----------------------------------------------
प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में पहुंचे VIPs सन्त-धर्माचार्य, अवधपुरी प्रभु आवत जानी... अयोध्या से Live
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ayodhya-Pran-Pratishtha-Live-22-January.html

"श्रीराम मंदिर निर्माण विशेषांक"  
अयोध्या में 493 वर्षों तक संघर्षों एवं युद्धों के पश्चात नवनिर्मित भव्य मंदिर में "रामलला" की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर "धर्म नगरी" का विशेषांक प्रकाशित हो रहा है। इसमें आप भी अपनी फोटो सहित शुभकामना या प्रतिक्रिया देते हुए अपने नाम/ संस्था/ आश्रम / पार्टी आदि के नाम से देशभर में जहाँ चाहें,  प्रतियाँ भिजवा सकते हैं।

प्रतियाँ अयोध्या, प्रयागराज माघ मेला-2024 भेजा / सौजन्य प्रति के रूप में बाटा जाएगा। आप भी "सौजन्य प्रति" के स्थान पर अपने नाम, फोटो, शुभकामना या गतिविधि / उपलब्धि आदि  प्रतियाँ भिजवा या बटवा सकते हैं। कृपया संपर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com माघ हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम (की सील के साथ) प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (चालू खाता)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932 
State Bank India, Bhopal
----------------------------------------------

जन्मभूमि स्थल पर श्री राम लला की 'प्राण प्रतिष्ठा' अनियंत्रित उत्सवों के बीच कल आयोजित हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्मकांडी विद्वानों की देखरेख में मुख्य अनुष्ठान किए। कमल के फूल से रामलला की पूजा-अर्चना की और फिर रामलला के चरणों में साष्टांग हो गए। अभिजीत मुहुर्त में प्राण-प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में प्रधानमंत्री के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी रहीं। "प्राण-प्रतिष्ठा" अनुष्ठान में प्रधानमंत्री और प्रमुख पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य यजमान रहे।  
स्वर्णाभूषणों व फूलों से सजे रामलला   
रामललला की पहली झलक के दर्शन करने वाले इसका गुणगान कर रहे हैं। रामलला की स्वर्ण आभूषणों एवं फूलों से सजी 51 इंच नवीन मूर्ति आंखों में मासूमियत, होठों पर मुस्कान, चेहरे पर अद्भुत कांति दिखाई दे रहा है, जो हृदय में बस जाने वाली है। भगवान रामलला की पहली झलक देखकर स्पष्ट है, कि मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बहुत ही सुन्दर व सजीव मूर्ति बनाई है।  

राम मंदिर में विराजमान हुए रामलला
84 सेकंड का ये मुहूर्त बहुत शुभ बताया गया। कहते हैं इसी मुहूर्त में राम ने जन्म लिया था। इस आध्यात्मिक अवसर पर देश के तमाम क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसे भारत के आध्यात्मिक उदय का क्षण माना जा रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मंदिर प्रांगण में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सदियों के अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान और तपस्या के बाद हमारे राम आ गए हैं। आज से 1,000 साल बाद भी आज की तारीख़ की चर्चा होगी। प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन राम-राम से शुरू किया और जय सियाराम पर समाप्त किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 11 दिन के विशेष अनुष्ठान का व्रत खोला। निर्मोही अखाड़े के स्वामी गोविंद गिरि ने उन्हें जल पिलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्माणाधीन निर्माण में योगदान देने वाले श्रमिकों से भी मिले और फूल बरसाकर उनका आभार प्रकट किया। 

----------------------------------------------
"धर्म नगरी" सूचना केंद्र एवं हेल्प-लाइन सेवा शिविर
प्रयागराज माघ मेले में इस वर्ष भी "सूचना केंद्र हेल्प-लाइन सेवा" माघ मेला-2024 लगाया गया है। श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु शिविर की सेवा में आप भी "धर्म नगरी" को या शिविर के आयोजन में स्वेच्छापूर्वक किसी प्रकार का सहयोग करें। अपना सहयोग देकर निःसंकोच पूंछे- कि आपके कहाँ कहाँ उपयोग हुआ ? सम्पर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110 मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।

माघ_मेला_2024 : जाने मेले से जुड़े उपयोगी नंबर, रेलवे जंक्शन 
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Magh-Mela-2024-Important-numbers-Special-Trains-Traffice-Parking.html 
----------------------------------------------

देशभर में मनाई गई दीवाली
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश सहित दुनिया के अनेक देशों में उत्सव का माहौल रहा। देशभर में दीवाली मनाई गई। लोगों ने अपने अपने घरों, प्रतिष्ठानों, दुकानों, फैक्टरी  में दीप जलाए और विद्युत सज्जा की। आतिशबाजी भी 
जमकर चलाई हुई। सायंकाल अयोध्या लाखों दीपक से जगमग हो गए। अयोध्या से लेकर जनकपुर, दिल्ली से लेकर चेन्नई तक लोग अपने अपने घरों में दीपोत्सव मनाया। अयोध्या में राम की पैड़ी पर एक लाख से अधिक दीये जलाकर रामलला का स्वागत किया गया। इसके साथ अब आज हिन्दुओं का मानना रहा, कि अब प्रतिवर्ष साल में दो दीपावली मनाएंगे- दूसरी 22 जनवरी को।  

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, प्राण-प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर, आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। 23 जनवरी से आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे.अयोध्या में राम मंदिर सुबह 7:00 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक और इसके बाद 2:00 बजे से 7:00 तक आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुला रहेगा। दोपहर में लगभग ढाई घंटे भोग व विश्राम के लिए मंदिर बंद रहेगा। 

अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से संबंधित लेख व समाचार के links 
☟  
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ayodhya-Ram-mandir-22-January-ko-Ghar-me-kare-Ramlala-ki-sthapana-How-to-book-online-Ayodhya-Aarti.html

---------------------------------------------

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  

इसे भी पढ़ें / देखें, सुनें-
तीन मंजिला श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में कुल 392 खम्भे, 44 दरवाजे, प्रत्येक
http://www.dharmnagari.com/2023/11/Ram-Mandi-Ayodhya-3-Story-393-pillar-44-door-Pran-Pratistha-22-Jan-2024.html

पूजा-आरती करने लेना होगा स्पेशल पास, कैदियों को जेल में Live कराएंगे रामलला के दर्शन
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ayodhya-Ram-Mandir-special-pass-will-be-sold-for-Puja-Aarati-LIVE-telecast-of-Pran-Pratistha-in-Jails.html

मंदिर में लगा पहला स्वर्ण जड़ित दरवाजा, कुल 42 दरवाजे लगेंगे, जिनमें...
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ram-Mandir-Ayodhya-out-of-42-doors-18-will-be-Gold-Plated-using-100-Kg-gold.html

PM मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर दलित के घर पहुंचे, बच्चों से बोले- ...फोटो तो अच्छी है पर 
http://www.dharmnagari.com/2023/12/Ayodhya-Modi-mega-road-show-Ayodhyadham-railway-junction-Maharshi-Valmiki-Airport.html

प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ram-Mandir-Pran-Pratishtha-Ceremony-securities-24-hours-Transportation-50-Parking-places.html

पूजा-आरती करने लेना होगा स्पेशल पास, कैदियों को जेल में Live कराएंगे रामलला के दर्शन
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ayodhya-Ram-Mandir-special-pass-will-be-sold-for-Puja-Aarati-LIVE-telecast-of-Pran-Pratistha-in-Jails.html

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर विपक्ष के 'INDIA' मतभेद
☟ 
http://www.dharmnagari.com/2024/01/Ram-Mandir-Inauguration-ceremony-invitation-Pran-Pratishtha-virodh.html

अयोध्या के 63वें शासक राजा दशरथ के पुत्र एवं...

मेरे तन में राम, मन में राम, रोम-रोम में राम रे...
http://www.dharmnagari.com/2020/08/AyodhyaBhumiPujanPreparation.html 

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से होगी धन संग्रह की शुभारंभ और...
http://www.dharmnagari.com/2020/12/President-PM-will-start-fund-raising-for-temple-construction.html

मंदिर निर्माण स्थल के नीचे सरयू की धारा, 700 टन वजन डाला तो 4 इंच नीचे धंस गई भूमि 

http://www.dharmnagari.com/2020/12/Saryu-stream-under-the-ram-mandir-construction-site-wwwDharmNagaricom.html

No comments