#AyodhyaRamMandir : मंदिर में लगा पहला स्वर्ण जड़ित दरवाजा, कुल 42 दरवाजे लगेंगे, जिनमें...


...18 दरवाजे स्वर्ण जड़ित होंगे
- दरवाजों में चढ़ाई जाएगी लगभग 100 किलो सोने की परत
अयोध्या ब्यूरो 
(धर्म नगरी / DN News)  
 
रामनगरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर की दिव्यता मंदिर के कण-कण से दिख रही है। राम मंदिर लगने वाले 18 दरवाजे में से तीन दरवाजे लगा दिए गए। 12 फिट ऊँचा, आठ फीट चौड़ा यह दरवाजा मंदिर के प्रथम तल पर लगाया गया है।  मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए बनकर पूरा होने को है, जिसमें 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे।   

राम मंदिर में कुल 42 दरवाजे लगाए जाएंगे, जिसमें 8 दरवाजे स्वर्ण जड़ित होंगे। दरवाजे में लगभग 100 किलो सोने की परत चढ़ाई जाएगी। दरवाजे की लंबाई की बात करें तो लंबाई 12 फिट है तो चौड़ाई 8 फीट रखी गई है। दरवाजे पर सनातन धर्म संस्कृति के चिन्ह भी बनाए जा रहे हैं, जिसमें दो हाथी का चित्र उकेरा गया है। दोनों हाथी स्वागत करते हुए दिख रहा हैं। दरवाजे के ऊपरी हिस्से में भी महल जैसी आकृति बनाई गई है, जहां दो सेवक हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. दरवाजे को भी बनाने के लिए हैदराबाद के कारीगर बुलाए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र की सागवान की लकड़ी से राम मंदिर में दरवाजा लगाया जा रहा है। 

रामभक्तों की इच्छा से बना स्वर्ण दरवाजा ! 
राम मंदिर में स्वर्ण जड़ित दरवाजा लगाए जाने का कार्य चल रहा है,  कुछ दरवाजे लगा भी दिए गए हैं और कुछ प्राण प्रतिष्ठा के पहले लगाकर कंप्लीट कर दिए जाएंगे. 
सभी दरवाजे की आयु लगभग 1000 वर्ष ,होगी। मंदिर को इतनी मजबूती के साथ बनाया जा रहा है, ताकि आने वाले सालों तक मंदिर वैसे का वैसा बना रहे। राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के अनुसार, राम मंदिर की हर एक बड़ी चीज पर विशेष ध्यान भी रखा जा रहा है, जिसके लिए विशेषज्ञों की राय भी ली जा रही है। रामभक्तों की इच्छा थी, कि राम मंदिर का दरवाजा स्वर्ण जड़ित हो, संभवतः उसी कारण ट्रस्ट ने स्वर्ण जड़ित करने का निर्णय लिया है। 

सरयू तट पर बन रहे हैं हवन कुंड  
प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 
22 जनवरी को है, जिसके लिए अनुष्ठान मकर संक्रांति के बाद से आरम्भ हो जाएगा। इसी अनुष्ठान में हज़ारों की संख्या में साधु संत अयोध्या आकर हवन पूजन करेंगे। इन साधु संतों के लिए सरयू नदी के तट पर कई हवन कुंड बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सरयू नदी के किनारे भगवान राम के इष्टदेव भगवान शिव की भी पूजा होगी। अयोध्या में ये हवन पूजन 17 जनवरी से शुरू हो जाएगा।

----------------------------------------------
इसे भी देखें, सुनें-
#AyodhyaRamMandir : पूजा-आरती करने लेना होगा स्पेशल पास, कैदियों को जेल में Live कराएंगे

वर्ष 2024 में विवाह के लिए 2023 से अधिक दिन, विवाह में क्या होता है शुभ कर्ण, मुहूर्त...
http://www.dharmnagari.com/2023/12/Auspicious-Wedding-dates-of-2024-Vivah-muhurat-Nakshtra-Yog-Lagn.html
----------------------------------------------

"श्रीराम मंदिर निर्माण विशेषांक"  
अयोध्या में 493 वर्षों तक संघर्षों एवं युद्धों के पश्चात नवनिर्मित भव्य मंदिर में "रामलला" की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर "धर्म नगरी" का विशेषांक प्रकाशित हो रहा है। इसमें आप भी अपनी फोटो सहित शुभकामना या प्रतिक्रिया देते हुए अपने नाम/ संस्था/ आश्रम / पार्टी आदि के नाम से देशभर में जहाँ चाहें,  प्रतियाँ भिजवा सकते हैं।

प्रतियाँ अयोध्या, प्रयागराज माघ मेला-2024 तथा वृन्दावन व हरिद्वार में भेजा या सौजन्य प्रति के रूप में बाटा जाएगा। आप भी "सौजन्य प्रति" के स्थान पर अपने नाम, फोटो, शुभकामना या गतिविधि / उपलब्धि आदि  प्रतियाँ भिजवा या बटवा सकते हैं। कृपया संपर्क करें- मो. / वाट्सएप- 6261868110, मो. 9752404020 ईमेल- dharm.nagari@gmail.com माघ हेल्प-लाइन नंबर- 8109107075 पूर्ववत ही है।

"धर्म नगरी" की सदस्यता, शुभकामना-विज्ञापन या दान अथवा अपने नाम के साथ प्रतियां अपनों को देशभर में भिजवाने हेतु बैंक खाते का डिटेल- 
"Dharm Nagari" (चालू खाता)
A/c- no.32539799922 
IFS Code- SBIN0007932 
State Bank India, Bhopal
----------------------------------------------

कथा हेतु सम्पर्क करें- व्यासपीठ की गरिमा एवं मर्यादा के अनुसार श्रीराम कथा, वाल्मीकि रामायण, श्रीमद भागवत कथा, शिव महापुराण या अन्य पौराणिक कथा करवाने हेतु संपर्क करें। कथा आप अपने बजट या आर्थिक क्षमता के अनुसार शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में अथवा विदेश में करवाएं, हमारा कथा के आयोजन की योजना (मीडिया आदि) में पूर्ण सहयोग रहेगा। 
-प्रसार प्रबंधक आरके द्धिवेदी "धर्म नगरी / DN News" मो.9752404020, 8109107075-वाट्सएप ट्वीटर / Koo / इंस्टाग्राम- @DharmNagari ईमेल- dharm.nagari@gmail.com यूट्यूब- #DharmNagari_News  

No comments